जिला परिशद की बैठक
विकास में जन प्रतिनिधि समन्वय से कार्य करेंखां
बाडमेर, 15 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने कहा है कि राज्य सरकार की विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा सभी जन प्रतिनिधियों को समन्वय से कार्य कर जनहित को सर्वोपरि मानना चाहिए। वह गुरूवार को जिला परिशद की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने की।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना में अनियमितताओं की िकायतों के मद्दे नजर पॉवर ग्रिड कारपोरोन के उच्चाधिकारियों को जिला परिशद द्वारा तलब करवाने को कहा। इस मामले में उन्होने सरकार की तरफ से पूरी सहायता का आवासन देते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के ग्रामीण बीपीएल परिवारों को बिजली मुहैया करायी जाएगी। उन्होने पेयजल विभाग से जनता जल योजना तथा तेरहवें वित आयोग में संसाधनों की जानकारी ली। उन्होने क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं पर ध्यान देने को कहा ताकि आगामी गर्मियों में पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पडें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार सदभावना के आधार पर सभी का विकास कर रही है तथा जनहित के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विोश योजना की बारीरियों से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सकि्रय भागीदारी निभा सकें। उन्होने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का सत्यापन जनप्रतिनिधियों से कराने को कहा। बैठक में अधिकाां सदस्यों ने राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना में अनियमितता, बिजली कनेकनों में विलम्ब तथा लोड बाने एवं, पेयजल की किल्लत के मामले उठाये। बैठक में विधायक चौहटन पदमाराम मेघवाल, बाडमेर मेवाराम जैन, सिवाना कानसिंह कोटडी ने भी अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। इस दौरान बीआरजीएफ की वाशिर्क योजना का अनुमोदन किया गया तथा जिला परिशद सदस्यों ने अपने अनुशंशित कार्यो का प्रस्ताव रखा।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन कर दिया गया।
0-
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम
संचालन समिति की बैठक 20 को
बाडमेर, 15 मार्च। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 20 मार्च को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
-2-
बीस सूत्री कार्यक्रम
आवंटित लक्ष्यों की भात
फीसदी उपलब्धि के निर्दो
बाडमेर, 15 मार्च। बीस सूत्री कार्यक्रम के वशर 201112 के लक्ष्यों की भात फीसदी प्राप्ति के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान सभी विभागों से मुतैदी से कार्य करने के निर्दो दिए है। वे गुरूवार को कार्यक्रम कि्रयान्वयन की जिला स्तरीय द्वितीय समिति में बिन्दुवार समीक्षा कर रहे थी।
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि वितीय वशर की समाप्ति में यह अन्तिम माह है इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों की भात फीसदी प्राप्ति कर ले ताकि जिले को सभी बिन्दुओं में प्रथम श्रेणी मिल सकें। बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदिर्त होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है।
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की तथा सी तथा डी श्रेणी वाले विभागों को मुतैदी से कार्य करने के निर्दो दिए। उन्होने िक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मानकों में बेहतर कार्य के लिए विभागों को हिदायत दी। उन्होने टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की धीमी प्रगति तथा लक्ष्य से काफी कम उपलब्धि पर असन्तोश जताते हुए इन बिन्दुओं में श्रेश्ठ कार्य के लिए संबंधित विभागों को अधिक मुतैदी तथा ऊर्जा के साथ कार्य करने की हिदायत दी।
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम में विभागों को माहवार लक्ष्य आवंटित कर उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाडी केन्द्रों में पौधारोपण के निर्दो दिए। साथ ही वानिकी तथा अनुसूचित जाति व जन जाति कल्याण के कार्यक्रम में भी वितीय वशर की समाप्ति तक निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए संबंधित विभागों को अधिक सकि्रयता दिखाने की हिदायत दी।
इससे पूर्व मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा ने कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, उप वन संरक्षक बी.आर. भादू समेत संबंेिधत अधिकारी उपस्थित थे।
0-
अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को अध्ययनरत
होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश
बाडमेर, 15 मार्च। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए वशर 201112 की उतर मैट्रिक छात्रवृति राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कर दी गई है।
कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि उतर मैट्रिक छात्रवृति वशर 201112 की राज्य सरकार से स्वीकृत होकर इस कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। उन्होने बताया कि चयनित विद्यार्थी यदि राज्य से बाहर अन्य राज्य में अध्ययन कर रहे हो तो उस कॉलेज से नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर इस कार्यालय में जमा करावें, अन्यथा प्रमाण पत्र के अभाव में विद्यार्थी के खाते में छात्रवृति राि जमा नहीं हो सकेगी। साथ ही जिन विद्यार्थियों ने अभी तक अपना बैंक खाता संख्या दर्ज नहीं करवाया है, उन विद्यार्थियों को छात्रवृति का भुगतान नहीं किया जा सकेगा, इसलिए भाीध्र ही बैंक में भाून्य बैलेंस का खाता खुलवाकर खाता संख्या अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराए।
उन्होने बताया कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लीड बैंक अधिकारी को भाून्य बैलेंस पर विद्यार्थियों के खाते खोलने के निर्देश दिए गए है।
0-
-3-
गौरव सेनानी समस्या
समाधान शिविर रविवार को
बाडमेर, 15 मार्च। गौरव सेनानियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जालीपा कैन्ट में समस्या समाधान शिविर का आयोजन 18 मार्च को प्रातः 9.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक किया जाएगा।
शिविर में पोंन संबंधी जानकारी के साथ विभिन्न अभिलेख कार्यालयों द्वारा पोंन संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस दौरान युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यो का निश्पादन किया जाएगा तथा दंत रोग, नेत्र रोग व कान, नाक और गला रोग विोशज्ञों द्वारा नि:ाुल्क जांच एवं नि:शुल्क दवाईयों का वितरण कियो जाएगा। िविर हेतु भोजन और परिवहन की विोश व्यवस्था की गई है।
0-
बागावास में जिला कलेक्टर
की रात्रि चौपाल आज
बाडमेर, 15 मार्च। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा पचपदरा तहसील के बागावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन भाुक्रवार को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पाु पालन, कृशि, िक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवयक रूप से उपस्थित होंगे।
उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पाु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 21 मार्च को रामसर तहसील की ग्राम पंचायत बबुगुलेरिया, 23 मार्च को िव तहसील की ग्राम पंचायत राजबेरा, 26 मार्च को बायतु तहसील की ग्राम पंचायत केसुम्बला भाटियान तथा 30 मार्च को बाडमेर तहसील की भुरटिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
0-
बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा रविवार को
बाडमेर, 15 मार्च। बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 2012 रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों की एक कार्यशाला जिला स्तर पर आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए है।
सहायक परियोजना अधिकारी नरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि परीक्षा संबंधी प्रशन पत्र संबंधित क्लॉक पर पहुंचा दिए गए है तथा ब्लॉक स्तर से प्रशन पत्रों को संबंधित केन्द्रों तक पहुंचाने हेतु क्षेत्रीय समन्वयकों को पाबन्द कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 106 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है जिनमें 125 इन्विजिलेटर व 106 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्र पर कुल 6505 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी जाएगी।
0-
-4-
राजस्व मंत्री चौधरी 18 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे
बाडमेर, 15 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी 18 मार्च तक जिले की यात्रा पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 16 तथा 17 मार्च को बाडमेर जिले तथा गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। इसके पश्चात वे 18 मार्च को सायं 4.30 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
0-
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री खान
आज पेयजल, विद्युत व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे
बाडमेर, 15 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत एवं जलदाय विभाग से संबंधित जन समस्याओं के निराकरण के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान भाुक्रवार को देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत एवं जलदाय विभाग से संबंधित जन समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे भानिवार को िव विधानसभा क्षेत्र के गडरारोड, जयसिन्धर व पदमडा में जन सम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। खान रविवार को देताणी से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे रामसर पहुंचेगे तथा प्रातः 11.00 बजे उपखण्ड मुख्यालय रामसर पर नवनिर्मित केन्द्रीय सहकारी बैंक की भाखा के लोकार्पण समारोह में भारीक होंगे। तथा पुनः देताणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे सोमवार को देताणी में जन सम्पर्क कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे।
0-
खनन गतिविधियों की रोकथाम हेतु बैठक 19 को
बाडमेर, 15 मार्च। अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 19 मार्च को सायं 4.00 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में किए गए प्रयासों एवं भावी योजना के प्रस्तावों सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें