भंवरी केस में अब सीबीआई को हर दिन कुछ नया मिल रहा है। एक तरफ पूर्व मंत्री मलखान जेल की चाहरदीवारी में कैद हो गए तो दूसरी तरफ सीबीआई भंवरी के पति अमरचंद का मुंह हर दिन खुलवा रही है। जिसने कई राजों का पर्दाफाश भी किया है।सीबीआई को जांच में यह भी पता चला है कि भंवरी पिछले साल दिसंबर में मलखान की शिकायत लेकर सिटी एसपी ऑफिस गई थी। एसपी की गैर मौजूदगी में उसने एएसपी व महिला थानेदार के सामने कहा था कि मलखान उसकी छोटी बेटी का पिता है, चाहे तो वह उसका डीएनए करवा ले।
बादमें इंद्रा उसे समझा कर अपने साथ ले गई थी। भंवरी के अपहरण के बाद भंवरी-इंद्रा की ऑडियो टेप बाजार में आई थी जिसमें भी भंवरी कहती है कि मलखान को छोड़ेगी नहीं, 7 सितंबर को खेजड़ला मेले में वह पोल खोल देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें