शनिवार, 10 सितंबर 2011

साईबर कैफे में युवा जोड़े मना रहे थे रंगरेलियां, .

जमशेदपुर. बिष्टुपुर आर रोड स्थित आविष्कार बिल्डिंग में संचालित एक साइबर कैफे में पुलिस ने शुक्रवार की शाम छापामारी कर सात को रंगरेलियां मनाते पकड़ा। गिरफ्तार लोगों में चार लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं।

छापामारी के समय संचालक कैफे में नहीं था। गुप्त सूचना के आधार पर शाम साढ़े छह बजे हुई छापामारी के दौरान वहां थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई। पुलिस सभी युवक युवतियों को बिष्टुपुर थाना ले जाकर पूछताछ की।



पुलिस के अनुसार, किसी ने फोन पर साइबर कैफे में कई दिनों से अश्लील हरकत होने की सूचना दी थी। सूचना की जानकारी मिलने के बाद जब वहां पुलिस पहुंची तो सभी युवक युवतियां कैफे में गलत हरकत करते पकड़े गए।



इसके बाद सभी को थाना लाया गया और वहां उनके परिजनों को बुलाकर डांट फटकार कर उन्हें छोड़ दिया गया।

गुप्त स्थान पर बनाते थे 'अश्लील' फ़िल्में और करते थे ब्लैकमेल लेकिन...



भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिले में पुलिस ने कल कॉलेज में पढने वाले 2 युवकों को पकड़ा है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि कॉलेज के समीप कुछ लड़के रोज़ लड़कियों को छेड़ते हैं और उनके साथ अश्लील इशारे करते हैं।



सदर एसडीओ सुनील कुमार के नेत्रित्व में बरारी रोड स्थित बालिकाओं के एक स्कूल के समीप छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अक्षय दीप एवं विक्की कुमार नामक दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा।



इन युवकों के पास से मोबाइल फोन मिले, जिसमें कई सारे ब्लू फिल्म और एमएमएस क्लिपिंग थे। पूछताछ में इन लड़कों ने बताया कि इन्होंने छह ब्लू फिल्म तैयार किए हैं। अक्षय दीप स्वयं दो फिल्मों में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था।



गुप्त स्थान पर बनती थीं ब्लू फ़िल्में, फिर होता था ब्लैकमेल



पुलिस ने बताया कि ये लड़के पैसे वाले हैं और इसी का फायदा उठा कर लड़कियों को फंसाते हैं। फिर किसी गुप्त स्थान पर लड़कियों के साथ ये उनकी ब्लू फिल्म तैयार करते हैं। इन ब्लू फिल्मों के सहारे ऐसी लड़कियों को ब्लैकमेल भी करते हैं।



ब्लू फिल्म के तैयार एमएमएस दोस्तों के बीच बांटे भी जाते हैं। पकड़े गए दोनों युवक विश्र्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छोटी साहेबगंज इलाके का रहने वाला है। अक्षय मारवाड़ी कॉलेज का छात्र है। हालांकि, पुलिस ने उन लड़कियों की भी तलाश तेज कर दी है जिनके साथ इन मनचले युवकों ने ब्लू फिल्म तैयार किया था। बताया जा रहा है कि ये लड़कियां रांची व भागलपुर की छात्राएं हैं।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. पुलिस


स्थाई वारंटी द्वारा न्यायालय मे समर्पण

जैसलमेर सीमावती्र जैसलमेर पुलिस ने पुलिस कार्य योजना के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को स्थाई वारण्टियों, उद्घोषित अपराधियों एवं भगौडों के खिलाफ एक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोईने बताया कि उस अभियान के फलस्वरूप श्री मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय थाना स्टॉफ स्थाई वारंटियों को पकडने के लिए बार-बार उनके छिपने की जगहो पर दबीश देने के कारण काफी समय से फरार एवं स्थाई वारंटी राणाराम पुत्र मुन्नाराम विश्नोई, निवासी भाटेलाई पुथा बालेसर जो कि धारा 19/54 आबकारी अधिनियम का अपराधी है, ने पुलिस की मुस्तैदी के कारण कल दिनांक 09.09.2011 को एसीजेएम कोर्ट पोकरण में अपना समर्पण कर दिया।

लूटरो को पकडने के लिए पुलिस के हर सम्भव प्रयास जारी

जैसलमेर सीमावती्र जैसलमेर जिला अधीक्षक ममता विश्नोइ ने बताया र्कि  पुलिस हाल ही में पुलिस थाना नाचना में दर्ज मुकदमा नम्बर 39 दिनंाक 07.09.2011 धारा 394,323 भादस के मुलजिमो को पकडने के लिए पुलिस विभाग के चुनिदा अधिकारियों को इकट्ठा कर टीमों का गठन किया गया तथा उनको जिले एवं अन्य जिलो में जॉच हेतू भिजवाया गया। इसके साथ-साथ पुलिस की खुफियॉ ऐजेसी द्वारा भी विभिन्न ऐरियो में जाकर लोगो से पुछताछ करके तथा पुलिस के पास उपलब्ध आधुनिक साधनों से मुलजिमो का पता लगाने में जुटी हुई है। उक्त वारदातो को अंजाम देने वाले मुलजिमों को पकडने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। जिससे मुलजिमों को जल्द से जल्द गिरफतार किया जा सके। गारैरतलब है कि नाचना में दिन दहाडे व्यापारी से डेढ लाख रूप्ये की लूट की धटना को अंजाम दिया था।

हैड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार


बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को रायसिंह नगर थाने के हैड कांस्टेबल यादराम को 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत उसने थाने में ली थी।


ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर निवासी चंद्रभान शुक्रवार को हैड कांस्टेबल की शिकायत लेकर ब्यूरो की चौकी आया। उसने परिवाद में बताया कि कुछ समय पहले उसके विरुद्ध एक परिवाद थाने में आया था। इस परिवाद की जांच हैड कांस्टेबल यादराम कर रहा है।


हैड कांस्टेबल परिवाद को रफा-दफा करने के लिए उससे तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी। ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया जिसमें 2 हजार रुपए की मांग की गई। शनिवार को ब्यूरो टीम ने परिवादी को रिश्वत राशि लेकर पुलिस थाने भेजा। थाने में बैठे हैड कांस्टेबल ने जैसे ही रिश्वत राशि ली, ब्यूरो टीम ने उसे रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया।

सिंध में मरने वालो की संख्या १८२ पंहुची










सिंध में मरने वालो की संख्या १८२ पंहुची

 पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में विनाशकारी बाढ़ से अब तक १८२ लोग मरे जा चुके हें आज मिठ्ठी जिले में १३५ मिमी बारिश चार बजे तक हो चुकी हें .सीमापार के सूत्रों ने बताया की सिंध के मिठ्ठी जिले में १३५ मिमी बारिश शनिवार को दर्ज हो चुकी हें बाढ़ से मरने वालो की तादाद बढाती जा रही हें मरने वालो में ३१ बच्चे ओउर ७९ महिलाये भी शामिल हें कराची में तेज़ हवाओ के साथ बारिश का दौर जारी हें .प्रान्त में मलेरिया ओउर डेंगू के मरीजो की तादाद भी निरंतर बढ़ रही हें सरकार इन्हें राहत पंहुचने में नाकाम साबित हो रही हें परिजन बालको को सड़को पर ही लेता कर इलाज करा रहे हें .सिंध के बाड़मेर जिले से लगते गाँवो में भी बारिश का दौर जारी हें बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो चुके हें हजारो की तादाद में मवेशी मौत के मुंह में शमा चुकी हें जगह जगह मवेशियों के शव सड़ांध मर रहे हें राहत कार्य शुरू नहीं होने से लोग परेशां हो रहे हें उन्हें खाना तक नसीब  नहीं हो रहा ,कई दिनों से भूख का सामना कर रहे हें 

क्वेटा में चार अध्यापिकाओ के चहरे तेजाब से जलाये अज्ञात युवको ने



क्वेटा में चार अध्यापिकाओ के चहरे तेजाब से जलाये अज्ञात युवको ने

 .बाड़मेर पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शनिवार दोपहर को मोटर बाईक पर सवार अज्ञात युवको ने चार अध्यापिकाओ के चेहरों पसर तेज़ाब दाल जला दिया.तेजाब से जली चारो महिलाओ को सिविल अस्पताल क्वेटा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जन्हा उन्हें बोलन मेडिकल कोल्लेज में रेफर कर दिया .सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर जफ्फार खान के अनुसार तेज्ज़ब से जली चार महिलाओ को उपचार के लिए लाया गया था स्थति नाज़ुक होने के कारन उन्हें रेफेर कर दिया .क्वेट्टा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हें यह महिलाये स्कूल से घर जा रही थे इस दौरान अज्ञात युवक बाईक पर आये ओउर उनके चहरे पर तेज़ाब दल दिया जिससे महिलाये बुरी तरह झुलस गयी 

पाक में ट्रेन पटरी से उतरी, 25 घायल

पाक में ट्रेन पटरी से उतरी, 25 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से में शनिवार को एक यात्री रेलगाड़ी के पटरी से उतरने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 5.40 बजे पंजाब सूबे के गुजरात जिले के सारा-ए-आलमगीर में हुआ। रेलगाड़ी लाहौर से रावलपिंडी जा रही थी। स्थानीय उर्दू चैनल दुनिया के अनुसार रेलगाड़ी के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

रेलवे बढ़ाएगा यात्री किराया!

रेलवे बढ़ाएगा यात्री किराया!

नई दिल्ली। रेलवे में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए बुरी खबर है। वित्त मंत्रालय ने रेलवे को घाटे से उबरने और सरकारी बजट पर निर्भरता कम करने के लिए सेकंड क्लास और स्लीपर का किराया बढ़ाने को कहा है।

रेलवे ने पिछली बार यात्री किराया 2002-03 में बढ़ाया था। इसके यूपीए की पहली सरकार में लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान पहले तीन साल किराये मामूली तौर पर घटाए ही गए। हालांकि, लालू ने तत्काल टिकट, एक्सप्रेस चार्ज व स्लीपर में कोच में बर्थ की संख्या बढ़ा रेलवे के राजस्व का बैलेंसशीट ठीकठाक रखा। यूपीए-2 की सरकार में रेल मंत्री बनीं ममता ने बंगाल चुनाव को देखते हुए रेलवे किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल को भेजी गई चिटी में आर्थिक मामलों के विभाग के सेक्रेटरी आर. गोपाल ने कहा है कि रेलवे को यात्री किराये में संशोधन करने की जरूरत है, खासकर सेकंड और स्लीपर क्लास में जो पिछले कई सालों से नहीं बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इसी कैटिगरी से यात्री किराये का 90 फीसदी हिस्सा आता है।

रवि किशन की नौकरानी ने खुदकुशी की

रवि किशन की नौकरानी ने खुदकुशी की



गोरेगांव में शुक्रवार को लक्ष्मीनगर गार्डन स्टेट बिल्डिंग की 15 वीं मंजिल से रूबी नामक बाई ने कूदकर खुदकुशी कर ली। रूबी भोजपुरी ऐक्टर रवि किशन के यहां काम करती थी। उसने छलांग भी उन्हीं के घर से लगाई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय रवि किशन पटना में थे। 18 साल की रूबी करीब दो महीने पहले रवि किशन के यहां काम पर लगी थी। लेकिन कुछ ही दिनों में उसने काम छोड़ दिया। 8 दिन पहले वह फिर ऐक्टर के घर काम पर लौटी।

मथुरा की रहने वाली रूबी शाहनी पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। उसने शाम करीब 6:45 पर अपने को बाथरूम में बंद कर लिया, फिर उसने बाथरूम की खिड़की से छलांग लगा दी। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हम रूबी के पैरेंट का इंतजार कर रहे हैं। उनसे बात करने के बाद ही डिप्रेशन के कारणों के बारे में पता चल सकेगा।

पुलिस ने जब रवि किशन से बात की तो उनका कहना था कि उन्हें यह सुनकर विश्वास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह एक स्पॉट बॉय के जरिए हमारे यहां काम करती थी। भोजपुरी स्टार ने कहा कि उन्हें अपनी फैमिली कर चिंता हो रही है और वह जल्द मुंबई पहुंचेंगे।

बाहरी लड़कियों की शादिय करने वाला दलाल गिरफ्तार


बाहरी लड़कियों की शादिय करने वाला दलाल गिरफ्तार 

बाड़मेर बाड़मेर जिले में बाहरी प्रान्त से लडकिय खरीद कर लाकर उनकी शादिया अच्छे घरो में करने तथा बाद में लडकियों द्वारा घरो के गहने चुरा कर भाग जाने का काण्ड के मुख्या आरोपी को  सुखेर पुलिस ने फर्जी शादी करवा युवकों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ३ आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं तथा अभी एक आरोपी फरार है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी केलाशचंद्र अग्रवाल निवासी स्वरूपगंज (सिरोही) को उसके निवास से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इससे पहले पुलिस उसके बेटे धर्मेन्द्र, जबलपुर निवासी राजकुमार जैन तथा एक लड़की सोनू वर्मा को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले में आरोपी को सहयोग करने वाले बडग़ांव निवासी भंवरलाल पालीवाल की पुलिस को अभी भी तलाश है।
बताया गया कि यह गिरोह विभिन्न माध्यमों से ऐसे युवकों का पता लगाता था जिन्हें शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही होती थी। ऐसे लड़क ों के लिए वह इन्दौर से लड़कियां लाता, दिखाता तथा उनसे शादी करवा देता था। शादी के बाद ये लड़कियां युवक के घर से गहने आदि लेकर फरार हो जाती थी।
इस गिरोह ने उदयपुर के अलावा बाड़मेर, सिरोही, आबूरोड़, पाली आदि स्थानों पर कई युवकों को शादी के जाल में फंसाया था।

रथ यात्रा को लेकर टीम अन्ना में मतभेद

रथ यात्रा को लेकर टीम अन्ना में मतभेद

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को लेकर टीम अन्ना में फूट पड़ गई है। किरण बेदी ने जहां इशारों ही इशारों में आडवाणी की यात्रा का समर्थन किया है वहीं अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण इसके खिलाफ दिखे। कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त ने टीम अन्ना में किसी तरह के मतभेद से इनकार किया है।

अन्ना के गांव रालेगण सिद्धी में कोर ग्रुप की बैठक से पहले किरण बेदी ने कहा कि जो कोई भी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन करेगी टीम अन्ना उसके साथ है। बेदी ने कहा कि टीम अन्ना किसी दल के खिलाफ नहीं है। बेदी के इस बयान के तुरंत बाद अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने आडवाणी की रथ यात्रा से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह किरण बेदी से बात करेंगे।

शायद उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है। केजरीवाल ने कह कि टीम अन्ना किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के दौरान शायद ही उनके फोन टेप हुए थे। अन्ना के कुछ सहयोगियों ने पहले आरोप लगाया था कि उनके फोन टेप किए जा रहे हैं।

टेट में 60% से कम तो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न करें पास : हाईकोर्ट

जयपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय ने आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी व महिला) को 60 प्रतिशत से कम अंक लाने पर टेट उत्तीर्ण करने के प्रमाण पत्र जारी करने पर 16 सितंबर तक रोक लगा दी है।

न्यायाधीश एन.के जैन (प्रथम) ने सरकार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा गया है कि आरक्षित वर्ग को दोहरा लाभ किस आधार पर दिया गया? कोर्ट ने यह आदेश दुर्गादास व अन्य की याचिकाओं पर दिया। याचिका में टेट परीक्षा में आरक्षित वर्ग को दोहरा लाभ देने को चुनौती दी गई है।

इस तरह मिल रहा है दोहरा लाभ

याचिकाकर्ताओं के वकील विज्ञान शाह ने अदालत को बताया कि टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ स्नातक और बीएड होना रखी गई थी। यह सभी वर्गो के अभ्यर्थियों पर लागू थी।

बाद में आरक्षित वर्ग को पात्रता में 5 प्रतिशत की छूट दे दी गई, जिससे आरक्षित के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम पात्रता 45 प्रतिशत हो गई। सरकार ने टेट में सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने के न्यूनतम प्राप्तांक 60 प्रतिशत निर्धारित किए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए फिर इसमें 10 प्रतिशत की छूट देकर न्यूनतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत कर दिए।

याचिकाकर्ता का कहना था कि आरक्षित वर्ग को दोहरा लाभ नहीं दिया जा सकता। उन्हें एक स्तर पर ही छूट दी जा सकती है।

अब क्या होगा?

टेट परीक्षा में आरक्षित वर्ग को 60 प्रतिशत से कम अंक लाने पर अभी तक अस्थायी प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे। कोर्ट के आदेश के बाद ये प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।

बेटी पर बुरी नजर रखने वाले पति को मार डाला

रांची।। झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला इलाके में एक महिला ने अपनी ही शादीशुदा बेटी को हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे अपने पति की गला दबाकर कल रात हत्या कर दी।

रामगढ़ के एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि गोला के जांगी करमारी टोला गांव में शुक्रवार रात 38 वर्षीय जगदीश ठाकुर नामक एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने गला दबाकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मालती देवी नामक इस महिला ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात शराब पीकर घर पहुंचे उसके पति ने अपनी 19 वर्षीय बेटी को पकड़ लिया और उसे हवस का शिकार बनाने की कोशिश की।

पहले उसने अपने पति को समझाया, लेकिन नशे की हालत में वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ। तब उसने पूरी ताकत से उसका गला दबा दिया। जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शनिवार सुबह मालती देवी को गिरफ्तार कर लिया और जगदीश के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जगदीश के दो बेटे और एक बेटी थी। उसकी बेटी का पति राज्य से बाहर काम करता है और फिलहाल बेटी उसके साथ ही रह रही थी। मामले की जांच की जा रही है।

हूजी के ई-मेल के पीछे पाकिस्तान!

हूजी के ई-मेल के पीछे पाकिस्तान!

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में हुए धमाके के बाद आतंकी संगठन हूजी द्वारा भेजी गई मेल के तार सीमा पार से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। चार दिन पहले हुए इस धमाके की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में पाकिस्तान का हाथ हो सकता है।

धमाके के बाद इसकी जिम्मेदारी के लिए पहला मेल भेजने वाले कॉलेज स्टूडेंट शोएब अहमद ने जांचकत्ताओं को बताया कि उसे ऎसा करने के लिए सीमा पार से आदेश मिले थे। शोएब के मुताबिक उसे कहा गया था कि एक जोरदार धमाका होने के बाद वह मीडिया हाउस को यह मेल भेजे। गौरतलब है कि धमाके सुबह करीब सवा दस बजे हुए लेकिन मीडिया चैनल को यह मेल 1.14 मिनट पर मिला था। मेल पर भेजने वाले की आईडी हरकतउल जेहादी बताई गई थी।

सूत्रो का कहना है कि आरोपी के फोन पर दो अंतरराष्ट्रीय कॉल आने की जानकारी भी मिली है। इनमें से एक पाकिस्तान और दूसरा सऊदी अरेबिया से है। इस बीच, गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भ शुक्रवार को धमाको में सीमा पार के लोगों का हाथ होने की बात से इनकार नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि शोएब ने किश्तवाड़ के साइबर कैफे से एक मीडिया हाऊस को यह मेल भेजा था। शोएब की पहचान साइबर कै फे मालिक द्वारा मेल भेजने वाले का हूलिया बताए जाने के आधार पर की गई।

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, हालत स्थ्रिर

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, हालत स्थ्रिर

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार को यूरिनरी इन्फेक् शन के चलते अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को कुमार की हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कुमार की हालत स्थिर बनी हुई है।

अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि अभिनेता की हालत अब स्थित है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उल्लेखनीय है कि देवदास, मुगल-ए-आजम, नया दौर, गंगा जमुना और लीडर जैसी महान फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं।