मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

बेटी से बलात्कार के दोषी पिता को लगाए जाएंगे 2,080 कोड़े

सऊदी अरब के समाचारपत्र 'ओकाज़' के अनुसार एक व्यक्ति को अपनी बेटी से बलात्कार के मामले में दोषी पाया गया है और उसे 13 साल की सजा सुनाई गई है। सजा की इस अवधि में व्यक्ति को 2,080 कोड़े भी मारे जाएहें।
मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का की एक धार्मिक अदालत में इस व्यक्ति को अपनी कमउम्र बेटी के साथ सात साल तक बलात्कार करने का दोषी पाया गया है। दोषी बेटी को नशीली दवाइयां खिलाकर उसका यौन शोषण करता था।

'ओकाज़' के अनुसार व्यक्ति को सजावधि के दौरान ही कोड़े मारे जाएंगे। फिलहाल व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि कई मुस्लिम देशों में धार्मिक कानून के आधार पर अपराधियों को कोड़े मारने की सज़ा सुनाई जाती है। इसके अलावा भी कई तरह की गंभीर सजाएं दी जाती हैं, जिनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार संस्थाएं आवाज़ उठा चुकी हैं।

परिजनों को पीटा,विवाहिता को उठा ले गए

परिजनों को पीटा,विवाहिता को उठा ले गए

बांदीकुई। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुधारनपाड़ा गांव में बीती रात फिल्मी स्टाइल में करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने एक घर पर धावा बोल दिया। परिजनों को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया और पीहर में रह रही विवाहिता को जबरन जीप में बैठाकर उठा ले गए। धावा बोलने वाले लोग विवाहिता के ससूराल के बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक सुधारनपाड़ा निवासी उमराव सिंह ने थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन मिंटू का विवाह वर्ष 2007 में पाडला निवासी करतार गुर्जर के साथ हुआ था।

मिंटू के ससुराल के लोग आए दिन उसे प्रताडित कर रहे थे। इस वजह से वह करीब एक साल से पीहर में ही रह रही थी। सोमवार रात करीब साढे 11 बजे करतार, धन्ना, दयाराम, बच्चूराम, हरजी, हरसहाय, सुंदर, बाबूलाल, गोकुल, पिंटू, भरत, महेन्द्र, राकेश, सोनू, श्योदान, रतन सहित अन्य कई लोग जीप में सवार होकर आए। इन लोगों ने उसके पिता कैलाश, भाई रामकरण, दादी लज्जो देवी को लाठी डंडे से पीटा, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद हमलावरों ने उसकी बहन मिंटू को जबरन जीप में बैठा लिया और फरार हो गए।

भंवरी प्रकरण: जेल में बैठे चुनाव जीते मदेरणा



जोधपुर। भंवरी अपहरण मामले में फंसे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा ने जेल में बैठे ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
मदेरणा को सीबीआई ने दस दिन के रिमांड के बाद सोमवार को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट सीबीआई मामलात की कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मदेरणा ने कोर्ट से आग्रह किया था कि वे चाडी गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए उन्हें मंगलवार को चाडी जाने दिया जाए अथवा चुनाव प्रक्रिया जोधपुर में कराई जाए।


कोर्ट ने मदेरणा के चाडी जाने पर लोगों की भीड़ उमडऩे से कानून व्यवस्था पर असर पडऩे की आशंका व्यक्त की थी। ग्रामीण एसपी ने भी उनके चुनाव में व्यक्तिगत उपस्थित होने पर हालात बिगडऩे की संभावना जताई थी। जब कोर्ट ने उन्हें चाडी जाने की इजाजत नहीं दी तो उन्होंने जेल में बैठे ही चुनाव लड़ा। उनकी पत्नी लीला नामांकन लेकर गई। मदेरणा के सामने किसी ने नामांकन नहीं भरा और मदेरणा को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया।

श्रीसंत का सनसनीखेज खुलासा, 'भज्जी ने कभी नहीं मारा थप्पड़'

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच का थप्पड़ प्रकरण भले ही हर क्रिकेट प्रेमी के जेहन में अब भी ताजा हो लेकिन तेज गेंदबाज ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें थप्पड़ कभी पड़ा ही नहीं। क्रिकेट के मैदान से ज्यादा टी वी शो पर दिखने वाले श्रीसंत ने एक रिएलिटी शो पर इस बात का खुलासा किया।

शो पर श्रीसंत ने कहा कि यह घटना 2008 की है और मै इतने वर्षो के बाद एक बार फिर इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता हूं लेकिन आपको यह बता दूं कि हरभजन ने मुझे थप्पड़ मारा ही नहीं। किसी ने भी मुझे थप्पड़ मारे जाने का कोई वीडियो नहीं देखा है ऐसे में इस बात का कोई सबूत भी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स पंजाब इलेवन के एक आईपीएल मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के एस. श्रीसंथ के बीच यह घटना हुई थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।

उन्होंने कहा कि उस दिन मेरा रोने का मन किया और मैं रो दिया। वह एक पारिवारिक मामला था। मैं हरभजन सिंह को पा कह कर पुकारता हूं और वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। जिन लोगों से मैं आज तक मिला हूं उन सब में वह एक महान इंसान हैं।

इस रिएलिटी शो में श्रीसंत को अपने एक आलोचक युवक के सवालों के जवाब दे रहे थे जिसमें कई बार ऐसे मोड़ आए कि श्रीसंत अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और एक बार तो शो से ही उठकर चले गए। हालांकि श्रीसंत ने कहा कि 2008 से लेकर अब तक उन्होंने काफी कुछ सीखा है जिससे उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आया है।

गिलानी की चेतावनी, अफजल गुरु को फांसी हुई तो जल उठेगा कश्मीर

नई दिल्ली. आज से दस साल पहले यानी 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले में शहीद हुए जवानों के घरवाले जहां एक ओर अफजल गुरु को तुरंत फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इस हमले के मास्टरमाइंड होने का आरोप झेल चुके सैयद अब्दुल रहमान गिलानी ने कहा है, 'अगर अफजल को फांसी हुई तो पूरे कश्मीर में आग लग जाएगी। वहां की शांति खत्म हो जाएगी। कश्मीर के लोग जानते हैं कि उनके (अफजल गुरु) साथ नाइंसाफी हुई है। उन्हें फांसी देना बड़ी परेशानी का सबब बनेगा।'

संसद पर हमले के सिलसिले में 20 महीने की जेल काटने के बाद रिहा हुए गिलानी ने एक इंटरव्यू में अफजल गुरु को बेकसूर बताया है। अफजल गुरु को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है। लेकिन अफजल ने फांसी से बचने के लिए राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है, जिस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

कड़े कानून की कमी के चलते आतंकी घटनाएं बढ़ने से इनकार करते हुए इंटरव्यू में गिलानी ने कहा है कि किसी भी लोकतांत्रिक ढांचे में कड़े कानूनों के लिए कोई जगह नहीं है। गिलानी के मुताबिक हम कभी भी समस्या की जड़ तक नहीं पहुंचे और जांच एजेंसियों ने कभी भी जांच को गंभीरता से नहीं लिया।

संसद हमले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा हुए गिलानी ने कहा, 'हमले के बाद पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार रही थी। उन्हें नतीजे दिखाने थे, लेकिन असली हमलावर के बारे में उसे कुछ पता नहीं था। उन्हें किसी का नाम इस हमले से जोड़ने की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने मुझे मास्टरमाइंड बना दिया। मैं दिल्ली में जाना पहचाना चेहरा था। मैं मानवाधिकार के लिए संघर्ष करता रहा हूं। मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाता भी था। उन्होंने मुझे आरोपी बनाना आसान समझा।'

गिलानी ने कहा, 'इस घटना के बाद जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। मैं इससे पहले एक आम आदमी था। मैं कहीं भी आ जा सकता था। लेकिन अब लगता है कि मैं बंध गया हूं। लोगों के मन में मेरी एक छवि बन गई है और मुझे इसी के साथ जीना है।'
मुंबई पर हुए 26/11 के हमलों के बाबत गिलानी ने कहा, 'मैंने इन हमलों की निंदा की थी। जिन लोगों ने ये हमले किए थे, उनके लिए समाज में कोई जगह नहीं है। लेकिन इसकी आड़ में पुलिस बेकसूर लोगों को नहीं पकड़ सकती।'

कश्मीर समस्या के हल के बारे में गिलानी ने कहा, 'कश्मीर के लिए हल खोजना होगा। अगर वे वहां यथास्थिति बरकरार रखेंगे तो वहां के लोगों की कठिनाई कायम रहेगी। दुर्भाग्य से सरकार ने लोगों से झूठ बोला और उन्हें अंधेरे में रखा।'

यूपीए और एनडीए सरकार की तुलना करते हुए गिलानी ने कहा, 'मेरे हिसाब से दोनों सरकारें समस्याएं सुलझाने में नाकाम रही हैं। केंद्र में सत्ता बदलने से कुछ नहीं होगा। नीतियों में बदलाव की जरूरत है। इन दोनों सरकारों में नीतियां कमोबेश एक जैसी रहीं। आप खुफिया एजेंसियों के कामकाज के तरीके को देखिए। मैंने आईबी के ऐसे अफसरों का सामना किया है जो सांप्रदायिक हैं।'

थार महोत्सव 2012 आलेख एवं फोटो प्रतियोगिता हेतु प्रविश्टियां आमन्ति्रत


थार महोत्सव 2012 

आलेख एवं फोटो प्रतियोगिता हेतु प्रविश्टियां आमन्ति्रत 


बाडमेर, 13 दिसम्बर। जिले की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन स्थल, धार्मिक आस्था एवं परम्पराओं से दोी विदोी पर्यटकों को रूबरू करने के लिए आयोजित होने वाले थार महोत्सव 2012 में हिन्दी एवं अंग्रेजी लेखकों से आलेख तथा फोटोग्राफरों से बाडमेर जिले के पर्यटन स्थलों की फोटो आमन्ति्रत की गई है। आलेख एवं फोटो प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेश्ठ आने वाले लेखकों एवं फोटोग्राफरों को सम्मानित किया जाएगा। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि लेखकों से बाडमेर जिले के पर्यटन स्थल एवं धार्मिक पर्यटन पर आलेख आमन्ति्रत किए गए है। आलेख आठ सौ से एक हजार भाब्दों का होगा। इसी प्रकार फोटो प्रतियोगिता हेतु बाडमेर क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के 10 ग 12 साईज के फोटो प्रस्तुत करने होंगे। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी आलेख एवं फोटो जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिः 28 दिसम्बर,2011 तक किसी भी कार्य दिवस में भिजवा सकते है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि आलेख एवं फोटो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले लेखक एवं फोटोग्राफर को 2121 सौ रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर आने वालो को 1515सौ रूपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले लेखक एवं फोटोग्राफर को 1111 सौ रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 

बाड़मेर .....न्यूज़ इनबॉक्स .... 13 दिसम्बर


राजकीय कार्यो में व्यवधान डालने पर पुलिस कार्यवाही 

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। जिले में विकास कार्यो को बाधित करने तथा राजकीय कार्यो में अनावयक व्यवधान डालने वाले लोगों के खिलाफ जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने पुलिस कार्यवाही करने के निर्दो दिए है। उन्होने ग्रामीण विकास की सम्पतियों के सार्वजनिक हित में उपयोग के मद्दे नजर ही कार्य स्वीकृत करने के निर्दो दिए है।

वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत कार्यो तथा पूर्ण कार्यो की व्यापक चर्चा की तथा बकाया सी सी व यूसी तुरन्त जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने जिले में चार विकास खण्डों में संचालित बीएडीपी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जलदाय विभाग के अपूर्ण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए बकाया कार्यो के लिए विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्वीकृत पैसे का सदुपयोग होना चाहिए तथा स्वीकृत कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंध्िोत ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विवादित कार्यो के स्थान पर अन्य कार्य स्वीकृत कर उन्हे पूर्ण किया जाए।

डॉ. प्रधान ने सांसद तथा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यो की तकनीकी मंजूरी में देरी को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय पर तकनीकी स्वीकृति जारी करने के निर्दो दिए ताकि समय पर वितीय स्वीकृतियां जारी कर कार्य पूर्ण करवाए जा सकें। उन्होने तकनीकी स्वीकृतियों में देरी पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्दो दिए। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंनें सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्वीकृत कार्य शीघ्र पूर्ण करने की हिदायत दी। साथ ही एमआईएस फीडिग का कार्य भाीध्र पूर्ण करने को कहा।

इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।

0-

गणतन्त्र दिवस समारोह 2012 कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक 16 को

बाडमेर, 13 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2012) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 16 दिसम्बर को दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए गए है।

0-


प्रभारी मंत्री चौधरी आज बाडमेर आएगें 

बाडमेर, 13 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को बाडमेर आएगें। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि प्रभारी मंत्री चौधरी बुधवार को जोधपुर से दोपहर तीन बजे प्रस्थान कर राजकीय कार द्वारा सायं 6.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। वे गुरूवार प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र बाडमेर में आयोजित राज्य सरकार के तीन वशर का कार्यकाल पूर्ण होने पर उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन एवं प्रदार्नी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पचात चौधरी प्रातः 11.30 बजे राजकीय चिकित्सालय बाडमेर मे आयोजित हैपेटाइटिस बी टीकाकरण कार्यक्रम के भाुभारम्भ समारोह में भाग लेंगे। वे दोपहर 2.00 बजे सर्किट हाउस में सरकार की तीन वशर की उपलब्धियों के संबंध में प्रेस वार्ता करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक तथा 20 सूत्री कार्यक्रम कि्रयान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। 
उन्होने बताया कि भाुक्रवार को प्रभारी मंत्री प्रातः 10.00 बजे ग्राम पंचायत चान्देसरा, 12.00 बजे ग्राम पंचायत गोल स्टोन, 1.30 बजे ग्राम पंचायत आकडली बक्सीराम, 3.00 बजे ग्राम पंचायत महिलावास, 4.30 बजे ग्राम पंचायत थापन में नव निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद सायं 6.00 बजे आसोतरा धाम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे सायं 7.00 बजे बालोतरा से जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

-3-
अल्प संख्यक मामलात मंत्री खान 
आज बुरहान का तला जाएगें 
बाडमेर, 13 दिसम्बर। अल्प संख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खां बुधवार को बुरहान का तला जाएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्प संख्यक मामलात राज्यमंत्री खान देताणी से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बुरहान का तला, दोपहर 3.00 सेडवा तथा सायं 5.30 बजे नोहडियों का तला पहुंच लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम नोहडियों का तला में करेंगे। वे गुरूवार प्रातः 9.00 बजे नोहडियों का तला से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे देताणी पहुचेंगे। इसके पचात वे भाुक्रवार को देताणी से प्रातः 10.00 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

थानाधिकारी लाइन हाजिर

थानाधिकारी लाइन हाजिर

सायला। कस्बे में शराब की दुकाने देर रात तक खुली रहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया। सायला में देर रात तक शराब की दुकाने खुली रहने की शिकायत पर रविवार देर रात पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में बागोड़ा रोड पर एक शराब की दुकान खुली पाई गई।

नियम विरूद्ध देर रात तक शराब की दुकान खुली रखने पर पुलिस ने सैल्स मैन भवानीसिंह को गिरफ्तार किया। वहीं एसपी ने थानाधिकारी बाघसिंह व बीट कांस्टेबल करनाराम को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने सायला पुलिस को शराब की दुकाने देर रात तक खुली रहने का प्रकरण बनाकर भेजने के निर्देश दिए।

कार्रवाई की है
सायला में शराब की दुकाने देर रात तक खुली रहने के बावजूद कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक बाघसिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
-राहुल बारहट
पुलिस अधीक्षक, जालोर

जांच करवाएंगे
सायला मेे देर रात तक शराब की दुकाने खुली रहने के मामले की एसपी कार्यालय से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जल्द निरीक्षक को भेजकर जांच कराई जाएगी।
-गेमराराम सुथार
जिला आबकारी अधिकारी, जालोर

अन्‍ना के लोकपाल के तीन टुकड़े करेगी सरकार?



नई दिल्‍ली. सरकार ने अन्‍ना हजारे को तगड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। भ्रष्‍टाचार से लड़ने के लिए मजबूत जनलोकपाल बिल की मांग कर रहे अन्‍ना की इच्‍छा के विपरीत सरकार आज कैबिनेट में सरकार तीन बिल पास करा सकती है। इस तरह अन्‍ना के प्रस्‍तावित लोकपाल बिल के तीन टुकड़े हो सकते हैं।

पहला, न्‍यायिक जवाबदेही बिल जिसके तहत न्‍यायपालिका पर नजर रखनी होगी। जजों की संपत्ति का खुलासा करना होगा। इसके अलावा सिटिजन चार्टर लिए अलग बिल लाया जाएगा। भ्रष्‍टाचार की शिकायत करने वालों की सुरक्षा से जुड़े ह्विसलब्‍लोअर प्रोटेक्‍शन बिल भी आज की कैबिनेट में शामिल होगा। जबकि अन्‍ना और अधिकतर विपक्षी दलों की मांग है कि ये तीनों मुद्दे लोकपाल बिल में ही शामिल हो।



कल सर्वदलीय बैठक में सरकारी लोकपाल के ड्राफ्ट पर चर्चा होगी। लोकपाल बिल में जोड़-घटाव करने के लिए 19 दिसंबर को फिर कैबिनेट की बैठक होनी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 15 दिसंबर को रूस जा रहे हैं और 17 को ही स्‍वदेश लौटेंगे। ऐसे में सरकार इन बिलों को पास कराने की हड़बड़ी में है।

संसद में 20 को आएगा लोकपाल
सरकार ने संकेत दिए हैं कि बहुचर्चित लोकपाल विधेयक 20 दिसंबर को लोकसभा में चर्चा के लिए रखा जा सकता है। कुछ अपवादों के साथ प्रधानमंत्री को उसके दायरे में लाया जा सकता है। मौजूदा शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

मेघवाल ने पदभार ग्रहण किया

मेघवाल ने पदभार ग्रहण किया

समदड़ी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने सोमवार को जयपुर स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव जाकिर हुसैन पठान ने बताया कि सोमवार सुबह सवा नौ बजे अनुसूचित जाति आयोग के नव मनोनीत अध्यक्ष गोपाराम ने आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।

इस दौरान राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष परसराम मोरदिया सहित सिवाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यभार संभालने के बाद आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सभी कार्यकर्ताओं ने सिवाना को प्रतिनिधित्व देने पर आभार जताया। इस अवसर पर गणपतराज मेहता, गोविंद गहलोत, सिलोर सरपंच माधुसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

सनसनी मचाकर रख देने वाले गुजरात के 10 MMS 'कांड'



अहमदाबाद।आधुनिक टेक्रोलॉजी के दुरुपयोग के अनेक किस्से दिन-ब-दिन बाहर आ रहे हैं। वर्ष 2010 में राज्य में अंतरंग पलों के एमएमएस की घटनाएं समाज में चिंता का कारण बनती जा रही हैं। लगभग सभी मामलों में युवतियों को प्रेमी पर विश्वास करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

इसमें भी सबसे बड़ी बात यह रही कि ज्यादातर मामलों में प्रेमी द्वारा एमएमएस बनाकर प्रेमिका को ब्लैकमेल की घटनाएं सामने आईं। ऐसा नहीं है कि आधुनिक टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग या पश्विमी सभ्यता का अनुकरण सिर्फ शहरों तक ही सीमित है, बल्कि अब यह घटनाएं छोटे-छोटे गांवों में भी होने लगी हैं। इस साल गांवों से जुड़े ऐसे कई मामले सामने आए। इस साल के सबसे चर्चित 10 एमएमएस कांड पर एक नजर...





1. तालाला की छात्रा-शिक्षिका क्लिपिंग (4.1.11)

शिक्षक जगत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना थी तालाला की, जहां एक शिक्षक ने अपने स्कूल की एक छात्रा को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और शारीरिक सुख के दौरान उसकी मोबाइल क्लिप बना ली। कुछ ही दिनों में यह क्लिप पूरे इलाके में फैल गई और इस तरह मामले का खुलासा हुआ।





2. अहमदाबाद में प्रेमी-प्रेमिका का एमएमएस (8.2.11)

गत 8 फरवरी को प्रकाश में आए इस एमएमएस में प्रेमी-प्रेमिका के अंतरंग पलों के दृश्य कैद थे। यह वीडियो भी प्रेमी ने बनाया था लेकिन उसके दोस्त ने इसे अन्य दोस्तों के मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद यह सिलसिला हजारों मोबाइल तक पहुंच गया था।





3. कॉलेजियन छात्र-छात्रा का एमएमएस (3.3.11)

बारडोली के एक कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्रा के इस एमएमएस से पूरे दक्षिण गुजरात में सनसनी मच गई थी। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि अन्य लोगों ने कॉलेज प्रबंधन से इन छात्र-छात्रा को कॉलेज से बेदखल करने के लिए हंगामा मचा दिया था।





4. विधवा औरत और ड्राईवर का एमएमएस (12.3.11)

ओखा मंडल की एक फिशिंग कंपनी में कार्यरत एक विधवा महिला और कंपनी के ही ड्राईवर का एमएमएस पूरे इलाके में कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा था।





5. मोडासा में लड़की को बेहोश कर उसके नग्र फोटो (25.3.11)

मोडासा में दो नाबालिगों ने अपने स्कूल की एक छात्रा को बेहोशी की दवा पिलाकर उसके नग्र फोटो अपने मोबाइल से खींच लिए थे। इसके बाद दोनों लड़कों ने लड़की को ब्लैकमेल कर उससे 50 हजार रुपए की मांग की थी।





6. पिता ने बेटी से बलात्कार कर क्लिपिंग बनाई (17.5.11)

बाप-बेटी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला यह मामला अहमदाबाद का था, जहां एक सौतेले पिता ने अपनी बेटी का बलात्कार कर उसकी क्लिपिंग बना ली थी। इन्हीं क्लिपिंग की धमकी देते हुए बाप लगभग ढाई वर्ष तक बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। बेटी आईटी की छात्रा थी, उसकी सहेलियों की वजह से इस मामले का खुलासा हुआ था। बलात्कारी पिता अब सलाखों के पीछे है।





7. पिता ने बेटी से बलात्कार कर क्लिपिंग बनाई (6.2.11)

अहमदाबाद की ही तरह यह घटना सूरत के मांगरोल स्थित डुगरी गांव में सामने आई थी, जहां एक पिता ने अपनी 14 वर्षीय मासूम बेटी को ही अपनी हवस का शिकार बनाकर उसकी क्लिपिंग बना ली थी। इतना ही नहीं, बाप ने अन्य 10-15 शख्सों को भी बेटी को बेचकर उसका बलात्कार करवाया था और इन तमाम दृष्कृत्यों की मोबाइल से क्लिपिंग बना ली थी।





8. लड़की के घर पर ही बनाया एमएमएस (15.6.11)

यह मामल पाटण में सामने आया था। यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर ही सेक्स कर अपने मोबाइल से उसकी क्लिपिंग तैयार कर ली थी। और इसके बाद सारी क्लिपिंग नेट पर अपलोड कर दी थीं। यहां पर चौंकाने वाली बात यह भी थी कि ये क्लिपिंग प्रेमिका की मर्जी से बनाई गई थीं। लेकिन प्रेमिका को यह नहीं पता था कि प्रेमी बाद में ये सारे क्लिपिंग्स नेट पर अपलोड कर देगा।





9. छात्र-छात्रा की प्रेमकीड़ा कैमरे में कैद (23.7.11)

वलसाड के पारडी तहसील के डीसीओ हाईस्कूल के कई छात्र-छात्राओं को चालू क्लास के दौरान स्कूल के बाहर अश£ील हरकतें करते ग्रामीणों ने देख लिया था। इनमें से कई तो उस समय भाग निकले थे लेकिन कईयों की तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली गई थीं। हालांकि इन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।





10. वापी की एक शिक्षिका के कार-बेडरूम के अंतरंग पलों का एमएमएस (10.10.11)

वापी के एक प्रसिद्ध स्कूल की शिक्षिका के विवाह पूर्व अंतरंग संबंध थे। इनके कार व बेडरूम के अंतरंग पलों दृश्य प्रेमी ने मोबाइल में कैद कर लिए थे। विवाह के बाद शिक्षिका की यह क्लिपिंग प्रकाश में आने के बाद उसका वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर आ पहुंचा था।

महंगी पड़ी कॉफी: हरभजन की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाया बैग



करनाल. फिरकी के जादूगर एवं विश्व क्रिकेट में लोहा मनवाने वाले हरभजन सिंह करनाल में गाड़ी का शीशा तोड़कर हुई चोरी की घटना के बाद सहमे नजर आए।हालांकि वे कह रहे थे कि कॉफी पीना महंगा पड़ गया। यदि पता होता ऐसा होगा तो कतई यहां गाड़ी न रोकते।खैर जो हुआ, अब करनाल पुलिस पासपोर्ट व अन्य कागजात तलाश ले तो ही अच्छा। क्योंकि उन्हें मंगलवार को ही दुबई की फ्लाइट पकडऩी थी।पुलिस अधिकारी बार -बार उनका ढांढस बंधा रहे थे कि सर पूरी गहनता से सामान की तलाश की जा रही है, जल्द ही इसे बरामद कर लेंगे। आप कतई चिंता न करें। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीमें भी अभियान में जुट गई हैं।

यह नजारा था सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मधुबन थाने का। यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भास्कर टीम को बताया कि वे अपने भाई के साथ जालंधर से दिल्ली के लिए गाड़ी में निकले थे।जब वे करनाल क्रॉस करके एक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने के लिए रुके। तभी किसी ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर साढ़े नौ हजार की नकदी, पासपोर्ट व जरुरी कागजात चुरा लिए। दोनों साइड के शीशे को तोडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन एक तरफ से नहीं टूटा।वे सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।डीएसपी सिटी जोगिंद्र राठी, सीआईए टू प्रभारी मनोज वर्मा दल बल सहित थाने पहुंचे, जहां एफआईआर दर्ज की गई। सूचना मिलते ही एसपी राकेश आर्य भी थाने पहुंचे और हरभजन सिंह से काफी देर तक घटना के बारे में बातचीत की।एक अन्य गाड़ी से हरभजन सिंह को दिल्ली रवाना किया गया।
या चोर जाएगा या मैं जाऊंगा दुबई :हरभजन सिंह ने चोरी की इस वारदात के बाद थाने में चुटकी लेते हुए कहा कि पत्रकार साहब या तो वह चोर दुबई जाएगा, जिसने उनका पासपोर्ट चुराया है या फिर मैं जाऊंगा जिसका यह पासपोर्ट था। उनके भाई रिकी ने बताया कि घटना का पता ही नहीं चल सका। शीशा भी करीब साठ हजार रुपए का है।
पहुंच गई थी प्रशंसकों की भीड़ : न केवल पुलिस के कर्मचारी बल्कि आस-पास के गांवों के ग्रामीण एवं खेल प्रेमी इस घटना की सूचना मिलने पर मधुबन थाने में पहुंच गए। कइयों ने हरभजन के आटोग्राफ भी ले डाले। साथ ही कहा कि सर घटना गलत हुई है, लेकिन हम आपके प्रशंसक हैं। इसलिए आटोग्राफ तो दे दीजिए। भज्जी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और आटोग्राफ दे दिए।



"रेस्टोरेंट, होटल के बाहर गाडिय़ों का शीशा तोड़कर सामान उड़ाने वाले गैंग के सदस्यों से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। उम्मीद है कि करनाल पुलिस जल्द ही इस आरोपियों को पकड़ लेगा और हरभजन सिंह व दूसरे व्यक्ति का सामान उन्हें सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा हर रेस्टोरेंट संचालक व होटल संचालक को अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए।" राकेश कुमार आर्य, एसपी करनाल

वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कैडेट्स आगे आए

वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कैडेट्स आगे आए


एनसीसी के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति कैडेट्स को किया जागरूक

जैसलमेर  पुलिस लाइन में चल रहे एनसीसी के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण विषय पर कैडेट्स को जागरुक किया गया। साथ ही शहर में जन चेतना जगाने के लिए कैडेट्स ने जागरुकता रैली भी निकाली। मंगलवार को कैडेट्स एवं अधिकारी वायुसेना क्षेत्र जैसलमेर का भ्रमण करेंगे।

शिविर में कैडेट्स को संबोधित करते हुए उपवन संरक्षक विजेन्द्र कुमार बिस्सा ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में वनों का अत्यधिक महत्व है। हमारी पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण का संतुलन वनों पर ही निर्भर करता है। उन्होंने आह्वान किया कि जिन क्षेत्रों स कैडेट्स आए है वहां जाकर वनों के संरक्षण की मुहीम चलाए तथा अधिक से अधिक इसका प्रचार प्रसार करें।

उन्होंने कहा कि वनों के साथ ही वन्यजीवों की भी रक्षा करनी चाहिए। इनके शिकार से कई प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है।

जागरुकता रैली निकाली:राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में आए कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता जगाने के लिए सोमवार को रैली निकाली। डिप्टी केम्प कमांडेंट कर्नल आर एल मिठा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल कैडेट्स पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिखी तख्तियां हाथ में लिए हुए थे। शिविर के सांयकालीन सत्र में एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कैडेट्स ने अपने अपने क्षेत्र के एकल गीतों की प्रस्तुति दी।

कल्याणकारी योजनाओं से हुआ विकास: चौधरी


कल्याणकारी योजनाओं से हुआ विकास: चौधरी

राज्य सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में कांगे्रस ने आयोजित की सभा

बाड़मेर  राज्य सरकार ने गरीबों एवं आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ किया। इससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सोमवार को डाक बंगले में जिला कांग्रेस कमेटी की सभा को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं के सरलीकरण के साथ विकास की नई अवधारणा को महत्व दिया। एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के विकास व खुशहाली के तीन वर्ष के फोल्डर का विमोचन किया गया। जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा गहलोत सरकार ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करें। अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री अमीन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 60 प्रतिशत लोगों के पक्के मकान बने हैं। उन्होंने नि:शुल्क दवा वितरण योजना को ऐतिहासिक कदम बताया। प्रदेश कांग्रेस के सचिव भीखाराम सीरवी ने कहा सरकार ने घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव जीता था। उसमें से अधिकांश योजनाएं लागू कर दी गई हैं। जिला प्रमुख मदन कौर ने जननी शिशु योजना एवं पंचायतीराज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया। विधायक मेवाराम जैन ने अन्न सुरक्षा योजना व बीपीएल आवास योजना को महत्वपूर्ण बताया। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने रात आठ बजे बाद शराब की दुकानें बंद करने के निर्णय को सराहा। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा सरकार ने प्रत्येक पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र स्थापित किए। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नेनूदेवी चौधरी, बालोतरा कृषि मंडी अध्यक्ष रशीदा बानो, प्रधान सोहनलाल भांभू, गंगासिंह, मालाराम भील, उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, पीसीसी सदस्य गंगाराम, बीसीसीबी चेयरमैन डूंगराराम काकड़ धनराज जोशी मौजूद थे।

राजस्थानी को मिले मान्यता ....लोकसभा में उठाया मुद्दा..सांसद हरीश चौधरी ने

राजस्थानी को मिले मान्यता : सांसद


लोकसभा में उठाया मुद्दा

बाड़मेर बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद हरीश चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में नियम ३७७ के तहत राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का मुद्दा उठाते हुए राजस्थान को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कुछ वर्ष पहले राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए अनुशंषा भी की थी। वहीं इस भाषा में राजस्थान के कई महत्वपूर्ण साहित्यों की रचना हुई है। इस भाषा को सामाजिक समारोहों में भी महत्व दिया जाता है। यह केवल एक भाषा नहीं राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों को आपस में जोड़ती है। इसको लेकर सीताकांत मोहपात्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी हुआ, जिसने २००४ में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। मगर तब से लेकर आज दिन तक राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने पर कोई विचार नहीं किया गया। उन्होंने जल्द से जल्द राजस्थानी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग की। सदन में सांसद चौधरी ने किसानों और मजदूरों के बीमा नियमों में भी संशोधन कर राहत देने की मांग की। ताकि कृषि को बढ़ावा मिलने के साथ मजदूरों को भी बीमा का लाभ मिल सके।