बीस लाख की अवैध शराब बरामद
पचपदरा पुलिस ने मूंगड़ा फांटा के पास की कार्रवाई, 650 कार्टन जब्त
बाड़मेर पचपदरा पुलिस ने सोमवार रात कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में चंडीगढ़ से लाई गई जा रही अवैध शराब बरामद की। चालक और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 650 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए है। शराब की अनुमानित कीमत बीस लाख बताई जा रही है।
थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि मुखबिर की इतला पर नाकाबंदी की गई। लेकिन काफी देर तक वहां से ट्रक नहीं गुजरा। इस पर पुलिस ने दूसरे मार्गों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी। रात करीब दस बजे मूंगड़ा रोड से मूंगड़ा फांटा की ओर एक ट्रक गुजरता दिखा। इस पर पुलिस ने पीछा किया।
करीब सवा दस बजे पुलिस को मूंगड़ा बाइपास पर वह ट्रक साइड में खड़ा मिला। ट्रक का ड्राइवर और अन्य मौके से फरार थे, वहीं ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। उन्होंने बताया कि ट्रक में करीब साढ़े छह सौ कार्टन चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब के मिले। पुलिस देर रात तक कार्टन की गिनती करने में जुटी थी। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी बाड़मेर जिले के विभिन्न मार्गों से होती रही है। इनमें से ज्यादातर शराब गुजरात जाती है। बाड़मेर पुलिस ने इससे पहले भी कार्रवाई करते हुए लाखों की शराब पकड़ी है।
पचपदरा पुलिस ने मूंगड़ा फांटा के पास की कार्रवाई, 650 कार्टन जब्त
बाड़मेर पचपदरा पुलिस ने सोमवार रात कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में चंडीगढ़ से लाई गई जा रही अवैध शराब बरामद की। चालक और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 650 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए है। शराब की अनुमानित कीमत बीस लाख बताई जा रही है।
थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि मुखबिर की इतला पर नाकाबंदी की गई। लेकिन काफी देर तक वहां से ट्रक नहीं गुजरा। इस पर पुलिस ने दूसरे मार्गों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी। रात करीब दस बजे मूंगड़ा रोड से मूंगड़ा फांटा की ओर एक ट्रक गुजरता दिखा। इस पर पुलिस ने पीछा किया।
करीब सवा दस बजे पुलिस को मूंगड़ा बाइपास पर वह ट्रक साइड में खड़ा मिला। ट्रक का ड्राइवर और अन्य मौके से फरार थे, वहीं ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। उन्होंने बताया कि ट्रक में करीब साढ़े छह सौ कार्टन चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब के मिले। पुलिस देर रात तक कार्टन की गिनती करने में जुटी थी। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी बाड़मेर जिले के विभिन्न मार्गों से होती रही है। इनमें से ज्यादातर शराब गुजरात जाती है। बाड़मेर पुलिस ने इससे पहले भी कार्रवाई करते हुए लाखों की शराब पकड़ी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें