सोमवार, 12 दिसंबर 2011

बाड़मेर .....न्यूज़ इनबॉक्स ...12 दिसम्बर


प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश  


बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिले को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए है। वह सोमवार को अपने कक्ष में पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा इन्तजामों की साप्ताहिक बैठक में समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक राश्ट्रीय कार्यक्रम है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने समय रहते हर हाल में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां रखी जाए तथा स्टॉक खत्म होने से पूर्व ही दवाईयों की आपूर्ति सुनिचत कीे जाए। बैठक में मौसमी बीमारियों तथा पाु चिकित्सा इन्तजामों की भी समीक्षा की गई। 
पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए है। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। 
बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी ने अब तक 13305 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेकन दिया जाना तथा 5 पेयजल स्त्रोतों का विद्युतिकरण किया जाना बताया। इस पर जिला कलेक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य भाीध्र पूर्ण करने के निर्दो दिए। 
साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान कृशि, पाु पालन, रसद वितरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में सांसद तथा विधायक स्थानीय निधि विकास योजना, राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना की समीक्षा की गई तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में ऑन लाइन फिडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 






-2- 
नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा माकूल सफाई व्यवस्था के निर्देश 




बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने भाहर में माकूल सफाई व्यवस्था सुनिचत करने के निर्दो दिए है। उन्होने कहा कि भाहर में खुले नालों पर लोहे की जालियां लगायी जाए ताकि पोलिथीन आदि के कारण नाले अवरूद्ध न हो सकें। वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर पालिका के कार्यो की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाने के मामले में पत्र प्रेशित कर बाडमेर में सफाई कार्मिकों की कमी के चलते भर्ती प्रकि्रया पुनः आरम्भ करने की अनुमति दिलाने को कहा। उन्होने बाडमेर भाहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यो की गति बाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्दो दिए। 
डॉ. प्रधान ने जिले में क्षतिग्रस्त सडकों की सूची तैयार करवाकर उनकी मरम्मत करवाने के निर्दो दिए। उन्होने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। 
बैठक में अतिक्रमण हटाने, आवारा पाुओं की रोकथाम, नयी आवासीय योजनाओं तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण पर चर्चा की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उशा जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आज 
बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिला परिशद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर एक बजे आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह नवम्बर तक की प्रगति समीक्षा, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की प्रगति, महानरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतवार अपूर्ण कार्यो की समीक्षा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। 
0- 
राजस्व अधिकारियों की बैठक कल 
बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिले के राजस्व अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर 2.00 बजे आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पूर्व प्रातः 11.00 बजे मुख्य सचिव द्वारा आरस्वान, सीएससी/ई मित्र, ई सुगम एवं सिंगल विण्डो, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र विशयों पर वीडियो कांफ्रेन्सिग के जरिए प्रगति की समीक्षा की जाएगी। वीडियो कांफ्रेन्सिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार एवं संबंधित भाखा के कार्मिक उपस्थित रहेंगे। उन्होने बताया कि उक्त वीडियों कांफ्रेसिंग की समाप्ति के बाद राजस्व अधिकारियों एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित होगी। 
0- 






-3- 
जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन ाई बजे जन सुनवाई की जाएगी 
बाडमेर, 12 दिसम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन दोपहर ाई बजे से सो तीन बजे तक जन सुनवाई की जाएगी। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रार्थी उक्त निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। 
0- 
स्वामी ने गण समादेश्टा का पदभार संभाला 
बाडमेर, 12 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा मुख्यालय जयपुर के आदों की पालना में देवकी नन्दन स्वामी ने गण समादेश्टा सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर का सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। 
स्वामी मूल रूप से गण समादेश्टा बीकानेर के पद पर पदस्थापित है एवं नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा मुख्यालय जयपुर के निर्दोानुसार बाडमेर यूनिट का अतिरिक्त कार्यभार सौपा गया है। कार्यभार ग्रहण करने के पचात स्वामी ने सीमा गृह रक्षा यूनिट की विभिन्न भाखाओं का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों से मुलाकात की। उन्होने विभिन्न जिलों में तैनात बोर्डर होम गार्ड स्वयं सेवकों की स्थिति की जानकारी ली। 
0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें