बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

डॉ. वीणा ने जिला कलेक्टर का कार्यभार संभाला आहत को राहत प्रथम प्राथमिकता


डॉ. वीणा ने जिला कलेक्टर का कार्यभार संभाला 
आहत को राहत  प्रथम प्राथमिकता 


बाडमेर, 5 अक्टूबर। भारतीय प्रासनिक सेवा की अधिकारी डॉ. वीणा प्रधान ने बुधवार को बाडमेर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का कार्यभार ग्रहण किया। 
इस अवसर पर डॉ. वीणा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगीं। साथ ही पीड़ित लोगों की सहायता को भी वे प्राथमिकता देंगे। उन्होने बताया कि बाडमेर में विकास की अधिक संभावना है तथा वे अपनी मेहनत तथा सकारात्मक सोच के साथ इसे पूरी करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, िक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृ किया जाएगा। वहीं भाहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास होंगे। उन्होने बताया कि बाडमेर में बडी परियोजनाएं लाने को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होने बताया कि बाडमेर को पिचमी राजस्थान का उत्कृश्ट केन्द्र बनाया जाएगा तथा इसके समेकित विकास के पूर्ण प्रयास किए जाएगे। इसके लिए जिला प्रासन के सभी अंगों की सकि्रयता के साथ निजी क्षेत्र के सहयोग से सम्मिलित प्रयास किए जाएगे। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रासनिक तन्त्र को मजबूत किया जाएगा तथा बेहतर समन्वय एवं पर्यवेक्षण के साथ उत्कृश्ट परिणाम लाए जाएगे। उन्होने बताया कि उनका यह प्रयास रहेगा कि जिले की सभी मौजुदा परियोजनाएं अपने निर्धारित समय पर पूर्ण हो। उन्होने बताया कि एक महिला होने के नाते वे महिला साक्तिकरण पर बल देगी तथा प्रासन में संवेदनाीलता के साथ मानवीय पहलू को समाहित किया जाएगा। साथ ही पारदाीर्, जवाबदेह तथा चुस्त प्रासन देकर जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी तथा योजनाओं की प्रभावी एवं पुख्ता मोनिटरिंग की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें