गुरुवार, 15 मार्च 2012

सिवाना व खंडप में आयोजित शीतला माता के मेले में उमड़ी श्रद्धा





सिवाना व खंडप में आयोजित शीतला माता के मेले में उमड़ी श्रद्धा



सिवाना
शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य में बुधवार को कस्बे के मेला मैदान में स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत की ओर से मेले का आयोजन किया गया। मेले में कस्बे सहित आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। धर्म प्रेमियों ने शीतला माता की प्रतिमा पर पुष्प और प्रसादी चढ़ाकर नौनिहालों के स्वास्थ्य की कामना की।

मेले में आयोजित कार्यक्रम में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने कहा कि मेले आपसी भाईचारे व प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मेला मैदान की चारदीवारी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रम को सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, प्रधान मालाराम भील, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, कांग्रेस युवा नेता महेंद्र टाइगर, पूर्व प्रधान रतनचंद बालड़, पंचायत समिति सदस्य होली देवी जैन, विशनाराम देवासी, पुरुषोत्तम सोनी व जिला कांग्रेस सचिव खेताराम रेबारी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सिवाना सरपंच जमना देवी मेघवाल, कुशीप सरपंच हुकमसिंह खींची, रामपुरा सरपंच हड़मंतसिंह, जिला परिषद सदस्य भीखाराम भील, अणची देवी भील, झंकारमल चौपड़ा, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष यासीन पठान व मेला कमेटी अध्यक्ष चंदनसिंह राजपुरोहित सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

दिनभर रही श्रद्धालुओं की रेलमपेल

मेले में बुधवार सवेरे दस बजे से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। दोपहर दो बजे तक मेला परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। मेलार्थियों ने आंगी-बांगी गेर, डांडिया गेर व चंग वादन दल तथा दौड़, घुड़दौड़, ऊंटदौड़, कबड्डी मैच का आनंद उठाया। मेले में हाट बाजार पर खरीददारी करने के साथ ही बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया। मेला कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए छाया-पानी व बच्चों के गुमशुदगी के लिए सूचना केंद्र की सुविधाएं उपलब्ध करवाई। सम्मान समारोह में सुथारों का बास आंगी-बांगी गेर, माली समाज धरणा सहित आधा दर्जन गेर दलों, चंग वादन दलों सहित विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहे विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

समदड़ीत्न खंडप स्थित नागाजी मठ प्रांगण में बुधवार को शीतला सप्तमी पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में दिनभर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही। श्रद्धालुओं ने नागाजी समाधि पर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में सजी दुकानों पर जहां ग्रामीणों ने खरीदारी का लुत्फ उठाया, वहीं महिलाओं व बच्चों ने मौत के कुएं व झूलों का जमकर आनंद उठाया। मेले में गेर दलों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल परिहार व पंचायत समिति सदस्य विजयसिंह राखी का मेला कमेटी की ओर से स्वागत किया गया।

समाधि पर झुके शीश

ऐसी मान्यता है कि नागा योगी साधु जसनाथगिरी ने खंडप तालाब पर जीवित समाधि ली थी। इस समाधि पर धोक लगाने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। बुधवार को मेले में आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल के दर्शन कर क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ की। समाधि स्थल पर आए कई साधु-संत भी मौजूद थे।

गेर नर्तकों ने मन मोहा

जसोलत्न मालाणी सांस्कृतिक कला केंद्र जसोल के तत्वावधान में आयोजित फाग महोत्सव के तहत मंगलवार रात गेर नर्तकों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कला केंद्र सचिव पारसमल सोलंकी ने बताया कि कलाकारों की ओर से देर रात तक गेर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम को देखने के लिए कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। इस मौके पर केंद्र अध्यक्ष मूलाराम माली, उपाध्यक्ष भगाराम पालीवाल, छगन पालीवाल, दिनेश सैन, जोगाराम घांची, सरदारमल सोलंकी, मुल्तानमल सोलंकी, पारस सुथार व जगदीश माली सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें