बुधवार, 7 दिसंबर 2011

दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत


मंडार में ट्रोले की चपेट में आई मोटरसाइकिल

दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

मंडार  दिल्ली-कांडला राजमार्ग पर सोनेला गांव के मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार देर रात रेवदर की तरफ से आ रहे ट्रोला की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मंडार थाना अधिकारी हंसाराम सिरवी ने बताया कि रेवदर की तरफ से मकावल निवासी रमेश कुमार पुत्र भूरा राम तूरी, कानाराम पुत्र अर्जुन चौधरी और केसुआ निवासी दिनेश कुमार पुत्र नानजी राम तूरी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। रेवदर की तरफ से उनके पीछे तेज रफ्तार से आ रहा ट्रोला तीनों युवकों को चपेट में लेता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक भंवरसिंह भाटी, उपखंड अधिकारी इंदाराम मेघवंशी, थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को वाहन के नीचे से निकाल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें