स्थाई वारंटी द्वारा न्यायालय मे समर्पण
जैसलमेर सीमावती्र जैसलमेर पुलिस ने पुलिस कार्य योजना के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को स्थाई वारण्टियों, उद्घोषित अपराधियों एवं भगौडों के खिलाफ एक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोईने बताया कि उस अभियान के फलस्वरूप श्री मांगीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय थाना स्टॉफ स्थाई वारंटियों को पकडने के लिए बार-बार उनके छिपने की जगहो पर दबीश देने के कारण काफी समय से फरार एवं स्थाई वारंटी राणाराम पुत्र मुन्नाराम विश्नोई, निवासी भाटेलाई पुथा बालेसर जो कि धारा 19/54 आबकारी अधिनियम का अपराधी है, ने पुलिस की मुस्तैदी के कारण कल दिनांक 09.09.2011 को एसीजेएम कोर्ट पोकरण में अपना समर्पण कर दिया।
लूटरो को पकडने के लिए पुलिस के हर सम्भव प्रयास जारी
जैसलमेर सीमावती्र जैसलमेर जिला अधीक्षक ममता विश्नोइ ने बताया र्कि पुलिस हाल ही में पुलिस थाना नाचना में दर्ज मुकदमा नम्बर 39 दिनंाक 07.09.2011 धारा 394,323 भादस के मुलजिमो को पकडने के लिए पुलिस विभाग के चुनिदा अधिकारियों को इकट्ठा कर टीमों का गठन किया गया तथा उनको जिले एवं अन्य जिलो में जॉच हेतू भिजवाया गया। इसके साथ-साथ पुलिस की खुफियॉ ऐजेसी द्वारा भी विभिन्न ऐरियो में जाकर लोगो से पुछताछ करके तथा पुलिस के पास उपलब्ध आधुनिक साधनों से मुलजिमो का पता लगाने में जुटी हुई है। उक्त वारदातो को अंजाम देने वाले मुलजिमों को पकडने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। जिससे मुलजिमों को जल्द से जल्द गिरफतार किया जा सके। गारैरतलब है कि नाचना में दिन दहाडे व्यापारी से डेढ लाख रूप्ये की लूट की धटना को अंजाम दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें