बुधवार, 7 दिसंबर 2011

कौर्ट में पेश हुए डी एफ ओ , नौ को फिर होगी सुनवाई


चिंकारा शिकार  प्रकरण 

कौर्ट में पेश हुए डी एफ ओ , नौ को फिर होगी सुनवाई


बाड़मेर साजितला इलाके में चिंकारा शिकार मामले में फंसे सेना के पांच जवानो को वन विभाग द्घारा बार बार सम्मन भेजने के बावजूद उनके वन विभाग के अधिकारिओ के समक्ष पो नहीं होने के बाद सेना के खिलाफ वन विभाग द्घारा गत सप्ताह न्यायालय में इस्तगासा प्रस्तुत किया था जिसकी सुनवाई बुधवार को ए सी जे एम बाड़मेर के समक्ष हुई और बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने उन्हें नौ दिसम्बर की पेशी की तारीख दी हैं !
बाड़मेर के साजितला इलाके में चिंकारा हिरन शिकार मामले में सुर्खियो में आये सेना के पांच आरोपी जवानो के बयानों के लिए पेश नहीं होने के बाद न्यायलय की शरण में आने के बाद पहली सुनवाई बुधवार को हुई जहां पर सेना के कई अधिकारिओ की मौजूदगी में बहस सुनी गई , वन विभाग के डी एफ ओ पी आर भादू इसमें उपस्थित हुए और सारे मामले की जानकारी और वर्तमान स्थिति के बयान कलमबद्ध करवाए ! इस पर न्यायाधीश ने आगामी 9 दिसम्बर को इसकी केस डायरी प्रस्तुत करने और सुनवाई उसी दिन होने के निर्देश दिए ! इस दौरान सेना के कर्नल बामजई भी मौजूद रहे--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें