बाहरी लड़कियों की शादिय करने वाला दलाल गिरफ्तार
बाड़मेर बाड़मेर जिले में बाहरी प्रान्त से लडकिय खरीद कर लाकर उनकी शादिया अच्छे घरो में करने तथा बाद में लडकियों द्वारा घरो के गहने चुरा कर भाग जाने का काण्ड के मुख्या आरोपी को सुखेर पुलिस ने फर्जी शादी करवा युवकों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ३ आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं तथा अभी एक आरोपी फरार है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी केलाशचंद्र अग्रवाल निवासी स्वरूपगंज (सिरोही) को उसके निवास से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इससे पहले पुलिस उसके बेटे धर्मेन्द्र, जबलपुर निवासी राजकुमार जैन तथा एक लड़की सोनू वर्मा को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले में आरोपी को सहयोग करने वाले बडग़ांव निवासी भंवरलाल पालीवाल की पुलिस को अभी भी तलाश है।
बताया गया कि यह गिरोह विभिन्न माध्यमों से ऐसे युवकों का पता लगाता था जिन्हें शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही होती थी। ऐसे लड़क ों के लिए वह इन्दौर से लड़कियां लाता, दिखाता तथा उनसे शादी करवा देता था। शादी के बाद ये लड़कियां युवक के घर से गहने आदि लेकर फरार हो जाती थी।
इस गिरोह ने उदयपुर के अलावा बाड़मेर, सिरोही, आबूरोड़, पाली आदि स्थानों पर कई युवकों को शादी के जाल में फंसाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें