बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

बिग बी ने दान की गांव की जमीन

बिग बी ने दान की गांव की जमीन

लखनऊ। सदी के महानायक कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव की अपनी जमीन ग्रामसभा को दान कर दी है। बिग बी इस गांव में करीब साढ़े बारह बीघा जमीन है, जिसमें से ढाई बीघा जमीन उन्होंने ग्रामसभा को दान की है। उल्लेखनीय है कि शेष दस बीघा जमीन बिग बी अपने पुत्रवधू और फिल्म नायिका ऎश्वर्या राय बच्चन के नाम स्कूल बनाने के लिए पहले ही दान कर चुके हैं।

दौलतपुर के ग्राम प्रधान अमित सिंह ने बुधवार को बताया कि बच्चन के मुख्तार राजेश ऋषिकेश का करीब चार महीने पहले बैनामे की ढाई बीघे जमीन ग्रामसभा को दान दिए जाने संबंधी चाहत का पत्र मिला था। ऋषिकेश के पत्र में कहा गया था कि बच्चन अपनी बैनामे की जमीन ग्रामसभा को देना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि जो बिग बी की जमीन पर स्कूल का शिलान्यास भी मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्वकाल में 27 जनवरी 2007 को कर दिया गया था। शेष बची ढाई बीघा जमीन को ग्राम सभा को दान की बिग बी की ईश्छा पर ग्रामसभा की हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जमीन लेने की स्वीकृति दी गई।

ग्रामसभा का यह प्रस्ताव अब आगामी आठ अक्टूबर को बाराबंकी जिले फतेहपुर तहसील के उप जिलाधिकारी को दी जाएगी। उप जिलाधिकारी दान लेने के लिए किसी को नामित करेंगे। आमतौर पर ऎसे मामलों में ग्रामसभा ही नामित की जाती है। शासनादेश के मुताबिक स्टैम्प लगाकर विधिक कार्रवाई होगी और जमीन ग्रामसभा को स्थानांतरित हो जाएगी। दौलतपुर गांव के लोगों में बच्चन के प्रति अपार श्रद्धा है लेकिन वे समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह पर खासे नाराज हैं।

ग्राम प्रधान ने बताया कि ऎश्वर्या राय बच्चन के नाम पर प्रस्तावित स्कूल की करीब दस बीघा जमीन अमिताभ बच्चन ने निष्ठा फाउंडेशन को दान कर दी थी और स्कूल के निर्माण में लगने वाले खर्च की पहली किश्त करीब 22 लाख रूपए भी दे दिये थे लेकिन स्कूल का निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि निष्ठा फाउंडेशन के कर्ताधर्ता अमर सिंह हैं हालांकि इस संस्था की अध्यक्ष सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें