अहमदाबाद।आधुनिक टेक्रोलॉजी के दुरुपयोग के अनेक किस्से दिन-ब-दिन बाहर आ रहे हैं। वर्ष 2010 में राज्य में अंतरंग पलों के एमएमएस की घटनाएं समाज में चिंता का कारण बनती जा रही हैं। लगभग सभी मामलों में युवतियों को प्रेमी पर विश्वास करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
इसमें भी सबसे बड़ी बात यह रही कि ज्यादातर मामलों में प्रेमी द्वारा एमएमएस बनाकर प्रेमिका को ब्लैकमेल की घटनाएं सामने आईं। ऐसा नहीं है कि आधुनिक टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग या पश्विमी सभ्यता का अनुकरण सिर्फ शहरों तक ही सीमित है, बल्कि अब यह घटनाएं छोटे-छोटे गांवों में भी होने लगी हैं। इस साल गांवों से जुड़े ऐसे कई मामले सामने आए। इस साल के सबसे चर्चित 10 एमएमएस कांड पर एक नजर...
1. तालाला की छात्रा-शिक्षिका क्लिपिंग (4.1.11)
शिक्षक जगत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना थी तालाला की, जहां एक शिक्षक ने अपने स्कूल की एक छात्रा को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और शारीरिक सुख के दौरान उसकी मोबाइल क्लिप बना ली। कुछ ही दिनों में यह क्लिप पूरे इलाके में फैल गई और इस तरह मामले का खुलासा हुआ।
2. अहमदाबाद में प्रेमी-प्रेमिका का एमएमएस (8.2.11)
गत 8 फरवरी को प्रकाश में आए इस एमएमएस में प्रेमी-प्रेमिका के अंतरंग पलों के दृश्य कैद थे। यह वीडियो भी प्रेमी ने बनाया था लेकिन उसके दोस्त ने इसे अन्य दोस्तों के मोबाइल पर भेज दिया। इसके बाद यह सिलसिला हजारों मोबाइल तक पहुंच गया था।
3. कॉलेजियन छात्र-छात्रा का एमएमएस (3.3.11)
बारडोली के एक कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्रा के इस एमएमएस से पूरे दक्षिण गुजरात में सनसनी मच गई थी। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा था कि अन्य लोगों ने कॉलेज प्रबंधन से इन छात्र-छात्रा को कॉलेज से बेदखल करने के लिए हंगामा मचा दिया था।
4. विधवा औरत और ड्राईवर का एमएमएस (12.3.11)
ओखा मंडल की एक फिशिंग कंपनी में कार्यरत एक विधवा महिला और कंपनी के ही ड्राईवर का एमएमएस पूरे इलाके में कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा था।
5. मोडासा में लड़की को बेहोश कर उसके नग्र फोटो (25.3.11)
मोडासा में दो नाबालिगों ने अपने स्कूल की एक छात्रा को बेहोशी की दवा पिलाकर उसके नग्र फोटो अपने मोबाइल से खींच लिए थे। इसके बाद दोनों लड़कों ने लड़की को ब्लैकमेल कर उससे 50 हजार रुपए की मांग की थी।
6. पिता ने बेटी से बलात्कार कर क्लिपिंग बनाई (17.5.11)
बाप-बेटी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला यह मामला अहमदाबाद का था, जहां एक सौतेले पिता ने अपनी बेटी का बलात्कार कर उसकी क्लिपिंग बना ली थी। इन्हीं क्लिपिंग की धमकी देते हुए बाप लगभग ढाई वर्ष तक बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। बेटी आईटी की छात्रा थी, उसकी सहेलियों की वजह से इस मामले का खुलासा हुआ था। बलात्कारी पिता अब सलाखों के पीछे है।
7. पिता ने बेटी से बलात्कार कर क्लिपिंग बनाई (6.2.11)
अहमदाबाद की ही तरह यह घटना सूरत के मांगरोल स्थित डुगरी गांव में सामने आई थी, जहां एक पिता ने अपनी 14 वर्षीय मासूम बेटी को ही अपनी हवस का शिकार बनाकर उसकी क्लिपिंग बना ली थी। इतना ही नहीं, बाप ने अन्य 10-15 शख्सों को भी बेटी को बेचकर उसका बलात्कार करवाया था और इन तमाम दृष्कृत्यों की मोबाइल से क्लिपिंग बना ली थी।
8. लड़की के घर पर ही बनाया एमएमएस (15.6.11)
यह मामल पाटण में सामने आया था। यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर ही सेक्स कर अपने मोबाइल से उसकी क्लिपिंग तैयार कर ली थी। और इसके बाद सारी क्लिपिंग नेट पर अपलोड कर दी थीं। यहां पर चौंकाने वाली बात यह भी थी कि ये क्लिपिंग प्रेमिका की मर्जी से बनाई गई थीं। लेकिन प्रेमिका को यह नहीं पता था कि प्रेमी बाद में ये सारे क्लिपिंग्स नेट पर अपलोड कर देगा।
9. छात्र-छात्रा की प्रेमकीड़ा कैमरे में कैद (23.7.11)
वलसाड के पारडी तहसील के डीसीओ हाईस्कूल के कई छात्र-छात्राओं को चालू क्लास के दौरान स्कूल के बाहर अश£ील हरकतें करते ग्रामीणों ने देख लिया था। इनमें से कई तो उस समय भाग निकले थे लेकिन कईयों की तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली गई थीं। हालांकि इन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।
10. वापी की एक शिक्षिका के कार-बेडरूम के अंतरंग पलों का एमएमएस (10.10.11)
वापी के एक प्रसिद्ध स्कूल की शिक्षिका के विवाह पूर्व अंतरंग संबंध थे। इनके कार व बेडरूम के अंतरंग पलों दृश्य प्रेमी ने मोबाइल में कैद कर लिए थे। विवाह के बाद शिक्षिका की यह क्लिपिंग प्रकाश में आने के बाद उसका वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर आ पहुंचा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें