गुरुवार, 15 मार्च 2012

लुटेरों ने यात्रियों से लूटे 17 हजार रुपए नकद

जोधपुर. पिछले दिनों हुए लूट के मामले में लुटेरों ने रोडवेज की जोधपुर-उदयपुर सुपर स्टार लाइन बस के यात्रियों से 17 हजार रुपए लूटे थे। इसके अलावा लुटेरों ने बस चालक-परिचालक से भी 3300 रुपए लूटे थे। जबकि बस के कांच टूटने से रोडवेज को 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी मंजीत सिंह को यह रिपोर्ट भेजी गई है।



जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक संग्रामसिंह ने बताया कि लुटेरों ने बस में सवार 16 यात्रियों से 17 हजार 47 रुपए की राशि लूटी है। इसके साथ यात्रियों के मोबाइल फोन ले गए हैं। उन्होंने बताया कि एक छात्रा और एक महिला यात्री बस में सवार थी, लेकिन उनके पास ना तो गहने थे ना उनसे लूट हुई। एक लैपटॉप लुटेरे वहीं पटक गए थे, जो बरामद हो गया है।



उन्होंने ने कहा कि लुटेरों ने बस के परिचालक दशरथ सिंह से निगम की राशि करीब तीन हजार रुपए और चालक सुनील कुमार चौधरी के खुद के तीन सौ रुपए लूट लिए। लुटेरों ने बस के शीशे तोड़े। इससे निगम की बस को करीब 20 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है।



गौरतलब है कि सोमवार की रात 9.15 बजे जोधपुर डिपो की सुपर स्टार लाइन बस को लुटेरों ने लूट लिया था। लुटेरों ने बस के मुख्यद्वार को तोड़ कर लूटपाट मचाई।

बजट में महंगा होगा टीवी-फ्रीज, सोने पर भी पड़ेगी मार



आम बजट 2012-13 में इलेक्ट्रानिक उत्पाद की कीमतों में इजाफा हो सकता है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी बजट में इस बार एक्साइज ड्यूटी की छूट को कम कर 2 फीसदी तक का इजाफा कर सकते हैं। ऐसे में टीवी, मोबाइल, एसी, म्यूजिक सिस्टम, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रानिक उत्पाद खरीदने के लिए लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।
 

वर्तमान में इन उत्पादों पर अलग-अलग दर से एक्साइज ड्यूटी पर रियायत दी जा रही है। जहां एसी के लिए ये दर 25 फीसदी हैं, वहीं एलसीडी और प्लाजमा टीवी पर ये आंकड़ा 30 फीसदी है। इसके अलावा जीएसएम मोबाइल फोन और फ्रिज पर 35 फीसदी की एक्साइज ड्यूटी रियायत है। दिलचस्प है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बजट में एक्साइज छूट को 2 फीसदी तक कम करने से इन उत्पादों के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।



महंगा होगा सोना-चांदी
आर्थिक सर्वे में सरकार ने सोने जैसे गैर आयातित उत्पाद के आयात में कमी करने की बात कही है। सरकार का मानना है कि आम आदमी का सोने के प्रति मोह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ऐसे में इसके इस्तेमाल को कम करने के लिए सरकार इस आम बजट में सोने पर आयात शुल्क की मार डाल सकती है।



जेब ढ़ीली करेंगी लग्जरी सेवाएं
प्रणब दा बजट में लग्जरी सेवाओं के लिए ज्यादा जेब ढ़ीली करवाने के मूड में है। सर्विस टैक्स के दायरे को बढ़ाते हुए वित्त मंत्री शराब, होटल, मोबाइल बिल, महंगी कारों में सफर जैसी लग्जरी सेवाओं पर कीमत बढ़ने की मार डाल सकते हैं। वहीं कई उत्पादों पर सर्विस टैक्स की दर में भी इजाफा किया जाने की उम्मीद है। ऐसे में लॉन्ड्री, मोबाइल बिल, शराब, होटल सभी सेवाओं के लिए लोगों को ज्यादा पैसा चुकाना होगा।

किसी किन्नर से एक सिक्का लेकर अपने पर्स में रखें, क्योंकि...

 

जिस इंसान के जीवन में धन या पैसों की कमी होती है वह हमेशा ही कई परेशानियों का सामना करता रहता है। प्राचीन काल से धन का महत्व काफी अधिक बताया गया है। धन संबंधी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करना पड़ती है साथ ही धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा की भी आवश्यकता होती है।

शास्त्रों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को कितना धन मिलेगा, उसका भाग्य कैसा होगा? इन प्रश्नों के उत्तर व्यक्ति के पूर्व जन्मों से जुड़े हुए हैं। इंसान के जैसे कर्म पिछले जन्म में होते हैं ठीक वैसा ही प्रारब्ध या भाग्य नए जन्म में होता है। कई बार व्यक्ति पैसों की तंगी के कारण अत्यधिक परेशानियों का सामना करता है। इससे निपटने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं।

व्यक्ति की कुंडली में यदि कोई ग्रह विपरित फल प्रदान करने वाला है तो उससे संबंधित ज्योतिषीय उपचार किया जाना चाहिए। धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए एक सटीक उपाय बताया गया है किन्नर से पैसे लेकर पर्स में या तिजोरी में रखें।

ऐसी मान्यता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इनकी दुआएं व्यक्ति को हर विपत्ति से बचा लेती है। किन्नर को धन का दान दिया जाता है। यदि आप पैसों की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर अपनी खुशी से आपको सिक्का दे देता है तो उसे हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखें या तिजोरी में रखें। ऐसा करने आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी।
यूपी : बेरोजगारों को 1000 रूपए भत्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ओर से 33वें और सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव ने गुरूवार को शपथ लेते ही बेरोजगारों को 1000 रूपए हर माह भत्ता और 10वी, 11वीं व 12वीं के छात्रों को मुफ्त टेबलेट की सौगात दे दी है। पार्टी द्वारा चुनावी वादों को पूरा किए जाने का भरोसा दिलाते हुए अखिलेश ने कहा कि जल्द ही सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

गुरूवार शाम केबिनेट की बैठक में विचार-विमर्श के बाद बेरोजगारों को एक हजार रूपए भत्ता दिए जाने तथा छात्रों को मुफ्त टेबलेट दिए जाने पर मुहर लगा दी गई। भत्ता मंजूर होने के बाद बेरोजगारों को अब 1000 रूपए तक भत्ता मिलेगा। यह भत्ता केवल उन बेरोजगारों को दिया जाएगा जिन्होंने रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। इसी तरह अपने चुनावी वादे के मुताबिक दसवीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त टेबलेट प्रदान किए जाएंगे। किसानों की कर्ज माफी पर फिलहाल विचार-विमर्श चल रहा है।

पत्नी को देना था प्यार का सबूत, मजाक-मजाक में कर बैठा ऐसी नादानी

कांकेर।ग्राम बागोडार में पत्नी के प्रति बेइंतहा प्यार का सबूत देने पति ने अपनी जान दे दी। पत्नी के सामने ही पति फांसी पर झूल गया तो पत्नी अपना होश खो बैठी। पत्नी ने भी घर पहुंचकर अपनी जान देने शरीर पर मिट्टी तेल उडेल लिया लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। दोनों का विवाह तीन माह पूर्व ही हुआ था।
 
रायपुर क्षेत्र के खरोरा गांव का एक खानाबदोश परिवार कांकेर जिले के ग्राम बागोडार में जड़ी बूटी बेचने पहुंचा था। परिवार यहां कुछ दिनों से ठहरा हुआ था। 14 मार्च की सुबह परिवार का सदस्य 22 वर्षीय रोहित मंडावी पत्नी 18 वर्षीय सरस्वती के साथ सुबह गांव से खेत की ओर लकड़ी बीनने गया था।

रास्ते में दंपति के मध्य हंसी ठिठोली होती रही। खेत के मेड़ में लगे एक पेड़ के पास रोहित रूक गया और पत्नी से प्रेम का इजहार करते कहा कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं। तुम्हारे लिए जान भी दे सकता हूं। मुझे कुछ हुआ तो मेरे बगैर जी लोगी? पत्नी ने पति की बातों को मजाक में टाल दिया तथा लकड़ी बीनने में जुट गई।

रोहित ने मजाक मजाक में अपनी पत्नी को दिखाने पेड़ की शाखा में गमछे से फंदा बनाया और झूल गया। पत्नी दौड़ते हुए मौके पर पंहुची तथा पति को पकड़ उतारने का प्रयास किया लेकिन गमछे में रोहित की गर्दन फंस गई जो उसकी मौत का कारण बन गई। घटना के बाद अपनी सुधबुध खो चुकी पत्नी घर पहुंची तथा आत्महत्या करने स्वयं पर मिट्टी तेल डाल लिया।

आग लगाने के पहले ही ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गई तथा लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। रोहित के शव को उसके परिजनों ने पेड़ से उतारा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जांच कर रहे एएसआई कैलाश साहू ने बताया कि पति के फांसी पर झूलने के बाद महिला ने भी आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन उसे ग्रामीणों ने बचा लिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


डेरा उठता तो नहीं होती घटना

ग्रामीणों ने बताया कि जड़ीबूटी बेचने वाले चार परिवार 25 दिन पूर्व गांव पंहुचे थे। कोटवार को जानकारी देकर यहां डेरा डाले हुए थे। परिवार के सदस्य गांव गांव में दुकान लगाकर जड़ी बूटी बेचते थे। रोहित के परिवार को छोड़ से शेष अन्य परिवार रंग पंचमी के बाद गांव से अपना डेरा उठा लिया था। रोहित का परिवार भी जाने वाला था लेकिन वह एक दो दिन बाद जाने की बात कह कर रूक गया था। यदि रोहित का परिवार भी गांव से चला जाता तो शायद यह घटना नहीं होती।


पुलिस से मांगती रही मौत की भीख

रोहित तथा सरस्वती का विवाह तीन माह पूर्व ही हुआ था। शादी के मात्र तीन माह बाद ही पति के इस तरह चले जाने से सरस्वती अपना होश खो बैठी। घटना से बदहवास सरस्वती कभी अपने पति के शव से लिपट कर रोती तो कभी बाल बिखराए इधर-उधर घुमती। पुलिस कर्मियों के सामने की सरस्वती बिलखते हुए मौत की भीख मांगने लगी थी।


होली में जमकर झूमे थे

ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के मध्य आपस में काफी प्रेम था। दोनों गांव में होली और पंचमी के दौरान जमकर साथ में रंग खेल झूमे थे। रोहित मंडावी के जीजा कामदेव ने बताया कि रोहित बहुत ही सीधा लड़का था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों को हमेशा साथ-साथ देखा जाता था। दोनों आपस में काफी हंसी मजाक भी किया करते थे।

विवाहिता की फोटो फेसबुक पर डाल कर किए अभद्र कमेंट



जयपुर. फेसबुक पर किसी ने एक विवाहिता की फोटो डालकर उसके मोबाइल नंबर लिख दिए। इसके बाद अभद्र कमेंट कर दिए। विवाहिता के मोबाइल नंबर पर अभद्र मैसेज आए तब उसे मामले का पता चला। पीडि़ता ने बुधवार को सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया।

 

प्रताप नगर की रहने वाली पीडि़ता ने मामला दर्ज कराया है कि किसी ने उसके नाम से फर्जी मेल आईडी बना ली। इसके बाद उसकी फोटो डाउनलोड कर दी और मोबाइल नंबर डाल दिए। उसके मोबाइल पर देश विदेश से अभद्र मैसेज आने लगे तो उसे पता चला। इस पर पीडि़ता ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया।



मामले की जांच सांगानेर थाना प्रभारी कर रहे हैं। इस बारे में फेसबुक से जानकारी मांगी है कि यह आईडी कब और कहां क्रिएट की गई है। महिला के मोबाइल पर दो तीन दिन से मैसेज आ रहे हैं। इस आधार पर पुलिस का मानना है कि संभवतया तीन चार दिन पहले ही किसी ने फर्जी मेल आईडी तैयार की है। मेल आईडी कहां तैयार हुई है। इसका पता चलने के बाद ही आगे की जांच हो सकेगी।

दो सौ साल से एक राजा की बुरी नीयत की सज़ा भोग रहा है यह गांव!

यह गांव है राजस्थान के जैसलमेर जिले का कुलधरा गांव| कहा जाता है कि यह गांव पिछले दो सौ सालों से रूहानी ताकतों के कब्जे में है, कभी एक हंसता खेलता यह गांव आज एक खंडहर में तब्दील हो चुका है| प्रशासन ने इस गांव की सरहद पर एक फाटक बनवा दिया है जिसके पार दिन में तो सैलानी घूमने आते रहते हैं लेकिन रात में इस फाटक को पार करने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता|
 
जैसे -जैसे लोगों के कदम इस गांव के भीतर बढ़ते हैं यहां का तापमान लगातार कम होता जाता है यहां तक कि कई जगह यह तापमान माइनस में भी पहुंच जाता है| इन खंडहरों की दीवारों से आने वाली तरह-तरह की आवाजें रौंगटे खड़े करने वाली होती हैं| ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये आवाजें हमें वहां से चले जाने का आदेश दे रही हैं|

लोग कहते हैं कि इस गांव में भूतों का बसेरा है| पिछले दो सौ सालों से यह गांव किसी श्राप और बद्दुआ में फंसा हुआ है| ऐसा कहा जाता है कि गांव का यह वीराना एक दीवान के पाप के कारण है, यह गांव आज तक नहीं बस पाया उसके पीछे पालीवाल ब्राह्मणों का श्राप है जो उन्होंने राजा के पाप करने पर दिया था|
 
क्या है इस वीराने की कहानी:

आज एक वीरान खंडहरों में तब्दील हो चुका गांव बारहवीं शताब्दी में पालीवाल ब्राह्मणों की राजधानी हुआ करता था, जिसकी सम्रद्धि के चर्चे पूरे राजस्थान में थे|यहां की इमारतों की वास्तुकला मन को मोहने वाली हुआ करती थी, आज भी यहां के खंडहरों की नक्कासी देखकर उन पालीवाल ब्राह्मणों की सम्रद्धि का अंदाज़ा लगाया जा सकता है| कहा जाता है कि पालीवाल ब्राह्मणों की यह सम्रद्धि जैसलमेर के दीवान सालेह सिंह को फूटी आंख ना भाई और उसने कुलधरा सहित आस पास के चौरासी गांवों पर भारी कर ठोक दिया|

पालीवाल ब्राह्मणों ने इसका खुलकर विरोध किया| लेकिन अन्याय यहीं ख़त्म नहीं हुआ, अय्यास सालेह सिंह की नज़र कुलधरा की एक बहुत ही खूबसूरत लड़की पर पड़ी और वह उसे अपने हरम में लाने के लिए कुलधरा पर जोर देने लगा, लेकिन पालीवाल ब्राह्मणों ने साफ़ इनकार कर दिया, गुस्साए सालेह सिंह के अत्याचार बढ़ते गए|
 
एक दिन पालीवाल ब्राह्मणों ने तय किया कि वे इस गांव को छोड़कर कहीं और चले जायेंगे और एक रात वे गांव छोड़कर चले गए और जाते- जाते श्राप दे गए कि अब यह गांव कभी नहीं बसेगा| उसी श्राप के कारण आज कुलधरा का यह हाल है|

जर्नलिस्टस यूनियन फॉर सिविल सोसाइटी(JUCS) द्वारा जारी...सच की सजा

सच की सजा
 
अमेरिका किसी भी देश पर हमला करने से काफी पहले उसकी एक मीडिया रणनीति तैयार करता है। लगभग पूरी दुनिया में फैली अमेरिकी समाचार एजेंसियों के मार्फत वो उस देश को बदनाम करने का अभियान चलता है। वियतनाम, अफगानिस्तान और इराक युद्ध का नमूना हमारे सामने है। इराक को मानवीय सभ्यता को नुकसान पहुंचाने वाले हथियारों के नाम पर बदनाम किया गया। अब वैसी ही कोशिश ईरान के खिलाफ भी चल रही है। ईरान के खिलाफ भी तरह-तरह से दुष्प्रचार चलाया जा रहा है। लेकिन ऐसा नहीं कि दुनिया भर की मीडिया में ऐसे ही लोग हैं जो किसी के इशारों पर केवल दुष्प्रचार अभिया नही चलाते हैं। बहुत से ऐसे पत्रकार भी हैं जो इसके खिलाफ भी खड़े होते हैं। ऐसे पत्रकारों को सच बोलने और विरोध करने की कीमत भी चुकानी पड़ती है। भारत में भी ऐसे ही एक वरिष्ठ पत्रकार एम.ए. काजमी, ईरान के खिलाफ अमेरिका-इजरायल के दुष्प्रचार अभियान के शिकार बने हैं। 
पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने काजमी को इजरायली दूतावास के एक अधिकारी की गाड़ी में विस्फोट के मामले में गिरफ्तार कर लिया। काजमी करीब 30 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उन्हें मध्य-पूर्व देशों के मामले में महारत हासिल है। मध्य-पूर्व के कई देशों से और वहां की एजेंसियों के लिए
वो काम कर चुके हैं। भारत में भी दूरदर्शन से उनका जुड़ाव रहा है। उन्हें प्रेस सूचना ब्यूरो से मान्यता मिली है और वो प्रधानमंत्री के साथ उनकी
विदेश यात्राओं में भी जाते रहे हैं। पत्रकार के बतौर अपने लेखन के जरिये उन्होंने हमेशा अमेरिका-इजरायल और उसकी नीतियों के आलोचक रहे हैं। ऐसे
पत्रकार की गिरफ्तारी के कई मायने हैं। इससे मीडिया संस्थानों में काम कर रहे पत्रकारों को एक संदेश भी देने की कोशिश की जा रही है।
काजमी की गिरफ्तारी अपने आप में कोई इकलौता मामला नहीं है। पहले भी पत्रकारों की गिरफ्तारियां और हत्याएं होती रही हैं। ये अलग बात है कि
समय के मुताबिक इसके कारण अलग रहे हैं मसलन, अलगाववाद, आतंकवाद या नक्सलवाद-माओवाद। आतंकवाद से कहीं ज्यादा पत्रकारों की गिरफ्तारियां माओवाद के नाम पर हुई हैं। जुलाई 2010 में एक पत्रकार हेमचंद्र पांडे की माओवादी बताकर हत्या कर दी गई। इस मामले में आज तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकी है। माओवाद के नाम पर ही गिरफ्तार हुई इलाहाबाद की पत्रकार सीमा आजाद पिछले 2 सालों से लगातार जेल में हैं। माओवादी कमांडर होने के नाम पर 2007 गिरफ्तार हुए द स्टैट्समैन के संवाददाता प्रशांत राही पिछले दिनों चार साल जेल में गुजारने के बाद रिहा हुए। मुंबई के मासिक पत्रिका विद्रोही निकालने वाले पत्रकार सुधीर धवले और दिल्ली से एक छोटा अखबार टूटती सांकले निकालने वाली महिला पत्रकार अनु अभी भी जेल में ही हैं।
काजमी की ही तरह कश्मीर पर सरकारी नीतियों से इत्तेफाक नहीं रखने के कारण कश्मीर टाइम्स के पत्रकार इफ्तेखार गिलानी को भी कई महीनों जेल में
गुजारना पड़ा। बाद में अदालत ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया। 
एम.ए. काजमी की गिरफ्तारी के मामले में अंतरराष्ट्रीय संदर्भों को छोड़ दिया जाए तो देशी संदर्भों में भी पत्रकारों की गिरफ्तारी और उनकी हत्याएं उसी तरह होती रही हैं जैसा अमेरिका के इशारे पर दूसरे देशों में होता रहा है। अमेरिका की तर्ज पर भारत में भी सरकारें पहले अपना एक आभासी
दुश्मन खड़ा करती हैं। फिर उससे लड़ने के नाम पर सभी नियम कानून ताक पर रख देती हैं। इसकी आड़ में वो उन सभी जनविरोधी नीतियों को लागू कर लेना चाहती हैं जो एक शांत समाज में संभव नहीं हो पाती। 70 के दशक में नक्सलवाद, 90 के दशक में खालिस्तानी और कश्मीरी अलगाववाद, पूर्वोत्तर भारत में चल रहा अलगाववादी आंदोलन, मध्य भारत में माओवादी आंदोलन ऐसे ही कुछ नमूने हैं, जो समय-समय पर सरकारों के लिए ‘गंभीर चुनौती’ रहे या हैं। 
जबकि ये साबित हो चुका है कि सारे अलगाववादी आंदोलनों और उसके नेताओं को खुद शासकों ने ही खड़ा किया और उन्हें पाला पोसा। खालिस्तान के मामले में भिंडरावाला का उदाहरण हम सबके सामने है। पूर्वोत्तर भारत में कई सारे अलगाववादी संगठनों को भारतीय खुफिया एजेंसियां गुपचुप तरीके से मदद करती हैं ताकि दूसरे अलगाववादी संगठनों को कमजोर किया जा सके। ऐसे में मीडिया की ही जिम्मेदारी बनती है कि वो इन सारे मामलों से परदा उठाये और जो कुछ हो रहा है उसे लोगों के सामने तथ्यों सहित प्रस्तुत करे। मीडिया अपनी इस जिम्मेदारी को कितना निभाती है ये अलग बहस का विषय है। लेकिन बहुत से ऐसे पत्रकार हैं जो सरकार और अपने संस्थान की नीतियों के खिलाफ जाकर भी सच लिखने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसे लोगों को काजमी की ही तरह की मुश्किलंे झेलनी पड़ती है। दरअसल सत्ता ऐसी गिरफ्तारियों के बहाने अपने खिलाफ उठने वाली किसी भी आवाज को पहले ही कुचल देना या कुंद कर देना चाहती हैं। हमें लगता है काजमी की मामले में भी यही हो रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार सैयद अहमद काज़मी की गिरफ्तारी हिंदुस्तान के अंदरूनी मामलात और आंतरिक सुरक्षा में इज़राइल व अमरीका के बढ़ते दखल की तरफ इशारा कर रही हैं। काज़मी देश के उन संजीदा और बड़े पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं जिन्हें मध्य पूर्व के मामलों की गहरी जानकारी है। इतना ही नहीं वे पिछले पच्चीस सालों से भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। अगर इजराइल और अमरीका के इशारों पर उन जैसे पत्रकार की नाजायज गिरफ्तारी हो सकती है तो समझा जा सकता है कि देश में कोई भी आदमी महफूज नहीं है।
विदेशी इशारों पर की गई इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए 16 मार्च दिन शुक्रवार दोपहर 3 बजे अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट से इज़राइल अंबेसी तक विरोध मार्च का आयोजन किया जा रहा है।
आइए भारत की संप्रभुता और आतंकवाद व माओवाद के नाम पर बेगुनाह बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी के विरोध में इस मार्च में शामिल हों।


जर्नलिस्टस यूनियन फॉर सिविल सोसाइटी(JUCS)
 द्वारा जारी

जैसलमेर...लूट की नियत से किये गये ब्लाईन्ड मर्डर का पर्दाफाश, हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में


लूट की नियत से किये गये ब्लाईन्ड मर्डर का पर्दाफाश, हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में 

जैसलमेर ज्ञात रहे की दिनांक 12.03.12 को वक्त 08.00 एएम पर श्री गिरधरसिंह सउनि मय कानि0 कलदान नं0 177 ने सरहद छोड़ से सूचना दी कि दौराने गस्त सरहद छोड़ एन.एच. 15 के पास पूर्व दिशा में बबूल की झाड़ियों के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी दिखाई दी जिसकी उम्र करीब 22 साल, हाथ पैर तोलिये की लिरी से बंधे हुए तथा तौलिया की लिरी से गला घोंटा हुआ था व सिर व चैहरे पर गंभीर चोट लगी हुई पाई। जिससे हालातों को देखते हुए मृतक कोई ट्रक ड्राईवर या खलासी होना प्रतीत होने व अन्य सहयोगीयों द्वारा हत्या कर सबूत नष्ट करने की गरज से शव को सडक के किनारे झाड़ियों के पिछे डाल दिया गया। घटनास्थल का मौका मुआयना करने पर ंमामला हत्या का पाया जाने पर पुलिस थाना सांगड में हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्या करने वाले अज्ञात हत्यारो का पता लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई द्वारा टिमो का गठन किया गया जिसमें गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, बंशीलाल वृताधिकारी, वृत जैसलमेर, सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस, ओमप्रकाश गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड, चिमनाराम उनि पुलिस थाना कोतवाली, शोभसिंह सउनि, गिरधरसिंह सउनि हैड कानि0 किशनाराम, मय कानि0 मुकेश बीरा, बालेन्द्रसिंह, गणपतसिंह, शोभसिंह, माधोसिंह, इन्द्राराम, जोरावरसिंह, उगमसिंह,, दिलीप, रायमलराम, रामसिंह शामिल थे। उक्त टीम द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सबसे पहले लाश की शिनाख्त करवाने हेतु के समस्त पुलिस थाना राजस्थान/पंजाब/हरियाणा के जिलो में मैसेज दिये गये एवं समस्त अखबरो में मृत्क का हुलिया बताते हुऐ शिनाख्त हेतु प्रकाशन करवाया गया। मृतक की शिनाख्त दिनांक 13.03.2012 को उसके भाई चन्दनसिंह अपने भाई नरपतसिंह पुत्र मलसिंह जाति राजपूत नि0 देवा के रूप में की। शिनाख्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गम्भीरत से लेते हुए पुलिस टीमो हत्या का पर्दाफाश करने हेतु सख्त निर्देश दिये। जिस पर पुलिस टीमो ने गहन अनुसंधान करते मृतक के मोबाईल नम्बरो की कॉल डिटेल निकलवाकर हत्या करने वाले हत्यारे महेन्द्र कुमार पुत्र राणाराम उम्र 27 साल जाति माली निवासी देवा पुलिस थाना मोहनग व हत्या के सडयंत्र में शामील स्वरूपाराम पुत्र शंकरलाल माली उम्र 24 साल निवासी देवा पुलिस थाना मोहनग को दस्तयाब कर गहन पुछताछ करने पर हत्या का राज खुला। महेन्द्र होली से पहले पोकरण से नरपतसिंह की गाडी में उसके साथ बैठक मोगा (पंजाब) गया था। जहॉ मक्की का ट्रक खाली करवाने के बाद डबवाली (पंजाब) से ट्रक में एफसीआई की गेहू भरकर जैसलमेर के लिए रवाना हुऐ। दिनांक 10.03.2012 को महेन्द्र नेहडाई फाटा उतर कर अपने गॉव देवा चला गया तथा नरपतसिंह अपने जीजा तेजसिंह के घर नेहडाई रूक गया। दिनांक 11.03.2012 को मृतक नरपतसिंह गेहू से भरा हुआ ट्रक ले गॉव देवा आया जहॉ होटल पर नरपतसिंह ने चाय पी जहॉ महेन्द्र एवं स्वरूपाराम भी मिले। उसके बाद नरपतसिंह अपनी ाणी होते हुए ट्रक यूनियन चौराहा जैसलमेर आ गया तथा नरपतसिंह अपने जीजा व अपनी मॉ से 16 हजार रूपये गाडी में टायर डलवाने के लिए साथ लेकर आया तथा उक्त बात का पता महेन्द्र को भी था। महेन्द्र व स्वरूपाराम ने अपनो कर्ज उतरने व अडाने रखे गहनो को छूडवाने के लिए नरपतसिंह की हत्या कर उसके ट्रक में 430 कट्टे गेहू के जिसकी किमत करिबन 3 लाख है, को लूटकर बेचने का षंडयंत्र गॉव देवा में ही रचा। जिसकी परिनिती में महेन्द्र ट्रक के पिछे जैसलमेर आया तथा ट्रक यूनियन चौराहा पर नरपतसिंह से मिला व शराब की बोतल खरीद कर नरपतसिंह को ट्रक में लेकर ट्रोसपोर्ट नगर आ गये जहॉ पर ट्रक में ही नरपतसिंह को विश्वास में लेते हुए अत्यधित शराब पिलाई एवं होटल पर खाना खिलाकर ट्रक में वापिस सुला दिया। नरपतसिंह के सोने के बाद ट्रक को चलाकर बाडमेर रोड पर ले गया। रास्ता में नरपतसिंह के नशे की मदहोशी का फायदा उठाते हुए उसके हाथ पैर बांध कर लाठी से मारपीट की एवं गल्ले में कपडे का फंदा लगाकर गला घोट कर नरपतसिंह की हत्या कर दी तथा हत्या करने की बात मोबाईल से स्वरूपाराम को बताई एवं ट्रक को बाडमेर रोड पर आगे ले जाकर शरहद छोड में सडक के किनारे झाडियो के पिछे लाश को छिपाने के लिए डाल दिया एवं गेहूओ से भरा ट्रक को सांकडा की तरफ ले गया तथा ट्रक में भरा गेहू बेचने का प्रयास किया। जब गेहू बेचने का सोदा नहीं हो पाया तो ट्रक को पूनः ट्रक यूनियन चौराहा पर छोड दिया एवं मृतक नरपतसिंह की जेब से मिले 16 हजार रूपये लूट कर ले गया। उक्त पुछताछ के हत्यारे महेन्द्र एव सडयंत्र में शामिल स्वरूपाराम को गिरफतार किया गया। अनुसंधान जारी है। 

26. पुछताछ पर पुर्व अपराधों का विवरण कि अपराध कहां कहां किये व अपराध में व 


शरिक रहे अपराधियों का पुर्ण विवरण :... वर्ष 2010 में अपनी भाई भूराराम की पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस थाना मोहनग़ में प्रकरण सं0 03 दिनांक 06.01.10 धारा 498ए,304बी,201 भादस दर्ज होकर चालान पेश अदालत हुआ हैं। 


27. अन्य विवरण : मेरा जन्म देवा गांव का हैं मैं कक्षा 05 वीं तक पॄा लिखा हूं। पॄाई छोड़ने के बाद अपने भाई लीलाराम के साथ उनके स्वयं के 6 छक्का ट्रक पर ड्राईवरिंग सिखने हेतु चला गया। मैं अपने भाई के साथ 03 साल तक खलासी चला, उसके बाद स्वयं ट्रक सिख गया तथा सौभाग्यमल खत्री के ट्रक पर तीन साल तक ड्राईवरिंग की । इसी दरम्यान मेरे भाई भाई भूराराम की पत्नी की संदिग्धावस्था में मृत्यु होने पर भूराराम के ससुराल वालों ने हमारे पर दहेज हत्या का कैश दर्ज करवा दिया। जिसमें मैं 27 दिन तक जैल में न्यायिक अभिरक्षा में रहा। उसके बाद जिला सैशन न्यायालय जैसलमेर से जमानत हो गई। कैस अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं। आज से करीब 08 माह पूर्व मैंने स्वयं का दस छका ट्रक नं0 त्श्र 19 ळ। 1253 छोगाराम विश्नोई नि0 कापरड़ा जिला जोधपुर से सवा नव लाख रूपये में खरीदा जो ट्रक मैं राजस्थान में जैसलमेर से पत्थर के ब्लॉक भरकर सप्लाई करता। आज से करीब 03 माह पूर्व मैंने अपना ट्रोला बेच दिया। मेरा चचेरा भाई महेन्द्र पुत्र श्री शिवदानराम माली नि0 देवा जिसके स्वयं का ट्रक ळश्र 9 र 8292 हैं जो स्वयं महेन्द्र ही चलाता हैं, महेन्द्र अपना ट्रक हमारे गांव नरपतसिंह पुत्र मलसिंह जाति राजपूत नि0 देवा जो जोधपुर की किसी पार्टी के ट्रक त्श्र 19 ळठ 5385 पर ड्राईवरिंग करता हैं महेन्द्र व नरपतसिंह दोनों साथ ही अपने ट्रक चलाते हैं। दिनांक याद नहीं होली से तीन चार दिन पूर्व मैं अपने गांव से अपने भाई लीलाराम जो अपनी गाड़ी बंधाने जोधपुर गया हुआ था उससे मिलने जोधपुर चला गया। जहां मैं एक रात रहा उसके बाद दुसरे दिन मेरे पास मेरे चचेरे भाई महेन्द्र पुत्र शिवदानराम माली का फोन आया व मुझे कहा कि तुम कहां हो तब मैंने जोधपुर होना बताया तो उसने कहा कि मैं व नरपतसिंह दोनों आंध्रप्रदेश से मक्की भरकर लाये है जो माल पंजाब में मोगा खाली करने जाना हैं हम अभी बाड़मेर पहुंचे हैं हम पंजाब के रस्ते के बारे में जानकार नहीं हैं तुम साथ चल सकते हो तो पोकरण आ जाओ तब मैं साथ जाने के लिये शाम को पोकरण पहुंच गया। मैं उनके साथ बैठ गया। हम लोग पोकरण से रवाना होकर बीकानेर होते हुए मौगा पहुंच गये होली की वजह से गाड़ीयां खाली नहीं हुई होली के दुसरे दिन गाड़ीयां खाली कर डबाली पहुंच कर एफ.सी.आई. का गेहूं दोनों गाड़ीयों में भरा। नरपतसिंह ने जैसलमेर के लिये व महेन्द्र पुत्र शिवदान ने बाड़मेर एफ.सी.आई. के लिये गेहूं भर रवाना हो गये। बीरदवाल हैड से महेन्द्र बीकानेर होते हुए बाड़मेर के लिये व नरपतसिंह व मैं नहर के किनारे किनारे जैसलमेर के लिये अलग अलग रवाना हो गये। मोहनग़ में नरपतसिंह का जीजा तेजसिंह मिल गया। वहां से हम तीनों नेहड़ाई फांटा पहुंचे मैं वहां उतर कर बस से अपने घर देवा पहुंच गया। नरपतसिंह अपने जीजा के घर नेहड़ाई चला गया। दुसरे दिन सुबह देवा में नखताराम माली के चाय होटल पर नरपतसिंह व उसका भाई चन्दनसिंह गाड़ी लेकर आये वहां पर चाय पीकर अपनी ़ाणी चले गये। उसके बाद मैंने व स्वरूपाराम दोनों ने नरपतसिंह के हत्या करने व गाड़ी में भरे 430 कट्टे गेहूं के बेचने के बारे में चर्चा कर योजना बनाई ताकि गेहूं बेचकर उन रूपयों से अपने अडाणे रखे हुए गहने छुड़ायेगें व पप्पू पत्नी गजाराम निवासी चौमू से उधार लिये रूपये लौटायेगें। उसके बाद मैं बस द्वारा शाम को 6.307.00 बजे जैसलमेर युनियन चौराहे पर पहुंच गया वहां मुझे नरपतसिंह गाड़ी में बैठा मिला, हम दोनों गड़ीसर चौराहा शराब ठैका से एक शराब की बोतल लेकर आये फिर ट्रक लेकर ट्रांसपोर्ट नगर चले गये। वहां मैंने नरपतसिंह को करीब पोन बोतल शराब पिलाई, उसके बाद श्रीराम भोजनालय पर दोनों ने खाना खाया नरपतसिंह नश्ो में धूत हो गया था। गाड़ी में आते ही सो गया। मैं गाड़ी चलाकर बाड़मेर रोड पर ले गया रास्ते में मैंने नरपतसिंह के हाथ व पैर बांध दिये लाठी से सिर में मारी व उसका तोलिये से गला घोंट कर मार दिया। छोड़ के नजदीक सड़क के किनारे गाड़ी रोककर लाश को नीचे फैंक दिया उसके बाद मैं गेहूं को बेचने के लिये देवीकोट होते हुए सांकड़ा पहुंचा वहां रेंवतसिंह से गेहूं बेचने के लिये पहले बात हो रखी थी उसको बुलाया तो उसने 430 कट्टे गेहूं खरीदने से मना कर दिया। उसके बाद मैंने स्वरूपाराम से फोन पर गेहूं नहीं बिकने के बारे में बात की तो उसने कहा अब फंस जायेगें गाड़ी वापिस लाकर युनियन चौराहे धर्मकांटा के पास छोड़ दे ताकि किसी को शक नहीं होगा। उसके बाद मैंने गाड़ी युनियन चौराहा लाकर खड़ी कर दी। मैं घबरा गया था सुबह वाली बस से गांव चला गया। दुसरे दिन अखबार में आने के बाद मैं इधर उधर छिपता रहा। 

बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर


जिला परिशद की बैठक 


विकास में जन प्रतिनिधि समन्वय से कार्य करेंखां 
बाडमेर, 15 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने कहा है कि राज्य सरकार की विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा सभी जन प्रतिनिधियों को समन्वय से कार्य कर जनहित को सर्वोपरि मानना चाहिए। वह गुरूवार को जिला परिशद की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने की। 
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना में अनियमितताओं की िकायतों के मद्दे नजर पॉवर ग्रिड कारपोरोन के उच्चाधिकारियों को जिला परिशद द्वारा तलब करवाने को कहा। इस मामले में उन्होने सरकार की तरफ से पूरी सहायता का आवासन देते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के ग्रामीण बीपीएल परिवारों को बिजली मुहैया करायी जाएगी। उन्होने पेयजल विभाग से जनता जल योजना तथा तेरहवें वित आयोग में संसाधनों की जानकारी ली। उन्होने क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं पर ध्यान देने को कहा ताकि आगामी गर्मियों में पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पडें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार सदभावना के आधार पर सभी का विकास कर रही है तथा जनहित के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विोश योजना की बारीरियों से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सकि्रय भागीदारी निभा सकें। उन्होने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का सत्यापन जनप्रतिनिधियों से कराने को कहा। बैठक में अधिकाां सदस्यों ने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना में अनियमितता, बिजली कनेकनों में विलम्ब तथा लोड बाने एवं, पेयजल की किल्लत के मामले उठाये। बैठक में विधायक चौहटन पदमाराम मेघवाल, बाडमेर मेवाराम जैन, सिवाना कानसिंह कोटडी ने भी अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। इस दौरान बीआरजीएफ की वाशिर्क योजना का अनुमोदन किया गया तथा जिला परिशद सदस्यों ने अपने अनुशंशित कार्यो का प्रस्ताव रखा। 
इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन कर दिया गया। 
0- 
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम 
संचालन समिति की बैठक 20 को 
बाडमेर, 15 मार्च। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 20 मार्च को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 




-2- 
बीस सूत्री कार्यक्रम 
आवंटित लक्ष्यों की भात 
फीसदी उपलब्धि के निर्दो 
बाडमेर, 15 मार्च। बीस सूत्री कार्यक्रम के वशर 201112 के लक्ष्यों की भात फीसदी प्राप्ति के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान सभी विभागों से मुतैदी से कार्य करने के निर्दो दिए है। वे गुरूवार को कार्यक्रम कि्रयान्वयन की जिला स्तरीय द्वितीय समिति में बिन्दुवार समीक्षा कर रहे थी। 
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि वितीय वशर की समाप्ति में यह अन्तिम माह है इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों की भात फीसदी प्राप्ति कर ले ताकि जिले को सभी बिन्दुओं में प्रथम श्रेणी मिल सकें। बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदिर्त होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। 
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की तथा सी तथा डी श्रेणी वाले विभागों को मुतैदी से कार्य करने के निर्दो दिए। उन्होने िक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मानकों में बेहतर कार्य के लिए विभागों को हिदायत दी। उन्होने टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की धीमी प्रगति तथा लक्ष्य से काफी कम उपलब्धि पर असन्तोश जताते हुए इन बिन्दुओं में श्रेश्ठ कार्य के लिए संबंधित विभागों को अधिक मुतैदी तथा ऊर्जा के साथ कार्य करने की हिदायत दी। 
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम में विभागों को माहवार लक्ष्य आवंटित कर उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाडी केन्द्रों में पौधारोपण के निर्दो दिए। साथ ही वानिकी तथा अनुसूचित जाति व जन जाति कल्याण के कार्यक्रम में भी वितीय वशर की समाप्ति तक निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए संबंधित विभागों को अधिक सकि्रयता दिखाने की हिदायत दी। 
इससे पूर्व मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा ने कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू समेत संबंेिधत अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को अध्ययनरत 
होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश 
बाडमेर, 15 मार्च। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए वशर 201112 की उतर मैट्रिक छात्रवृति राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर दी गई है। 
कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि उतर मैट्रिक छात्रवृति वशर 201112 की राज्य सरकार से स्वीकृत होकर इस कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। उन्होने बताया कि चयनित विद्यार्थी यदि राज्य से बाहर अन्य राज्य में अध्ययन कर रहे हो तो उस कॉलेज से नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर इस कार्यालय में जमा करावें, अन्यथा प्रमाण पत्र के अभाव में विद्यार्थी के खाते में छात्रवृति राि जमा नहीं हो सकेगी। साथ ही जिन विद्यार्थियों ने अभी तक अपना बैंक खाता संख्या दर्ज नहीं करवाया है, उन विद्यार्थियों को छात्रवृति का भुगतान नहीं किया जा सकेगा, इसलिए भाीध्र ही बैंक में भाून्य बैलेंस का खाता खुलवाकर खाता संख्या अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराए। 
उन्होने बताया कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लीड बैंक अधिकारी को भाून्य बैलेंस पर विद्यार्थियों के खाते खोलने के निर्देश दिए गए है। 
0- 






-3- 
गौरव सेनानी समस्या 
समाधान शिविर रविवार को 
बाडमेर, 15 मार्च। गौरव सेनानियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जालीपा कैन्ट में समस्या समाधान शिविर का आयोजन 18 मार्च को प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक किया जाएगा। 
शिविर में पोंन संबंधी जानकारी के साथ विभिन्न अभिलेख कार्यालयों द्वारा पोंन संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस दौरान युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यो का निश्पादन किया जाएगा तथा दंत रोग, नेत्र रोग व कान, नाक और गला रोग विोशज्ञों द्वारा नि:ाुल्क जांच एवं नि:शुल्क दवाईयों का वितरण कियो जाएगा। िविर हेतु भोजन और परिवहन की विोश व्यवस्था की गई है। 
0- 
बागावास में जिला कलेक्टर 
की रात्रि चौपाल आज 
बाडमेर, 15 मार्च। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा पचपदरा तहसील के बागावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे। 
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 21 मार्च को रामसर तहसील की ग्राम पंचायत बबुगुलेरिया, 23 मार्च को िव तहसील की ग्राम पंचायत राजबेरा, 26 मार्च को बायतु तहसील की ग्राम पंचायत केसुम्बला भाटियान तथा 30 मार्च को बाडमेर तहसील की भुरटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। 
0- 
बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा रविवार को 
बाडमेर, 15 मार्च। बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 2012 रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों की एक कार्यशाला जिला स्तर पर आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए है। 
सहायक परियोजना अधिकारी नरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि परीक्षा संबंधी प्रशन पत्र संबंधित क्लॉक पर पहुंचा दिए गए है तथा ब्लॉक स्तर से प्रशन पत्रों को संबंधित केन्द्रों तक पहुंचाने हेतु क्षेत्रीय समन्वयकों को पाबन्द कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 106 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है जिनमें 125 इन्विजिलेटर व 106 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्र पर कुल 6505 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी जाएगी। 
0- 




-4- 
राजस्व मंत्री चौधरी 18 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे 
बाडमेर, 15 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी 18 मार्च तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 16 तथा 17 मार्च को बाडमेर जिले तथा गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। इसके पश्चात वे 18 मार्च को सायं 4.30 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री खान 
आज पेयजल, विद्युत व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे 
बाडमेर, 15 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत एवं जलदाय विभाग से संबंधित जन समस्याओं के निराकरण के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान भाुक्रवार को देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत एवं जलदाय विभाग से संबंधित जन समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे भानिवार को िव विधानसभा क्षेत्र के गडरारोड, जयसिन्धर व पदमडा में जन सम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। खान रविवार को देताणी से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे रामसर पहुंचेगे तथा प्रातः 11.00 बजे उपखण्ड मुख्यालय रामसर पर नवनिर्मित केन्द्रीय सहकारी बैंक की भाखा के लोकार्पण समारोह में भारीक होंगे। तथा पुनः देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे सोमवार को देताणी में जन सम्पर्क कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। 
0- 
खनन गतिविधियों की रोकथाम हेतु बैठक 19 को 
बाडमेर, 15 मार्च। अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 19 मार्च को सायं 4.00 बजे आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में किए गए प्रयासों एवं भावी योजना के प्रस्तावों सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। 
0- 

सिवाना व खंडप में आयोजित शीतला माता के मेले में उमड़ी श्रद्धा





सिवाना व खंडप में आयोजित शीतला माता के मेले में उमड़ी श्रद्धा



सिवाना
शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य में बुधवार को कस्बे के मेला मैदान में स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत की ओर से मेले का आयोजन किया गया। मेले में कस्बे सहित आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। धर्म प्रेमियों ने शीतला माता की प्रतिमा पर पुष्प और प्रसादी चढ़ाकर नौनिहालों के स्वास्थ्य की कामना की।

मेले में आयोजित कार्यक्रम में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने कहा कि मेले आपसी भाईचारे व प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मेला मैदान की चारदीवारी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रम को सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, प्रधान मालाराम भील, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, कांग्रेस युवा नेता महेंद्र टाइगर, पूर्व प्रधान रतनचंद बालड़, पंचायत समिति सदस्य होली देवी जैन, विशनाराम देवासी, पुरुषोत्तम सोनी व जिला कांग्रेस सचिव खेताराम रेबारी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सिवाना सरपंच जमना देवी मेघवाल, कुशीप सरपंच हुकमसिंह खींची, रामपुरा सरपंच हड़मंतसिंह, जिला परिषद सदस्य भीखाराम भील, अणची देवी भील, झंकारमल चौपड़ा, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष यासीन पठान व मेला कमेटी अध्यक्ष चंदनसिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

दिनभर रही श्रद्धालुओं की रेलमपेल

मेले में बुधवार सवेरे दस बजे से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। दोपहर दो बजे तक मेला परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। मेलार्थियों ने आंगी-बांगी गेर, डांडिया गेर व चंग वादन दल तथा दौड़, घुड़दौड़, ऊंटदौड़, कबड्डी मैच का आनंद उठाया। मेले में हाट बाजार पर खरीददारी करने के साथ ही बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया। मेला कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए छाया-पानी व बच्चों के गुमशुदगी के लिए सूचना केंद्र की सुविधाएं उपलब्ध करवाई। सम्मान समारोह में सुथारों का बास आंगी-बांगी गेर, माली समाज धरणा सहित आधा दर्जन गेर दलों, चंग वादन दलों सहित विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहे विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

समदड़ीत्न खंडप स्थित नागाजी मठ प्रांगण में बुधवार को शीतला सप्तमी पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में दिनभर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही। श्रद्धालुओं ने नागाजी समाधि पर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में सजी दुकानों पर जहां ग्रामीणों ने खरीदारी का लुत्फ उठाया, वहीं महिलाओं व बच्चों ने मौत के कुएं व झूलों का जमकर आनंद उठाया। मेले में गेर दलों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल परिहार व पंचायत समिति सदस्य विजयसिंह राखी का मेला कमेटी की ओर से स्वागत किया गया।

समाधि पर झुके शीश

ऐसी मान्यता है कि नागा योगी साधु जसनाथगिरी ने खंडप तालाब पर जीवित समाधि ली थी। इस समाधि पर धोक लगाने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। बुधवार को मेले में आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल के दर्शन कर क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ की। समाधि स्थल पर आए कई साधु-संत भी मौजूद थे।

गेर नर्तकों ने मन मोहा

जसोलत्न मालाणी सांस्कृतिक कला केंद्र जसोल के तत्वावधान में आयोजित फाग महोत्सव के तहत मंगलवार रात गेर नर्तकों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कला केंद्र सचिव पारसमल सोलंकी ने बताया कि कलाकारों की ओर से देर रात तक गेर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम को देखने के लिए कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। इस मौके पर केंद्र अध्यक्ष मूलाराम माली, उपाध्यक्ष भगाराम पालीवाल, छगन पालीवाल, दिनेश सैन, जोगाराम घांची, सरदारमल सोलंकी, मुल्तानमल सोलंकी, पारस सुथार व जगदीश माली सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली,पत्नी ने दी जान

हिस्ट्रीशीटर ने खुद को मारी गोली,पत्नी ने दी जान
 

जयपुर/करौली। नादौती पुलिस थाना इलाके के कैमरी गांव में गुरूवार सुबह करीब 11 बजे एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने को गोली मार ली, गोली चलने के बाद पत्नी ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह कर लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए जयपुर रवाना किया है जबकि उसकी पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार गांव कैमरी में गुरूवार सुबह हिस्ट्रीशीटर हरस्वरूप(40)ने स्वयं को गोली मार ली। जो उसके जबड़े में जा घुसी। गोली की आवाज सुनकर पहुंची उसकी पत्नी कविता (35) ने केरोसिन उड़ेल कर अपने को आग लगा ली।

हिटलर को अपनी फ्रेंच प्रेमिका से था एक बेटा



लंदन प्रथम विश्व युद्ध के समय एडोल्फ हिटलर को 16 साल की एक फ्रेंच युवती चारलोट लोबजोई से एक बेटा था। हाल में मिली एक सैनिक की डायरी से इस दावे को और मजबूती मिली है। कई दशकों तक पूर्व रॉयल इंजीनियर लियोनार्ड विल्स की पॉकेट डायरी धूल खाती रही। उनके बेटों एलन और गोर्डन को मां की मौत के बाद यह डायरी मिली।
 



लियोनार्ड जून 1944 में नारमैंडी तटों में पहुंचने वाले पहले सैनिकों में से थे। जब फ्रांस की मुक्ति के लिए मित्र राष्ट्र लड़ाई की तैयारी में लगे थे, तब लियोनार्ड रोज अपनी डायरी में उस समय की घटनाओं को लिखते जाते। डायरी में हिटलर और लोबजोई के बीच 1917 के कथित प्रेम संबंधों का भी जिक्र है। लियोनार्ड ने 30 सितंबर 1944 को डायरी में लिखा, आज का दिन रोचक था। उस घर का दौरा किया जहां पिछले युद्ध में हिटलर ने अपने दिन गुजारे थे। उस महिला को भी देखा जिसका हिटलर से ज्यां मैरी लॉरेट नाम का एक बेटा था। डायरी में उन्होंने लिखा, महिला ने कहा कि लॉरेट अब फ्रांसीसी सेना की ओर से जर्मनों के खिलाफ लड़ रहा है।




लियोनार्ड की 1991 में 76 साल की उम्र में मौत हो गई। उनके पुत्र एलन ने कहा, यह डायरी एक बक्से में रखी थी। मैंने जब इस डायरी को पढ़ा, तो यह मुझे किसी काम की नहीं लगी। मेरे पिता ने कभी युद्ध के बारे में हमसे बातचीत नहीं की थी। लेकिन पिछले महीने एक फ्रांसीसी मैग्जीन ‘ले प्वायंट’ ने नए दावों को प्रकाशित किया कि हिटलर को फ्रांस में तैनाती के दौरान ज्यां मैरी लॉरेट नाम का एक बेटा था।




मैग्जीन ने लॉरेट के वकील के हवाले से बताया कि लॉरेट का जन्म मार्च 1918 में हुआ था। उसकी मां ने अपनी मौत से पहले ही उसे पिता के बारे में बताया था। लॉरेट की मौत भी 67 साल क ी उम्र में 1985 में हो गई ।

कनाना मेले में दिखा कला और संस्कृति का संगम




थार महोत्सव के अंतिम दिन कनाना में उमड़े लोग

मेले में दिखा कला और संस्कृति का संगम

शीतला माता के मेले में उमड़ा जन सैलाब,श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर बासी भोजन का भोग लगाया, नर्तकों ने दी लोक नृत्य गेर की अद्भुत प्रस्तुतियां

बालोतरा
ढोल की थाप, थाली की टंकार, घुंघरुओं की झंकार व डांडियों की खनक के साथ विभिन्न गांवों से आए कलाकारों ने लोक नृत्य गेर का ऐसा प्रदर्शन किया कि हर कोई कलाकारों के साथ झूमता नजर आया। यह नजारा था उपखंड मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर स्थित कनाना गांव में ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित शीतला माता के गेर मेले का। आलम तो ऐसा था कि मेले में आए अतिथि भी नाचे बिना नहीं रह सके । थार महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कनाना में आयोजित गेर मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बुधवार अलसुबह से ही मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्त-भाविकों ने शीतला माता के दर्शन व पूजा-अर्चना की तथा ठंडे व्यंजनों का भोग लगाकर क्षेत्र के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं बच्चों ने मेले में झूलों के खूब मजे लिए, तो महिलाओं ने हाट बाजार में जमकर खरीददारी की। 

मेले में कनाना सहित आस-पड़ोस के गांवों से आए गेर दल के कलाकारों ने लोक नृत्य का जीवंत प्रदर्शन कर कला-संस्कृति का अदभुत नजारा पेश किया।

मेले संस्कृति का प्रतीक:

कार्यक्रम में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक है। मेले से आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि मेलों से आपसी प्रेम बढऩे के साथ लोक कलाओं को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कनाना में विधायक कोटे से देवासी समाज के लिए सभा भवन बनाने की घोषणा की। कलेक्टर डॉ. प्रधान ने मेला आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। बालोतरा एसडीएम आबूसरिया ने कहा कि ग्रामीणों का प्रयास सराहनीय है। मेलों को प्रशासनिक स्तर पर प्रोत्साहन दिलाने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

कलेक्टर ने बटोरी तालियां:

अतिथियों के स्वागत के समय पांडाल में कुछ सन्नाटा सा पसरा हुआ था। इस दौरान ज्योंही कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के स्वागत की बारी आई, तो मंच से कलेक्टर को साफा पहनाने की मांग की गई। कलेक्टर को साफा पहनाते समय सारा पांडाल तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा। डॉ. प्रधान ने भी आगे आकर हाथ जोड़े तथा ग्रामीणों का अभिनंदन स्वीकार किया।

मेले का किया निरीक्षण:

अतिथियों ने मेले का निरीक्षण कर गेर नृत्यों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से बातचीत की। इस दौरान पर्यटन विभाग दिल्ली से आए अधिकारियों की टीम भी इनके साथ थी। गेर नृत्य की मस्ती कुछ ऐसी छाई कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी नृत्य किए बिना नहीं रह सके।

मंच का किया उद्घाटन.

कार्यक्रम में अतिथियों ने विधायक कोटे से बनाए गए मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने 5 लाख रुपए की लागत से बने इस मंच की पट्टिका का भी लोकार्पण किया।

सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में सीमा सुरक्षा बल व पाक रेंजर्स की बैठक आयोजित


सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श 
मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में सीमा सुरक्षा बल व पाक रेंजर्स की बैठक आयोजित 








सीमा सुरक्षा बल एवं विंग कमांडर, पाकिस्तान रेंजर्स सिंध स्तरीय संयुक्त मासिक बैठक बुधवार को मुनाबाव कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन सीमा स्तंभ पर पाकिस्तानी प्रतिनिधियों की ओर से किया गया। बैठक की शुरुआत में लेफ्टिनेंट कर्नल सलीम राजा, पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय प्रतिनिधि दल का स्वागत किया।

बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श कर सीमा पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखना रहा। बैठक में भारतीय प्रतिनिधि दल की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा में मवेशी चराने की आड़ में पाकिस्तानी नागरिकों के प्रवेश पर कड़ी आपत्ति जताई। वहीं पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से लगाई गई फ्लड लाइट की रोशनी पाकिस्तान के इलाके में जाती है जिस पर पाकिस्तान रेंजर्स ने आपत्ति जताई। इसके अलावा कुछ अन्य सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। सेक्टर मुख्यालय के अधीन 161 बटालियन के कमांडेंट पी.के मिश्रा ने भारतीय प्रतिनिधि दल का नेतृत्व किया। वहीं पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व विंग कमांडर सलीम राजा, 33 विंग कासिम रेंजर्स, सिंध ने किया। भारत की ओर से कमांडेंट आर.के. नेगी, उप कमांडेंट डी.के.सिंह, उप कमांडेंट के.सी यादव, सहायक कमांडेंट आर.के.डागर, सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल की ओर से बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने सौहार्द पूर्ण माहौल में विचार-विमर्श किया। दोनों देशों के प्रतिनिधि दलों के प्रमुखों ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा को बेहतर करने का आश्वासन दिया ताकि सीमांत बलों के आपसी विश्वास को बढ़ाया जा सके। अंत में दोनों देशों के प्रतिनिधि दल के प्रमुख ने प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को उपहार वितरित कर बैठक में लिए निर्णय की प्रतिलिपि एक दूसरे को सुपुर्द की।