राजस्थानी भाषा महिला परिषद् देवी चौधरी जिला पाटवी नियुक्त
बाड़मेर राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता प्रदान कराने तथा भाा को संविधान की आठंवी सूची में शामिल करने के लिये चलाए जा रहे अभियानों में महिलाओं तथा छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से बाड़मेर में राजस्थानी भाषा महिला परिषद् का गठन कर जिला महिला पाटवी श्रीमती देवी चौधरी को नियुक्त किया गया है।
समिति संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति द्वारा जारी निर्देशानुसार बाड़मेर में राजस्थानी भाषा महिला परिषद् का गठन कर श्रीमती देवी चौधरी को जिला महिला पाटवी नियुक्त किया गया है।उन्होने बताया कि महिला परिषद् के गठन के लिए उपाध्यक्षा श्रीमती उर्मिला जैन को प्रभारी बनाया गया था प्रभारी के प्रस्ताव पर श्रीमती देवी चौधरी को जिला महिला पाटवी नियुक्त किया गया है।
जिला पाटवी रिड़मलसिंह दाता ने बताया कि श्रीमती चौधरी सकि्रय कार्यकता है तथा सामाजिक सारोकार रखने वाली है। उनके महिला जिला पाटवी नियुक्त करने से राजस्थानी भाषा मान्यता के चलाये जा रहे अभियान को बल मिलेगा तथा अभियान में महिलाओं तथा छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होने बताया कि श्रीमती देवी चौधरी को सात दिवस में जिला कार्यकारी का गठन करने के निर्देश दिये गये है। दाता ने बताया कि इस सप्ताह आठों ब्लांकों के अध्यक्षों तथा राजस्थानी भाषा शिक्षक चिंतन परिद का गठन कर घोाणा कि जावेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें