थार महोत्सव का आयोजन 12 से
कैलाश खैर कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें।
बाडमेर, 5 मार्च। जिले की कला तथा संस्कृति को बावा देने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन होली के पचात शीतला सप्तमी के मौके पर 12,13 तथा 14 मार्च को होगा। थार महोत्सव आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने महोत्सव में रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश दिए है ताकि अधिकाधिक लोग कार्यक्रमों में शामिल हो सकें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि बाडमेर जिले की कला, संस्कृति, हस्तिशल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होने कहा कि थार महोत्सव के कार्यक्रमों में इस बार ख्यातिनाम कलाकारों को आमन्ति्रत किया गया है। इनमें विख्यात गायक कैला खैर भामिल है। उन्होने महोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि कार्यक्रमों को रोचक एवं मनोरंजक रूप प्रदान किया जाए तथा अधिकाधिक दोी विदोी पर्यटकों को महोत्सव में आमन्ति्रत करने के पुरजोर प्रयास किए जाए।
उन्होने बताया कि तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज 12 मार्च को प्रातः 8.30 बजे निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि महोत्सव का आगाज भाोभायात्रा से होगा, जो गांधी चौक से रवाना होकर भाहर के मुख्य मार्गो से होती हुई आदशर स्टेडियम पहुंचेगी। जहां विविध आकशर्क प्रतियोगिताएं यथा थार श्री, थार सुन्दरी, पगडी बांध, मूंछ ,रस्सा कसी, मटका दौड, दादापोता दौड आदि आयोजित की जाएगी। इसके पचात महाबार में केमल टेटू भाौ होगा तथा सायं कालीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इसमें कैलाश खैर कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। महोत्सव के दूसरे दिन चौहटन में आकशर्क कार्यक्रम होंगे जिसमें मालानी फूड फेस्टीवल तथा डेजर्ट सिम्फनी आकशर्ण का केन्द्र होगा। महोत्सव के अन्तिम दिन के कार्यक्रमो का केन्द्र बालोतरा होगा जहां दिन में कनाना में आकशर्क गैर नृत्य आयोजित होगें तथा सायं कालीन कार्यक्रम बालोतरा के भाहीद भगतसिंह स्टेडियम में आयोजित किए जाएगे।
उन्होने सभी कार्यक्रमों के लिए आयोजन समितियों का गठन करने के भी निर्दो दिए है तथा समितियों को सौपे गयें कार्यक्रमों की व्यापक तैयारी के निर्दो दिए तथा मौके पर जाकर निरीक्षण करने तथा सभी कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित कराने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने थार महोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने थार महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें