बटाला. सागरपुरा में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद घर में ही दबाए उसके शव को पुलिस ने सोमवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार जशनप्रीत सिंह की मौजूदगी में जमीन से खोद निकाला है।
मौके पर सिविल अस्पताल के डा. ललित मोहन, डा. राजीव अरोड़ा, डा. परमजीत कौर मौजूद थीं। उधर, हत्यारोपी अनवर मसीह उर्फ गोल्डी मृतक महिला शीरो की नाबालिग बेटी को साथ लेकर फरार है।
एसपी डी परमजीत सिंह ग्रेवाल और डीएसपी सिटी बलजीत सिंह ने बताया कि मृतका के बेटे अजय के बयान पर अनवर मसीह उर्फ गोल्डी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
मृतका की माता खुरशैदां और बहन मनजीत ने बताया कि पिछले कई दिनों से शीरो से उनका संपर्क नहीं हो रहा था। जब वे उसके सागरपुरा स्थित घर आए तो घर खाली था और कोई नहीं था। बरामदे में खोदे गए गड्ढे में उसका शव दबा प्रतीत हो रहा था। कुछ दिन पहले शीरो ने फोन पर बताया था कि अनवर घर में शौचालय के लिए रात में गड्ढा खोद रहा है। संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
समाज के लिए खतरे की घंटी है यह हत्याकांड
इस हत्याकांड में सामाजिक रिश्तों के घिनौने जख्मों से ऐसा मवाद रिसा है, जिसकी बदबू से ही घृणा होती है। मृतका व फरार पति और बेटी के आपसी संबंध सभ्य समाज के लिए खतरे की घंटी है। मृतका शीरो का पति बताया जाने वाला अनवर मसीह उर्फ गोल्डी दरअसल उसकी बुआ का बेटा है। बताया गया है कि मृतका शीरो का अपने पति से तलाक हो चुका था और उसकी पहले पति से एक बेटी व बेटा है।
तलाक के बाद शीरो के अपनी बुआ के बेटे अनवर मसीह उर्फ गोल्डी से संबंध बना लिए और वह उसके पति की हैसियत से उसके साथ रहने लगा। इसी दौरान गोल्डी के संबंध शीरो की बेटी प्रीति जो रिश्ते में उसकी भांजी लगती थी, के साथ भी बन गए और यही वजह बनीं शीरो की मौत की। हत्या के बाद से ही गोल्डी और प्रीति फरार हैं।
मौके पर सिविल अस्पताल के डा. ललित मोहन, डा. राजीव अरोड़ा, डा. परमजीत कौर मौजूद थीं। उधर, हत्यारोपी अनवर मसीह उर्फ गोल्डी मृतक महिला शीरो की नाबालिग बेटी को साथ लेकर फरार है।
एसपी डी परमजीत सिंह ग्रेवाल और डीएसपी सिटी बलजीत सिंह ने बताया कि मृतका के बेटे अजय के बयान पर अनवर मसीह उर्फ गोल्डी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
मृतका की माता खुरशैदां और बहन मनजीत ने बताया कि पिछले कई दिनों से शीरो से उनका संपर्क नहीं हो रहा था। जब वे उसके सागरपुरा स्थित घर आए तो घर खाली था और कोई नहीं था। बरामदे में खोदे गए गड्ढे में उसका शव दबा प्रतीत हो रहा था। कुछ दिन पहले शीरो ने फोन पर बताया था कि अनवर घर में शौचालय के लिए रात में गड्ढा खोद रहा है। संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
समाज के लिए खतरे की घंटी है यह हत्याकांड
इस हत्याकांड में सामाजिक रिश्तों के घिनौने जख्मों से ऐसा मवाद रिसा है, जिसकी बदबू से ही घृणा होती है। मृतका व फरार पति और बेटी के आपसी संबंध सभ्य समाज के लिए खतरे की घंटी है। मृतका शीरो का पति बताया जाने वाला अनवर मसीह उर्फ गोल्डी दरअसल उसकी बुआ का बेटा है। बताया गया है कि मृतका शीरो का अपने पति से तलाक हो चुका था और उसकी पहले पति से एक बेटी व बेटा है।
तलाक के बाद शीरो के अपनी बुआ के बेटे अनवर मसीह उर्फ गोल्डी से संबंध बना लिए और वह उसके पति की हैसियत से उसके साथ रहने लगा। इसी दौरान गोल्डी के संबंध शीरो की बेटी प्रीति जो रिश्ते में उसकी भांजी लगती थी, के साथ भी बन गए और यही वजह बनीं शीरो की मौत की। हत्या के बाद से ही गोल्डी और प्रीति फरार हैं।