बुधवार, 5 अक्टूबर 2011
ho jamaalo - shazia khushk.flv
Ho Jamalo is a Sindhi dance and also a Sindhi song sung by a famous singer shazia khushk
bhala hua meri matki phooti re..aulia abida parveen عابده پروین-kabir da...
bhala hua meri matki phooti re..aulia abida parveen عابده پروین-kabir das ji-best of sufi
त्रिपुरा सुन्दरी - "निष्प्राण में फूंके प्राण, पीड़ितों का करे परित्राण''
त्रिपुरा सुन्दरी - "निष्प्राण में फूंके प्राण, पीड़ितों का करे परित्राण''
बांसवाड़ा से लगभग 14 किलोमीटर दूर तलवाड़ा ग्राम से मात्र5 किलोमीटर की दूरी पर ऊंची रौल श्रृखलाओं के नीचे सघन हरियाली की गोद में उमराई के छोटे से ग्राम में प्रतिष्ठित है मां त्रिपुरा सुंदरी। कहा जाता है कि मंदिर के आस-पास पहले कभी तीन दुर्ग थे। शक्तिपुरी, शिवपुरी तथा विष्णुपुरी नामक इन तीन पुरियों में स्थित होने के कारण देवी का नाम त्रिपुरा सुन्दरी पड़ा। मां का यह स्थान कितना प्राचीन है प्रमाणित नहीं है।
वैसे देवी मां की पीठ का अस्तित्व यहां तीसरी शती से पूर्व का माना गया है। गुजरात, मालवा और मारवाड़ के शासक त्रिपुरा सुन्दरी के उपासक थे। गुजरात के सोलंकी राजा सिद्धराज जयसिंह की यह इष्ट देवी रही। ख्याति लब्ध भूपातियों की इस इष्ट देवी परम्परा को बाबूजी स्व. हरिदेव जोशी प्रणीत उसी परम्परा के संरक्षण को बीड़ा अब वसुन्धरा राजे सिन्धिया ने उठाया है। मां की उपासना के बाद ही वे युद्ध प्रयाण करते थे।
कहा जाता है कि मालव नरेश जगदेश परमार ने तो मां के श्री चरणों में अपना शीश ही काट कर अर्पित कर दिया था। उसी समय राजा सिद्धराज की प्रार्थना पर मां ने पुत्रवत जगदेव को पुनर्जीवित कर दिया था। मंदिर का जीर्णोद्धार तीसरी शती के आस-पास पांचाल जाति के चांदा भाई लुहार ने करवाया था। मंदिर के समीप ही भागी (फटी) खदान है, जहां किसी समय लोहे की खदान हुआ करती थी। किंवदांती के अनुसार एक दिन त्रिपुरा सुंदरी भिखारिन के रूप में खदान के द्वार पर पहुंची, किन्तु पांचालों ने उस तरफ ध्यान नहीं दिया। देवी ने क्रोधवश खदान ध्वस्त कर दी, जिससे कई लोग काल के ग्रास बने। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए पांचालों ने यहां मां का मंदिर तथा तालाब बनवाया। इस मंदिर का 16 वीं शती में जीर्णोद्धार कराया। आज भी त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर की देखभाल पांचाल समाज ही करता है। यहां अनेक मंदिरों के ध्वसांवशेष मिले है ।
सन् 1982 में खुदाई के दौरान यहां शिव पार्वती की मूर्ति निकली थी, जिसके दोनों तरफ रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश व कार्तिकेय भी हैं। प्रचलित पौराणिक कथानुसार दक्ष-यज्ञ तहस-नहस हो जाने के बाद शिवजी सती की मृत देह कंधे पर रख कर झमने लगे। तब भगवान विष्णु ने सृष्टि को प्रलय से बचाने के लिए योगमाया के सुदर्शन चक्र की सहयता से सती के शरीर को खण्ड-खण्ड कर भूतल पर गिराना आरम्भ किया। उस समय जिन-जिन स्थानों पर सती के अंक गिरे, वे सभी स्थल शक्तिपीठ बन गए। ऐसे शक्तिपीठ51 हैं और उन्हीं में से एक शक्तिपीठ है त्रिपुरा सुंदरी। तीनों पुरियों में स्थित देवी त्रिपुरा के गर्भगृह में देवी की विविध आयुध से युक्त अठारह भुजाओं वाली श्यामवर्णी भव्य तेजयुक्त आकर्षक मूर्ति है। इसके प्रभामण्डल में नौ-दस छोटी मूर्तियां है जिन्हें दस महाविद्या अथवा नव दुर्गा कहा जाता है। मूर्ति के नीचे के भाग के संगमरमर के काले और चमकीले पत्थर पर श्री यंत्र उत्कीण है, जिसका अपना विशेष तांत्रिक महत्व हैं । मंदिर के पृष्ठ भाग में त्रिवेद,दक्षिण में काली तथा उत्तर में अष्ट भुजा सरस्वती मंदिर था, जिसके अवशेष आज भी विद्यमान है। यहां देवी के अनेक सिद्ध उपासकों व चमत्कारों की गाथाएं सुनने को मिलती हैं।
मंदिर शताब्दियों से विशिष्ट शक्ति साधकों का प्रसिद्ध उपासना केन्द्र रहा है। इस शक्तिपीठ पर दूर-दूर से लोग आकर शीष झुकाते है। नवरात्रि पर्व पर इस मंदिर के प्रागण में प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम होते है, जिन्हें विशेष समारोह के रूप में मनाया जाता है। नौ दिन तक प्रतिदिन त्रिपुरा सुंदरी की नित-नूतन श्रृंगार की मनोहारी झांकी बरबस मन मोह लेती है। चेत्र व वासन्ती नवरात्रि में भव्य मूर्ति के दर्शन प्राप्त करने दूरदराज से लोग आते हैं। चौबीसों घंटे भजन कीर्तन जागरण, साधना, उपासना, जप व अनुष्ठान की लहर में डूबा हर भक्त हर पल केवल मात की जय को उद्घोष करता दिखाई देता है। प्रथम दिवस शुभ मुहूर्त में मंदिर में घट स्थापना की जाती है। शुद्ध स्थान पर गोबर मिट्टी बिछा कर उसमें जौ या गेहूं बोये जाते हैं। इसके समीप ही अखण्ड ज्योति जलाई जाती है। मिट्टी-गोबर में बोये गए धान पर एक मिट्टी के कलश में जल भर कर रखा जाता है। इसे घट स्थापना कहते हैं। जल कलश के ऊपर मिट्टी के ढ़क्कन में गोबर-मिट्टी रखकर जौ बोये जाते हैं। दो तीन दिन पश्चात् धान के अंकुर फूटते हैं, जिन्हें जवारे कहते हैं। इनके सामने देवी मां के चित्र की धूप, अगरबत्ती, नारियल, पुष्प, रोली, मोली आदि से पूजा करते हैं। नवरात्रि की अष्टमी और नवमीं को यहां हवन होता है। नवमीं या दशहरे पर जवारों को माताजी पर चढ़ाते हैं। तत्पश्चात् पूजा अर्चना करके इस कलश को जवारों सहित माही नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है। विसर्जन स्थल पर पुनः एक मेला सा जुटता है, जहां �त्रिपुरे माता की जय� से समस्त वातावरण गूंज उठता है। अष्टमी पर यहां दर्शनार्थ पहुंचने वालों में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़, दिल्ली और महारा
वाग्वरांचल में शक्ति उपासना की चिर परम्परा रही है। साढ़े ग्यारह स्वयं भू-शिवलिंगों के कारण लघुकाशी कहलाने वाला यह वाग्वर प्रदेश शक्ति आराधना के कारण ब्राहाी, वैष्णवी और वाग्देवी नगरी के रूप में लब्ध प्रतिष्ठित है। जगतज्जननी त्रिपुरा सुन्दरी शक्तिपीठ के कारण यहां की लोक सत्ता प्राणवंत, ऊर्जावान और शक्ति सम्पन्न है।
भाभी पर थी बुरी नजर, आया और किडनैप कर ले गया
अम्बाला सिटी.कैंट रंगिया मंडी में रहने वाली विवाहिता मेधा का उसी के देवर ने अपहरण कर लिया। जब पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने मुंह फेर लिया। परिवार ने अब डीसीपी ऑफिस का घेराव करने का निर्णय लिया है। बुधवार को पीड़ित परिवार डीसीपी से मिलेगा।
मेधा के पति रंगिया मंडी निवासी पवन कुमार ने बताया कि करीब दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उसका भाई राहुल उर्फ गोलू मेधा पर गलत नजर रखने लगा। यही कारण था कि उन्होंने राहुल को घर से बाहर निकाल दिया था। इधर, उन्होंने इस बात की जानकारी अपनी मां बबली को भी दी थी। ताकि किसी तरह की अनहोनी पैदा न हो।
आरोप है कि पहले नवरात्रे को वह काम पर गए हुए थे। मां बबली भी दवा लेने के लिए सिटी में गई हुई थी। छोटी बहन और नानी घर पर थे। उसी समय राहुल दो युवकों के साथ घर पर पहुंचा और जबरन उनकी पत्नी मेधा को उठाकर ले गया। उस समय राहुल के हाथ में चाकू भी था, जिसे दिखाकर उसने मेधा को डराया धमकाया था।
हत्या भी कर सकता है राहुल
पवन का आरोप है कि राहुल नशे का आदी है और उसे अपने और पराए में फर्क नजर नहीं आता। जिस समय उसने मेधा को किडनेप किया था, उस समय भी उसने नशा कर रखा था। वह एक कार से घर पर पहुंचा था और मेधा को उसी कार में डालकर फरार हो गया। उनका कहना है कि राहुल नशे की हालत में उनकी पत्नी की हत्या भी कर सकता है। यही नहीं उसके साथ गलत काम भी कर सकता है। पुलिस मेधा को तलाश करने में मदद करे।
इनका घरेलू मामला है। विवाहिता पहले भी देवर के साथ भाग चुकी है, वह अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती। - अजैब सिंह, एसएचओ, पड़ाव।
सोना गिरा, चांदी के सिक्कों में 7,000 रुपए की भारी गिरावट
नई दिल्लीः बहुमूल्य धातुओं में बुधवार को मिश्रित रुख रहा लेकिन चांदी के सिक्कों में ऐतिहासिक गिरावट रही। सोना भी चमक बिखेर नहीं सका और गिर गया।
आज राजधानी में हाजिर में सोना 835 रुपए प्रति दस ग्राम गिरकर 26,440 रुपए पर जा पहुंचा। चांदी में 2,500 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई और वह 50,800 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची। लेकिन सबसे जबर्दस्त गिरावट आई चांदी के सिक्कों में जो 7,000 रुपए प्रति सैकड़ा टूट गए। त्योहारी सीजन में सप्लाई की अधिकता से उनमें गिरावट आई। वे गिरकर 58,000 रुपए प्रति सैकड़ा (खरीद) पर जा पहुंचे।
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में सोने के दामों में गिरावट के कारण यहां भी गिरावट आई। वहां सोने के दाम 1664 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 1608.20 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचे। चांदी में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई।
डीएम हर रात लड़की मांगते हैं: सीएमओ
भोपाल।। छिंदवाड़ा जिले के सीएमओ (चीफ मेडिकल ऑफिसर) डॉ. एस.आर. चौहान ने डीएम पवन शर्मा पर आरोप लगाया है कि वह हर रात उनसे लड़कियां भेजने की मांग करते हैं। उन्होंने डीएम पर गाली देने और रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है।
सीएमओ ने राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर डीएम की शिकायत की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अपनी शिकायत में चौहान ने दावा किया है कि डीएम ने एक बार उन्हें यह कहा कि उनके अधीन 400 नर्सें हैं और वे उनमें से किसी को भी हर रात उनके बंगले पर भेज सकते हैं।
सीएमओ ने दावा किया कि डीएम ने उनके निलंबन के लिए कमिश्नर जबलपुर को चिट्ठी लिखी, लेकिन उन्होंने जांच में इनको निर्दोष पाया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
चौहान ने आरोप लगाया कि कलेक्टर ने बिना कारण बताओ नोटिस दिए उनका जुलाई महीने का वेतन रोक दिया, जबकि डीएम को ऐसा करने का कोई भी अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर के इस अभद्र व्यवहार से तंग आकर उन्होंने कई बार अपनी जान देने की भी कोशिश की है।
सीएमओ ने राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर डीएम की शिकायत की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अपनी शिकायत में चौहान ने दावा किया है कि डीएम ने एक बार उन्हें यह कहा कि उनके अधीन 400 नर्सें हैं और वे उनमें से किसी को भी हर रात उनके बंगले पर भेज सकते हैं।
सीएमओ ने दावा किया कि डीएम ने उनके निलंबन के लिए कमिश्नर जबलपुर को चिट्ठी लिखी, लेकिन उन्होंने जांच में इनको निर्दोष पाया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
चौहान ने आरोप लगाया कि कलेक्टर ने बिना कारण बताओ नोटिस दिए उनका जुलाई महीने का वेतन रोक दिया, जबकि डीएम को ऐसा करने का कोई भी अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर के इस अभद्र व्यवहार से तंग आकर उन्होंने कई बार अपनी जान देने की भी कोशिश की है।
गरमाया होशंगाबाद सेक्स स्कैंडल
गरमाया होशंगाबाद सेक्स स्कैंडल
भोपाल । होशंगाबाद पुलिस सेक्स स्कैंडल का मामला गरमा गया है। एक महिला नव आरक्षक ने होशंगाबाद एडीशनल एसपी अनिल मिश्रा पर छेड़छाड़ सहित कई संगीन आरोप लगाए। मामला चूंकि एएसपी स्तर के अधिकारी का है, इसलिए पुलिस के बड़े अफसर इसे रफा-दफा करने में जुटे हुए हैं।
होशंगाबाद पुलिस की महिला नव आरक्षक ने 30 सितंबर को होशंगाबाद रेंज डीआईजी एके गुप्ता और एसपी रूचिवर्द्घन मिश्र को शिकायत की। इसमें नव आरक्षिका ने एडीशनल एसपी अनिल मिश्रा के खिलाफ फोन पर अनर्गल बातचीत और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए। उसने पचमढ़ी के मेले सहित कई मामलों का जिक्र सबूत के तौर पर किया है। मामले की जांच एसपी रूचिवर्द्घन मिश्र को सौंपी गई है।
एसपी ने "पत्रिका" को बताया कि नव आरक्षिका ने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और वे बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रिपोर्ट पेश करेंगी। विभाग के ही सूत्र मानते हैं कि मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके आला अफसर मामले की जांच को सामान्य शिकायत मानकर निपटारा कर रहे हैं। आरोपी अफसर पर छतरपुर पदस्थापना के दौरान इसी तरह के संगीन अपराध भी दर्ज हो चुका है।
ऎसे हुआ खुलासा
यह मामला प्रकाश में तब आया जब आरआई देवेन्द्र यादव ने एएसपी के उन निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने संबंधित नव आरक्षिका की ड्यूटी पिपरिया दशहरा उत्सव मेले में लगाने के लिए कहा था। सूत्रों का कहना है कि नव आरक्षिका ने पचमढ़ी में उसके साथ हुए हादसे की जानकारी आरआई को दी थी। दबाव बढ़ने पर शिकायत की गई।
इतनी जल्दी क्यों
होशंगाबाद एसपी रूचिवर्द्घन मिश्र का सोमवार को राजगढ़ तबादला हो चुका है। सूत्रों की मानें तो एसपी कार्यमुक्त होने से पहले मामले की जांच रिपोर्ट सौंपना चाहती हैं। जांच के दौरान शिकायतकर्ता का न तो मेडिकल कराया गया, और न ही उसके व आरोपी अफसर के कॉल डिटेल्स और अश्लील एसएमएस की जांच की गई।
मैं इस मामले पर कोई बात करना नहीं चाहता। जब भी मुझे वरिष्ठ अधिकारी बुलाएंगे, मैं उनके समक्ष अपना पक्ष रखूंगा।अनिल कुमार मिश्रा एडीशनल एसपी, होशंगाबाद
भोपाल । होशंगाबाद पुलिस सेक्स स्कैंडल का मामला गरमा गया है। एक महिला नव आरक्षक ने होशंगाबाद एडीशनल एसपी अनिल मिश्रा पर छेड़छाड़ सहित कई संगीन आरोप लगाए। मामला चूंकि एएसपी स्तर के अधिकारी का है, इसलिए पुलिस के बड़े अफसर इसे रफा-दफा करने में जुटे हुए हैं।
होशंगाबाद पुलिस की महिला नव आरक्षक ने 30 सितंबर को होशंगाबाद रेंज डीआईजी एके गुप्ता और एसपी रूचिवर्द्घन मिश्र को शिकायत की। इसमें नव आरक्षिका ने एडीशनल एसपी अनिल मिश्रा के खिलाफ फोन पर अनर्गल बातचीत और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए। उसने पचमढ़ी के मेले सहित कई मामलों का जिक्र सबूत के तौर पर किया है। मामले की जांच एसपी रूचिवर्द्घन मिश्र को सौंपी गई है।
एसपी ने "पत्रिका" को बताया कि नव आरक्षिका ने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और वे बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रिपोर्ट पेश करेंगी। विभाग के ही सूत्र मानते हैं कि मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके आला अफसर मामले की जांच को सामान्य शिकायत मानकर निपटारा कर रहे हैं। आरोपी अफसर पर छतरपुर पदस्थापना के दौरान इसी तरह के संगीन अपराध भी दर्ज हो चुका है।
ऎसे हुआ खुलासा
यह मामला प्रकाश में तब आया जब आरआई देवेन्द्र यादव ने एएसपी के उन निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने संबंधित नव आरक्षिका की ड्यूटी पिपरिया दशहरा उत्सव मेले में लगाने के लिए कहा था। सूत्रों का कहना है कि नव आरक्षिका ने पचमढ़ी में उसके साथ हुए हादसे की जानकारी आरआई को दी थी। दबाव बढ़ने पर शिकायत की गई।
इतनी जल्दी क्यों
होशंगाबाद एसपी रूचिवर्द्घन मिश्र का सोमवार को राजगढ़ तबादला हो चुका है। सूत्रों की मानें तो एसपी कार्यमुक्त होने से पहले मामले की जांच रिपोर्ट सौंपना चाहती हैं। जांच के दौरान शिकायतकर्ता का न तो मेडिकल कराया गया, और न ही उसके व आरोपी अफसर के कॉल डिटेल्स और अश्लील एसएमएस की जांच की गई।
मैं इस मामले पर कोई बात करना नहीं चाहता। जब भी मुझे वरिष्ठ अधिकारी बुलाएंगे, मैं उनके समक्ष अपना पक्ष रखूंगा।अनिल कुमार मिश्रा एडीशनल एसपी, होशंगाबाद
"पीओके में हैं सैनिकों समेत 4000 चीनी" ....तस्वीरों में देखें
"पीओके में हैं सैनिकों समेत 4000 चीनी"
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में करीब 4000 चीनी मौजूद हैं जिनमें उसकी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के लड़ाकू इंजीनियर भी शामिल हैं।
यह भी संयोग ही है कि सेना प्रमुख ने उसी दिन यह रहस्योदघाटन किया है जब विदेश मंत्रालय ने सीमा पर शांति भंग होने की किसी भी आशंका को टालने के लिए चीन और भारत की राजधानियों में उच्च स्तरीय कूटनीतिक सैन्य मुख्यालय स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की है।
जनरल सिंह ने बुधवार को जनरल करियप्पा व्याख्यानमाला में हिस्सा लेते हुए पत्रकारों से कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चार हजार चीनी हैं। इनमें उसकी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के इंजीनियर और निर्माण टीमें भी शामिल हैं। पीओके में चीनियों द्वारा एक हाईवे और कुछ अन्य परियोजनाओं के निर्माण में संलग्न होने की सूचनाएं आती रही हैं लेकिन यह पहला मौका है जब भारत के शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने इतनी बड़ी संख्या में चीनियों की मौजूदगी का खुलासा किया है।
इससे पहले न्यूयार्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले पीओके में करीब 11 हजार चीनी सैनिकों की खबर दी थी। इस पर भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा था कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और खबर की पुष्टि की जा रही है।
कुछ दिन पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने चीन से कहा था कि वह पीओके में अपनी गतिविधियां बंद कर दे जो भारत और पाकिस्तान के बीच का विवादित क्षेत्र है। सेना प्रमुख ने जम्मू कश्मीर में उग्रवादी गतिविधियां बढ़ने की ओर इशारा करते हुए कहा कि सीमा पार से घुसपैठ की पुरजोर कोशिशें हो रही हैं और हाल में आतंककारियों के मारे जाने की घटनाएं उसी का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के पार आतंकी ढांचा पूरी तरह से बरकरार है।
जनता का पैसा खा जाते हैं बिचौलिए: गहलोत
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दस रुपए की चीज जनता तक पहुंचते-पहुंचते पच्चीस रुपए की हो जाती है। इसका नुकसान जनता को उठाना पड़ता है। इसीलिए सरकार ने सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन बनाया ताकि सरकार कंपनियों से माल खरीदकर उस राज नाम का ठप्पा लगाकर जनता तक पहुंचाएं। फिलहाल इस योजना में आटा, चाय, शक्कर शामिल है। वे महामंदिर रामबाग स्थित श्रीमती सोनीदेवी देवीलाल गहलोत गुरुकुल छात्रावास का नामकरण तथा मूर्ति अनावरण और प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पानी का स्तर नीचे चला गया है। यहां पर 249 में से 200 जोन डार्क जोन में आ गए है। वैसे तो पिछले दो साल से मानसून अच्छा हुआ है, लेकिन पानी का स्तर नीचे चला गया तो इससे फ्लोराइड, खारे पानी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। वहीं अगर मानसून का फायदा उठाते हुए हम वृक्ष लगाएंगे तो प्रदूषण से निजात मिलेगी। इसीलिए सरकार ने पानी-बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ के साथ वृक्ष लगाओ का नया नारा दिया है।
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर से प्रशासन शहरों के संग और सर्विस गारंटी एक्ट भी लागू होगा। इस एक्ट के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी आमजन को कौनसा काम कब होगा कि जानकारी देने में आनाकानी करेगा या रिश्वत मांगेगा अथवा किन्हीं कारणों से उस काम को अटका देगा तो उसके खिलाफ 500 से 5000 रुपए तक का जुर्माना लगेगा। वहीं ठेके पर होने वाले काम सही हो। इसके लिए ट्रांसपैरेंसी एक्ट लागू होगा।
समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामकिशोर सैनी ने बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया। समारोह में विधायक भगवान सहाय सैनी, ओम जोशी, साले मोहम्मद, जिला प्रमुख दुर्गादेवी बलाई, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी, माली समाज संस्थान के अध्यक्ष सुनील परिहार, देवीचंद देवड़ा ने विचार रखे। समारोह में सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत, ओम राजौरिया, महेश गहलोत, देवीलाल गहलोत, महापौर रामेश्वर दाधीच, पूर्व महापौर डॉ.ओमकुमारी गहलोत भी मौजूद थे।
मूर्ति व छात्रावास का अनावरण किया
मुख्यमंत्री ने रामबाग में स्वर्गीय सोनीदेवी गहलोत की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद देवीलाल गहलोत द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में 51 लाख रुपए की लागत से बनाए गए छात्रावास का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पानी का स्तर नीचे चला गया है। यहां पर 249 में से 200 जोन डार्क जोन में आ गए है। वैसे तो पिछले दो साल से मानसून अच्छा हुआ है, लेकिन पानी का स्तर नीचे चला गया तो इससे फ्लोराइड, खारे पानी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। वहीं अगर मानसून का फायदा उठाते हुए हम वृक्ष लगाएंगे तो प्रदूषण से निजात मिलेगी। इसीलिए सरकार ने पानी-बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ के साथ वृक्ष लगाओ का नया नारा दिया है।
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर से प्रशासन शहरों के संग और सर्विस गारंटी एक्ट भी लागू होगा। इस एक्ट के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी आमजन को कौनसा काम कब होगा कि जानकारी देने में आनाकानी करेगा या रिश्वत मांगेगा अथवा किन्हीं कारणों से उस काम को अटका देगा तो उसके खिलाफ 500 से 5000 रुपए तक का जुर्माना लगेगा। वहीं ठेके पर होने वाले काम सही हो। इसके लिए ट्रांसपैरेंसी एक्ट लागू होगा।
समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामकिशोर सैनी ने बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया। समारोह में विधायक भगवान सहाय सैनी, ओम जोशी, साले मोहम्मद, जिला प्रमुख दुर्गादेवी बलाई, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी, माली समाज संस्थान के अध्यक्ष सुनील परिहार, देवीचंद देवड़ा ने विचार रखे। समारोह में सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत, ओम राजौरिया, महेश गहलोत, देवीलाल गहलोत, महापौर रामेश्वर दाधीच, पूर्व महापौर डॉ.ओमकुमारी गहलोत भी मौजूद थे।
मूर्ति व छात्रावास का अनावरण किया
मुख्यमंत्री ने रामबाग में स्वर्गीय सोनीदेवी गहलोत की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद देवीलाल गहलोत द्वारा अपनी पत्नी की स्मृति में 51 लाख रुपए की लागत से बनाए गए छात्रावास का लोकार्पण किया।
लड़कियों के जींस-टॉप पहनने पर प्रतिबंध
लड़कियों के जींस-टॉप पहनने पर प्रतिबंध
प्रबुद्धनगर। देश में आज जहां एक ओर महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने की वकालत जोरशोर से की जा रही है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नवगठित प्रबुद्धनगर जिले में गुर्जर समाज की महापंचायत ने लड़कियों के जींस-टॉप पहनने तथा मोबाइल के प्रयोग पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया है।
पंचायत ने लड़कियों पर जींस टॉप पहनने और मोबाइन फोन रखने पर पाबंदी लगाने के साथ ही शादी-विवाह में डीजे, बैंडबाजे तथा कई तरह के व्यंजन तथा भारी संख्या में बारातियों को ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया है।
जिले के कैराना परगना क्षेत्र के गांव डूंडूखेडा में धनपाल चौहान की बैठक में बुधवार को गुर्जर समाज के लोगों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गांव गढीराडा, गगेंरू, गढीरामकौर, गढीश्याम तथा इस्सोपुरटील आदि से हिन्दू गुर्जर समाज के लोगों ने भाग लिया।
महापंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया गया। महापंचायत में समाज की युवतियों द्वारा जींस-टॉप पहनने तथा मोबाइल के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया गया। पंचायत के फरमान को न मानने वालों का सामाजिक बहिष्कार किए जाने का दण्ड सुनिश्चित किया गया है। पंचायत में समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा देने पर बल दिया गया। उक्त पंचायत की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह बोहडा व संचालन हरिमोहन चौहान ने की।
प्रबुद्धनगर। देश में आज जहां एक ओर महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने की वकालत जोरशोर से की जा रही है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नवगठित प्रबुद्धनगर जिले में गुर्जर समाज की महापंचायत ने लड़कियों के जींस-टॉप पहनने तथा मोबाइल के प्रयोग पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया है।
पंचायत ने लड़कियों पर जींस टॉप पहनने और मोबाइन फोन रखने पर पाबंदी लगाने के साथ ही शादी-विवाह में डीजे, बैंडबाजे तथा कई तरह के व्यंजन तथा भारी संख्या में बारातियों को ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया है।
जिले के कैराना परगना क्षेत्र के गांव डूंडूखेडा में धनपाल चौहान की बैठक में बुधवार को गुर्जर समाज के लोगों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गांव गढीराडा, गगेंरू, गढीरामकौर, गढीश्याम तथा इस्सोपुरटील आदि से हिन्दू गुर्जर समाज के लोगों ने भाग लिया।
महापंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया गया। महापंचायत में समाज की युवतियों द्वारा जींस-टॉप पहनने तथा मोबाइल के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया गया। पंचायत के फरमान को न मानने वालों का सामाजिक बहिष्कार किए जाने का दण्ड सुनिश्चित किया गया है। पंचायत में समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा देने पर बल दिया गया। उक्त पंचायत की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह बोहडा व संचालन हरिमोहन चौहान ने की।
डॉ. वीणा ने जिला कलेक्टर का कार्यभार संभाला आहत को राहत प्रथम प्राथमिकता
डॉ. वीणा ने जिला कलेक्टर का कार्यभार संभाला
आहत को राहत प्रथम प्राथमिकता
बाडमेर, 5 अक्टूबर। भारतीय प्रासनिक सेवा की अधिकारी डॉ. वीणा प्रधान ने बुधवार को बाडमेर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर डॉ. वीणा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगीं। साथ ही पीड़ित लोगों की सहायता को भी वे प्राथमिकता देंगे। उन्होने बताया कि बाडमेर में विकास की अधिक संभावना है तथा वे अपनी मेहनत तथा सकारात्मक सोच के साथ इसे पूरी करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे।
डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, िक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृ किया जाएगा। वहीं भाहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास होंगे। उन्होने बताया कि बाडमेर में बडी परियोजनाएं लाने को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होने बताया कि बाडमेर को पिचमी राजस्थान का उत्कृश्ट केन्द्र बनाया जाएगा तथा इसके समेकित विकास के पूर्ण प्रयास किए जाएगे। इसके लिए जिला प्रासन के सभी अंगों की सकि्रयता के साथ निजी क्षेत्र के सहयोग से सम्मिलित प्रयास किए जाएगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रासनिक तन्त्र को मजबूत किया जाएगा तथा बेहतर समन्वय एवं पर्यवेक्षण के साथ उत्कृश्ट परिणाम लाए जाएगे। उन्होने बताया कि उनका यह प्रयास रहेगा कि जिले की सभी मौजुदा परियोजनाएं अपने निर्धारित समय पर पूर्ण हो। उन्होने बताया कि एक महिला होने के नाते वे महिला साक्तिकरण पर बल देगी तथा प्रासन में संवेदनाीलता के साथ मानवीय पहलू को समाहित किया जाएगा। साथ ही पारदाीर्, जवाबदेह तथा चुस्त प्रासन देकर जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी तथा योजनाओं की प्रभावी एवं पुख्ता मोनिटरिंग की जाएगी।
कार्यकर्ता की हत्या के बाद भी मिलेगी सूचना
कार्यकर्ता की हत्या के बाद भी मिलेगी सूचना
नई दिल्ली। सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने वाले की हत्या के बढ़ते मामलों के तहत केद्रीय सूचना आयोग ने कानून में एक नया प्रस्ताव शामिल किया है। नए प्रस्ताव के मुताबिक अगर आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या कर दी जाती है तो ऎसी स्थिति में वह सूचना संबंधित सरकारी विभाग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।
इस प्रस्ताव के पीछे मुख्य भावना यह है कि सूचना से नुकसान होने वाले पक्ष द्वारा याकिचकर्ता की हत्या किए जाने के मामलों पर रोक लगाई जा सके। सूचना आयुक्त शैलेष्ा गांधी का कहना है कि इस प्रस्ताव के बाद आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर लगाम लगेगी।
नई दिल्ली। सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने वाले की हत्या के बढ़ते मामलों के तहत केद्रीय सूचना आयोग ने कानून में एक नया प्रस्ताव शामिल किया है। नए प्रस्ताव के मुताबिक अगर आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या कर दी जाती है तो ऎसी स्थिति में वह सूचना संबंधित सरकारी विभाग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।
इस प्रस्ताव के पीछे मुख्य भावना यह है कि सूचना से नुकसान होने वाले पक्ष द्वारा याकिचकर्ता की हत्या किए जाने के मामलों पर रोक लगाई जा सके। सूचना आयुक्त शैलेष्ा गांधी का कहना है कि इस प्रस्ताव के बाद आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर लगाम लगेगी।
सफाई रखेंगे तो रहेंगे स्वस्थः चौधरी
सफाई रखेंगे तो रहेंगे स्वस्थः चौधरी
धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वच्छता रथ रवाना करने के साथ स्वच्छता रैली निकाली।
बाड़मेर, 05 अक्टूबर। स्वच्छता रखकर हम कई बीमारियों से बच सकते है। प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए। स्वच्छता अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बीपीएल आवास एवं इंदिरा आवास के लाभार्थियों को नि:शुल्क शौचालय निर्माण से लाभांवित किया जा रहा है। यह बात राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वच्छता उत्सव के तहत आयोजित समारोह के दौरान कही।
चौधरी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिलना चाहिए। आमजन एवं जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का फायदा तभी मिल सकेगा, जब उसके पास सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी। इसके लिए सरकार के साथ जन प्रतिनिधियों एवं जागरूक लोगों को पहल करनी होगी। राजस्व मंत्री चौधरी ने स्वच्छता की महत्ता बताते हुए कहा कि हमें पानी छानकर पीना चाहिए। अगर हम सफाई रखेंगे तो निसंदेह कई बीमारियों से दूर रहेंगे। उन्होंने आमजन से नश्ो से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार रखकर ही हम अपनी भावी पी के भविष्य को सुरक्षित रख सकते है।
इस अवसर पर सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के साथ अधिकाधिक लोगों तक इसका फायदा पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक तबके एवं आमजन के विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने विकास के लिए सकारात्मक सोच की जरूरत जताते हुए कहा कि एक दूसरे पर विश्वास के जरिए विकास का कीर्तिमान स्थापित किया जा सकता है। चौधरी ने कहा कि राजस्व मंत्री के प्रयास से जल्दी ही नर्मदा नहर से सिंचाई के साथ ग्रामीणों को पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा। राज्य सरकार ने नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध कराने को सर्वे के लिए बजट उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है।
बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि स्वच्छता अभियान से ग्रामीणों को सीख लेनी होगी कि घर के साथ हर स्थान पर स्वच्छता का विशोष ध्यान रखेंगे। उन्होंने इस दौरान कई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि योजनाओं की प्रभावी कि्रयान्वति सबके प्रयासों से हो सकती है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण के साथ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने स्वच्छता अपनाने एवं सीमित परिवार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।
बाड़मेर जिला कलेक्टर वीणा प्रधान ने कहा कि सरकारी योजनाओं का प्रभावी कि्रयान्वयन करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। जिला स्तर के साथ पंचायत समिति स्तर पर नियमित मोनेटरिंग के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों को मिले। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर जहां आमजन बीमारी से बच सकता है। वहीं इसकी वजह से होने वाली कई अन्य समस्याओं से निजात मिल सकती है। प्रधान ने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के दौरान बताई जा रही जानकारी लेने के साथ अपने घर में अनिवार्य रूप से शौचालय निर्माण करवाना चाहिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, रामसर एसडीएम महिपालसिंह उज्जवल, हनुमानराम उड़ासर समेत कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले पूर्व प्रधान ताजाराम ने स्वागत भाषण दिया। वहीं धोरीमन्ना पंचायत समिति की प्रधान पन्नीदेवी ने अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान स्वच्छता अभियान से जुड़े देवीसिंह चौधरी, लक्ष्मीनारायण जोशी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक रूप से जानकारी दी। इस दौरान स्वच्छता संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने वाले दशर्कों को सम्मानित किया गया।
स्वच्छता रथ एवं रैली निकाली: धोरीमन्ना कस्बे में स्वच्छता संबंधित जागरूकता के लिए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सांसद हरीश चौधरी, जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने स्वच्छता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वच्छता संबंधित नारे लगाते हुए धोरीमन्ना कस्बे में स्वच्छता संदेश दिया।
बिग बी ने दान की गांव की जमीन
बिग बी ने दान की गांव की जमीन
लखनऊ। सदी के महानायक कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव की अपनी जमीन ग्रामसभा को दान कर दी है। बिग बी इस गांव में करीब साढ़े बारह बीघा जमीन है, जिसमें से ढाई बीघा जमीन उन्होंने ग्रामसभा को दान की है। उल्लेखनीय है कि शेष दस बीघा जमीन बिग बी अपने पुत्रवधू और फिल्म नायिका ऎश्वर्या राय बच्चन के नाम स्कूल बनाने के लिए पहले ही दान कर चुके हैं।
दौलतपुर के ग्राम प्रधान अमित सिंह ने बुधवार को बताया कि बच्चन के मुख्तार राजेश ऋषिकेश का करीब चार महीने पहले बैनामे की ढाई बीघे जमीन ग्रामसभा को दान दिए जाने संबंधी चाहत का पत्र मिला था। ऋषिकेश के पत्र में कहा गया था कि बच्चन अपनी बैनामे की जमीन ग्रामसभा को देना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि जो बिग बी की जमीन पर स्कूल का शिलान्यास भी मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में 27 जनवरी 2007 को कर दिया गया था। शेष बची ढाई बीघा जमीन को ग्राम सभा को दान की बिग बी की ईश्छा पर ग्रामसभा की हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जमीन लेने की स्वीकृति दी गई।
ग्रामसभा का यह प्रस्ताव अब आगामी आठ अक्टूबर को बाराबंकी जिले फतेहपुर तहसील के उप जिलाधिकारी को दी जाएगी। उप जिलाधिकारी दान लेने के लिए किसी को नामित करेंगे। आमतौर पर ऎसे मामलों में ग्रामसभा ही नामित की जाती है। शासनादेश के मुताबिक स्टैम्प लगाकर विधिक कार्रवाई होगी और जमीन ग्रामसभा को स्थानांतरित हो जाएगी। दौलतपुर गांव के लोगों में बच्चन के प्रति अपार श्रद्धा है लेकिन वे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह पर खासे नाराज हैं।
ग्राम प्रधान ने बताया कि ऎश्वर्या राय बच्चन के नाम पर प्रस्तावित स्कूल की करीब दस बीघा जमीन अमिताभ बच्चन ने निष्ठा फाउंडेशन को दान कर दी थी और स्कूल के निर्माण में लगने वाले खर्च की पहली किश्त करीब 22 लाख रूपए भी दे दिये थे लेकिन स्कूल का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि निष्ठा फाउंडेशन के कर्ताधर्ता अमर सिंह हैं हालांकि इस संस्था की अध्यक्ष सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा हैं।
लखनऊ। सदी के महानायक कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव की अपनी जमीन ग्रामसभा को दान कर दी है। बिग बी इस गांव में करीब साढ़े बारह बीघा जमीन है, जिसमें से ढाई बीघा जमीन उन्होंने ग्रामसभा को दान की है। उल्लेखनीय है कि शेष दस बीघा जमीन बिग बी अपने पुत्रवधू और फिल्म नायिका ऎश्वर्या राय बच्चन के नाम स्कूल बनाने के लिए पहले ही दान कर चुके हैं।
दौलतपुर के ग्राम प्रधान अमित सिंह ने बुधवार को बताया कि बच्चन के मुख्तार राजेश ऋषिकेश का करीब चार महीने पहले बैनामे की ढाई बीघे जमीन ग्रामसभा को दान दिए जाने संबंधी चाहत का पत्र मिला था। ऋषिकेश के पत्र में कहा गया था कि बच्चन अपनी बैनामे की जमीन ग्रामसभा को देना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि जो बिग बी की जमीन पर स्कूल का शिलान्यास भी मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में 27 जनवरी 2007 को कर दिया गया था। शेष बची ढाई बीघा जमीन को ग्राम सभा को दान की बिग बी की ईश्छा पर ग्रामसभा की हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जमीन लेने की स्वीकृति दी गई।
ग्रामसभा का यह प्रस्ताव अब आगामी आठ अक्टूबर को बाराबंकी जिले फतेहपुर तहसील के उप जिलाधिकारी को दी जाएगी। उप जिलाधिकारी दान लेने के लिए किसी को नामित करेंगे। आमतौर पर ऎसे मामलों में ग्रामसभा ही नामित की जाती है। शासनादेश के मुताबिक स्टैम्प लगाकर विधिक कार्रवाई होगी और जमीन ग्रामसभा को स्थानांतरित हो जाएगी। दौलतपुर गांव के लोगों में बच्चन के प्रति अपार श्रद्धा है लेकिन वे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह पर खासे नाराज हैं।
ग्राम प्रधान ने बताया कि ऎश्वर्या राय बच्चन के नाम पर प्रस्तावित स्कूल की करीब दस बीघा जमीन अमिताभ बच्चन ने निष्ठा फाउंडेशन को दान कर दी थी और स्कूल के निर्माण में लगने वाले खर्च की पहली किश्त करीब 22 लाख रूपए भी दे दिये थे लेकिन स्कूल का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि निष्ठा फाउंडेशन के कर्ताधर्ता अमर सिंह हैं हालांकि इस संस्था की अध्यक्ष सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)