शनिवार, 10 सितंबर 2011

हैड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार


बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को रायसिंह नगर थाने के हैड कांस्टेबल यादराम को 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत उसने थाने में ली थी।


ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर निवासी चंद्रभान शुक्रवार को हैड कांस्टेबल की शिकायत लेकर ब्यूरो की चौकी आया। उसने परिवाद में बताया कि कुछ समय पहले उसके विरुद्ध एक परिवाद थाने में आया था। इस परिवाद की जांच हैड कांस्टेबल यादराम कर रहा है।


हैड कांस्टेबल परिवाद को रफा-दफा करने के लिए उससे तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी। ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया जिसमें 2 हजार रुपए की मांग की गई। शनिवार को ब्यूरो टीम ने परिवादी को रिश्वत राशि लेकर पुलिस थाने भेजा। थाने में बैठे हैड कांस्टेबल ने जैसे ही रिश्वत राशि ली, ब्यूरो टीम ने उसे रंगे-हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें