बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

सफाई रखेंगे तो रहेंगे स्वस्थः चौधरी







सफाई रखेंगे तो रहेंगे स्वस्थः चौधरी 

धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वच्छता रथ रवाना करने के साथ स्वच्छता रैली निकाली। 

बाड़मेर, 05 अक्टूबर। स्वच्छता रखकर हम कई बीमारियों से बच सकते है। प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए। स्वच्छता अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बीपीएल आवास एवं इंदिरा आवास के लाभार्थियों को नि:शुल्क शौचालय निर्माण से लाभांवित किया जा रहा है। यह बात राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने धोरीमन्ना पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वच्छता उत्सव के तहत आयोजित समारोह के दौरान कही। 
चौधरी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिलना चाहिए। आमजन एवं जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का फायदा तभी मिल सकेगा, जब उसके पास सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी। इसके लिए सरकार के साथ जन प्रतिनिधियों एवं जागरूक लोगों को पहल करनी होगी। राजस्व मंत्री चौधरी ने स्वच्छता की महत्ता बताते हुए कहा कि हमें पानी छानकर पीना चाहिए। अगर हम सफाई रखेंगे तो निसंदेह कई बीमारियों से दूर रहेंगे। उन्होंने आमजन से नश्ो से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार रखकर ही हम अपनी भावी पी के भविष्य को सुरक्षित रख सकते है। 
इस अवसर पर सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के साथ अधिकाधिक लोगों तक इसका फायदा पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक तबके एवं आमजन के विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने विकास के लिए सकारात्मक सोच की जरूरत जताते हुए कहा कि एक दूसरे पर विश्वास के जरिए विकास का कीर्तिमान स्थापित किया जा सकता है। चौधरी ने कहा कि राजस्व मंत्री के प्रयास से जल्दी ही नर्मदा नहर से सिंचाई के साथ ग्रामीणों को पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा। राज्य सरकार ने नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध कराने को सर्वे के लिए बजट उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। 
बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि स्वच्छता अभियान से ग्रामीणों को सीख लेनी होगी कि घर के साथ हर स्थान पर स्वच्छता का विशोष ध्यान रखेंगे। उन्होंने इस दौरान कई सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि योजनाओं की प्रभावी कि्रयान्वति सबके प्रयासों से हो सकती है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण के साथ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने स्वच्छता अपनाने एवं सीमित परिवार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। 
बाड़मेर जिला कलेक्टर वीणा प्रधान ने कहा कि सरकारी योजनाओं का प्रभावी कि्रयान्वयन करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। जिला स्तर के साथ पंचायत समिति स्तर पर नियमित मोनेटरिंग के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों को मिले। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर जहां आमजन बीमारी से बच सकता है। वहीं इसकी वजह से होने वाली कई अन्य समस्याओं से निजात मिल सकती है। प्रधान ने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के दौरान बताई जा रही जानकारी लेने के साथ अपने घर में अनिवार्य रूप से शौचालय निर्माण करवाना चाहिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, रामसर एसडीएम महिपालसिंह उज्जवल, हनुमानराम उड़ासर समेत कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले पूर्व प्रधान ताजाराम ने स्वागत भाषण दिया। वहीं धोरीमन्ना पंचायत समिति की प्रधान पन्नीदेवी ने अतिथियों का आभार जताया। इस दौरान स्वच्छता अभियान से जुड़े देवीसिंह चौधरी, लक्ष्मीनारायण जोशी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक रूप से जानकारी दी। इस दौरान स्वच्छता संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने वाले दशर्कों को सम्मानित किया गया। 
स्वच्छता रथ एवं रैली निकाली: धोरीमन्ना कस्बे में स्वच्छता संबंधित जागरूकता के लिए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सांसद हरीश चौधरी, जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने स्वच्छता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल सैकड़ों विद्यार्थियों ने स्वच्छता संबंधित नारे लगाते हुए धोरीमन्ना कस्बे में स्वच्छता संदेश दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें