रविवार, 26 फ़रवरी 2012

PRESIDENT REGIONAL AWWA SOUTHERN COMMAND FELICITATES WAR WIDOWS

PRESIDENT REGIONAL AWWA SOUTHERN COMMAND

FELICITATES WAR WIDOWS


Honouring Veer Naris (war widows) and looking after their well being, in view of the sacrifices of our soldiers, has been a constant endeavour of Southern Command and Konark Army Wives Welfare Association (AWWA). In keeping with this spirit today Mrs Suneeti Singh, wife of Liutenant General AK Singh, GOC-in-c Southern Command, Regional President, Southern Comd AWWA while on tour of Jodhpur, felicitated 30 war widows from in and around Jodhpur at a function organized at Konark auditorium. Nearly 700 wives of all ranks of Konark Corps posted at Jodhpur were present at the glittering ceremony.



A medical camp was also organized within the premises of Konark auditorium where in facilities of dental and medical check up were extended to war widows and wives of all ranks of Jodhpur military station. Mrs Suneeti Singh during her interaction with war widows enquired about their being and any problems being faced by them which could be resolved by Southern Command AWWA.



At the function Regional President Southern Command AWWA exhorted the ladies present to willingly contribute towards the welfare activities, in which especially women’s empowerment is the crux and has been the focus all these years, as also have been other areas like education, health care and welfare of ‘Veer Naris” in the new socio economic set up.

"गर्भधारण के लिए सेक्स ही सही तरिका" "गर्भधारण के लिए सेक्स ही सही तरिका"

"गर्भधारण के लिए सेक्स ही सही तरिका"
लंदन। दुनिया भर के निसंतान जोड़ों के लिए पोप बेनेडिक्ट का संदेश है कि कृत्रिम प्रजनन की विधि को त्याग कर के गर्भधारण के लिए सेक्स एकमात्र स्वीकार्य तरीका है। पोप ने गर्भधारण के लिए कृत्रिम गर्भाधान की विधियों जैसे आईवीएफ आदि को हठी तरीका बताया है और कहा है कि विवाह नई मानव उत्पत्ति के लिए एकमात्र सही उपाय है।

रोम में बांझपन पर तीन दिन तक चले वेटिकन के एक सम्मेलन के समापन के दौरान पोप ने कृत्रिम प्रजनन के प्रति वेटिकन के विरोधी रूख को फिर से दोहराया। उन्होंने निसंतान जोड़ों से कहा कि वह वैवाहिक संबंधों को छोड़ कर गर्भधारण की और किसी भी विधि को अपनाने की कोशिश से बचें।

"सेक्सी कहने पर बुरा न मानें लड़कियां"

"सेक्सी कहने पर बुरा न मानें लड़कियां"

जयपुर। लड़कों के सेक्सी जैसे कमेंट्स करने पर लड़कियों को बुरा नहीं मानने की सलाह देकर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा ने शनिवार को एक नए विवाद को जन्म दे दिया। उनके इस बयान से शहर के विभिन्न वर्गो के लोग व महिला संगठनों ने ऎतराज जताया।

इस बयान पर हुआ बवाल
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की दिशाबोध सेमिनार में "सेक्सी" शब्द की नई व्याख्या करते हुए ममता शर्मा ने कहा कि इसका मतलब है ब्यूटी फॉर चार्मिग एक्साइटेड, मतलब ऎसी सुंदरता जो आकर्षित करे, उत्तेजित करे। उन्होंने इसे लड़कियों को सकारात्मक रूप में लेते हुए आत्मविश्वास बनाने व खुद पर गर्व करने की सलाह भी दे डाली। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि अखबारों या टीवी पर महिलाओं को अश्लील दिखाने वाले विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस परिभाषा से मैं सहमत नहीं हूं। 13 अगस्त 1997 को सुप्रीम कोर्ट ने विशाखा जजमेंट मामले में यौन शोषण को परिभाषित किया था, ये बयान उस निर्णय का भी उल्लंघन है।
प्रो. लाडकुमारी जैन, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

अध्यक्ष लड़कियों को पाश्चात्य संस्कृति की ओर ले जाना चाहती हैं। वे यह न भूलें कि पाश्चात्य देशों में खुलेपन से डिप्रेशन फैल रहा है। हम भारतीय हैं, तो हमें यही रहने दें।
सरोज कुमारी प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा

महिला आयोग अध्यक्ष को इतने उच्च पद पर पहुंच ऎसी भाषा प्रयोग नहीं करनी चाहिए।
विजयलक्ष्मी विश्नोई, प्रदेशाध्यक्ष, महिला कांग्रेस

ममता शर्मा का यह बयान राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष पद की अवमानना है। उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
डॉ. ज्योति किरण, प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा

गुजराती एक्ट्रेस ने जहर खाकर दी जान

गुजराती एक्ट्रेस ने जहर खाकर दी जान
अहमदाबाद। गुजराती एक्ट्रेस डिम्पल हिंगु ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिंगु ने जहर खाकर अपनी जान दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 24 वर्षीय हिंगु शनिवार शाम वराच्चा इलाके स्थित अपने घर से निकली। रात को घर के नजदीक वह गंभीर अवस्था में पड़ी मिली। हिंगु के एक मित्र ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हिंगु रंगीलो रत्नाकालकर, मोटा घरे मारू ससरू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। वह कई डोक्यूमेंट्री फिल्मों और शार्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

कारों में भिड़ंत, कृषि आयुक्त देथा सहित 6 घायल

कारों में भिड़ंत, कृषि आयुक्त देथा सहित 6 घायल
ब्यावर (अजमेर)। ब्यावर-बर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर सबलपुरा रेलवे फाटक के निकट शनिवार शाम कारों में हुई भिड़ंत में कार में सवार कृषि विभाग के आयुक्त आईएएस अधिकारी भवानीसिंह देथा, उनकी पत्नी व पुत्री सहित छह जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार भवानीसिंह देथा (39) परिवार सहित दोपहर को कार में जोधपुर से जयपुर रवाना हुए। शाम करीब साढ़े चार बजे सबलपुरा फाटक के निकट उनकी कार सामने से आ रही कार से भिड़ं गई।

हनुमान बेनीवाल विधायक दल से निलंबित

हनुमान बेनीवाल विधायक दल से निलंबित
जयपुर। खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल को रविवार को भाजपा विधायक दल से निलंबित कर दिया गया। रविवार को विधानसभा की ना पक्ष की लॉबी में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बेनीवाल को पार्टी से पहले ही निलंबित कर दिया गया था।

बेनीवाल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्ष में हुई बैठक में सभी पार्टी विधायकों ने हिस्सा लिया। बैठक में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि राज्यसभा का अभिभाषण पूरा सुना जाएगा। पार्टी विधानसभा के सत्र में गोपालगढ़, भंवरी देवी प्रकरण और शिक्षा भर्ती जैसे मामले उठाएगी।

लौटा दी दो दूल्हों की बारात

लौटा दी दो दूल्हों की बारात

राड़ावास। शाहपुरा के शिवसिंहपुरा में दहेज को लेकर हुए विवाद के बाद वधू पक्ष ने दो दूल्हों की बारात लौटा दी। दोनों दुल्हनों के लिए दूसरे वर तलाश कर उन्हें विदा किया गया। छारसा निवासी जगदीश प्रसाद व देवी सहाय के बेटों जय व संदीप का विवाह शिवसिंहपुरा निवासी फूलचंद की दो बेटियों जया व संगीता के साथ तय हुआ था। शुक्रवार शाम 5 बजे बारात पहुंची व विवाह की कुछ रस्में भी हो गईं। फेरों के समय दोनों पक्षों में दहेज को लेकर विवाद हो गया। वधू पक्ष ने वर पक्ष पर दहेज में अल्टो की जगह बोलेरो मांगने का आरोप लगाया। वहीं, वर पक्ष का कहना है कि डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ।

विवाद बढ़ने पर वधू पक्ष ने संबंध करने से इनकार कर दिया और दूसरे वरों की तलाश शुरू की। देर रात शाहपुरा निवासी लूणकरण के बेटे रमेशचंद व उसके भाई किशन के साथ फेरों की रस्म अदाकर दोनों बेटियां विदा कर दी गई। वहीं, दुल्हन लेने आए दूल्हे व परिजनों को रातभर वहीं बैठाए रखा। सूचना पर सुबह पहुंची शाहपुरा पुलिस उन्हें विवाह स्थल से वैन में बैठाकर ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने घेर लिया और शादी में खर्च किए रूपए मांगने लगे। थाना प्रभारी की समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए।

जीरावल व रेवदर में 4 दुकानों और दांतराई के 2 मकानों से लाखों के सामान के साथ 41 हजार रुपए की चोरी



जीरावल व रेवदर में 4 दुकानों और दांतराई के 2 मकानों से लाखों के सामान के साथ 41 हजार रुपए की चोरी
छह जगह चोरी की वारदात

रेवदर.रेवदर में मोबाइल की दुकान सहित जीरावल में तीन दुकानों तथा दांतराई गांव के दो सूने मकानों के ताले तोड़कर चोर शुक्रवार रात लाखों रुपए कीमत का सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, लोगों ने कस्बे सहित क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के ठाकुरजी मंदिर में एकत्रित हुए एवं आक्रोश जताया।

थानाधिकारी चंपालाल मेघवाल ने बताया कि रेवदर निवासी महेश कुमार पुत्र देवाराम पुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि बस स्टैंड के पास उसकी हंसराज मोबाइल शॉप पर शुक्रवार रात को ताला लगाकर वह घर गया था। शनिवार सुबह जब दुकान पहुंचा तो पता चला कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर करीब 60 मोबाइल सहित कम्प्यूटर सेट तथा अन्य औजार चुरा ले गए। उधर, जीरावल गांव में सिद्धराज लोढ़ा की गोगाजी किराणा दुकान में रखा किराणा का सामान तथा गल्ले में रखे 20 हजार रुपए चुरा ले गए। समीप ही दूसरी दुकान जय गोगाजी किराणा की दुकान से चोर ताला तोड़ कर करीब छह हजार रुपए कीमत का सामान चुरा ले गए। उसके पास की तीसरी दुकान का ताला चोरों ने तोड़ा, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। सुबह लोगों को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।



आग से बचाव का जीवंत प्रदर्शन



नगरपालिका की फायर ब्रिगेड एवं आबूरोड अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची

हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड की मॉक ड्रिल

आबूरोड

समीपवर्ती मुदरला में एचपीसीएल की पाइप लाइन में शनिवार को अचानक लीकेज हो गया। लीकेज की सूचना कंट्रोल रूम से स्थानीय प्रशासन व अन्य औद्योगिक इकाइयों को दी गई, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही इंडियन ऑयल, गेल इंडिया, भंसाली पॉलीमर्स, मॉडर्न इंसुलेटर सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों के अधिकारियों व कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा हादसे पर काबू पाया। यह कार्रवाई हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड की ओर आपदा के समय किए जाने वाले प्रबंधों को जांचने के लिए की गई। इस दौरान सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम से स्थानीय प्रशासन व अन्य औद्योगिक इकाइयों को आपदा प्रबंधन की सहायता के लिए संदेश भेजने के साथ विभाग के फायर फाइटर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जमा भीड़ को हटाने के प्रयास किए व बीड़ी, माचिस सहित ज्वलनशील वस्तुओं को घटना स्थल से दूर रखने की चेतावनी दी। इसके बाद अचानक आग लग जाने पर एचपीसीएल व गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड ने वहां पहुंच कर आग पर नियंत्रण पा लिया। घटना में आग पर नियंत्रण के बाद सभी विभागों के अधिकारियों ने बचाव कार्यों की समीक्षा की, जिसे उन्होंने संतोषजनक बताया। इस मौके पर यूआईटी सचिव जगवीर सिंह, तहसीलदार रघुवीर दयाल मीणा, थानाधिकारी शहर, थानाधिकारी सदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मॉक ड्रिल के समय दिखी खामियां : घटना की जानकारी मिलने के बाद नगरपालिका आबूरोड की फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इसी तरह आग पर नियंत्रण के दौरान ग्रामीणों को सावधानियों की जानकारी देते समय पाइप लाइन पर लगे बोर्ड पर सूचना व फोन नंबर भी अंकित नहीं थे। ऐसे में आम आदमी कहां सूचित करे, यह बड़ी खामी रही। इसी तरह आबूरोड अस्पताल की एंबुलेंस भी घटनास्थल पर नहीं दिखी। ऐसे में शहर की बड़ी दुर्घटना में यह आपातकालीन सेवाएं नाकारा सिद्ध होंगी।

परिजनों ने तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव


परिजनों ने तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव

जालोर. आहोर के पास बलाना निवासी रामाराम देवासी की हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर लाश खेत में फैंकने के मामले में देवासी न्याति सुधार संघ एवं छात्रावास ने मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक के सिर को बरामद कर शीघ्र हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर स्थानीय देवासी समाज छात्रावास से रैली निकाली। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके भूपेंद्र देवासी, गोपाल देवासी, छात्रावास अध्यक्ष चंादाराम, आंबाराम, मसराराम, लखमाराम, पूराराम, रूपाराम, गेनाराम समेत कई जने मौजूद थे।

जालोर-पाली पुलिस टीम संयुक्त रूप से इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कर रही है मशक्कत

आहोर

निकटवर्ती चांदराई के शंखवाली चौराहे से थूंबा गांव की सरहद में मिले सिर कटे शव को परिजनों व देवासी समाज के लोगों ने तीसरे दिन भी नहीं उठाया। शव अभी तक अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। इन लोगों की मांग है कि जब तक मामले का खुलासा नहीं हो जाता और कटा हुआ सिर नहीं मिल जाता शव नहीं उठाया जाएगा। इस मामले में पाली जिले के बलाना गांव निवासी रामाराम देवासी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव चांदराई-थूम्बा मार्ग पर निर्जन स्थान पर डाल दिया था। यह हत्या करीब पांच दिन पूर्व की गई थी। 

इधर, शनिवार शाम को देवासी समाज की बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। हालाकि इसमें कुछ प्रबुद्ध लोगों ने गुजारिश कर बदबू मार रहे शव को ले जाकर अंतिम संस्कार करने की बात भी की। बैठक में ये भी चर्चा रही कि समाज के तीन लोगों की पूर्व में भी हत्याएं हुई है।



जिसमें दो वारदातों की तखतगढ़ पुलिस थाने में जांच तक नहीं हो पाई है। जबकि एक वर्ष पूर्व बिठूड़ा टेल की नहर में पानी में बहता मृतक का शव मिला था। वह भी बलाना गांव का ही निवासी था। हालांकि इस मामले के आरोपी को आहोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तखतगढ़ के मामले उजागर नहीं होने से समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

जांच में जुटी पुलिस : जालोर-पाली की अलग अलग पुलिस टीमें आरोपियों तक पहुंचने एवं कटे सिर का सुराग ढूंढने में व्यस्त रही, लेकिन तीसरे दिन भी देर शाम तक पुलिस को सुराग हाथ नहीं लगा। घटनाक्रम के बाद से पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा, एसडीएम विशाल दवे, तहसीलदार कालूूराम खौड़, थानाधिकारी प्रशिक्षु सीओ नरेन्द्र चौधरी, सीआई नारायणलाल विश्नोई, भीनमाल सीआई अन्नराज पुरोहित और नोसरा थानाधिकारी जस्साराम सहित जालोर से आई पुलिस घटनास्थल पर तैनात हैं।

बदबू से आम लोग परेशान : मृतक रामाराम का पुलिस ने आहोर अस्पताल में गुरूवार की देर शाम को पोस्टमार्टम करवाया था। इस दौरान मृतक के परिजनों व देवासी समाज के लोगों ने मृतक का सिर ढूंढने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव लेने से मना कर दिया। करीब पांच-छ: दिन पुराना शव होने से अस्पताल की पीछे स्थित मोर्चरी के आसपास बदबू के कारण आम लोगों व अस्पताल परिसर में निवासरत चिकित्सा कर्मियों की परेशानियां बढ़ गई हंै।

इनका कहना

रामाराम के शव का पोस्टमार्टम कर शव मोर्चरी में रखवाया था। मोर्चरी के आसपास व अस्पताल परिसर में निवासरत लोगों को शव की बदबू आ रही है। रविवार सवेरे तक शव उठाने का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद शव के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत करवाया जाएगा।

डॉ. वेदप्रकाश मीणा, खंड चिकित्सा अधिकारी, आहोर

केजरीवाल बोले- संसद में हैं हत्‍यारे, बलात्‍कारी

नई दिल्ली. यूपी विधानसभा चुनावों में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को चुनने के लिए जन जागृति अभियान चला रही टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद में हत्यारे और बलात्कारी बैठे हैं। लालू, मुलायम और राजा जैसे लोग संसद में बैठ कर देश का कानून बना रहे हैं। धन इकठ्ठा कर रहे हैं। इन लोगों से संसद को निजात दिलाने की जरूरत है।
 
ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा, लुटेरे और बलात्कारी सहित सभी प्रकार के बुरे तत्व संसद पर कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि संसद से बुरे तत्वों को निकालने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। बुरे तत्व हम सभी के लिए एक बड़ी परेशानी बने हुए हैं।

केजरीवाल ने राजनीतिक दलों पर तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, "सभी राजनीतिक पार्टियां भ्रष्ट हैं। वे देश को लूटने के लिए जीत दर्ज करना चाहती हैं। पार्टियां देश के विकास के लिए चिंतित नहीं हैं। भाजपा भी भ्रष्टाचार करने वालों में शामिल है। उसने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए कुछ भी नहीं किया।"

केजरीवाल के इस बयान पर राजनीति गरम होने लगी है। कांग्रेस ने केजरीवाल के इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम ने कहा कि, हम मानते है कि संसद में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग हैं। इसका मतलब ये नहीं कि कोई भी संसद की गरीमा के खिलाफ जा कर बोले। यह संसद के विशेषाधिकार का हनन है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का स्वागत किया


पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह   का स्वागत किया

बाड़मेर सफेद आकड़ा में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता मृदुरेखा चौधरी ने की। भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री हरलाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर जसवंत सिंह का कूंपसिंह राजपुरोहित ने साफा पहनाकर व मृदुरेखा चौधरी को पहाड़सिंह धांधल ने शॉल ओढ़ा स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि जब हमारी केंद्र में सरकार थी, तब नर्मदा का पानी बाड़मेर लाने में राज्य सरकार को पूरी आर्थिक मदद दी लेकिन आज उसी पानी का सदुपयोग नहीं हो रहा । किसानों को वर्तमान सरकार पानी, बिजली मुहैया नहीं करवा रही है। इस अवसर पर विक्रम सिंह ने जसवंत सिंह को पट्टू ओढ़ा व प्रतापसिंह, सुजानसिंह, देरावरसिंह, नारायणसिंह, शिवदानसिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जसदेर तालाब पर शनिवार को स्व. तिलोकदान देथा और स्व. कस्तुरी देवी की स्मृति में निर्मित प्याऊ का पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का साफा व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। मोहन दान देथा की ओर से बनाई गई देवीयाण सीडी अतिथियों को भेंट की। उद्घाटन के बाद जसवंत सिंह सहित अन्य अतिथियों ने मंदिर में पूजा की। उनके साथ भाजपा की मृदुरेखा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, मोहन दान देथा समेत कई लोग थे।

क्षत्रिय धर्म नै जातिवाद सूं मत जोड़ो : जसवंत


क्षत्रिय धर्म नै जातिवाद सूं मत जोड़ो : जसवंत

मल्लीनाथ छात्रावास का वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह आयोजित, प्रतिभाओं व भामाशाहों को सम्मानित किया  
बाड़मेर  रावल मल्लीनाथ त्याग अर तपस्या रा प्रतिमूर्ति हा। वे राज रो तिरस्कार करियो। म्हाने मल्लीनाथ जी रो अनुसरण करणो चाइजे। क्षत्रिय धर्म नै जातिवाद सूं मत जोड़ों। गीता रे 18 वें अध्याय रे 38वें श्लोक में क्षत्रिय री परिभाषा बताई है। जिणमें शूरवीर, तेज, धीरज, दक्षता री बात रो जिक्र करियो । क्षत्रिय ईश्वर सूं घणा दानी बण नै दान करें। आप भले ही करज ले अर दान कर जो। यह बात पूर्व वित्त मंत्री व सांसद जसवंत सिंह जसोल ने श्री मल्लीनाथ छात्रावास के वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर कही। सिंह ने कहा कि टाबरिया मायड़ भाषा अर संस्कृति ने मत छोड़ज़ो। ओ आपणी धरोहर है, इणने सहेज राखणा रो फर्ज सगला लोगों रो हे। खेल रे बिना पढ़ाई अधूरी है। हॉस्टल में एक भी खेल रो मैदान नजर नी आवै रहयौ हे। टाबरां ने खेलण रो पूरो अवसर दो। वे बोल्या की आप कभी हिम्मत न हारना। हार नी मानणी हे अर झूठ कद्ई न बोलणो। अण बातों रे माथै गोर करण सूं कदे ई दुखी नहीं होवेला।

कार्यक्रम के अध्यक्ष आरएएस महेन्द्र प्रतापसिंह ने कहा संघर्ष ही जीवन है। संघर्ष का दौर खत्म होते ही सफलता का मुकाम हासिल होता है। उन्होंने कहा कि मैं भी इसी छात्रावास का विद्यार्थी रहा हूं। जब कक्षा नौ में पढ़ रहा था, तब व्यवस्थापक कमल सिंह महेचा ने आरएएस बनने का लक्ष्य दिया। उनकी प्रेरणा को आत्मसात करते हुए जयपुर में निरंतर पढ़ाई जारी रखी ओर आरएएस में चयन हो गया। मुझे गर्व है कि दस साल पहले संजोया सपना पूरा हो गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि आप हमेशा लक्ष्य ऊंचा रखे ओर उसे पाने के लिए कठिन मेहनत करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि समाज का सितारा महेन्द्र प्रतापसिंह प्रेरणा का स्त्रोत है। समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि जरूरत है उन्हें तराशने की । विद्यार्थी खूब पढ़े आईएएस व आरएएस बनकर समाज का नाम रोशन करें। छात्रावास के व्यवस्थापक कमल सिंह महेचा ने प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। संस्थान के मंत्री मेजर पर्वतसिंह ने कहा कि सांवतसिंह बाड़मेर के नहीं हिन्दुस्तान के गौरव है। जिन्होंने राजनैतिक क्षेत्र में मिसाल कायम की है। भजन गायक कालू सिंह गंगासरा ने भजन प्रस्तुत किया। छात्रावास के छात्रों ने स्व.तनसिंह द्वारा रचित सहगान जागी रे जागी दीवले री ज्योत.. प्रस्तुत किया। इस मौके कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को जूनियर वर्ग के छात्रों की ओर से माल्यार्पण कर विदाई की रस्म अदा की गई। इस दौरान सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्रों की ओर से विभिन्न भाषाओं में भाषण प्रस्तुत किए ।

अपनों ने बढ़ाया मान, मिला खूब सम्मान. छात्रावास के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाओं, भामाशाहोंं का बहुमान किया गया। इस मौके पर दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया। आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
 
बेटियों ने मारी बाजी. समाज की तीन बेटियों ने बोर्ड परीक्षा में 78 से 88 फीसदी अंक हासिल कर बाजी मारी।

3 लाख रुपए की घोषणा. सांसद जसवंतसिंह ने छात्रावास के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए आकाश टेबलेट कंप्यूटर सिस्टम खरीदने के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही खेल मैदान विकसित करने के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया।

ये थे मौजूद. संस्थान के मंत्री मेजर पर्बतसिंह, पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, पूर्व विधायक बाड़मेर तगाराम चौधरी, पहाड़ सिंह चूली, रावल त्रिभुवन सिंह, उद्यमी तनसिंह चौहान, भाजपा नेता एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़, वैद्य वल्लभ भाई शास्त्री, एएसपी रतनसिंह लूणू, सांगसिंह, तेजदान चारण, रेवंतसिंह चौहान, सहायक व्यवस्थापक महिपालसिंह चूली समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।

लाइसेंस लेने से पहले देखनी होगी फिल्म



लाइसेंस लेने से पहले देखनी होगी फिल्म

यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए परिवहन विभाग दिखाएगा रोड सेफ्टी फिल्म, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शुरू की जाएगी योजना

बालोतरा  सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के आवेदनकर्ताओं को रोड सेफ्टीï पर आधारित फिल्म दिखाने का फैसला लिया है। लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले अब आपको सड़क सुरक्षा पर आधारित आधे घंटे की फिल्म देखनी जरूरी होगी। जिला परिवहन कार्यालय में इसे लागू करने के निर्देश मिल चुके हैं। जिले में यह योजना एक अप्रेल से शुरू हो जाएगी। इससे आवेदनकर्ताओं को लाइसेंस मिलने से पहले सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी मिल सकेगी। रोड सेफ्टी आधारित नियमों की सीडी का निर्माण जयपुर में कराया गया है।


क्या है रिले

रिले एक उपकरण का नाम है जो वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (बीसीबी) में लगा रहता है। कंप्यूटर आधारित स्वचालित उपकरण में करंट लगने पर बिजली आपूर्ति बंद करने का समय सैकंड से भी कम पर सेट किया जा सकता है। लाइन को अर्थ मिलने पर रिले ब्रेकर को ट्रिप कर देता है। घरों में लगने वाली एमसीबी भी कुछ इसी तर्ज पर काम करती है।




नदारद है उपकरण

क्षेत्र में अधिकांश जीएसएस ऐसे हैं जहां नीचे जमीन पर रबड़ शीट नहीं है। जीएसएस में जमीन पर रबड़ शीटें इसलिए जरुरी है ताकि अर्थ नहीं मिले। रबड़ शीट नहीं होने से करंट के लीकेज होते हैं। उसे अर्थ मिल जाता है और चपेट में आने पर कर्मचारी की मौत भी हो जाती है। वहीं हाथों में पहनने के लिए ग्लब्स भी नहीं है। और जहां है, वहां पर अधिकतर फट गए हैं। कुछ स्थानों पर सीढिय़ां नहीं है जिसके कारण एंगल पर चढ़कर फाल्ट सुधारने पड़ते हैं। लोहे की एंगल के कारण कई बार करंट से कर्मचारी को या तो जान गंवानी पड़ती है या फिर झुलसने से वे घायल हो जाते हैं।





वाहन की नहीं सुविधा

करंट व फाल्ट सुधारने के लिए यहां के कर्मचारियों के पास वाहन भी नहीं है। कर्मचारियों को फाल्ट की जानकारी तो मिल जाती है लेकिन मौके पर जल्दी पहुंचना उनके लिए कठिनाई का सबब बन जाता है। वहीं टॉर्च व ठहराव के लिए आवास की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें दिक्कतें उठानी पड़ती है।





॥बार-बार डिमांड भेजे जाने व अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद सुरक्षा संसाधन मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। तेजदास वैष्णव, अध्यक्ष, बिजली कर्मचारी संघ (इंटक), सिवाना

॥सुरक्षा उपकरणों व संसाधनों की समय-समय पर आपूर्ति की जाती है। जल्द ही और सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। आशाराम जांगिड़, अधिशाषी अभियंता, डिस्कॉम, बालोतरा



लूट का विरोध करने पर विधवा के साथ गैंगरेप

कटवा. पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कटवा इलाके में रेलगाड़ी में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक विधवा के साथ सामूहिक बलात्कार किया। रेलवे के पुलिस महानिदेशक दिलीप मित्रा ने कहा, "हमें लोकल रेलगाड़ी में लूट एवं कथित बलात्कार की खबर मिली है। रेलवे एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।"


घटना शनिवार शाम को अहमदपुर-कटवा नैरो गेज रेलगाड़ी में घटी। पांच सशस्त्र लुटेरों ने रेलगाड़ी रोकर यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उसे रेलगाड़ी से बाहर निकाल लिया और फिर सामूहिक बलात्कार किया।


पीड़िता के एक रिश्तेदार ने कहा, "लुटेरों का विरोध करने पर उसके साथ बलात्कार हुआ। विरोध करने पर अन्य महिलाओं को पीटा गया।"


फिलहाल चिकित्सकीय जांच के लिए महिला को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के विरोध में कई महिला संगठनों ने कटवा में रेल अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन कर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।


बलात्कार की तीसरी घटना


हाल के दिनों में राज्य में यह बलात्कार की तीसरी घटना है। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में आंग्ल-भारतीय महिला के साथ बलात्कार किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विरोधियों की साजिश बताया था।


दूसरी घटना उत्तर 24 परगना जिले में हुई जहां एक ट्रक चालक एवं उसके सहायक ने कूड़ा बीनने वाली महिला की बलात्कार के बाद हत्या कर दी।

पाकिस्‍तान से सटे इलाकों में 3 महीने तक होगा 'जंगी खेल'

हमारी सेना ने तीन महीने तक चलने वाले युद्धाभ्यास का ऐलान कर दिया है। इसमें असली जंग जैसे वातावरण में सेना की क्षमताओं की कड़ी जांच परख की जाएगी।

मार्च से मई तक चलने वाला यह अभ्यास सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह के कार्यकाल का अंतिम बड़ा जंगी खेल है। अभ्यास खत्म भी उसी समय हो रहा है जब जनरल सिंह 31 मई को अवकाश ग्रहण करेंगे।

यह अभ्यास राजस्थान में दक्षिण पश्चिम कमान के तहत होगा और इसमें सैन्य बलों के संयुक्त युद्ध सिद्धांत को परखा जाएगा। सेना के सूत्रों ने कहा कि अभ्यास एं‍टीग्रेटेड बैटलग्राउंड के कॉन्‍सेप्‍ट पर आधारित होगा और इसमें सेना अपने टैंकों, पैदल वाहिनी के बख्तरबंद वाहनों, तोपों, हेलीकॉप्टरों, और एयर डिफेंस उपकरणों की जांच करेगी।

इस अभ्‍यास में वायु सेना भी हिस्सा लेगी और खुफिया सूचनाओं, निगरानी एवं टोही सूचनाओं, मानव रहित विमानों एवं राडार तथा उपग्रहों से मिली जानकारियों के आधार पर इस दौरान दुश्मन पर निर्णायक हमला बोलने का अभ्यास किया जाएगा।