मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

मेघवाल ने पदभार ग्रहण किया

मेघवाल ने पदभार ग्रहण किया

समदड़ी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने सोमवार को जयपुर स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव जाकिर हुसैन पठान ने बताया कि सोमवार सुबह सवा नौ बजे अनुसूचित जाति आयोग के नव मनोनीत अध्यक्ष गोपाराम ने आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।

इस दौरान राजस्थान आवासन मण्डल के अध्यक्ष परसराम मोरदिया सहित सिवाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यभार संभालने के बाद आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सभी कार्यकर्ताओं ने सिवाना को प्रतिनिधित्व देने पर आभार जताया। इस अवसर पर गणपतराज मेहता, गोविंद गहलोत, सिलोर सरपंच माधुसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें