मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

भंवरी प्रकरण: जेल में बैठे चुनाव जीते मदेरणा



जोधपुर। भंवरी अपहरण मामले में फंसे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा ने जेल में बैठे ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
मदेरणा को सीबीआई ने दस दिन के रिमांड के बाद सोमवार को अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट सीबीआई मामलात की कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मदेरणा ने कोर्ट से आग्रह किया था कि वे चाडी गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए उन्हें मंगलवार को चाडी जाने दिया जाए अथवा चुनाव प्रक्रिया जोधपुर में कराई जाए।


कोर्ट ने मदेरणा के चाडी जाने पर लोगों की भीड़ उमडऩे से कानून व्यवस्था पर असर पडऩे की आशंका व्यक्त की थी। ग्रामीण एसपी ने भी उनके चुनाव में व्यक्तिगत उपस्थित होने पर हालात बिगडऩे की संभावना जताई थी। जब कोर्ट ने उन्हें चाडी जाने की इजाजत नहीं दी तो उन्होंने जेल में बैठे ही चुनाव लड़ा। उनकी पत्नी लीला नामांकन लेकर गई। मदेरणा के सामने किसी ने नामांकन नहीं भरा और मदेरणा को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें