बुधवार, 7 दिसंबर 2011

पाकिस्‍तान में तख्‍तापलट? देश छोड़ दुबई भागे ‘बीमार’ जरदारी

इस्लामाबाद. क्‍या पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी देश छोड़कर भाग गए हैं? मौजूदा घटनाक्रम से कुछ ऐसे ही संकेत मिलते हैं। जरदारी को लेकर पाकिस्‍तान सहित पूरी दुनिया में सस्‍पेंस बना हुआ है। अटकल लग रही है कि पाकिस्‍तान में शांतिपूर्ण तख्‍तापलट की जमीन तैयार हो रही है।

अमेरिकी पत्रिका 'फॉरेन पॉलिसी' ने बुधवार को दावा किया कि जरदारी मंगलवार को चुपचाप दुबई रवाना हो गए। पत्रिका के मुताबिक उन पर इस्‍तीफा देने का दबाव है और खराब सेहत की बात बता कर वह इस्तीफा दे सकते हैं।

जरदारी को दिल में मामूली तकलीफ हुई थी। पाकिस्‍तान सरकार का कहना है कि वह इलाज के‍ लिए दुबई गए हैं और गुरुवार को लौट आएंगे। लेकिन 'फॉरने पॉलिसी' का कहना है कि पाकिस्‍तान छोड़ने से पहले सेना ने इस बात पर जोर दिया कि जरदारी का इलाज उनके ही डॉक्‍टर करें। इसके बाद सेना के डॉक्‍टरों ने जरदारी की जांच की और उन्‍हें दुरुस्‍त करार दिया। डॉक्‍टरों ने यहां तक कहा कि उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से विदेश जाने की जरूरत नहीं है। हालांकि जरदारी के प्रवक्‍ता ने इस बात से इनकार किया कि राष्‍ट्रपति का सेना के डॉक्‍टरों ने चेकअप किया था। समाचार पत्र 'न्यूज इंटरनेशनल' ने कहा है कि 'आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी' (एएफआईसी) के चिकित्सकों ने जांच के बाद जरदारी को पूरी तरह स्वस्थ पाया था। बाबर ने कहा है कि एएफआईसी में जरदारी की कोई चिकित्सकीय जांच नहीं हुई थी। जरदारी दिनभर अपने कार्यालय के कामों में व्यस्त थे।

पाकिस्‍तान सरकार में मंत्री मुस्‍तफा खोखर ने कहा है कि जरदारी को दिल का हल्‍का दौरा पड़ा है और और उनका ऑपरेशन हो गया है। उनकी तबीयत बिल्‍कुल ठीक है और वह गुरुवार को इस्‍लामाबाद लौट आएंगे। मानवाधिकार मामलों के मंत्री खोखर ने मीडिया में आ रही ऐसी खबरों का खंडन किया कि जरदारी अपने पद से इस्‍तीफा देंगे।

जरदारी को लेकर आ रही विरोधाभासी खबरों पर पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को स्‍थानीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे टीवी पर बयान देना था, लेकिन उनका बयान अभी तक नहीं आया है। इस बीच, रेडियो पाकिस्‍तान ने खबर दी है कि जरदारी के बेटे बिलावल ने गिलानी से इस्‍लामाबाद में मुलाकात की है। पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' के मुताबिक जरदारी दुबई जाने से पहले प्रधानमंत्री गिलानी, चैयरमैन ऑफ सीनेट फारूख एच नाइक और गृह मंत्री रहमान मलिक से अलग-अलग मिले थे।
पाकिस्‍तान के सरकारी मीडिया का कहना है कि जरदारी अपने डॉक्‍टरों और निजी स्‍टाफ के साथ दुबई गए हैं। उनके जाने के कुछ देर बाद जरदारी के प्रवक्ता ने बताया था कि राष्ट्रपति अपने बच्चों से मिलने दुबई गए हैं। इस यात्रा के दौरान ही वह अपना रूटीन मेडिकल चेकअप भी करवाएंगे। फरहतुल्‍ला बाबर ने कहा कि जरदारी मेडिकल चेकअप के लिए अस्‍पताल में भर्ती हैं और उनका दुबई जाना पहले से तय था। लेकिन खोखर का बयान इससे अलग है।

मेमोगेट प्रकरण को लेकर जरदारी पर काफी दबाव बढ़ गया था और उन्हें बुधवार को संसद के संयुक्त सत्र में इस मामले पर बयान देना था। मैगजीन ने एक पाकिस्‍तानी सूत्र के हवाले से लिखा है कि जरदारी को सोमवार को बताया गया कि उनके कार्यकाल के खिलाफ विरोध के तहत संसद में उनके बयान के दौरान विपक्ष का कोई भी सदस्‍य और सेना प्रमुखों में कोई भी मौजूद नहीं रहेगा। सूत्र ने यह भी बताया कि विदेशों में मौजूद जरदारी के दर्जनों राजदूतों को पाकिस्‍तान बुलाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे भी जरदारी को राष्‍ट्रपति पद से हटाने के संकेत मिलते हैं।

मेमोगेट प्रकरण की वजह से अमेरिका में तैनात पाकिस्‍तान के राजदूत हुसैन हक्‍कानी को इस्‍तीफा देना पड़ा था। आरोप था कि हक्‍कानी ने कथित रूप से पाकिस्तान में सेना की बढ़ती ताकत के खि‍लाफ अमेरिका से मदद मांगी थी। यह मेमो विवादास्पद पाकिस्तानी अमेरिकी व्यापारी मंसूर एजाज ने सार्वजनिक किया था। हक्कानी को तब पद से इस्तीफा देने को बाध्य किया था जब एजाज ने दावा किया था उन्होंने मेमो का मसौदा तैयार किया था। हक्कानी ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मई में मारे जाने के बाद संभावित सैन्य तख्ता पलट को रोकने के लिए जरदारी की ओर से एक संदेश के जरिए अमेरिका से मदद मांगी थी। हक्कानी ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि संदेश उन्होंने लिखा था।
मैगजीन ने एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल में हुए नाटो हमले को लेकर जब जरदारी से बात की तो जरदारी बहुत बेतुकी बातें कह रहे थे।

पूर्व अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक अमेरिकी सरकार को इस बात की खबर लगी थी कि जरदारी को सोमवार रात 'मामूली हार्ट अटैक' आया था। इसके अगले दिन तुरंत ही उन्हें हवाई एंबुलेंस से दुबई ले जाया गया। इस बात की संभावना है कि अपनी खराब सेहत की वजह से जरदारी इस्तीफा दे दें।
साउथ एशिया सेंटर के निदेशक शूजा नवाज ने कहा है कि जरदारी का बीमार होना पार्टी के अंतर्गत बदलाव का अच्छा मौका है। जरदारी का स्थान उन्हीं की पार्टी का कोई नेता ले सकता है। इससे लोकतंत्र पर भी कोई गलत असर नहीं पड़ेगा और सेना की इच्छा भी पूरी हो जाएगी। नवाज ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी। इससे मिलिट्री को अपनी ताकत का उपयोग कर सत्ता बदलने का मौका मिल जाएगा। यदि सेना दूर रहती है और पार्टी को अपना दूसरा नेता चुनने का अवसर देती है तो स्थिति बेहतर हो सकती है। यदि नहीं तो एक बार फिर पाकिस्तान में तख्तापलट की स्थिति बन जाएगी।"

Defence Financial Managment course’

Air Marshal Satish Pal Singh, Air Officer Commanding-in-Chief, Southern Air Command inaguarated the ‘Defence Financial Managment course’ at the Southern Air Command Headquarters in Akkulam on 07 Dec 11. The course is being conducted by a team of Officers from the Regional Training Centre (Bangalore) of the Comptroller General of Defence Accounts. The main focus of the course is the latest defence procurement procedures. 28 Officers from Headquarters southern Air Command and various Air Force units under Southern Air Command are attending the course.

The course will conclude on 09 December 11. Air Marshal J Chauhan, Senior Air Staff Officer, Headquarters southern Air Command will be the chief guest at the valedictory function.

चुना जायेगा बाड़मेर वाटर वारियर


चुना जायेगा बाड़मेर वाटर वारियर 

राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी ज़र्यज़््रम और जिला प्रशासन जिले भर में निजी सहभागिता से जल्द ही पानी ज़़ी गुणवत्ता ज़्ो लेज़्र एज़ ज़र्यज़््रम श्रृखंला जिले में उतारने जा रहा है। इसी श्रृखंला में जिले में पानी ज़ी शुद्धता और पेयजल ज़ी गुणवत्ता पर जनजागरण और जन चेतना ज़्ो लेज़्र िज़्ये गए खुद ज़्े खास प्रयासों ज़्े आधार पर एज़ शख्सियत ज़्ो 


बाड़मेर वाटर वारियर ज़्े ख़िताब से नवाजा जायेगा. 
बाड़मेर , 6 दिसम्बर 2011 सरज़र द्वारा जहा पानी ज़ी गुणवत्ता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने ज़्े लिए आतिशी प्रयास िज़्ये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेज़्र शहर ज़ी हर गली तज़ पानी ज़ी शुद्धता ज़्े लिए सजग रहने ज़्े लिए हर िज़्सी ज़्ो ज़्दम बढ़ने ज़ी जरूरत हैे। आम जनता अपने बढ़ते ज़्दमो ज़्े साथ जल्द ही एज़ उपाधि ज़्ो भी अपने साथ देखेगी। सरज़र द्वारा पानी ज़्ो लेज़्र अपने गंभीर प्रयासों ज़्े साथ साथ हर िज़्सी ज़्ो पानी पर नई सिख और नई समझ देने वाली शख्सियत ज़्ो बाड़मेर वाटर वारियर ज़्े ख़िताब से नवाजा जायेगा। सीसीडीयू ज़्े आईईसी ज़ंसलटेंट अशोज़ सिंह ने बताया िज़ राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी ज़र्यज़््रम और जिला प्रशासन जिले भर में निजी सहभागिता से जल्द ही पानी ज़ी गुणवत्ता ज़्ो लेज़्र एज़ ज़र्यज़््रम श्रृखंला जिले में उतारने जा रहा है। इस पूरी श्रृखला मुख्य आधार विद्यालय में तालिम लेने वाले मासुम बच्चे होंगे और इसी श्रृखंला में बाड़मेर जिले में पानी ज़ी लेज़्र ज़ी शुद्धता और पेयजल ज़ी गुणवत्ता ज़्ो लेज़्र आम जनता से सीधे जुड़ते हुई िज़्ये गए जन चेतना और जन जागरण ज़ोलेज़्र िज़्ये गए खुद ज़्े खास प्रयासों ज़्े आधार पर एज़ शख्सियत ज़्ो बाड़मेर वाटर वारियर ज़्े ख़िताब से नवाजा जायेगा। अपने एज़ अलग पेनल ज़्े जरिये जहा इस ख़िताब ज़्े हक़दार शख्सियत ज़ चयन िज़्या जायेगा। साथ ही इस चयन ज़्े लिए एज़ पेनल ज़्े जरिये उस व्यक्ति ज़्ो चुना जायेगा । बाड़मेर वाटर वारियर ज़ ख़िताब जहा बाड़मेर में जल ज़्े मामले में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरुष्ज़र होगा वही इस पुरुष्ज़र में मोमेटो ज़्े साथ साथ एज़ तय राशी ज़्ो भी विजेता ज़्ो दिया जायेगी। सीसीडीयू ज़्े आईईसी ज़ंसलटेंट अशोज़ सिंह ने बताया िज़ जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं गिनरानी ज़र्यज़््रम ज़्े तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर जल स्वच्छता रैली, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रज़्ला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित ज़ी जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो ज़्े साथ साथ नगरपालिज़़ क्षैत्र ज़्े वाडोर में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू ज़्े आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जांच एवं निगरानी ज़र्यज़््रम और जिला प्रशासन द्वारा इन आयोजनो ज़्ो लेज़्र जहां विस्तृत ज़र्ययोजना ज़्ो तैयार िज़्या जा रहा है। 

ARMY CLARIFIES ON ARMY PUBLIC SCHOOL JAIPUR CASE

ARMY CLARIFIES ON ARMY PUBLIC SCHOOL JAIPUR CASE


  The Army authorities today ,while rebutting the contents of the Press Release issued by General Secretary, Peoples Union for Civil Liberties(PUCL), Rajasthan said that,the contents of the press release are issued with malifide intent to malign the good image of Dr Rajiv Kumar Singh, Principal Army Public School Jaipur.



The Army authorities have further said that, the press release issued by General Secretary (PUCL) has deliberately and mischievously suppressed a vital fact which relates to convening of the third enquiry which was composed of an all Women Committee in accordance with the directions of Supreme Court in Vishakha case. Since the first two complaints made by Mrs Mangla Bhatt were restricted to only disciplinary aspects.These were initially handled under the Army School Regulations. The issue of sexual overtones were raised by Mrs Mangla Bhatt much later in April 2011 and an All Women committee was convened immediately to enquire into the allegations. The All women Committee after an impartial enquiry reconfirmed that Dr Rajiv Kumar was not blameworthy of any offence in the case.



The Principal, Army Public School feeling aggrieved with the FIR lodged by Mrs Mangla Bhatt in April 2011 has filed a writ petition in Rajasthan High Court praying for quashing of the said FIR.



The matter is sub-judice before the criminal court and hence it appears that issue of Press release and Press Conference by General Secretary (PUCL) on 06 December 2011 was made to adversely influence the ongoing case before the Judicial Authority.



The Army authorities further said that, communicating any further details of the case would affect the ongoing judicial process and hence not being elaborated at this stage.

--

जैसलमेर....चौधरी के पाटवी बनने पर खुशी जाहिर


चौधरी के पाटवी बनने पर खुशी जाहिर 

जैसलमेर । अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति प्रदेश कार्यसमिति द्वारा पश्चिम राजस्थान की युवाओं की प्रेरक प्रभा चौधरी को महिला शाखा की प्रदेश पाटवी बनाए जाने का राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा राजस्थानी मोटियार परिषद जैसलमेर कार्य समिति ने स्वागत किया तथा सेवा सदन में बुधवार को आयोजित बैठक में प्रदेश समिति का आभार व्यक्त किया गया।
 
सेवा सदन में बुधवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि प्रभा चौधरी लम्बे समय से राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर चलाए जा रहे आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि महिला शाखा का दायित्व प्रभा चौधरी को सौंप कर समिति ने पश्चिमी राजस्थान में मान्यता को लेकर चलाए जा रहे अभियान को मात्र शक्ति का समर्थन एवं बल दिया है। इस अवसर पर समिति के आनंद जगानी ने कहा कि प्रभा चौधरी की नियुक्ति से आन्दोलन में महिला शक्ति की सक्रीय भागीदारी एवं सहयोग मिलेगा, सिकंदर शेख ने कहा कि प्रभा की नियुक्ति से महिला वर्ग आन्दोलन से जुड़ेगे।

बाड़मेर तथा जैसलमेर जिले को प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने से युवा वर्ग उत्साहित है। समिति के रवि छंगानी ने कहा कि राजस्थानी भाषा के संघर्ष से महिलाएं पूरी शक्ति से भागीदारी निभएगी, उन्होंने प्रभा की नियुक्ति पर प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया। इस अवसर पर आनंद जंगानी, विजय बल्लानी, ॐ प्रकाश भाटिया, मनोहर महेचा, रवि छंगानी, लीलाधर दैया, गोपाल व्यास,जुगल बोहरा, हरिवल्लभ बोहरा, जयप्रकाश हर्ष, शोभा हर्ष, हरदेव सिंह भाटी, सुषमा जंगानी, गिरधर भाटिया, अशोक व्यास, रवि शर्मा, प्रवक्ता दीपसिंह रंघा, सहित कार्य समिति के समस्त सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे। 

राजस्थानी भाषा महिला परिषद् देवी चौधरी जिला पाटवी नियुक्त


राजस्थानी भाषा  महिला परिषद्  देवी चौधरी जिला पाटवी नियुक्त 

बाड़मेर राजस्थानी भाषा  मान्यता संघर्ष  समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा  को संवैधानिक मान्यता प्रदान कराने तथा भाा को संविधान की आठंवी सूची में शामिल  करने के लिये चलाए जा रहे अभियानों में महिलाओं तथा छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से बाड़मेर में राजस्थानी भाषा  महिला परिषद्  का गठन कर जिला महिला पाटवी श्रीमती देवी चौधरी को नियुक्त किया गया है। 
समिति संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति द्वारा जारी निर्देशानुसार बाड़मेर में राजस्थानी भाषा महिला परिषद्   का गठन कर श्रीमती देवी चौधरी को जिला महिला पाटवी नियुक्त किया गया है।उन्होने बताया कि महिला परिषद्  के गठन के लिए उपाध्यक्षा श्रीमती उर्मिला जैन को प्रभारी बनाया गया था प्रभारी के प्रस्ताव पर श्रीमती देवी चौधरी को जिला महिला पाटवी नियुक्त किया गया है। 
जिला पाटवी रिड़मलसिंह दाता ने बताया कि श्रीमती चौधरी सकि्रय कार्यकता है तथा सामाजिक सारोकार रखने वाली है। उनके महिला जिला पाटवी नियुक्त करने से राजस्थानी भाषा  मान्यता के चलाये जा रहे अभियान को बल मिलेगा तथा अभियान में महिलाओं तथा छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होने बताया कि श्रीमती देवी चौधरी को सात दिवस में जिला कार्यकारी का गठन करने के निर्देश दिये गये है। दाता ने बताया कि इस सप्ताह आठों ब्लांकों के अध्यक्षों तथा राजस्थानी भाषा  शिक्षक चिंतन परिद का गठन कर घोाणा कि जावेगी । 

कौर्ट में पेश हुए डी एफ ओ , नौ को फिर होगी सुनवाई


चिंकारा शिकार  प्रकरण 

कौर्ट में पेश हुए डी एफ ओ , नौ को फिर होगी सुनवाई


बाड़मेर साजितला इलाके में चिंकारा शिकार मामले में फंसे सेना के पांच जवानो को वन विभाग द्घारा बार बार सम्मन भेजने के बावजूद उनके वन विभाग के अधिकारिओ के समक्ष पो नहीं होने के बाद सेना के खिलाफ वन विभाग द्घारा गत सप्ताह न्यायालय में इस्तगासा प्रस्तुत किया था जिसकी सुनवाई बुधवार को ए सी जे एम बाड़मेर के समक्ष हुई और बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने उन्हें नौ दिसम्बर की पेशी की तारीख दी हैं !
बाड़मेर के साजितला इलाके में चिंकारा हिरन शिकार मामले में सुर्खियो में आये सेना के पांच आरोपी जवानो के बयानों के लिए पेश नहीं होने के बाद न्यायलय की शरण में आने के बाद पहली सुनवाई बुधवार को हुई जहां पर सेना के कई अधिकारिओ की मौजूदगी में बहस सुनी गई , वन विभाग के डी एफ ओ पी आर भादू इसमें उपस्थित हुए और सारे मामले की जानकारी और वर्तमान स्थिति के बयान कलमबद्ध करवाए ! इस पर न्यायाधीश ने आगामी 9 दिसम्बर को इसकी केस डायरी प्रस्तुत करने और सुनवाई उसी दिन होने के निर्देश दिए ! इस दौरान सेना के कर्नल बामजई भी मौजूद रहे--

नवजोत सिंह सिद्धू ने किया गार्ड को अगवा!

हैदराबाद. भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिर गए हैं। सिद्धू पर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में मौजूद टोल प्लाजा के गार्ड का अपहरण करने का आरोप लगा है। सिद्धू की मंगलवार को नेल्लोर के नजदीक टोल गेट पर सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई। सुरक्षाकर्मियों द्वारा कार रोके जाने की चेतावनी न सुनने के बाद यह कहासुनी हुई। सिद्धू भाजपा नेता वेंकैया नायडू द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने चेन्नई से नेल्लोर जिले के वेंकटचलम जा रहे थे। पुलिस के अनुसार हाइवे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कार रोकने का इशारा कर टोल का भुगतान करने को कहा।


जब सिद्धू के ड्राइवर ने कार नहीं रोकी तो टोल प्लाजा के गार्ड पी. चंचूरामैया ने एक रॉड से कार के विंडशील्ड (सामने के शीशे) को मार दिया। जिसके बाद सिद्धू कार से उतरे और सुरक्षाकर्मियों से उलझ गए। हालांकि किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना के बाबत सिद्धू ने कहा कि, ‘मैं पीछे वाली सीट पर बैठा था, जब सुरक्षाकर्मियों ने कार पर बिना किसी बात के हमला कर दिया।’ उन्होंने इस बात से इनकार किया कि ड्राइवर ने सुरक्षाकर्मियों की बात नहीं सुनी। सिद्ध ने कहा कि उनकी कार वीआईपी लाइन में थी और ड्राइवर ने कार्ड दिखाकर बताया कि मैं अंदर बैठा हुआ हूं।
सूत्रों के मुताबिक सिद्धू के दोस्त और कार के ड्राइवर ने गार्ड को बांधकर अपनी कार में बैठा लिया और उसे लेकर वेंकटचलम के स्वर्ण भारत ट्रस्ट चले गए। टोल प्लाजा के स्टाफ का कहना है कि गार्ड की कोई गलती नहीं थी। स्टाफ के मुताबिक कार पर ऐसा कोई स्टीकर नहीं था, जिससे यह पता चले कि यह किसी सांसद की गाड़ी है। उनके मुताबिक सिद्धू के ड्राइवर ने गार्ड के सिग्नल को नजरअंदाज किया और सर्विस रोड से निकलने की कोशिश की।

सिर्फ पानी के लिए कर दिया था अपनी बीवी का सौदा!

बहुत सारी प्रेम कथाएं आपने सुनी होंगी। लेकिन जम्मू-कश्मीर में प्रचलित इस प्रेम कथा को पढ़कर आप भी कहेंगे कि सच में इस कहानी ने तो झकझोर दिया। यह जम्मू की एक अद्भुत प्रेम कहानी है। ऊधमपुर से दूर टिकरी की एक मासूम लड़की की शादी हुई।

शादी के बाद आम लड़कियों की तरह ही ये लड़की भी अपने सपनों के राजकुमार के साथ अपने शहजादे के घर चल दी। डोली में विदा होते ही तमाम सपने संजोते हुए ये नई दुल्हन जल्द ही अपने पिया के घर पहुंचने की उत्सुक थी। कहारों के कंधों पर डोली पहाड़ के कठिन रास्ते चढ़ने लगती है। रास्ता जितना लंबा था उससे ज्यादा दुर्गम ।

दुर्गम पहाड़ पर चलते-चलते काफी समय बीत जाने की वजह से डोली में बैठी लाड़ी (दुल्हन) को प्यास लगने लगती है। तब वह कहारों से कहती है कि वे उसके लाड़े (दूल्हे) को बता दें कि उसे प्यास लगी है। कहार जब दूल्हे को बताते हैं कि दुल्हन को प्यास लगी है, तो दूल्हा कहता है कि यार ऐसी जगह पर पानी कैसे कोई लाएगा। बहुत मुश्किल है। पानी लाना बहुत कठिन है। इधर ये बातें चलती हैं उधर समय गुजरता है और इधर लाड़ी प्यास से व्याकुल होने लगती है।



व्याकुल दुल्हन को देख इस पर दूल्हा सब को अलग-अलग दिशाओं में पानी खोजने के लिए भेजता है। एक जगह पानी दिखाई दिया, मगर वहां तक पहुंचना बहुत कठिन था। दुर्गम रास्ते को देखकर दूल्हा वहां जाने से मना कर देता है।



प्यास के कारण लाड़ी तड़फड़ाने लगती है। कोई चारा नहीं देख, दूल्हा ने कहारों के आगे एक शर्त रखता है कि जो लाड़ी के लिए पानी ले आएगा लाड़ी उसी की हो जाएगी। ये सुनकर दुल्हन अवाक् रह जाती है। मन बेचैन हो जाता है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस नई दुल्हन पर इस बात का कैसा असर पड़ा होगा। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। लाड़ी पाने के लालच में एक कहार उस दुर्गम पहाड़ी से पानी लाने के लिए तैयार हो जाता है।



रास्ता इतना ज्यादा कठिन था कि वह कहार पानी तो ले आता है, लेकिन लाड़ी को पानी पिलाते ही थकान के कारण उसकी मौत हो जाती है। इस पर लाड़ी कहती है मैं उसके साथ कैसे जा सकती हूं, जिसने पानी के लिए मुझे बेच दिया। शर्त के मुताबिक मेरा लाड़ा तो वह है, जो मेरे लिए पानी लेकर आया। उसके मर जाने पर मैं अब विधवा हो गई हूं। इतना कहकर उस दुल्हन ने भी वहीं कहार के शव पर अपनी जान दे दी। आज भी वह स्थान टिकरी में 'लाड़ा-लाड़ी दा टक' के रूप में पूजा जाता है।

फेसबुक ने किया आर्मी फैन पेज बैन?

नई दिल्ली. क्या फेसबुक ने केंद्र सरकार के आग्रह के बाद कार्रवाई शुरु कर दी है? यदि भारत के सबसे चर्चित फेसबुक पेजों में से एक इंडियन आर्मी फैन पेज (Indian Army Fans) की बात की जाए तो ऐसा ही लगता है।
चार लाख लोगों से ज्यादा को जोडऩे वाला यह फेसबुक पेज मंगलवार शाम से दिखना बंद हो गया है। इसका यूआरएल सीधे होमपेज पर रिडॉयरेक्ट कर रहा है।

इस पेज से जुड़े लोग अन्य पेजों पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, फेसबुक ने इंडियन आर्मी फैन पेज पर प्रतिबंध लगा दिया, चार लाख से ज्यादा लोग इसके मेंबर थे, क्या भारत में प्रजातंत्र है? फेसबुक पर यह पेज तो सीधे गायब सा हो गया है लेकिन अभी एक हफ्ता पहले ही अन्ना का आंदोलन चला रहे इंडिया आगेंस्ट करप्शन का पेज भी गायब हो गया था।

हालांकि आईएसी पेज का लिंक क्लिक करने पर फेसबुक का संदेश दिखता था कि जल्द ही यह पेज शुरु हो जाएगा लेकिन आर्मी फैन पेज का पूरी तरह फेसबुक से गायब हो जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि फेसबुक ने सरकार के आग्रह पर काम करना शुरु कर दिया है।

सच्चे मन से सेवा करना संगठन का मूलमंत्र : कलेक्टर


सच्चे मन से सेवा करना संगठन का मूलमंत्र : कलेक्टर


बाड़मेर  नागरिक सुरक्षा व गृहरक्षा ने राष्ट्र पर आए हर संकट में अपनी अहम भूमिका निभाई है। सामाजिक सरोकार के तहत एक दूसरे की सहायता करना होता है। ये उद्गार नागरिक सुरक्षा एवं गृहरक्षा की 49वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह के उपलक्ष्य में बॉर्डर होम गार्ड कैंपस समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर वीणा प्रधान ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा राष्ट्र प्रेम को बनाए रखें, सच्चे मन से की गई सेवा ही संगठन का मूलमंत्र है। मंगलवार सुबह नौ बजे कलेक्टर ने राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने राज्य सरकार से प्राप्त संदेश को पढ़कर सुनाया।

इसके बाद उन्होंने परेड कमांडर मनजीत सिंह, प्लाटून कमांडर पेमाराम, ऑनरेरी प्लाटून गोविंद सिंह के नेतृत्व में मार्च-पास्ट किया। सलामी लेने के बाद उन्होंने कहा वर्तमान में सुरक्षा बलों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए। होमगार्ड आमजन को सुरक्षा देने के साथ ही सामाजिक कार्य में भी अग्रणी रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने आपदा प्रबंध में प्रशासन व पुलिस के आंतरिक सुरक्षा सेवा को सराहा। उन्होंने कहा सच्चे सैनिक का कर्तव्य मृत्यु ही उसका गौरव और वीर गति उसका धर्म है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने कहा सीमा गृह रक्षा बल ने अपनी ड्यूटी को हमेशा बेहतर तरीके से अंजाम दिया है। हाल ही में चुनाव ड्यूटी के लिए दूसरे राज्यों में भी इनकी नियुक्ति की गई जिसके परिणाम भी बेहतर आए। यही नहीं इनकी सेवाएं अन्य अर्ध सैनिक बलों से उच्च आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक चालके ने कहा होमगार्ड जवानों ने नागरिकों ने निकटता से जुड़े अवांछित गतिविधियों पर हमेशा निगरानी रखी है। उन्होंने कहा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को दें ताकि आंतरिक सौहाद्र्ध एवं शांति बनी रहे। इस मौके बटालियन कमांडेंट बीएस चौहान (चाबा) ने आगंतुकों का स्वागत किया।

मंच संचालन राकेश जोशी ने किया। जिला बटालियन के विभिन्न कंपनियों के कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर मंत्रालयिक कर्मचारी सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत


मंडार में ट्रोले की चपेट में आई मोटरसाइकिल

दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

मंडार  दिल्ली-कांडला राजमार्ग पर सोनेला गांव के मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार देर रात रेवदर की तरफ से आ रहे ट्रोला की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मंडार थाना अधिकारी हंसाराम सिरवी ने बताया कि रेवदर की तरफ से मकावल निवासी रमेश कुमार पुत्र भूरा राम तूरी, कानाराम पुत्र अर्जुन चौधरी और केसुआ निवासी दिनेश कुमार पुत्र नानजी राम तूरी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। रेवदर की तरफ से उनके पीछे तेज रफ्तार से आ रहा ट्रोला तीनों युवकों को चपेट में लेता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक भंवरसिंह भाटी, उपखंड अधिकारी इंदाराम मेघवंशी, थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को वाहन के नीचे से निकाल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

दोहरे हत्याकांड मामले में फरार दोनों भाई गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड मामले में फरार दोनों भाई गिरफ्तार

पाली  पड़ासला कलां गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों द्वारा खूनी जंग में दो लोगों की हत्या करने के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दोनों आरोपी भाइयों को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

सदर थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया कि पड़ासला कलां गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे। हत्या के इन दोनों मुकदमे में पुलिस ने 13 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पड़ासला कलां गांव के आरोपी भानाराम बावरी व मादाराम बावरी पुत्र बुधाराम घटना के बाद से ही फरार थे। इन दोनों आरोपी भाइयों को भी पुलिस ने सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया।

जमीन को लेकर हुई थी खूनी जंग

पुलिस के अनुसार पड़ासला कलां गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा करने की होड़ में बुधाराम चौकीदार व बिंजाराम चौकीदार के परिवार के बीच रंजिश चल रही थी। गत 24 जून, 2010 की रात को दोनों परिवारों के लोगों ने शराब पी और इस दौरान उनमें कहासुनी हो गई। बाद में एक दूसरे पर पत्थरों, लाठियों व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। गंभीर रुप से घायल अनाराम चौकीदार के पुत्र बुधाराम, रामाराम तथा वेनाराम तथा दूसरे पक्ष के बिंजाराम व उसके साले नवलाराम चौकीदार को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने वेनाराम (55) पुत्र अनाराम चौकीदार निवासी पड़ासला कलां व नवलाराम चौकीदार (38) पुत्र भूराराम निवासी दुदौड जोड़ की मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड को लेकर दोनों पक्षों की ओर से दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए थे, जिनमें 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस हत्याकांड में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कर्मचारी गंभीर रहें वरना नतीजे भुगतने को तैयार रहें


कर्मचारी गंभीर रहें वरना नतीजे भुगतने को तैयार रहें

जैसलमेर  कलेक्टर एमपी स्वामी ने राज काज के निर्वहन में लापरवाही को गंभीर बताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई तथा चेतावनी दी है कि जो अधिकारी और कर्मचारी राजकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही और काम-काज में ढिलाई दिखाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पानी-बिजली और मौसमी बीमारियों से संबंधित साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कौताही बरतने वालें अधिकारियों को चेताया और कहा कि सभी अधिकारी सोमवार को अपने दफ्तर में ही रहें तथा इस दिन कोई दौरा न करें। बल्कि कार्यालय में रहकर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा इस आदेश का पालना नहीं करने की जानकारी सामने आने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।। लोक सेवा गारंटी को सभी अधिकारी अपने एजेंडा में सर्वोपरि रखें। इसके साथ ही उन्होंने फील्ड कर्मियों को मुस्तैद रहने के लिए अधिकारियों से प्रभावी कार्यवाही करने को कहा।

बैठक में कलेक्टर ने पशुओं के लिए भी पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने, ग्रामीण अंचलों में पूरी बिजली देने, पॉलीथिन जांच अभियान को गति देने, पेचवर्क समय पर पूरे करने, टेल पर सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के प्रति गंभीर रहने और अवैध सिंचाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग लेने, पशुओं की चिकित्सा के दौरान पशुपालकों से राशि वसूलने की शिकायतों की जांच कर गंभीरता से लेने तथा उपलब्ध विभागीय दवा पशुओं के लिए मुहैया कराने, सुगम आरपीजी के मामलों में ऑनलाइन निराकरण के प्रति गंभीरता बरतने आदि के निर्देश दिए।

आर्मी स्कूल के प्रिंसिपल पर महिला टीचर के यौन उत्पीड़न का आरोप

जयपुर. राजस्थान में आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) के प्रिंसिपल पर स्कूल की ही टीचरों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान राज्य महिला आयोग ने एपीएस के अध्यक्ष कर्नल एसडी मेहता, प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह को यौन उत्पीड़न के आरोप में नोटिस भेजा है।

शिकायत करने वाली टीचर मंगला भट्ट ने बयान दिया है कि उन्होंने एपीएस में 2006 से पढ़ाना शुरू किया। मंगला का कहना है कि तभी से प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह आपत्तिजनक इशारे करते थे। मंगला ने आरोप लगाया है कि पिछले साल नवंबर में राजीव कुमार सिंह ने उन्हें गाली दी और सीने पर जोर से मारकर धक्का दे दिया। भट्ट को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। पुलिस ने प्रिंसिपल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा गवाहों को धमकाने के आरोप में प्रिंसिपल और कर्नल के खिलाफ दूसरी एफआईआर लिख ली है। हालांकि, मंगलवार को सेना ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।