मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

अब मिलेगा सिर्फ 3 रुपए किलो चावल, 2 रुपए किलो गेहूं!


चुनावों से पहले सरकार वोटर्स को रिझाने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है सरकार अब 3 रुपए किलो चावल बेचने का मन बना चुकी है लेकिन यह चावल केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को ही मिलेंगे। सरकार ने खाद्य सुरक्षा विधेयक-2011 को अंतिम रुप देकर कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। खाद्य कानून बनने के बाद सरकार के खजाने पर 1 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा वहीं सरकार को हर साल 6.2 करोड़ अतिरिक्त अनाज खरीदना होगा। फिलहाल सरकार 5.4 करोड़ टन अनाज हर साल खरीदती है जिसपर सरकार 67,310 करोड़ रुपए की भारी भरकम सब्सिडी देती है। इस कानून के तहत देश की 75% ग्रामीण जबकि 28% शहरी आबादी आएगी। इस कानू के बाद प्राथमिक श्रेणी के गरीबों को तीन रुपए किलो चावल, दो रुपए किलो और एक रुपए किलो ज्वार मिलेगा जबकि सामान्य श्रेणी के गरीबो को न्यूनतम समर्थन मूल्य की आधी कीमत चुकानी होगी।

सिर्फ 19 की उम्र में ही पसंद आ गया था जिस्मफिरोशी का धंधा



वडोदरा। 21 वर्ष की जवां उम्र, खूबसूरत, सेक्सी कपड़े, आंखों पर ब्लैक चश्मा और महंगी सिगरेट के कश खींचकर हवा मंे धुंआ छोड़ने की अदा.. इन कातिलाना अदाओं से अमीर व्यक्तियों को रिझाने वाली कॉलेज गर्ल तमन्ना (परिवर्तित नाम) पूरे रुआब के साथ पुलिस को बताती है.. गरीबी में आधा जीवन गुजारने के बाद मैं अब आगे का जीवन ऐशो-आराम वाला गुजारना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मैं और मेरा परिवार ऐश की जिंदगी गुजार सके। इसीलिए मैंने यह रास्ता चुना।

खूबसूरत तमन्ना मूल महाराष्ट्र की रहने वाली है। लेकिन पिछले कुछ वर्षो से वडोदरा में स्थाई हो चुकी है। वह पिछले दो वर्षो से कॉलगर्ल के धंधे से जुड़ी हुई है। दिन में मॉडलिंग और रात में कॉलगर्ल का धंधा करने वाली तमन्ना हमेशा अमीर व्यक्तियों को ही चुनती है।

हालांकि इसके साथ तमन्ना का यह भी कहना है कि दो वर्ष पहले उसके एक प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया था और पैसों के लिए उसे अपने एक दोस्त के हवाले कर दिया था। यहां से जो पैसे मिलने की शुरुआत हुई तो तमन्ना को यह धंधा जम गया। एक रात में ही 5 से 10 हजार रुपए कमा लेने वाली तमन्ना कहती है कि इन पैसों से उसकी आर्थिक स्थिति सुधर गई और माता-पिता के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी।


45 लाख रुपए, दो साल की कमाई:
कॉलगर्ल तमन्ना ने हाल ही में शहर के एक पॉश इलाके में 45 लाख रुपए की कीमत का एक फ्लैट बुक कराया है। ये पैसे उसने इन दो वर्षो के दौरान ही कमाए।


नक्सलियों की कथित सपोर्टर सोनी के गुप्तांग में एसपी ने भरे थे पत्थर!



कोलकाता। एस्सार मामले में माओवादियों का कथित रुप से सहयोग करने के मामले में जेल में बंद आदिवासी शिक्षिका सोनी सोरी के गुप्तांगों में कंकड़-पत्थर मिले हैं। साथ ही पुलिस हिरासत के दौरान सोरी को प्रताडित किए जाने की भी पुष्टि भी हुई है।


उल्लेखनीय है कि सोनी के मेडिकल रिपोर्ट को जांच के लिए कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में भेजा गया था,जिसके रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक सोनी सोरी के गुप्तांग में कंकड़ मिले जिन्हें डॉक्टरों के पैनल ने बाहर निकाल दिया। यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया गया है।


ज्ञात हो कि सोनी सोरी ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ-पत्र देकर पुलिस हिरासत के दौरान गुप्तांग में कंकड़-पत्थर डालने और पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के दो सदस्यीय खंडपीठ ने मेडिकल रिपोर्ट के बाद सुनवाई की बात कही थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट को देखने के बाद सोनी सोरी को जेल में ही रखने का आदेश दिया और छत्तीसगढ़ सरकार से 45 दिनों में जवाब मांगा है।

सेक्‍स सीडी कांड: पति ने करवाया भंवरी का कत्‍ल!


जोधपुर.सीबीआई को शक है कि एएनएम भंवरी देवी के अपहरण की साजिश में उसका पति अमरचंद भी शामिल है। अमरचंद और भंवरी का कार चालक फारूख वारदात की तारीख एक सितंबर को पीपाड़ में था, उसी दौरान आरोपी सोहनलाल भी वहीं मौजूद था।
हालांकि अमरचंद पीपाड़ में कार ठीक कराने की बात कह रहा है लेकिन सीबीआई को उस पर यकीन नहीं है। संदेह है कि अमरचंद और सोहनलाल के बीच भी पैसों का लेन-देन हुआ था। सीबीआई टीम इन दोनों को सोमवार दोपहर बिलाड़ा थाने ले गई और रात तक गहन पूछताछ की। भंवरी का अपहरण एक सितंबर को हुआ।
जानकारी के अनुसार बिलाड़ा जाने से पहले भंवरी ने अपने पति अमरचंद को सोहनलाल व शहाबुद्दीन के फर्जी मोबाइल नंबर दिए थे।
फिर कार चालक फारूख उसे बस में बैठा कर अमरचंद के साथ टाटा इंडिगो कार ठीक कराने के लिए पीपाड़ में एक मिस्त्री के गैराज चला गया। उसी वक्त आरोपी सोहनलाल की लोकेशन भी पीपाड़ में थी। सीबीआई को शक है कि वे कार ठीक कराने की बजाय सोहनलाल से मिलने पीपाड़ गए थे और उन्हें साजिश का पता था।
इसलिए अमरचंद से बार-बार यही पूछताछ हो रही है। सोमवार को सीबीआई और पुलिस अमरचंद व फारूख को बिलाड़ा थाने ले गई जहां दोनों से अलग-अलग यही पूछा गया कि वे पीपाड़ में सोहनलाल के साथ क्या कर रहे थे।
मिस्त्री को भी धमकाया :
भंवरी के पति अमरचंद ने दो दिन पहले ही मीडिया से कहा था कि सीबीआई उस पर भी शक कर रही है। वह तो फारूख के साथ कार ठीक कराने गया, मगर सीबीआई मानती है कि सोहनलाल से मिलने गए थे। उस मिस्त्री को भी हमारे खिलाफ बयान देने के लिए धमकाया गया था।
भंवरी के चेन-लॉकेट की पहचान भी जबर्दस्ती कराई थी। उधर बिलाड़ा थाने के बाहर फारूख ने कहा कि सीबीआई को विश्वास नहीं है कि वे कार ठीक कराने गए थे, इसलिए बार-बार सोहनलाल की मौजूदगी के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुखराज व शादी के वीडियो की तलाश :
सीबीआई सोहनलाल के बेटे पुखराज की तलाश कर रही है। पुखराज से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। अपहरण के दिन सोहनलाल ने पुखराज से सिम की अदला-बदली की थी और सहीराम भी उससे बातें कर रहा था।
इसके साथ ही राहुल त्रिवेदी की शादी के उस वीडियो की भी तलाश कर रही है जिसमें मदेरणा व मलखान की मौजूदगी में भंवरी नाच रही थी। इस वीडियो रिकॉर्डिग के बारे में सीबीआई ने सरूपाराम विश्नोई से पूछताछ की। उधर परसराम विश्नोई से रविवार रात भर आरएसी गेस्ट हाउस में पूछताछ कर अपहरण की साजिश में शामिल अन्य लोगों के नाम जानने की कोशिश की गई।
परसराम से सोमवार सुबह एमजीएच में मेडिकल कराने के बाद सर्किट हाउस में फिर से पूछताछ की गई। वहीं परसराम व सोहनलाल के नजदीकी गोपसिंह बरना, मांगीलाल लेगा, खेजड़ली के सुखदेव आदि से भी दिन भर पूछताछ की गई।

मदेरणा से पूछा- सहीराम से क्या बातें होती थीं?
सीबीआई पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मदेरणा और फरार आरोपी सहीराम विश्नोई के बीच 1 से 7 सितंबर तक कई बार फोन पर बातें हुई थी। मदेरणा से पूछा जा रहा है कि अपहरण और अगले छह दिन तक सहीराम कहां था और उससे क्या बातें हुई थी?
इस बीच सहीराम एवं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने पोकरण के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार दोपहर कई जगह दबिश दी।
विशना पर 5 लाख का इनाम
सीबीआई ने लोहावट थाने के हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई पर 5 लाख का इनाम घोषित किया है। भंवरी की सूचना देने पर 10 लाख और सहीराम पर 5 लाख रुपए का इनाम पहले ही घोषित है।
वॉइस सैंपल लेने पर रोक
राजस्थान हाईकोर्ट ने भंवरी मामले में गिरफ्तार सोहनलाल विश्नोई के वॉइस सैंपल लेने पर रोक लगा दी है।
भंवरी प्रकरण में चार ऑडियो टेप उजागर हुई थी। इनमें भंवरी व सोहनलाल की बातचीत और जेल में रेहाना व शहाबुद्दीन के बीच हुई बातचीत की टेप शामिल है। सीबीआई ने इन टेप की आवाज को सीएफएसएल से जांच कराने करने के लिए दोनों आरोपियों के वॉइस सैंपल लेने का आग्रह अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई मामलात) कोर्ट में किया था।
कोर्ट ने 2 दिसंबर को 7 व 8 दिसंबर को उनके वॉइस सैंपल लेने के आदेश दे दिए। सोमवार को सोहनलाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा ने हाईकोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी।
याचिका में कहा गया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 के तहत किसी भी मुल्जिम को खुद के खिलाफ साक्ष्य देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। इस पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाशचंद्र जोशी ने सोहनलाल के वॉइस सैंपल लेने पर अंतरिम रोक लगा दी।

तस्वीरों में देखें थार में सबसे युद्ध अभ्यास की LIVE झलकियां!



































.
तस्वीरों में देखें थार में सबसे युद्ध अभ्यास की LIVE झलकियां!




सेना के बहादुर जवान मौत बनकर ‘दुश्मन’ पर टूट पड़े और कुछ ही देर में दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों के रूप में बनाए गए पचास से अधिक बंकरों को नेस्तनाबूद कर दिया। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने सेना के टैंक पर बैठकर यह युद्धाभ्यास देखा

जवानो का यह जांबाजी भरा रूप पहली बार आया सामने



जवानो का यह जांबाजी भरा रूप पहली बार आया सामने




बाड़मेर घास फूस की वर्दी में अत्याधुनिक युद्ध शास्त्र अस्त्र से सुसज्जित सेना के जवानो का एक अलग ही रूप थर में चल रहे सुदर्शन चक्र युद्ध अभ्यास के दौरान दिखाई दिया ,अभ्यास के दौरान इन इअवानो की फुर्ती ,दुश्मनों पर हमाला करने का तरीका अपने आप में अद्भुत था. पूरा शारीर वर्दी से ढका हुआ महज़ दो आँखे नकाब से दुश्मनों को देख सकती थी ,सेना के जवानो का यह जांबाजी भरा नया रूप थर में युद्ध अभ्यास के दौरान पहली मर्तबा सामने आया जिसने भी इस युद्ध अभ्यास में इन जांबाजो का रणभूमि में हमाला करते देखा वे आश्चर्य चकित रह गए देखने में तो यह किसी दूसरे ग्रह का खूंखार जानवर प्रतीत होता है, लेकिन वास्तव में यह तस्वीर एक भारतीय की जांबाज है जो दुश्मन को मटियामेट करने के लिए अकेले ही कुलाचे भरते हुए आगे बढ़ रहा है। मौका है राजस्थान के मरुस्थल में चल रहे सबसे बड़े युद्धाभ्यास का जिसे ‘सुदर्शन शक्ति’ नाम दिया गया है।



जिसमें थल सेना और वायु सेना एक साथ हिस्सा ले रही है।



उद्देश्य -नए सिरे से विकसित किए गए राडार, यान, गाइडेड मिसाइल, बम और अंतरिक्ष उपकरणों का परीक्षण करना।





विशेषता - यह पहला मौका है जब युद्धाभ्यास में थल व वायु सेना एक साथ भाग ले रही है। युद्धाभ्यास रात में भी जारी है, ताकि रात्रिकालीन युध्द में महारथ हासिल हो सके।

आग उगलती बोफोर्स तोपें जब गरजीं तो कांप उठी थार की धरती!

आग उगलती बोफोर्स तोपें जब गरजीं तो कांप उठी थार की धरती!


बाड़मेर .भारतीय सेना के अग्रणी अर्जुन टैंक, माइटी अकबर हेलिकॉप्टर और आग उगलती बोफोर्स तोपें जब थार में गरजीं तो धरती भी कांप उठी। इन सबके साथ सेना के बहादुर जवान मौत बनकर ‘दुश्मन’ पर टूट पड़े और कुछ ही देर में में दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों के रूप में बनाए गए पचास से अधिक बंकरों को नेस्तनाबूद कर दिया।



इस तरह भारतीय थल सेना और वायुसेना ने रात के अंधेरे में दुश्मन के काल्पनिक ठिकाने पर कब्जा कर तिरंगा फहरा दिया। बाड़मेर से चालीस किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में स्थित बागुंडी गांव के रेत के टीलों पर इस साहसिक अभियान को तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति प्रतिभा देवी¨सह पाटील ने सोमवार को देखा और इसकी सराहना की।




भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के नेतृत्व में हो रहे युद्धाभ्यास ‘सुदर्शन शक्ति’ के तहत सेना के जांबाजों ने अचूक निशाने व समय की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे युद्धाभ्यास की शुरुआत सेना के हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव के साथ हुई, जो कुछ ही पलों में दुश्मन की नजरों को धोखा देकर उसके क्षेत्र में घुस कर कमांडो व वाहन उतारता है।



इसके बाद सेना के चेतक हेलिकॉप्टर जवानों को युद्ध के मैदान में उतारते हैं। इसके बाद मैदान में टैंक व बोफोर्स तोपों की गर्जन शुरू होती है। जमीन पर अर्जुन टैंक और इसी दौरान ऊपर से जब तेज गति से माइटी अकबर हेलिकॉप्टर निशाना बनाते हुए निकलते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे दोनों में होड़ सी मची है। सेना के दोनों प्रमुख अंग थल सेना व वायुसेना का बेहतर सामंजस्य सुदर्शन शक्ति में नजर आया।



इससे पहले राष्ट्रपति, थलसेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह व रक्षामंत्री एके एंटोनी सेना के टी-90 टैंक पर रेतीले धोरे पार कर युद्ध स्थल पर नियत समय से करीब एक घंटा देरी से पहुंचे। दक्षिण कमान के आर्मी कमांडर एके सिंह ने बताया कि भारतीय सेना का एकीकृत युद्धाभ्यास देश की रक्षा करने के लिए सेना की गतिविधियों व विकास को परखना है, किसी देश को जवाब देना नहीं है।


सीमाओं की रक्षा के लिए उठा सकते हैं कोई भी कदम : पाटील


राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने कहा है कि एक राष्ट्र के रूप में हम शांति के प्रति वचनबद्ध हैं, लेकिन हम अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए कोई कदम उठाने में नहीं हिचकिचाएंगे। राष्ट्रपति ने युद्धाभ्यास देखने के बाद सैनिक सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘अपने बहादुर जवानों से सज्जित हमारी सशस्त्र सेनाएं राष्ट्रहितों की रक्षा करने के हमारे दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करती हैं। कोई भी राष्ट्र अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखे बिना समृद्ध नहीं हो सकता। जब भी देश पर विपदा आई है, सेनाएं उम्मीदों पर खरी उतरी हैं।

उन्होंने हमेशा पराक्रम और समर्पण के साथ हमारी सीमाओं पर चौकसी रखी है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘आज देश बहुआयामी चुनौतियों का सामना कर रहा है। सेना को हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा। हमें जरूरत पड़ने पर दुश्मनों को माकूल जवाब देने के लिए निरंतर प्रशिक्षण के जरिए कौशल में वृद्धि करनी है।’


एकीकृत युद्ध प्रणाली मजबूत करने पर जोर



भारतीय सेना एकीकृत युद्ध प्रणाली को मजबूत करने पर जोर दे रही है। इस युद्धाभ्यास में पिछले लंबे समय से सेना में विकसित की गई नई तकनीकों को आजमाया जा रहा है। सेना का खास जोर इस बात पर है कि हर एक्टिविटी में टाइम रेस्पॉन्स कितना सटीक है। इसके लिए मैदान में जवानों के साथ-साथ, हेलिकॉप्टर, टैंक, राकेट लांचर, तोपों व लड़ाकू विमानों को परखा जा रहा है। लेकिन भारतीय सेना की किसी देश के साथ प्रतिस्पर्धा या लड़ाई से पहले किसी तरह की तैयारी नहीं है।



पत्रकारों से बातचीत में दक्षिणी कमान के आर्मी कमांडर एके सिंह ने कहा कि हमारी रणनीति समय के साथ बदलती है। 21वीं सदी में हम कितने सक्षम हैं इसे देखने के लिए हम सभी तरह के ऑपरेशन करते है। इस युद्धाभ्यास में जो प्रणालियां आजमाई जा रही हैं, उनके परिणामों को सेना में लागू करने के लिए रिपोर्ट चीफ को भेजी जाएगी।

सुदर्शनचक्र कॉर्प के लेफ्टिनेंट जनरल संजीव लांगरी ने कहा कि हमारी सेना का ढांचा देश की सुरक्षा के प्रति ही कटिबद्ध है।

सोमवार, 5 दिसंबर 2011

हर खतरे के लिए तैयार रहे सेना: प्रतिभा पाटिल



बाड़मेर। देश के समक्ष उत्पन्न बहुआयामी चुनौतियों का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने आज कहा कि सेना को इन खतरों को राष्‍ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में देखना चाहिए। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने आज सैन्य अभ्यास सुदर्शन शक्ति के समापन समारोह का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि देश को आज बहुआयामी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और सेना को इन चुनौतियों को राष्‍ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में देखना चाहिए।

सैनिकों के लिए आधुनिक हथियारों और प्रशिक्षण की जरूरत पर जोर देते हुए पाटिल ने कहा कि हमें अत्याधुनिक हथियारों से लैस होने और सतत प्रशिक्षण के जरिये अपनी दक्षता के बेहतर बनाने की जरूरत है ताकि जरूरत पड़ने पर इसका प्रदर्शन अपने प्रतिद्वन्दि्वयों से खिलाफ किया जा सके। राजस्थान में इस सैन्य अभ्यास में 50 हजार सैनिकों, 300 टैंकों, 250 तोपों ने हिस्सा लिया।

इसमें एसयू 30 एमकेआई, जगुआर, मिग 27 और मिग 21, अवाक्स प्रणाली और हेलीकाप्टरों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ने 21वीं स्टाइक कोर को सबसे प्रभावी टुकड़ी करार दिया। यह दक्षिणी कमान का सबसे प्रभावी बल है। सैन्य अभ्यास के अंतिम चरण का अवलोकन करने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि यह सैन्य अभ्यास सेना के दक्षता उन्नयन और तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा और नेटवर्क केंद्रीय व्यवस्था बनाने में मदद करेगा। प्रतिभा पाटिल ने पैदल सेना तथा टैंक दस्ते, तोपखाने और वायुसेना के लड़ाकू विमानों की मारक क्षमता को देखा।

हनुमान बेनीवाल भाजपा से निलंबित

हनुमान बेनीवाल भाजपा से निलंबित

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे समेत प्रदेश भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करना विधायक हनुमान बेनीवाल को भारी पड़ा है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने नागौर के खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। भाजपा कार्यसमिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में भाजपा के राजस्थान प्रभारी कप्तान सिंह सोंलकी, प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी सहित कई नेता शामिल थे।

पार्टी प्रवक्ता सुनील भार्गव ने बताया कि बेनीवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है तथा आरोपों को लेकर उन्हें जल्द ही एक और नोटिस दिया जाएगा। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने रविवार को एक नोटिस देकर बेनीवाल से सात दिन में जवाब मांगा था। भार्गव ने बताया कि पार्टी के अनुशासन से संबंधित मामलों पर विचार के लिए एक तदर्थ समिति का गठन किया गया है।

समिति में ओंकार सिंह लखावत, दिगम्बर सिंह तथा अर्जुन मेघवाल शामिल है। उल्लेखनीय है कि बेनीवाल ने शनिवार को यहां एक समारोह में प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे, विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह आदि नेताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की थी। वे पहले भी भाजपा नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी कर चुके हैं।

लापता होने के बाद भी था भंवरी से सम्पर्क

लापता होने के बाद भी था भंवरी से सम्पर्क

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जांच दल ने मदेरणा से पूछताछ की जिससे कई तथ्यों की जानकारी मिली है। मदेरणा का भंवरी से लापता होने के बाद भी सम्पर्क बना हुआ था। इधर बिलाड़ा थाने में भंवरी के पति अमरचंद से पूछताछ की गई।

मदेरणा का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट

पूछताछ से पहले सीबीआई ने मदेरणा की मेडिकल कराया गया। सीबीआई रविवार को मदेरणा को पूछताछ के लिए दिल्ली लाई थी। कहा जा रहा है कि सीबीआई मदेरणा का ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है। सूत्रों ने बताया कि मदेरणा की गिरफ्तारी को लेकर जोधपुर में भी खासा तनाव बना हुआ है। इसी के चलते सीबीआई ने मदेरणा को अपने मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ करने का मानस बनाया।

सीबीआई ने अब सारा जोर यह पता लगाने में लगा दिया है कि आखिर इस पूरे कांड की अहम कड़ी रहा सहीराम कहां है? सहीराम की गिरफ्तारी के बाद ही भंवरी के शव को ठिकाने लगाने के स्थान की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि भंवरी की सीडी को लेकर महिपाल को ब्लैकमेल करने के मामले में ही सहीराम के इशारे पर भंवरी की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि भंवरी का मुंह बंद करने के लिए सहीराम को पचास लाख रूपए की सुपारी भी दी गई थी।

THE PRESIDENT WITNESSES EXERCESE SUDARSHAN SHAKTI


THE PRESIDENT WITNESSES EXERCESE SUDARSHAN SHAKTI

The supreme commender of Indian Armed Forces, Her Excellency Shrimati Pratibha Devi Singh Patil, The President of India alongwith Shri AK Antony, Raksha Mantri, General VK Singh, Chief of the Army Staff and Lt Gen AK Singh, General Officer Commanding in Chief Southern Command visited the forward areas in Desert Sector today to witness the ongoing EXERCESE SUDARSHAN SHAKTI.

EXERCESE SUDARSHAN SHAKTI, is one of the largest military exercise conducted by the Indian Army in the Southern Sector in recent years, to validate the concept of an enhanced Theatre offensive in a Joint Service environment, as well as operational and transformational effectiveness of SUDARSHAN CHAKRA Corps. This is being done under the backdrop of the study on Transformational and Theatrisation of Combat and Support Services of Indian Army, for which the Army Chief and Southern Army Commander were the main proponents.

The Supreme Commander reviewed the manoeuvers of the SUDARSHAN CHAKRA Corps. During the reviewed, the Supreme Commander alongwith other dignitaries were briefed by Lt Gen AK Singh and Lt Gen Sanjiv Langer, Corps Commander Sudarshan Chakra Corps.

They further emphasized the unique feature of this exercise in the context of jointmanship between the Southern Army and its counterparts SOUTH WESTERN AIR COMMAND (SWAC) wherein, the inter service operability focusing on seamless air-land battle is being tested and re-configured to suit the constantly changing operational requirements. The transformational initiatives spanning operational, conceptual and structural aspects as also organizational structures for absorption of new age technologies, particularly in the fields of precision munitions and targeting, advance surveillance systems, space and network centricity. These are being fielded and trial evaluated during the ongoing exercise. The thrust of the transformational initiative is for the Army to emerge as a modern, lean, agile net enabled force highly responsiveness to emerging challenges facing the nation in the 21st century.

In addition, many new concepts like the employment of the Strike Corps Aviation Brigade, fighting against a backdrop of Nuclear Biological Chemical (NBC) environment and tailor made logistics system to sustain any offensive are also being practiced and validated.





The President Shrimati Pratibha Devi Singh Patil, applauded the dedicated efforts of the Southern Army and Sudarshan Chakra Corps in their pursuit of excellence and was enthralled to witness the indomitable spirit of the soldier displayed during the conduct of the operational maneuvers in a realistic environment.

While addressing the troops the President was appreciative of Indian Army and said "The Indian Army is the pride of our nation and is seen by the nation as a role model." She urged the Indian Army to continue its quest for excellence and in that EXERCESE SUDARSHAN SHAKTI, would be a major land mark for our Armed Forces to enhance our Combat Potential. The President was hopeful that Army would maintain its highest tradition of dedication, loyalty, courage and sacrifice and would always keep the National flag flying high.

चौधरी के पाटवी बनने पर खुशी जाहिर

चौधरी के पाटवी बनने पर खुशी जाहिर

बाड़मेर। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति प्रदेश कार्यसमिति द्वारा पश्चिम राजस्थान की युवाओं की प्रेरक प्रभा चौधरी को महिला शाखा की प्रदेश पाटवी बनाए जाने का राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा राजस्थानी मोटियार परिषद बाड़मेर कार्य समिति ने स्वागत किया तथा सेवा सदन में रविवार को आयोजित बैठक में प्रदेश समिति का आभार व्यक्त किया गया।

सेवा सदन में रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने कहा कि प्रभा चौधरी लम्बे समय से राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर चलाए जा रहे आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि महिला शाखा का दायित्व प्रभा चौधरी को सौंप कर समिति ने पश्चिमी राजस्थान में मान्यता को लेकर चलाए जा रहे अभियान को मात्र शक्ति का समर्थन एवं बल दिया है। इस अवसर पर जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने कहा कि प्रभा चौधरी की नियुक्ति से आन्दोलन में महिला शक्ति की सक्रीय भागीदारी एवं सहयोग मिलेगा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित ने कहा कि प्रभा की नियुक्ति से तथा महिला वर्ग आन्दोलन से जुड़ेगे।

बाड़मेर तथा जैसलमेर जिले को प्रदेश की जिम्मेदारी मिलाने से युवा वर्ग उत्साहित है। श्रीमती उर्मिला जैन ने कहा कि राजस्थानी भाषा के संघर्ष से महिलाएं पूरी शक्ति से भागीदारी निभएगी, उन्होंने प्रभा की नियुक्ति पर प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया। इस अवसर पर डा.लक्ष्मी नारायण जोशी सांगसिंह लुनु, प्रकाश जोशी, विजय कुमार, डा.हरपालसिंह राव मोटियार परिषद के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर, श्वेंद्र जाखड़ मोटियार परिषद के नगर पाटवी रमेश सिंह इन्द्रा अनिल सुखानी, भाखरसिंह गोरडिया, सुलतान सिंह रेडाना, खेतेश कोचरा, महेश शर्मा, मुकेश भील, फिरोज खान, रहमान जायादु, कबूल खान, प्रियंका मालू, रचना गोस्वामी, नेपालसिंह तिबिनयार, प्रवक्ता दीपसिंह रंघा, सहित कार्य समिति के समस्त सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे।

‘सरोगेट मदर’ से पैदा हुआ आमिर खान का बेटा

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्‍नी किरण राव को बेटा हुआ है। बेटे का जन्‍म मुंबई के एक प्राइवेट अस्‍पताल में एक दिसंबर को आईवीएफ तकनीक के जरिये ‘सरोगेट मदर’ की कोख से हुआ है।



मशहूर लेखिका शोभा डे ने आमिर और किरण को बधाई दी है। ट्विटर पर भेजे संदेश में शोभा ने कहा है, ‘आमिर खान और किरण राव को बेटा हुआ है। बॉलीवुड के कलाकारों के बीच कम्‍पीटिशन चल रहा है।’



आमिर ने कहा, ‘स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी दिक्‍कतों के चलते डॉक्‍टरों ने हमें आईवीएफ-सरोगेसी की सलाह दी। बेटे के जन्‍म से हम बेहद खुश हैं। बेटा हमें काफी प्रिय है क्‍योंकि बहुत मुश्किलों से हमने इसे पाया है। हम अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हैं।’ गौरतलब है कि 2009 में रॉव का गर्भपात (मिसकैरेज) हो गया था। उस वक्‍त उनके पेट में तीन महीने का बच्‍चा था।



किरण रॉव आमिर खान की दूसरी बीवी हैं। पहली पत्‍नी रीना दत्‍त से आमिर को बेटा जुनैद और बेटी इरा हैं। आमिर खान की 18 अप्रैल 1986 को रीना दत्‍ता से शादी हुई थी। रीना ने फिल्‍म ‘कयामत से कयामत तक’ में छोटा सा किरदार निभाया था। रीना बहुत थोड़े समय के लिए आमिर के कॅरियर से भी जुड़ी रहीं और उन्‍होंने ‘लगान’ में बतौर प्रोड्यूसर काम किया।



हालांकि दिसम्‍बर 2002 में रीना और आमिर का तलाक हो गया। दोनो बच्‍चों जुनैद और इरा की कस्‍टडी भी रीना को सौंपी गई। 28 दिसंबर 2005 को आमिर खान ने किरण रॉव से शादी की जिन्‍होंने ‘लगान’ फिल्‍म में निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की असिस्‍टेंट के तौर पर काम किया था। किरण ने आमिर की फिल्‍म ‘धोबी घाट’ में बतौर निर्देशक काम किया था।