बुधवार, 7 दिसंबर 2011

जैसलमेर....चौधरी के पाटवी बनने पर खुशी जाहिर


चौधरी के पाटवी बनने पर खुशी जाहिर 

जैसलमेर । अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति प्रदेश कार्यसमिति द्वारा पश्चिम राजस्थान की युवाओं की प्रेरक प्रभा चौधरी को महिला शाखा की प्रदेश पाटवी बनाए जाने का राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा राजस्थानी मोटियार परिषद जैसलमेर कार्य समिति ने स्वागत किया तथा सेवा सदन में बुधवार को आयोजित बैठक में प्रदेश समिति का आभार व्यक्त किया गया।
 
सेवा सदन में बुधवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि प्रभा चौधरी लम्बे समय से राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर चलाए जा रहे आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि महिला शाखा का दायित्व प्रभा चौधरी को सौंप कर समिति ने पश्चिमी राजस्थान में मान्यता को लेकर चलाए जा रहे अभियान को मात्र शक्ति का समर्थन एवं बल दिया है। इस अवसर पर समिति के आनंद जगानी ने कहा कि प्रभा चौधरी की नियुक्ति से आन्दोलन में महिला शक्ति की सक्रीय भागीदारी एवं सहयोग मिलेगा, सिकंदर शेख ने कहा कि प्रभा की नियुक्ति से महिला वर्ग आन्दोलन से जुड़ेगे।

बाड़मेर तथा जैसलमेर जिले को प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने से युवा वर्ग उत्साहित है। समिति के रवि छंगानी ने कहा कि राजस्थानी भाषा के संघर्ष से महिलाएं पूरी शक्ति से भागीदारी निभएगी, उन्होंने प्रभा की नियुक्ति पर प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया। इस अवसर पर आनंद जंगानी, विजय बल्लानी, ॐ प्रकाश भाटिया, मनोहर महेचा, रवि छंगानी, लीलाधर दैया, गोपाल व्यास,जुगल बोहरा, हरिवल्लभ बोहरा, जयप्रकाश हर्ष, शोभा हर्ष, हरदेव सिंह भाटी, सुषमा जंगानी, गिरधर भाटिया, अशोक व्यास, रवि शर्मा, प्रवक्ता दीपसिंह रंघा, सहित कार्य समिति के समस्त सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें