चित्तौड़गढ़ । खून के रिश्तों के बीच जब तल्खी घर कर जाती है, तो किस कदर घातक हो जाती है यह कोई कपासन थाना क्षेत्र में रहने वाले कालूलाल के परिवार से पूछे। चालानी गार्ड के पद पर तैनात कालूलाल को उसके ताऊ के परिवारवालों ने खेत में घुसे मवेशी को निकालने की बात पर इस कदर मारा-पीटा कि उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में कालूलाल के पुत्र की ओर से कपासन थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, कपासन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव धामड़ निवासी कालूलाल (45) थाने पर चालानी गार्ड के पद पर कार्यरत था। बुधवार शाम जब वह अपने गांव के खेतों में घूमने गया था, तो वहां फसल को नष्ट कर रहे मवेशियों को देख कर उन्हें भगाने का प्रयास किया।
इसी दौरान कालूलाल के ताऊ का लड़का माधोलाल अपने पुत्र शंकरलाल, केदारलाल, रामलाल व अपनी पत्नी के साथ खेतों में आ पहुंचा। इसके बाद विवाद और बढ़ गया और माधोलाल के परिवार के सदस्यों ने कालूलाल पर खुर्पी, कुल्हाड़ी व सरियों से वार करना शुरू कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल कालूलाल की चीखें सुन कर मौके पर ग्रामीण भी आ पहुंचे।
इसी दौरान मौका पाकर माधोलाल परिवार सहित वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने कालूलाल को गंभीर हालत में चित्तौडगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। उदयपुर जाते समय रास्ते में ही कालूलाल ने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र नारायण लाल की ओर से माधोलाल के पुत्रों व पत्नी पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दर्ज मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वारदात के बाद फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना के संबंध में कालूलाल के पुत्र की ओर से कपासन थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, कपासन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव धामड़ निवासी कालूलाल (45) थाने पर चालानी गार्ड के पद पर कार्यरत था। बुधवार शाम जब वह अपने गांव के खेतों में घूमने गया था, तो वहां फसल को नष्ट कर रहे मवेशियों को देख कर उन्हें भगाने का प्रयास किया।
इसी दौरान कालूलाल के ताऊ का लड़का माधोलाल अपने पुत्र शंकरलाल, केदारलाल, रामलाल व अपनी पत्नी के साथ खेतों में आ पहुंचा। इसके बाद विवाद और बढ़ गया और माधोलाल के परिवार के सदस्यों ने कालूलाल पर खुर्पी, कुल्हाड़ी व सरियों से वार करना शुरू कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल कालूलाल की चीखें सुन कर मौके पर ग्रामीण भी आ पहुंचे।
इसी दौरान मौका पाकर माधोलाल परिवार सहित वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने कालूलाल को गंभीर हालत में चित्तौडगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। उदयपुर जाते समय रास्ते में ही कालूलाल ने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र नारायण लाल की ओर से माधोलाल के पुत्रों व पत्नी पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दर्ज मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वारदात के बाद फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।