लापता होने के बाद भी था भंवरी से सम्पर्क
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जांच दल ने मदेरणा से पूछताछ की जिससे कई तथ्यों की जानकारी मिली है। मदेरणा का भंवरी से लापता होने के बाद भी सम्पर्क बना हुआ था। इधर बिलाड़ा थाने में भंवरी के पति अमरचंद से पूछताछ की गई।
मदेरणा का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट
पूछताछ से पहले सीबीआई ने मदेरणा की मेडिकल कराया गया। सीबीआई रविवार को मदेरणा को पूछताछ के लिए दिल्ली लाई थी। कहा जा रहा है कि सीबीआई मदेरणा का ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है। सूत्रों ने बताया कि मदेरणा की गिरफ्तारी को लेकर जोधपुर में भी खासा तनाव बना हुआ है। इसी के चलते सीबीआई ने मदेरणा को अपने मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ करने का मानस बनाया।
सीबीआई ने अब सारा जोर यह पता लगाने में लगा दिया है कि आखिर इस पूरे कांड की अहम कड़ी रहा सहीराम कहां है? सहीराम की गिरफ्तारी के बाद ही भंवरी के शव को ठिकाने लगाने के स्थान की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि भंवरी की सीडी को लेकर महिपाल को ब्लैकमेल करने के मामले में ही सहीराम के इशारे पर भंवरी की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि भंवरी का मुंह बंद करने के लिए सहीराम को पचास लाख रूपए की सुपारी भी दी गई थी।
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि जांच दल ने मदेरणा से पूछताछ की जिससे कई तथ्यों की जानकारी मिली है। मदेरणा का भंवरी से लापता होने के बाद भी सम्पर्क बना हुआ था। इधर बिलाड़ा थाने में भंवरी के पति अमरचंद से पूछताछ की गई।
मदेरणा का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट
पूछताछ से पहले सीबीआई ने मदेरणा की मेडिकल कराया गया। सीबीआई रविवार को मदेरणा को पूछताछ के लिए दिल्ली लाई थी। कहा जा रहा है कि सीबीआई मदेरणा का ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है। सूत्रों ने बताया कि मदेरणा की गिरफ्तारी को लेकर जोधपुर में भी खासा तनाव बना हुआ है। इसी के चलते सीबीआई ने मदेरणा को अपने मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ करने का मानस बनाया।
सीबीआई ने अब सारा जोर यह पता लगाने में लगा दिया है कि आखिर इस पूरे कांड की अहम कड़ी रहा सहीराम कहां है? सहीराम की गिरफ्तारी के बाद ही भंवरी के शव को ठिकाने लगाने के स्थान की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि भंवरी की सीडी को लेकर महिपाल को ब्लैकमेल करने के मामले में ही सहीराम के इशारे पर भंवरी की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि भंवरी का मुंह बंद करने के लिए सहीराम को पचास लाख रूपए की सुपारी भी दी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें