सोमवार, 5 मार्च 2012

अपहृत के परिजनों से रुपए मिलने की पुष्टि पर सिरोही के समीप युवक को छोड़ा,


अपहृत के परिजनों से रुपए मिलने की पुष्टि पर सिरोही के समीप युवक को छोड़ा,

 नाकाबंदी के दौरान स्वरूपगंज पुलिस ने पकड़ा आरोपियों को, रुपयों के लेनदेन का था मामला


सायला थाना क्षेत्र के चौराऊ गांव के समीप एक युवक का कार में गुजरात से आए कुछ लोगों ने शनिवार शाम को अपहरण कर लिया। अपहृत युवक को आरोपियों ने निर्धारित रकम मिलने की पुष्टि होने पर सिरोही के समीप छोड़ दिया। बाद में स्थानीय पुलिस ने स्वरूपगंज पुलिस के सहयोग से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि व्यापार में रुपयों के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने युवक का अपहरण किया था। पुलिस ने अपहृत के भाई सांवलाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सायला निवासी कालाराम पुत्र नरसाराम चौधरी शनिवार दोपहर तीन बजे के करीब मोटरसाइकिल पर पोषाणा की तरफ जा रहा था। इस दौरान हरियाली स्टेशन (चौराऊ) के निकट पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही एक कार उसके आगे आकर खड़ी हो गई। गुजरात पासिंग कार में सवार युवकों ने उसे मोटरसाइकिल से नीचे उतार पूछताछ की। कार में सवार दो युवक खुद को क्राइम ब्रांच के अफसर बता रहे थे। इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने कालाराम को जबरदस्ती कार में डाल दिया तथा अपहरण कर ले गए। वहीं मोटरसाइकिल पर अपने एक साथी को बिठाकर रवाना किया। आरोपियों की पहचान अहमदाबाद (गुजरात) निवासी ओमप्रकाश पुत्र लक्ष्मणदास, धीरज पुत्र कल्याणसिंह राजपूत, रवि पुत्र मानसिंह राजपूत, राखी (सिवाना) निवासी गोपाल पुत्र भैराराम खवास और कालंद्री निवासी दिनेश पुत्र कलाराम माली के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें