सोमवार, 12 दिसंबर 2011

बिल्ली बनी 1 करोड़ पाउंड की मालकिन


लंदन ।। यकीन करने में भले मुश्किल लगे, लेकिन यह सच है कि अपनी मालकिन की मौत के बाद एक बिल्ली एक करोड़ पाउंड राशि की मालकिन बन गई है। उसकी मालकिन ने उसे दुनिया का तीसरा सबसे अमीर पालतू जानवर बना दिया है। मालकिन मारिया असुंता (94) की पिछले महीने ही मौत हो गई थी।

असुंता की संपत्ति की देखभाल करने वाले वकीलों का कहना है कि वह अपनी सारी संपत्ति सड़क से उठाई गई एक बिल्ली तोमासिनो के नाम कर गई हैं। असुंता को जानवरों खासतौर से बिल्लियों से बेहद प्यार था। असुंता के पास पूरे देश में कई मकान और विला हैं, कई बैंक खाते हैं लेकिन कोई जीवित रिश्तेदार नहीं है। उनके वकीलों एना ओरेचिओनी और गियासिंटो कानजोना ने कहा कि अक्टूबर 2009 में लिखकर हमारे रोम ऑफिस में जमा की गई वसीयत में असुंता ने अपनी सारी संपत्ति तोमासिनो के नाम कर दी है। ओरेचिओनी ने कहा कि इटली के कानून के मुताबिक तोमासिनो संपत्ति को सीधे तौर पर नहीं ले सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें