बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

गरमाया होशंगाबाद सेक्स स्कैंडल

गरमाया होशंगाबाद सेक्स स्कैंडल

भोपाल । होशंगाबाद पुलिस सेक्स स्कैंडल का मामला गरमा गया है। एक महिला नव आरक्षक ने होशंगाबाद एडीशनल एसपी अनिल मिश्रा पर छेड़छाड़ सहित कई संगीन आरोप लगाए। मामला चूंकि एएसपी स्तर के अधिकारी का है, इसलिए पुलिस के बड़े अफसर इसे रफा-दफा करने में जुटे हुए हैं।


होशंगाबाद पुलिस की महिला नव आरक्षक ने 30 सितंबर को होशंगाबाद रेंज डीआईजी एके गुप्ता और एसपी रूचिवर्द्घन मिश्र को शिकायत की। इसमें नव आरक्षिका ने एडीशनल एसपी अनिल मिश्रा के खिलाफ फोन पर अनर्गल बातचीत और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए। उसने पचमढ़ी के मेले सहित कई मामलों का जिक्र सबूत के तौर पर किया है। मामले की जांच एसपी रूचिवर्द्घन मिश्र को सौंपी गई है।



एसपी ने "पत्रिका" को बताया कि नव आरक्षिका ने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और वे बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रिपोर्ट पेश करेंगी। विभाग के ही सूत्र मानते हैं कि मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके आला अफसर मामले की जांच को सामान्य शिकायत मानकर निपटारा कर रहे हैं। आरोपी अफसर पर छतरपुर पदस्थापना के दौरान इसी तरह के संगीन अपराध भी दर्ज हो चुका है।

ऎसे हुआ खुलासा


यह मामला प्रकाश में तब आया जब आरआई देवेन्द्र यादव ने एएसपी के उन निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने संबंधित नव आरक्षिका की ड्यूटी पिपरिया दशहरा उत्सव मेले में लगाने के लिए कहा था। सूत्रों का कहना है कि नव आरक्षिका ने पचमढ़ी में उसके साथ हुए हादसे की जानकारी आरआई को दी थी। दबाव बढ़ने पर शिकायत की गई।

इतनी जल्दी क्यों


होशंगाबाद एसपी रूचिवर्द्घन मिश्र का सोमवार को राजगढ़ तबादला हो चुका है। सूत्रों की मानें तो एसपी कार्यमुक्त होने से पहले मामले की जांच रिपोर्ट सौंपना चाहती हैं। जांच के दौरान शिकायतकर्ता का न तो मेडिकल कराया गया, और न ही उसके व आरोपी अफसर के कॉल डिटेल्स और अश्लील एसएमएस की जांच की गई।


मैं इस मामले पर कोई बात करना नहीं चाहता। जब भी मुझे वरिष्ठ अधिकारी बुलाएंगे, मैं उनके समक्ष अपना पक्ष रखूंगा।अनिल कुमार मिश्रा एडीशनल एसपी, होशंगाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें