सोमवार, 12 दिसंबर 2011

निंबस से करार रद्द, 2000 करोड़ जब्त

निंबस से करार रद्द, 2000 करोड़ जब्त

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने निम्बस के साथ करार रद्द कर दिया है। साथ ही निम्बस से प्रसारण के अधिकार छीन लिए हैं। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक निम्बस ने भारत-वेस्टइंडीज और भारत-इंग्लैण्ड सीरीज के प्रसारण के लिए 50 फीसदी एडवांस पेमेंट का भुगतान नहीं किया इसलिए करार रद्द किया जाता है।


बीसीसीआई की वर्किग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों के मुताबिक निंबस की 2000 करोड़ रूपए की राशि भी जब्त कर ली गई जो उसने बैंग गारंटी के रूप में दी थी। बीसीसीआई के इस फैसले के विरोध में निंबस कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। निंबस और बीसीसीआई के बीच करार 2005-06 में हुआ था। 2009-10 में इस करार को रिन्यू किया गया था। इससे पहले वर्ल्ड सीरीज हॉकी अगले साल फरवरी तक स्थगित कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें