लड़कियों के जींस-टॉप पहनने पर प्रतिबंध
प्रबुद्धनगर। देश में आज जहां एक ओर महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने की वकालत जोरशोर से की जा रही है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नवगठित प्रबुद्धनगर जिले में गुर्जर समाज की महापंचायत ने लड़कियों के जींस-टॉप पहनने तथा मोबाइल के प्रयोग पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया है।
पंचायत ने लड़कियों पर जींस टॉप पहनने और मोबाइन फोन रखने पर पाबंदी लगाने के साथ ही शादी-विवाह में डीजे, बैंडबाजे तथा कई तरह के व्यंजन तथा भारी संख्या में बारातियों को ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया है।
जिले के कैराना परगना क्षेत्र के गांव डूंडूखेडा में धनपाल चौहान की बैठक में बुधवार को गुर्जर समाज के लोगों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गांव गढीराडा, गगेंरू, गढीरामकौर, गढीश्याम तथा इस्सोपुरटील आदि से हिन्दू गुर्जर समाज के लोगों ने भाग लिया।
महापंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया गया। महापंचायत में समाज की युवतियों द्वारा जींस-टॉप पहनने तथा मोबाइल के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया गया। पंचायत के फरमान को न मानने वालों का सामाजिक बहिष्कार किए जाने का दण्ड सुनिश्चित किया गया है। पंचायत में समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा देने पर बल दिया गया। उक्त पंचायत की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह बोहडा व संचालन हरिमोहन चौहान ने की।
प्रबुद्धनगर। देश में आज जहां एक ओर महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने की वकालत जोरशोर से की जा रही है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नवगठित प्रबुद्धनगर जिले में गुर्जर समाज की महापंचायत ने लड़कियों के जींस-टॉप पहनने तथा मोबाइल के प्रयोग पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया है।
पंचायत ने लड़कियों पर जींस टॉप पहनने और मोबाइन फोन रखने पर पाबंदी लगाने के साथ ही शादी-विवाह में डीजे, बैंडबाजे तथा कई तरह के व्यंजन तथा भारी संख्या में बारातियों को ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया है।
जिले के कैराना परगना क्षेत्र के गांव डूंडूखेडा में धनपाल चौहान की बैठक में बुधवार को गुर्जर समाज के लोगों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गांव गढीराडा, गगेंरू, गढीरामकौर, गढीश्याम तथा इस्सोपुरटील आदि से हिन्दू गुर्जर समाज के लोगों ने भाग लिया।
महापंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया गया। महापंचायत में समाज की युवतियों द्वारा जींस-टॉप पहनने तथा मोबाइल के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया गया। पंचायत के फरमान को न मानने वालों का सामाजिक बहिष्कार किए जाने का दण्ड सुनिश्चित किया गया है। पंचायत में समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा देने पर बल दिया गया। उक्त पंचायत की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह बोहडा व संचालन हरिमोहन चौहान ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें