मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

महंगी पड़ी कॉफी: हरभजन की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उड़ाया बैग



करनाल. फिरकी के जादूगर एवं विश्व क्रिकेट में लोहा मनवाने वाले हरभजन सिंह करनाल में गाड़ी का शीशा तोड़कर हुई चोरी की घटना के बाद सहमे नजर आए।हालांकि वे कह रहे थे कि कॉफी पीना महंगा पड़ गया। यदि पता होता ऐसा होगा तो कतई यहां गाड़ी न रोकते।खैर जो हुआ, अब करनाल पुलिस पासपोर्ट व अन्य कागजात तलाश ले तो ही अच्छा। क्योंकि उन्हें मंगलवार को ही दुबई की फ्लाइट पकडऩी थी।पुलिस अधिकारी बार -बार उनका ढांढस बंधा रहे थे कि सर पूरी गहनता से सामान की तलाश की जा रही है, जल्द ही इसे बरामद कर लेंगे। आप कतई चिंता न करें। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीमें भी अभियान में जुट गई हैं।

यह नजारा था सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मधुबन थाने का। यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भास्कर टीम को बताया कि वे अपने भाई के साथ जालंधर से दिल्ली के लिए गाड़ी में निकले थे।जब वे करनाल क्रॉस करके एक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने के लिए रुके। तभी किसी ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर साढ़े नौ हजार की नकदी, पासपोर्ट व जरुरी कागजात चुरा लिए। दोनों साइड के शीशे को तोडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन एक तरफ से नहीं टूटा।वे सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।डीएसपी सिटी जोगिंद्र राठी, सीआईए टू प्रभारी मनोज वर्मा दल बल सहित थाने पहुंचे, जहां एफआईआर दर्ज की गई। सूचना मिलते ही एसपी राकेश आर्य भी थाने पहुंचे और हरभजन सिंह से काफी देर तक घटना के बारे में बातचीत की।एक अन्य गाड़ी से हरभजन सिंह को दिल्ली रवाना किया गया।
या चोर जाएगा या मैं जाऊंगा दुबई :हरभजन सिंह ने चोरी की इस वारदात के बाद थाने में चुटकी लेते हुए कहा कि पत्रकार साहब या तो वह चोर दुबई जाएगा, जिसने उनका पासपोर्ट चुराया है या फिर मैं जाऊंगा जिसका यह पासपोर्ट था। उनके भाई रिकी ने बताया कि घटना का पता ही नहीं चल सका। शीशा भी करीब साठ हजार रुपए का है।
पहुंच गई थी प्रशंसकों की भीड़ : न केवल पुलिस के कर्मचारी बल्कि आस-पास के गांवों के ग्रामीण एवं खेल प्रेमी इस घटना की सूचना मिलने पर मधुबन थाने में पहुंच गए। कइयों ने हरभजन के आटोग्राफ भी ले डाले। साथ ही कहा कि सर घटना गलत हुई है, लेकिन हम आपके प्रशंसक हैं। इसलिए आटोग्राफ तो दे दीजिए। भज्जी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और आटोग्राफ दे दिए।



"रेस्टोरेंट, होटल के बाहर गाडिय़ों का शीशा तोड़कर सामान उड़ाने वाले गैंग के सदस्यों से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। उम्मीद है कि करनाल पुलिस जल्द ही इस आरोपियों को पकड़ लेगा और हरभजन सिंह व दूसरे व्यक्ति का सामान उन्हें सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा हर रेस्टोरेंट संचालक व होटल संचालक को अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए।" राकेश कुमार आर्य, एसपी करनाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें