मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत


दो अन्य बाइक सवार घायल, एक को जोधपुर रेफर किया

बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग न.15 पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं सामने से आ रही बाइक ट्रक से टकरा जाने से सवार दो जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर एक गंभीर रूप घायल को जोधपुर रेफर कर दिया गया। सदर थाना के एसआई गोविंदराम ने बताया कि हाइवे पर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास बाइक पर जा रहे रावताराम पुत्र मांगीलाल प्रजापत निवासी मंडालिया (मुंगेरिया) को पीछे से आ रहे ट्रक न. आरजे 15 पीए 1504 ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे धर्मेंद्रसिंह पुत्र त्रिवेणीसिंह यादव निवासी बिहार व उपेंद्रसिंह पुत्र हीरसिंह निवासी बिहार हाल एलएनटी कंपनी भादरेस भी चपेट में आने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर लाया गया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। शव को मोर्चरी में रखा गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

बीस लाख की अवैध शराब बरामद

बीस लाख की अवैध शराब बरामद

पचपदरा पुलिस ने मूंगड़ा फांटा के पास की कार्रवाई, 650 कार्टन जब्त

बाड़मेर  पचपदरा पुलिस ने सोमवार रात कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में चंडीगढ़ से लाई गई जा रही अवैध शराब बरामद की। चालक और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 650 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए है। शराब की अनुमानित कीमत बीस लाख बताई जा रही है।

थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि मुखबिर की इतला पर नाकाबंदी की गई। लेकिन काफी देर तक वहां से ट्रक नहीं गुजरा। इस पर पुलिस ने दूसरे मार्गों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी। रात करीब दस बजे मूंगड़ा रोड से मूंगड़ा फांटा की ओर एक ट्रक गुजरता दिखा। इस पर पुलिस ने पीछा किया।

करीब सवा दस बजे पुलिस को मूंगड़ा बाइपास पर वह ट्रक साइड में खड़ा मिला। ट्रक का ड्राइवर और अन्य मौके से फरार थे, वहीं ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। उन्होंने बताया कि ट्रक में करीब साढ़े छह सौ कार्टन चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब के मिले। पुलिस देर रात तक कार्टन की गिनती करने में जुटी थी। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी बाड़मेर जिले के विभिन्न मार्गों से होती रही है। इनमें से ज्यादातर शराब गुजरात जाती है। बाड़मेर पुलिस ने इससे पहले भी कार्रवाई करते हुए लाखों की शराब पकड़ी है।

'मेरी छोटी बेटी का बाप अमरचंद नहीं मलखान है, चाहे टेस्ट करवा लो'!



भंवरी केस में अब सीबीआई को हर दिन कुछ नया मिल रहा है। एक तरफ पूर्व मंत्री मलखान जेल की चाहरदीवारी में कैद हो गए तो दूसरी तरफ सीबीआई भंवरी के पति अमरचंद का मुंह हर दिन खुलवा रही है। जिसने कई राजों का पर्दाफाश भी किया है।सीबीआई को जांच में यह भी पता चला है कि भंवरी पिछले साल दिसंबर में मलखान की शिकायत लेकर सिटी एसपी ऑफिस गई थी। एसपी की गैर मौजूदगी में उसने एएसपी व महिला थानेदार के सामने कहा था कि मलखान उसकी छोटी बेटी का पिता है, चाहे तो वह उसका डीएनए करवा ले।
बादमें इंद्रा उसे समझा कर अपने साथ ले गई थी। भंवरी के अपहरण के बाद भंवरी-इंद्रा की ऑडियो टेप बाजार में आई थी जिसमें भी भंवरी कहती है कि मलखान को छोड़ेगी नहीं, 7 सितंबर को खेजड़ला मेले में वह पोल खोल देगी।

मलखान के प्यार में डूबी थी भंवरी, मैं तो सिर्फ कहने का पति था'!

जोधपुर.भंवरी के पति अमरचंद ने सीबीआई की पूछताछ में बताया है कि मलखान का पूरा परिवार भंवरी को मलखान की घरवाली कहता था।

मैं तो भंवरी का सिर्फ कहने को ही पति था। मलखान से उसके काफी साल पुराने संबंध थे। मलखान के बेटे भंवरी को मां और बहन इंद्रा उसे भाभी कहती थी। भंवरी की यह डिलिवरी उम्मेद अस्पताल में हुई थी, सीबीआई गुनगुन के जन्म का पूरा रिकॉर्ड कब्जे में ले चुकी है। अमरचंद के बयानों ने मलखान की मुसीबत और बढ़ा दी है।

अमरचंद ने बताया कि बैनण ट्रांसफर कराने के दौरान मदेरणा ने भंवरी से संबंध बनाए थे। जबकि मलखान से संबंध काफी पुराने थे। भंवरी जयपुर जाती रहती थी और मदेरणा के मार्फत ट्रांसफर कराती थी। भंवरी ने मदेरणा, मलखान दोनों की सीडी बनवाई थी।

जो उसके पास थी। भंवरी ने यह कभी नहीं बताया कि वे कैसेट कहां और किसके पास रखी हैं। सुना था कि एक दिन मलखान की बहन इंद्रा सोहनलाल के साथ उसके घर आई थी। वे किस मकसद से आए थे, यह पता नहीं।

कष्टहरता जय हनुमान...

कष्टहरता जय हनुमान...


हनुमान बजरंगबली और महावीर के नामों से जाने जाने वाले पवनसुत सप्त चिरंजीवियों में से एक हैं। पद्म-पुराण के 56-6-7 वें श्लोक में उनका अन्य छः चिरंजीवियों के साथ नाम इस प्रकार आता है-
अश्वत्थामा बलिव्यासो हनुमानन्च विभीषण : ।
कृप परशुरामश्च : सप्तैत चिरंजीविन : ।

वस्तुतः रामभक्त, संकटमोचन, रामसेवक, रामदूत, केशरीनंदन, आंजनेय, अंजनीसुत, कपीश, कपिराज, पवनसुत और संकटमोचक के रूप में विख्यात हनुमान अपने भक्तों को व्याधियों व संकटों, वेदनाओं तथा परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं।

हनुमान भक्ति व पूजा का लाभ : हर व्यक्ति को जीवन में अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ता है, ऐसे में हनुमानजी का स्मरण उसकी कष्टों से रक्षा करता है। जहाँ हनुमानजी का नाम मुश्किलों से बचाव करता है, वहीं वह मन से अनजाने भय को निकालकर शुभ व मंगल का पथ प्रशस्त करता है, विपत्तियों से मुक्ति दिलाता है।

वास्तव में, हनुमानजी रामभक्ति, सत्य मर्यादा, ब्रह्मचर्य, सदाचार व त्याग की चरम सीमा हैं। इसका सविस्तार वर्णन हमें सुंदरकांड में मिलता है। इसीलिए सुंदरकांड का पाठ करने से अनिष्ट, अमंगल तथा संकट की समाप्ति होती है, और नेष्ट का रास्ता खुलता है। सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं, तथा भक्त को सुपरिणाम प्रदान करते हैं।

कार्यसिद्धि के लिए भी सुंदरकांड का पाठ किया जाता है। परंतु इस हेतु पाठ अमावस्या की रात्रि से शुरू करके नियमित रूप से 45 दिन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त नवरात्रि के समय भी सुंदरकांड का पाठ करना उचित माना जाता है। एक ऐसी भी मान्यता है कि नौ ग्रहों को रावण की कैद से केशरीनंदन ने ही मुक्त कराया था। उस समय शनि ने हनुमानजी को वचन दिया था कि- 'हे हनुमान! जो कोई भी आपकी पूजा-अर्चना करेगा, मैं उसे नहीं सताऊँगा।'

साधक को मंगलवार व शनिवार की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। यथार्थ तो यह है कि कलियुग में महावीर हनुमान का नाम सही अर्थों में संकटमोचन है।

सोमवार, 12 दिसंबर 2011

सरे आम कर दिया महिला का सिर धड़ से अलग


दुबई. सऊदी अरब में सरे आम एक महिला का सिर कलम कर दिया गया। यह महिला जादू-टोने करने की दोषी ठहराई गई थी। सोमवार को उसे इसी की सजा मिली। आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।

बीते अक्‍टूबर में भी सऊदी अरब में पति को जिंदा जलाकर मारने के अपराध में एक महिला का सिर कलम कर दिया गया था। सऊदी प्रेस एजेंसी ने खबर दी थी कि महिला ने पति अली अल शेहरी के घर में पेट्रोल छिडक दिया और उसे अंदर सोता छोडकर घर में आग लगा दी थी।

इसके कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब में 10 पुरूषों का सिर कलम कर दिया गया था। इनमें आठ बंगलादेशी और दो सऊदी अरब के थे। सऊदी अरब के शरीयत कानून के अनुसार दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन, हत्या, सशक्त डकैती और नशीले पदार्थो की तस्करी के लिए मौत की सजा का प्रावधान है।

सीमा सुरक्षा बल के जवान ने आत्महत्या की


सीमा सुरक्षा बल के जवान ने आत्महत्या की

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर की १७१ बटालियन के एक जवान ने अपने क्वार्टर में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली .बल के सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल १७१ बटालियन के जवान विपुल रॉय उम्र ३० साल से घर पर सोमवार शाम को फंसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली .बल के अधिकारियो को सूचना मिलाने पर पुलिस को सूचित किया शव को राजकीय अस्पताल में अन्त्य परीक्षण के लिए लाया गया मगर रात्रि का समय होने के कारण पोस्ट मार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ हें

अन्ना को एड्स की सुइयां चुभोने की धमकी

अन्ना हजारे की सुरक्षा को लेकर पुलिस के पसीने छूटे हुए हैं। राजधानी दिल्ली के एक गुमनाम ग्रुप ने पुलिस को पर्चे भेज कर अन्ना को एड्स की सुइयां चुभाने की धमकी दी है। लिहाजा, पुलिस ने अन्ना की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी है। इसका नजारा रविवार की सुबह राजघाट पर देखने को मिला। anna-hazare.jpg
इतनी सख्ती की वजह पूछने पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास शनिवार रात अन्ना के विरोध में पर्चे आए हैं। इन पर्चों को भेजने वालों ने दावा किया है कि उन्होंने एड्स के इन्फेक्शन वाली सुइयां तैयार कर रखी हैं, जो अन्ना और उनके समर्थकों को लगा दी जाएंगी। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने इस ग्रुप के बारे में कोई डीटेल नहीं दी और अपनी जांच को मजबूती से जारी रखा। वैसे, सुबह राजघाट पर अन्ना के दर्शन के लिए आम लोगों से ज्यादा मीडिया का जमावड़ा था लेकिन पुलिस पूरी तरह चाक चौबंद नजर आई।

बिल्ली बनी 1 करोड़ पाउंड की मालकिन


लंदन ।। यकीन करने में भले मुश्किल लगे, लेकिन यह सच है कि अपनी मालकिन की मौत के बाद एक बिल्ली एक करोड़ पाउंड राशि की मालकिन बन गई है। उसकी मालकिन ने उसे दुनिया का तीसरा सबसे अमीर पालतू जानवर बना दिया है। मालकिन मारिया असुंता (94) की पिछले महीने ही मौत हो गई थी।

असुंता की संपत्ति की देखभाल करने वाले वकीलों का कहना है कि वह अपनी सारी संपत्ति सड़क से उठाई गई एक बिल्ली तोमासिनो के नाम कर गई हैं। असुंता को जानवरों खासतौर से बिल्लियों से बेहद प्यार था। असुंता के पास पूरे देश में कई मकान और विला हैं, कई बैंक खाते हैं लेकिन कोई जीवित रिश्तेदार नहीं है। उनके वकीलों एना ओरेचिओनी और गियासिंटो कानजोना ने कहा कि अक्टूबर 2009 में लिखकर हमारे रोम ऑफिस में जमा की गई वसीयत में असुंता ने अपनी सारी संपत्ति तोमासिनो के नाम कर दी है। ओरेचिओनी ने कहा कि इटली के कानून के मुताबिक तोमासिनो संपत्ति को सीधे तौर पर नहीं ले सकती है।

बेटियां पैदा करने का जुर्म, 50 साल की चंदा को मिली 'दुत्कार'

जालंधर. बचपन के दिनों में जिस पिंगला घर में अपने पिता के साथ दान देने के लिए जाया करती थी, आज उसी घर में दान पर मोहताज रहना पड़ रहा है। 50 साल की चंदा का अपराध है सिर्फ दो बेटियां पैदा करना।
बेटा पैदा न कर सकी इसलिए पति ने तलाक दे दिया, राखी बंधवाने वाले भाइयों ने भी आसरा देना मुनासिब नहीं समझा। और तो और नामालूम कारणों से बेटियां भी खैर पूछने नहीं आ रहीं। होमसाइंस में ग्रेजुएट और मॉडल टाउन इलाके के एक हैंडटूल फैक्ट्री के मालिक की यह बेटी इस आस में जी रही है कि एक न एक दिन बेटियां आएंगी जरूर।

17 सालों से पिंगला घर में रहते हुए चंदा मानसिक रूप से बीमार-सी हो गई है। बहुत कुरेदने पर वह पुराने दिनों को याद कर पायीं। सिसकते हुए बोलीं, पति अक्सर मारपीट करता था। एक दिन तलाक दे दिया और दूसरी शादी कर ली। मेरे जीवन में आई इन परेशानियों से गमजदा मेरी मां ने दम तोड़ दिया।

शादी 1986 में लुधियाना के नामी बिजनेसमैन से हुई थी। वहां उनकी आयुर्वेदिक दवा की फैक्ट्री है। शादी के बाद दो बच्चियों को जन्म दिया। बेटा न होने के कारण पति झगड़ा करते थे। कई बार तो मार-पिटाई भी हो जाती थी। तलाक के बाद 1994 में मायके आई।



उसी दौरान पिता की मौत हो गई, तब पिंगला घर आना पड़ा। इन दिनों एक भाई लुधियाना में और दूसरा भाई सऊदी अरब में सैटल है। कभी-कभी भाभियां मिलने तो आ जाती हैं, लेकिन हाथ थाम कर साथ ले जाने को कोई तैयार नहीं हैं। बोलीं, पिंगला घर की जमीन पिता के दोस्त की है। बचपन में यहां पिता के साथ जरूरतमंद लोगों को दान देने आया करती थी। आज यहां..।

रेलवे इतिहास में पहली बार शुरु हो रही है यह सुविधा



अगर आप अगले महीने शताब्दी ट्रेन से यात्रा का करने वालें हैं तो आपको भी यह शानदार तोहफा मिलेगा और यह होगा ट्रेन में टीवी देखने का अगले महीने तक रेलवे हर शताब्दी ट्रेन में टीवी लगा देगी। यह सात इंच की स्क्रीन हर सीट के पीछे लगाई जाएगी। इस टीवी पर यात्री अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी कार्यक्रम देख सकेंगे।

इस ट्रेन के पूरे सफर में सिर्फ 20 मिनट ही विज्ञापन दिखाए जाएंगे। इस स्क्रीन पर यात्री न केवल अपना मनोरंजन कर पाएंगे बल्कि होटल बुकिंग, रेलवे बुकिंग और टैक्सी बुकिंग जैसी सुविधाएं भी इसी स्क्रीन के जरिए यात्रियों को मिल जाएगा। आपको बता दें कि इन सभी शताब्दी ट्रेनों में टीवी लगाने का ठेका निजी कंपनियां कर रही हैं और इसमें रेलवे का कोई पैसा नहीं लग रहा है बल्कि निजी कंपनियां टीवी लगाने के एवज में लाइसेंस के रुप में 1 करोड़ रुपया सालाना रेलवे को देंगी। इस 12 कोच वाली एक ट्रेन में टीवी लगाने का खर्च तकरीबन एक करोड़ रुपए है।
शुरुआत में यह सेवा कालका शताब्दी में प्रयोग के तौर पर शुरु की गई थी लेकिन इसकी सफलता के बाद इसे दूसरी शताब्दी ट्रेनों में भी लागू कर दिया गया है। इसमें से तीन शताब्दी में टीवी लगाने का ठेका मीडिया ऑन ट्रेक और छह शताब्दी का ठेका मेघदूत प्राइवेट कंपनी को दिया गया है। टेलीविजन लगने के बाद रेलवे किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रहा है पुराने किराएं पर ही यात्रियों को यह सेवा मिलेगी। इसके बाद रेलवे राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो और दूसरी महत्वपूर्ण रेलागाडियों में यह योजना लागू करने पर विचार करेगा।

निंबस से करार रद्द, 2000 करोड़ जब्त

निंबस से करार रद्द, 2000 करोड़ जब्त

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने निम्बस के साथ करार रद्द कर दिया है। साथ ही निम्बस से प्रसारण के अधिकार छीन लिए हैं। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक निम्बस ने भारत-वेस्टइंडीज और भारत-इंग्लैण्ड सीरीज के प्रसारण के लिए 50 फीसदी एडवांस पेमेंट का भुगतान नहीं किया इसलिए करार रद्द किया जाता है।


बीसीसीआई की वर्किग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों के मुताबिक निंबस की 2000 करोड़ रूपए की राशि भी जब्त कर ली गई जो उसने बैंग गारंटी के रूप में दी थी। बीसीसीआई के इस फैसले के विरोध में निंबस कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। निंबस और बीसीसीआई के बीच करार 2005-06 में हुआ था। 2009-10 में इस करार को रिन्यू किया गया था। इससे पहले वर्ल्ड सीरीज हॉकी अगले साल फरवरी तक स्थगित कर दी गई है।

अन्‍ना को धमकी- कांग्रेसी भड़क गए तो तुरंत बंद करा देंगे दुकान

नई दिल्ली. अन्ना हजारे और कांग्रेस के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। रविवार को जंतर मंतर पर कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी को निशाना बनाने वाले अन्ना हजारे के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। राहुल की आलोचना से बौखलाए पार्टी के वरिष्ठ नेता गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता को धमकी दे रहे हैं।
केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अन्ना को धमकाते हुए कहा है, ' विपक्ष राहुल गांधी से डरा हुआ है। अन्ना हजारे विपक्ष खासकर आरएसएस के प्रवक्ता बन गए हैं। हजारे ने इस देश के लिए क्या किया है? कांग्रेस उनसे डरी हुई नहीं है। अगर अन्ना यूपी आए तो देख लेंगे।'

लेकिन बेनी प्रसाद वर्मा के इस बयान पर टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने तकरीबन चुनौती देती हुई भाषा में जवाब दिया, 'बेनी प्रसाद वर्मा जी के सामान्य ज्ञान के लिए बता दूं कि गाज़ियाबाद भी उत्तर प्रदेश में है। अन्नाजी पिछले दो दिनों से गाज़ियाबाद में ही हैं।' कुमार ने कहा कि, 'इस आंदोलन के चार सिपाही, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और मैं, हम चारों उत्तर प्रदेश में ही रहते हैं। हम उनकी धमकी से अपना घर नहीं बदलने वाले। इस माध्यम से हम लोग माननीय इस्पात मंत्री को अपने लौह-इरादों से परिचित करवा रहे है, क्योंकि धमकी हमारी भाषा नहीं है।'
वहीं, कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता हनुमंत राव ने भी अन्ना के बयान की आलोचना की है। हनुमंत राव ने भी अन्ना को धमकी देते हुए कहा, 'राहुल के खिलाफ अन्ना नुक्ताचीनी न करें। इससे पार्टी के कार्यकर्ता भड़क सकते हैं। वे भड़क गए तो तुरंत अन्‍ना की दुकान बंद हो जाएगी। इस देश में सब लोग जानते हैं कि राहुल गांधी के परिवार ने समाज के लिए क्या किया है। उन्हें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।'

पार्टी के प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भी अन्ना की आलोचना करते हुए पूछा, 'इस देश में बाकी सभी झूठे हैं केवल अन्‍ना हजारे की अकेले सत्‍यवादी हरिश्‍चंद्र हैं?क्या वे जो बोल रहे हैं वे भगवान के शब्द हैं?' राहुल गांधी के करीबी सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन ने कहा, 'अन्ना हजारे को राहुल फोबिया हो गया है।'

दिग्विजय सिंह भी अन्ना की आलोचना में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा, 'मैं शुरू से कहता रहा हूं कि अन्‍ना का एजेंडा राजनीतिक है। अन्‍ना हजारे के पीछे बीजेपी का गेम प्‍लान है। जिस प्रकार संघ के कार्यकर्ता आतंकवादी गतिविधि में पकड़े गए, इस मुद्दे से देश का ध्‍यान बंटाने के लिए बीजेपी राहुल गांधी पर अन्‍ना के जरिये निशाना बना रही है। राहुल गांधी ने सबसे पहले लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की वकालत की तो पहले सभी ने उनका मजाक उड़ाया लेकिन अब सभी उनकी बात मान रहे हैं।'

जबकि कांग्रेस के सांसद संजय निरुपम ने कहा, 'अन्‍ना बीजेपी की भाषा बोलते हैं। कांग्रेस के लोकप्रिय नेताओं पर निशाना साधने की बीजेपी की परंपरा रही है। इन्‍होंने इंदिरा जी, राजीव जी, सोनिया जी और मनमोहन सिंह के बारे में क्‍या-क्‍या नहीं कहा। अब अन्‍ना ने बीजेपी का एजेंडा अपने हाथ में ले लिया है।' पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता राशिद अल्‍वी ने कहा, 'अन्‍ना सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर रविवार को इकट्ठा हुए सभी राजनीतिक दल कांग्रेस के विरोधी हैं। राहुल गांधी ने ही लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग संसद में उठाई थी।'

कांग्रेस के अलावा आरजेडी सुप्रीमो ने भी गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता के एक बयान की आलोचना की है। लालू प्रसाद यादव ने अन्ना पर हमला बोलते हुए कहा, 'अन्ना हजारे ने कहा है कि संसद में 180 गुंडे बैठे हुए हैं। यह संसद की अवमानना है, उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए। अन्ना के ऐसे बयानों से अराजकता फैल सकती है।' लालू यादव ने राहुल को लेकर अन्ना के बयान पर कहा, 'राहुल गांधी का उत्साह भंग करने के लिए अन्ना राहुल के खिलाफ बयान दे रहे हैं। अगर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है तो इसमें गलत क्या है?'

बाड़मेर .....न्यूज़ इनबॉक्स ...12 दिसम्बर


प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश  


बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए है। वह सोमवार को अपने कक्ष में पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा इन्तजामों की साप्ताहिक बैठक में समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक राश्ट्रीय कार्यक्रम है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने समय रहते हर हाल में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखी जाए तथा स्टॉक खत्म होने से पूर्व ही दवाईयों की आपूर्ति सुनिचत कीे जाए। बैठक में मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की भी समीक्षा की गई। 
पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए है। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। 
बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी ने अब तक 13305 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेकन दिया जाना तथा 5 पेयजल स्त्रोतों का विद्युतिकरण किया जाना बताया। इस पर जिला कलेक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। 
साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु पालन, रसद वितरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में सांसद तथा विधायक स्थानीय निधि विकास योजना, राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना की समीक्षा की गई तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में ऑन लाइन फिडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 






-2- 
नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा माकूल सफाई व्यवस्था के निर्देश 




बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाहर में माकूल सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है। उन्होने कहा कि भाहर में खुले नालों पर लोहे की जालियां लगायी जाए ताकि पोलिथीन आदि के कारण नाले अवरूद्ध न हो सकें। वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाने के मामले में पत्र प्रेशित कर बाडमेर में सफाई कार्मिकों की कमी के चलते भर्ती प्रकि्रया पुनः आरम्भ करने की अनुमति दिलाने को कहा। उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यो की गति बाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्दो दिए। 
डॉ. प्रधान ने जिले में क्षतिग्रस्त सडकों की सूची तैयार करवाकर उनकी मरम्मत करवाने के निर्दो दिए। उन्होने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। 
बैठक में अतिक्रमण हटाने, आवारा पाुओं की रोकथाम, नयी आवासीय योजनाओं तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण पर चर्चा की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आज 
बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह नवम्बर तक की प्रगति समीक्षा, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की प्रगति, महानरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतवार अपूर्ण कार्यो की समीक्षा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। 
0- 
राजस्व अधिकारियों की बैठक कल 
बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिले के राजस्व अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर 2.00 बजे आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पूर्व प्रातः 11.00 बजे मुख्य सचिव द्वारा आरस्वान, सीएससी/ई मित्र, ई सुगम एवं सिंगल विण्डो, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र विशयों पर वीडियो कांफ्रेन्सिग के जरिए प्रगति की समीक्षा की जाएगी। वीडियो कांफ्रेन्सिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार एवं संबंधित भाखा के कार्मिक उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि उक्त वीडियों कांफ्रेसिंग की समाप्ति के बाद राजस्व अधिकारियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित होगी। 
0- 






-3- 
जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन ाई बजे जन सुनवाई की जाएगी 
बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन दोपहर ाई बजे से सो तीन बजे तक जन सुनवाई की जाएगी। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रार्थी उक्त निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। 
0- 
स्वामी ने गण समादेश्टा का पदभार संभाला 
बाडमेर, 12 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा मुख्यालय जयपुर के आदों की पालना में देवकी नन्दन स्वामी ने गण समादेश्टा सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर का सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। 
स्वामी मूल रूप से गण समादेश्टा बीकानेर के पद पर पदस्थापित है एवं नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा मुख्यालय जयपुर के निर्दोानुसार बाडमेर यूनिट का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है। कार्यभार ग्रहण करने के पचात स्वामी ने सीमा गृह रक्षा यूनिट की विभिन्न भाखाओं का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों से मुलाकात की। उन्होने विभिन्न जिलों में तैनात बोर्डर होम गार्ड स्वयं सेवकों की स्थिति की जानकारी ली। 
0- 

शराबी लेखाकार का कलेक्टर ने कराया मेडिकल ,कार्यवाही जरी

शराबी लेखाकार का कलेक्टर ने कराया मेडिकल ,कार्यवाही जरी

 बाड़मेर बाड़मेर जिला कलेक्टर कार्यालय लेखा शाखा के प्रमुख लेखाकार को आज शराब की लत भरी पद पद गयी ,कलेक्टर को लेखाकार के उनके द्वारा शराब पीकर कार्यालय में न आने की चेतावनी के बावजूद शराब पीकर आना भरी पद गया ,सोमवार करीब पांच बजे कलेक्टर ने अति जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित को शराबी लेखाकार बलदेव सिन्धी का मेडिकल मुआयना करने के आदेश जरी किये जिस पर पुरोहित ने अस्पताल से मेडिकल और पुलिस कोतवाली से पुलिस को कलेक्टर बुला दिया पुलिस की नागरानी ने लेखाकार को अस्पताल मेडिकल मुआयने के लिए ले जाया गया समाचार लिखे जाने तक लेखाकार का मेडिकल मुआयना चल रहा था .