जोधपुर. पिछले दिनों हुए लूट के मामले में लुटेरों ने रोडवेज की जोधपुर-उदयपुर सुपर स्टार लाइन बस के यात्रियों से 17 हजार रुपए लूटे थे। इसके अलावा लुटेरों ने बस चालक-परिचालक से भी 3300 रुपए लूटे थे। जबकि बस के कांच टूटने से रोडवेज को 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी मंजीत सिंह को यह रिपोर्ट भेजी गई है।
जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक संग्रामसिंह ने बताया कि लुटेरों ने बस में सवार 16 यात्रियों से 17 हजार 47 रुपए की राशि लूटी है। इसके साथ यात्रियों के मोबाइल फोन ले गए हैं। उन्होंने बताया कि एक छात्रा और एक महिला यात्री बस में सवार थी, लेकिन उनके पास ना तो गहने थे ना उनसे लूट हुई। एक लैपटॉप लुटेरे वहीं पटक गए थे, जो बरामद हो गया है।
उन्होंने ने कहा कि लुटेरों ने बस के परिचालक दशरथ सिंह से निगम की राशि करीब तीन हजार रुपए और चालक सुनील कुमार चौधरी के खुद के तीन सौ रुपए लूट लिए। लुटेरों ने बस के शीशे तोड़े। इससे निगम की बस को करीब 20 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है।
गौरतलब है कि सोमवार की रात 9.15 बजे जोधपुर डिपो की सुपर स्टार लाइन बस को लुटेरों ने लूट लिया था। लुटेरों ने बस के मुख्यद्वार को तोड़ कर लूटपाट मचाई।
जोधपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक संग्रामसिंह ने बताया कि लुटेरों ने बस में सवार 16 यात्रियों से 17 हजार 47 रुपए की राशि लूटी है। इसके साथ यात्रियों के मोबाइल फोन ले गए हैं। उन्होंने बताया कि एक छात्रा और एक महिला यात्री बस में सवार थी, लेकिन उनके पास ना तो गहने थे ना उनसे लूट हुई। एक लैपटॉप लुटेरे वहीं पटक गए थे, जो बरामद हो गया है।
उन्होंने ने कहा कि लुटेरों ने बस के परिचालक दशरथ सिंह से निगम की राशि करीब तीन हजार रुपए और चालक सुनील कुमार चौधरी के खुद के तीन सौ रुपए लूट लिए। लुटेरों ने बस के शीशे तोड़े। इससे निगम की बस को करीब 20 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है।
गौरतलब है कि सोमवार की रात 9.15 बजे जोधपुर डिपो की सुपर स्टार लाइन बस को लुटेरों ने लूट लिया था। लुटेरों ने बस के मुख्यद्वार को तोड़ कर लूटपाट मचाई।