मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

कल्याणकारी योजनाओं से हुआ विकास: चौधरी


कल्याणकारी योजनाओं से हुआ विकास: चौधरी

राज्य सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में कांगे्रस ने आयोजित की सभा

बाड़मेर  राज्य सरकार ने गरीबों एवं आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ किया। इससे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सोमवार को डाक बंगले में जिला कांग्रेस कमेटी की सभा को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं के सरलीकरण के साथ विकास की नई अवधारणा को महत्व दिया। एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के विकास व खुशहाली के तीन वर्ष के फोल्डर का विमोचन किया गया। जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा गहलोत सरकार ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करें। अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री अमीन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 60 प्रतिशत लोगों के पक्के मकान बने हैं। उन्होंने नि:शुल्क दवा वितरण योजना को ऐतिहासिक कदम बताया। प्रदेश कांग्रेस के सचिव भीखाराम सीरवी ने कहा सरकार ने घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव जीता था। उसमें से अधिकांश योजनाएं लागू कर दी गई हैं। जिला प्रमुख मदन कौर ने जननी शिशु योजना एवं पंचायतीराज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया। विधायक मेवाराम जैन ने अन्न सुरक्षा योजना व बीपीएल आवास योजना को महत्वपूर्ण बताया। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने रात आठ बजे बाद शराब की दुकानें बंद करने के निर्णय को सराहा। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा सरकार ने प्रत्येक पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र स्थापित किए। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नेनूदेवी चौधरी, बालोतरा कृषि मंडी अध्यक्ष रशीदा बानो, प्रधान सोहनलाल भांभू, गंगासिंह, मालाराम भील, उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, पीसीसी सदस्य गंगाराम, बीसीसीबी चेयरमैन डूंगराराम काकड़ धनराज जोशी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें