सिंध में मरने वालो की संख्या १८२ पंहुची
पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में विनाशकारी बाढ़ से अब तक १८२ लोग मरे जा चुके हें आज मिठ्ठी जिले में १३५ मिमी बारिश चार बजे तक हो चुकी हें .सीमापार के सूत्रों ने बताया की सिंध के मिठ्ठी जिले में १३५ मिमी बारिश शनिवार को दर्ज हो चुकी हें बाढ़ से मरने वालो की तादाद बढाती जा रही हें मरने वालो में ३१ बच्चे ओउर ७९ महिलाये भी शामिल हें कराची में तेज़ हवाओ के साथ बारिश का दौर जारी हें .प्रान्त में मलेरिया ओउर डेंगू के मरीजो की तादाद भी निरंतर बढ़ रही हें सरकार इन्हें राहत पंहुचने में नाकाम साबित हो रही हें परिजन बालको को सड़को पर ही लेता कर इलाज करा रहे हें .सिंध के बाड़मेर जिले से लगते गाँवो में भी बारिश का दौर जारी हें बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो चुके हें हजारो की तादाद में मवेशी मौत के मुंह में शमा चुकी हें जगह जगह मवेशियों के शव सड़ांध मर रहे हें राहत कार्य शुरू नहीं होने से लोग परेशां हो रहे हें उन्हें खाना तक नसीब नहीं हो रहा ,कई दिनों से भूख का सामना कर रहे हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें