बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

"पीओके में हैं सैनिकों समेत 4000 चीनी" ....तस्वीरों में देखें







"पीओके में हैं सैनिकों समेत 4000 चीनी"

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में करीब 4000 चीनी मौजूद हैं जिनमें उसकी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के लड़ाकू इंजीनियर भी शामिल हैं।

यह भी संयोग ही है कि सेना प्रमुख ने उसी दिन यह रहस्योदघाटन किया है जब विदेश मंत्रालय ने सीमा पर शांति भंग होने की किसी भी आशंका को टालने के लिए चीन और भारत की राजधानियों में उच्च स्तरीय कूटनीतिक सैन्य मुख्यालय स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की है।

जनरल सिंह ने बुधवार को जनरल करियप्पा व्याख्यानमाला में हिस्सा लेते हुए पत्रकारों से कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चार हजार चीनी हैं। इनमें उसकी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के इंजीनियर और निर्माण टीमें भी शामिल हैं। पीओके में चीनियों द्वारा एक हाईवे और कुछ अन्य परियोजनाओं के निर्माण में संलग्न होने की सूचनाएं आती रही हैं लेकिन यह पहला मौका है जब भारत के शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने इतनी बड़ी संख्या में चीनियों की मौजूदगी का खुलासा किया है।

इससे पहले न्यूयार्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले पीओके में करीब 11 हजार चीनी सैनिकों की खबर दी थी। इस पर भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा था कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और खबर की पुष्टि की जा रही है।

कुछ दिन पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने चीन से कहा था कि वह पीओके में अपनी गतिविधियां बंद कर दे जो भारत और पाकिस्तान के बीच का विवादित क्षेत्र है। सेना प्रमुख ने जम्मू कश्मीर में उग्रवादी गतिविधियां बढ़ने की ओर इशारा करते हुए कहा कि सीमा पार से घुसपैठ की पुरजोर कोशिशें हो रही हैं और हाल में आतंककारियों के मारे जाने की घटनाएं उसी का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के पार आतंकी ढांचा पूरी तरह से बरकरार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें