मंगलवार, 9 अगस्त 2011

बाड़मेर में बरसे बदरा ...दो बच्चो की मौत

बाड़मेर में बरसे बदरा ...दो बच्चो की मौत 

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार शाम बदरा जम कर बरसे .लगभग एक घंटे तक चली बरसात ने शहरी जन जीवन की अस्त व्यस्त कर दिया वन्ही शहर चल रहे विकास कार्यो के लिए खोदे गए गद्दों में गिराने से दो मासूम बच्चो की अकाल मौत हो गई .बाड़मेर में शाम को अच्छी बरसात से जन्हा किसानो के मुरझाये चेहरों पर मुस्कान लौट आई वन्ही शहर में विकास कार्यो के लिए खोदे गए गद्दों में गिराने से एक डेढ़ द्साल तथा एक नौ साल के बालक की मौत हो गई .

जंतर मंतर पर चलीं लाठियां, पत्‍थर और आंसू गैस के गोले



नई दिल्ली. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम में अन्‍ना हजारे के अनशन से पहले मंगलवार को जंतर मंतर पर भाजपाइयों ने ताकत दिखाई। लेकिन पुलिस ने उन्‍हें कुचल दिया। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के इस्‍तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे।

संसद के घेराव के बाद बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 'भ्रष्टाचार मिटाओ और शीला दीक्षित हटाओ' के नारे लगाते हुए जंतर-मतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। थोड़ी देर में प्रदर्शन हिंसक हो गया। कार्यकर्ता पुलिस का घेरा तोड़ कर संसद परिसर की तरफ निकल गए। काफी संख्या में प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुए संसद के वीआईपी एरिया में पहुंच गए जहां किसी भी प्रदर्शनकारी को जाने की इजाजत नहीं होती है। प्रदर्शकारियों को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें भी छोड़ी गईं। सुरक्षा बलों ने घटना को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्‍शा। उन्‍होंने उनसे बदसुलूकी और मारपीट की। यहां तक कि फोटो जर्नलिस्‍ट शेखर घोष का कैमरा भी छीन लिया।
भाजपा नेताओं ने लोकसभा में यह मामला उठाया और विरोध को कुचले जाने को मुद्दा बना कर हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।





वहीं, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने बिना किसी वजह के लाठीचार्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से करीब 25-30 हजार युवाओं ने संसद मार्ग पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

इससे पहले बीजेपी की युवा ईकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संसद का घेराव किया। भाजयुमो के देश भर से आए कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में पार्टी की नेता सुषमा स्वराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रामलीला मैदान में संबोधित किया। नितिन गडकरी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कलमाड़ी की कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए दबाव बनाया और वे ही दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बचाने का काम कर रही हैं।

बाड़मेर तीस आरोपियों को जेल भेजा


बाड़मेर तीस आरोपियों को जेल भेजा




















बाड़मेर जिले में वर्ष 2009 में गुडामालानी थानान्तर्गत गौ वां तस्करी के मामले में पुलिस जीप जलाने, थानाधिकारी के साथ मारपीट एवं पथराव करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीस आरोपियों को  अदालत में पेश किया। जहां उनको जेल भेजा गया। इस मामले की कुछ दिन पूर्व सीआईडी सीबी ने जांच करके 31 आरोपियों को दोषी ठहराया था। 

बाड़मेर जिले में वर्ष पुलिस जीप जलाने एवं मारपीट कर पथराव करने के तीस आरोपियों को जेल भेजा। 


2009 में गौ वां तस्करी को लेकर स्थिति बेकाबू होने के साथ आक्रोाित ग्रामीणों ने पुलिस जीप को जला दिया। साथ ही विरोध प्रदार्न करते हुए पुलिस पर पथराव कर थानाधिकारी के साथ मारपीट की थी। इस मामले की सीआईडी सीबी गंगानगर शाखा ने कुछ दिन पूर्व जांच पूरी करते हुए तीस आरोपियों को दोषी ठहराते हुए इनकी गिरफतारी के आदो दिए थे। इस पर मंगलवार को गुडामालानी थानाधिकारी ने इन आरोपियों को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अदालत में पो किया। जहां इनको जेल भेजा गया

नौकरी पर आई आंच तो 41 साल बाद कटवाई दाढ़ी


एडिलेज(ऑस्ट्रेलिया)। 59 वर्षीय रॉड किंग को अपनी दाढ़ी से इतना प्यार था कि 41 वर्षो तक उन्होंने इसे कटवाया ही नहीं। आखिरकार कंपनी की पॉलिसी को मानते हुए उन्हें पिछले दिनों इसे कटवाना पड़ा वरना नौकरी हाथ से चली जाती।
ऑस्ट्रेलिया के पोर्ट लिंकन शहर में रहने वाले रॉड की पत्नी सू के मुताबिक शादी के 35 वर्षो बाद पति का क्लीनशेव चेहरा देखकर वह बहुत खुश हैं। सू ने अपने पति का चेहरा क्लीनशेव नहीं देखा था। एडिलेडनाओ डॉट कॉम डॉट की रिपोर्ट के मुताबिक रॉड की कंपनी की क्लीनशेव पॉलिसी से मजबूर होकर उन्हें अपनी दाढ़ी कटवानी पड़ी।
कंपनी पिछले एक दशक से उन्हें दाढ़ी कटवाने के लिए कह रही थी। आखिरकार उन्होंने अपनी 20 सेमी. लंबी दाढ़ी कटवा डाली। क्लीन-शेव रॉड इस तरह लग रहे थे जैसे वह एक्सट्रीम मेकओवर शो में हिस्सा लेकर आए हों। उनकी पत्नी ने कहा, रॉड बिना दाढ़ी के बहुत सुंदर लग रहे हैं।

महंगाई से मिलेगी मुक्ति, सस्ते होंगे पेट्रोल, डीजल?

नई दिल्ली।। अमेरिकी रेटिंग घटने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों गिरावट जारी है। इस गिरावट ने डबल डिप मंदी की आशंका जगा दी है। इस बीच इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी कच्चे तेल के दामों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की कीमतों में कमी की उम्मीद जग गई है।

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते पेट्रोल की कीमतों में कमी करने पर विचार किया जाएगा। वहीं बीजेपी ने सरकार से मांग की है कि पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी होनी चाहिए।

मंगलवार को एमसीएक्स पर कच्चा तेल 5 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में कच्चे तेल के दाम 3,600 रुपये से नीचे आ गए हैं।

इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 76 डॉलर के आसपास आ चुका है। खास बात यह है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान कच्चे तेल में करीब 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है जो कि कच्चे तेल का पिछले 10 महीनों का सबसे निचला स्तर है।

गुरुवार को तुम ब्रा पहनकर ऑफिस नहीं आया करोगी..!

उटाह कंट्री। अमेरिका के उटाह कंट्री में एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने भूतपूर्व बॉस पर कुछ अलग ही तरह के आरोप मढ़ दिए हैं। इस महिला के अनुसार उसके बॉस ने उसके लिए पूरे हफ्ते का ड्रेस कोड निर्धारित कर रखा था। महिला के अनुसार बॉस ने उससे कहा था कि तुम गुरुवार को ब्रा नहीं पहनोगी, मंगलवार को ट्यूब-टॉप और बाकी दिन मिनी स्कर्ट पहनकर ऑफिस आया करोगी।



ट्रूडी निकोल एंडरसन नामक इस 44 वर्षीय महिला ने लोन पीक कंट्रोल्स डीएंडएल इलेक्ट्रिक कंट्रोल कंपनी के मालिक डेरेक ब्रिट पर यह भी आरोप लगाया है कि ब्रिट उससे ओरल सेक्स की मांग किया करता था।



ट्रूडी ने ब्रिट के खिलाफ अमेरिका की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। उक्त आरोपों के अलावा ट्रूडी ने ब्रिट पर यह भी आरोप लगाया है कि वह हमेशा उससे उसके स्तनों के साइज के बारे में पूछा करता था और स्तन दिखाने के लिए दबाव भी डालता था।

बदमाशों ने किया छात्रा का अपहरण, पुलिस पर फायरिंग


जयपुर। जयपुर आगरा रोड पर बस्सी के पास मंगलवार सुबह बोलेरो में आए बदमाशों ने टवेरा से जयपुर आ रहे छात्र छात्राओं को रोक लिया तथा गन प्वाइंट पर टवेरा व एक छात्रा का अपहरण कर ले गए। इस दौरान टवेरा तुंगा के पास मोड पर फंस गई तब छात्रा चिल्लाई तो ग्रामीण एकत्र हो गए। बचने के लिए बदमाश पास की पहाड़ी पर चढ़े तो ग्रामीणों ने एक को दबोच लिया। इस दौरान छात्रों की सूचना पर पीछा कर रही पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो एक बदमाश ने एएसआई के गोली मार दी। जिसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोपहर तक पुलिस ने पहाड़ी को घेर रखा था।

घटना के अनुसार तीन छात्र तथा दो छात्राएं इलाहाबाद घूमकर टवेरा से जयपुर आ रहे थे। बांसखो फाटक के पास छात्र छात्राओं ने चाय पी। इसके बाद जयपुर की ओर रवाना हो गए। कुछ दूर चले थे कि बोलेरो में सवार बदमाशों ने टवेरा को रोक लिया तथा छात्र छात्राओं को गन प्वाइंट पर नीचे उतार दिया। इसके बाद एक छात्रा को वापस टवेरा में बिठा कर तुंगा की ओर रवाना हो गए तथा बोलेरो को एक साथी के साथ दौसा की ओर भेज दिया।

गाड़ी फंसी तो छात्रा चिल्लाई:

तुंगा के पास घुमाव में गाड़ी तेजी से आई तो गड्ढे में जा फंसी। जिसे बदमाश निकाल नहीं सके। इस दौरान कुछ ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों को देख छात्रा जोर जोर से चिल्लाने लगी तो बदमाश गाड़ी तथा छात्रा को छोड़कर पहाड़ी पर जा चढ़े। इसी दौरान ग्रामीणों ने एक बदमाश को वहीं पर दबोच लिया तथा जमकर धुनाई कर दी। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी विक्रम मीणा सीकर के थोई का रहने वाला है तथा हिस्ट्रीशीटर है। दो बदमाश जो पहाड़ी पर भाग गए वे धौलपुर तथा अलवर के बदमाश है।

एएसआई ने ललकारा तो गोली मार दी:

बदमाश ज्यों ही पहाड़ी पर चढ़े इस दौरान पुलिस भी पीछा करती हुई आ गई। एएसआई विनोद कुमार मीणा ने बदमाशों को ललकारा तो एक बदमाश ने पहाड़ी से गोली मार दी जो विनोद के गले में लगी है। जिसको सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एएसआई की हालत स्थिर है। सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पहाड़ी की घेराबंदी कर जांच की। दोपहर तक पहाड़ी की सर्च चल रही थी।
 

बेटी की हत्या कर खुद भी फांसी पर झूल गई

नई दिल्ली महज 6 साल की बेटी का गला दबाकर मौत के घाट उतार देने के बाद एक महिला ने खुद को भी फांसी लगा ली। दिल दहलाने वाली यह घटना विवेक विहार इलाके के सूरजमल विहार की है। हेमंत अपने परिवार के साथ सूरजमल विहार में रहता है। वह बदरपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। सोमवार रात को वह अपनी कंपनी में ही काम के सिलसिले में रुक गया था। हेमंत की पत्नी संगीता बच्चों और सास-ससुर के साथ घर पर ही थी। हेमंत का एक आठ साल का बेटा और छह साल की बेटी रुचि है। दादा के पास बेटे के सोने चले जाने के बाद संगीता अपनी बेटी के साथ कमरे में सोई थी।

आज सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। खिड़की से झांकने पर देखा कि अंदर संगीता पंखे से झूल रही थी। जबकि बच्ची बेड पर अचेत अवस्था में लेटी हुई थी। दरवाजा तोड़ कर जब परिजन अंदर पहुंचे, तो बच्ची को मृत पाया। संगीता भी मर चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी अपने कब्जे में लेकर गुरु तेग बहादुर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है।

बताया जा रहा है कि संगीता की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसका जीटीबी अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। फिलहाल बच्ची की हत्या या संगीता की खुदकुशी की कोई और वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गृहमंत्री धारीवाल ने ली पुलिस अधिकारियों की क्लास


जोधपुर। प्रदेश के गृह, विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य, स्वायत्त शासन तथा नगरीय विकास मंत्री शांति 
धारीवाल ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में जितनी पारदर्शिता होगी, उतना ही आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। मंगलवार सुबह डिस्कॉम सभागार में जोधपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए धारीवाल ने अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर पुलिस अधिकारियों को लताड़ लगाई। अपराधी चाहे कोई भी क्यों न हो, उन्हें बख्शा नहीं जाए। प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि पुलिस हर वक्त मुस्तैद रहे।

अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी मीणा ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर पुलिस अधिकारी किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में डीजीपी हरीश मीणा, एडीजी (क्राइम) प्रदीप कुमार व्यास के साथ मुख्य सचिव (गृह), आईजी (रेंज) उमेश मिश्रा, एसपी (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई, एसपी पाली अजय पाल लांबा, एसपी जालोर बारहठ राहुल, जैसलमेर ममता बिश्नोई, एसपी सिरोही कैलाश बिश्नोई तथा एसपी बाड़मेर संतोष कुमार चाल्के और रेंज के उप अधीक्षक स्तर के अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

रेंज के सभी छह जिलों के अधिकारियों ने क्षेत्रवार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्य योजना पर प्रकाश डाला। इस दौरान गृहमंत्री व डीजीपी ने उन अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के लिए नसीहत भी दी। गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से आमजन के साथ सामंजस्य व मेलजोल बढ़ाने और पुलिस की कार्यप्रणाली में अधिक से अधिक पारदर्शिता लाने की बात पर बल दिया। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव भी सुने।

कुख्यात तस्कर मुबारक 10 दिन के पुलिस रिमांड पर


कुख्यात तस्कर मुबारक 10 दिन के पुलिस रिमांड पर 
 
















बाड़मेर में सन 2009 में सीमा पार से हथियार लाने तथा मुल्क की आबो हवा को बारूद के धुंए से भरने के षड्यंत्र के मुख्य आरोपी को एंटी टेररिस्ट स्कोड ने मंगलवार को कौर्ट में पेश किया,जहा न्यायलय ने मुबारक खान को 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.मुबारक अंतराष्ट्रीय स्टार का तस्कर है जिसके सम्बन्ध मुंबई ,अरब,लिट्टे सहित कुख्यात तस्करों के साथ हें मुबारक कई मर्तबा अवैध रूप से पाकिस्तान जा चूका है ,मुबारक पाकिस्तान के फोटीय,अलिया ,पठान खान जैसे तस्करों से सम्बन्ध हें मुबारक आपना काला कारोबार गुजरात से संचालित करता हें  .. यह आतंकी संगठन बब्बर खालसा का गुर्गा होने के साथ साथ हेरोइन की तस्करी में भी लिप्त रहा हैं ! पूर्व में भी देश की अस्मत का सौदा करने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका) के तहत जेल जा चुके इस व्यक्ति ने सीमा पार से सैकड़ो किलो हैरोइन की तस्करी की हैं जिसकी बाज़ार कीमत अरबो रूपए आंकी गई हैं ! आर डी एक्स की खेप पुलिस द्वारा पकडे जाने के बाद यह तस्कर भूमिगत हो गया था जो जैसलमेर के देवीकोट इलाके से पकड़ा गया था ! यह दो साल से फरार चल रहा था अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश किए गए इस तस्कर को फिलहाल 18 दिन के रिमांड पर भेजा गया हैं ! ए टी एस के अधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार यह शिव थाने का हिस्ट्री शीटर होने के साथ नकली नोटों, RDX की खेप लाने का आरोपी रह चुका हैं ! दो बार पकिस्तान भी जा चुका हैं ! इसकी गिर तारी पर राजस्थान पुलिस मु यालय द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि सन् 2009 में आठ सितबर को बाडमेर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के मारूडी ग्राम की रोही से लूणीया उर्फ सोढे खां एवं उसके साथियों द्वारा पाकिस्तान से भारत में आतंकवादी संगठन से जुडे लोगों को सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में लायी गई घातक हथियार, गोलाबारूद एवं आरडीएक्स विस्फोटक पदार्थ की खेप बरामद हुई थी। 
बाईट -- राजेन्द्र सिंह उपाधीक्षक एंटी टेरोरिस्ट स्कोड 
-- 

प्रेमी जोड़े ने शादी की हसरत पूरी कर, खत्म कर ली जीवनलीला



जालंधर. बाघापुराना (मोगा) . पिछले डेढ़ साल से चल रहे प्रेम प्रसंग को सफल होता न देख अखिरकार प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। ठट्ठी भाई के जसवंत सिंह (19) तथा सुनीता (18) का पिछले डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी के बंधन में बंधना चाहते थे।

जसवंत सिंह अपने ही गांव में मजदूरी का काम करता था, जबकि सुनीता ने हाल ही में 10वीं पास कर 11वीं में दाखिला लिया था। लड़की के प्रेम प्रसंगों की जानकारी मिलने पर उसके परिजनों ने उसे स्कूल से हटा लिया था। शनिवार को सुनीता के अभिभावकों ने उसकी सगाई बाघापुराना के एक लड़के के साथ कर दी, जबकि 14 अगस्त को शादी तय कर दी गई। इस रिश्ते से सुनीता सहमत नहीं थी।

ऐसे की आत्महत्या

प्रेमी जोड़े का जीवन भर साथ रहने का सपना तो पूरा नहीं हुआ, लेकिन मरने से पहले उन्होंने एक दूसरे के साथ शादी रचाने की हसरत जरूर पूरी की। घटना स्थल पर सिंदूर, मंगलसूत्र व लिपिस्टिक बरामद हुआ है। शादी रचाने के पश्चात दोनों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

जहां 24 सालों में एक भी पेड़ नहीं कटा

उदयपुर.पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और लगातार सिमटते जंगलों के बीच जिले में एक गांव ऐसा भी है, जहां 24 सालों में एक भी पेड़ नहीं कटा। वन संरक्षण को समर्पित इस गांव का नाम है एकलिंगपुरा। शहर से पांच मील दूर स्थित इस गांव के ग्रामीण वन विभाग की बंजर जमीन को हराभरा करने के बाद दो-दो जने मिलकर नियमित पहरा देते हैं। इतना ही नहीं पहरेदारी से नदारद रहने वाले से जुर्माना वसूला जाता है।

गांव के रामलाल पटेल ने की थी पहल :

चौबीस बरस पहले एकलिंगपुरा वासियों ने गांव से सटे बंजर होड़ा पर्वत को हरा भरा बनाने व उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया था। गांव के तत्कालीन मुखिया रामलाल पटेल की अध्यक्षता में एकलिंगपुरा वन सुरक्षा समिति बनाई गई थी। ग्रामीणों ने मिलजुल कर पौधे बोये थे। जंगल की जमीन खोद कर पत्थर निकाले और 340 हैक्टेयर क्षेत्र में फैले होड़ा पर्वत वन की सुरक्षा के लिए कच्ची दीवार चुनी।

वन ने क्षेत्र की काया पलट दी


एकलिंगपुरा नवयुवक मंडल के संरक्षक नारायण वैष्णव, कलड़वास के पूर्व उप सरपंच कुबेरलाल डांगी, शांतिलाल डांगी का कहना है कि वन में उगने वाला चारा ग्रामीण काटते हैं। गांव के प्रत्येक घर को प्रति वर्ष 12 क्विंटल चारा मिलता है। होड़ा पर्वत सघन वन बनने के बाद आसपास के क्षेत्रों से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा होती है। पहले गांव में जल संकट था अब कुएं सदानीरा हैं।

पहले सिर्फ मक्का बोयी जाती थी, अब गेहूं, चना व तरकारियां भी उगती हैं। पूर्व वनपाल दलपत सिंह चुंडावत एवं वर्तमान वनपाल पुष्पेंद्र सिंह राणावत का कहना है कि एकलिंगपुरा वन सुरक्षा समिति को 1996 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने सर्वश्रेष्ठ वन संरक्षण का पुरस्कार दिया था।

वन में है :आंवला, नीम, धावड़ा गोंद, खेर, देसी बबूल, विलायती बबूल, गोदल तथा बांस के हजारों पेड़ लगे हैं। जंगल में बड़ी संख्या में सियार हैं। केवड़ा की नाल से होड़ा पर्वत के बीच पैंथर भ्रमण करते हैं।

ऐसे करते हैं पहरेदारी

समिति ने लकड़ी तस्करों से पेड़ों की सुरक्षा के लिए दो दशक पूर्व एक नायाब तरीका खोजा, जो आज भी कायम है। प्रतिदिन गांव के एक घर से दो जने पहरा देते हैं। अगले दिन उसके पड़ोसी का नंबर आता है। ढाई सौ घरों के गांव में यह क्रम जारी रहता है। ड्यूटी ट्रांसफर करने का संकेत एक लाठी है, अगले दिन पड़ोसी को सौंप दी जाती है।

सुखाड़िया से मिली वन सुरक्षा की प्रेरणा

1970 के दशक में एकलिंगपुरा गांव के मुखिया रहे रामलाल पटेल दिवंगत मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के करीबी लोगों में थे। रामलाल ने एक बार सुखाड़िया से पूछा था कि वे उन्हें ऐसा काम बताएं, जिससे जनता की भलाई हो। सुखाड़िया ने उन्हें वन लगाने की नसीहत दी जिसका फल पीढ़ियों को मिलेगा। उन्होंने पूरे गांव को साथ लेकर संकल्प लिया और साकार कर दिखाया। इस परंपरा को बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने निभाया। समिति के वर्तमान अध्यक्ष गणोशलाल डांगी भी उसी राह पर चल रहे हैं।

गुजरात के आईपीएस संजीव भट्ट सस्पेंड

गुजरात के आईपीएस संजीव भट्ट सस्पेंड

गांधीनगर। गुजरात के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट को सोमवार की देर रात पद के अनुरूप व्यवहार न करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। भट्ट लम्बे अरसे से छुटि्टयों पर चल रहे थे।

भट्ट उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि वर्ष 2002 में हुए गोधरा कांड के बाद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में वह शामिल थे। उन्होंने गोधरा कांड के बाद भड़के दंगे के सिलसिले में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।

भट्ट को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) वारेश सिन्हा का हस्ताक्षरित निलंबन आदेश दिया गया जिसमें कहा गया कि उन्हें पद के अनुरूप व्यवहार न करने और कदाचार सहित विभिन्न आरोपों के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन पत्र में जो अन्य कारण बताए गए हैं उनमें अपनी पिछली तैनाती से अनाधिकारिक रूप से अनुपस्थित रहने, बुलाए जाने पर जांच समिति के समक्ष पेश न होने और सरकारी कार का दुरूपयोग शामिल हैं।

गोधरा कांड 27 फरवरी 2002 को हुआ था जिसमें रेलगाड़ी में आग लग जाने की वजह से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्यभर में हुए दंगे में कम से कम एक हजार लोगों की मौत हो गई थी।
 

महिला एसआई का यौन उत्पीड़न

महिला एसआई का यौन उत्पीड़न

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में एक महिला उपनिरीक्षक (एसआई) का यौन उत्पीड़न किए जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। सेना से राज्य पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर आए कर्नल रैंक के अफसर ने आदिवासी महिला एसआई को डरा-धमका कर उसका यौन शोषण करने की कोशिश की।

महिला अफसर की शिकायत पर हुई जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इसके बावजूद कर्नल के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

"पत्रिका" के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार मामला पिछले साल अप्रैल का है। पीडित अफसर पीएसआई की हैसियत से चंदखुरी पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थी। वहां सेना से आए कर्नल जेम्स रॉयफल की ट्रेनिंग देते थे। इसी दौरान कर्नल जेम्स से इस पीएसआई को अकेले में बुलाकर बिना बात के डांटना और धमकी देना शुरू कर दिया। महिला अफसर के अनुसार जब उसने जेम्स से अपनी गलती और उनके गलत व्यवहार का कारण पूछा तो उन्होंने कहा "तुम लड़की, सब जानती हो, तुम बनो मत"। इसी तरह कांकेर स्थित जंगलवार ट्रेनिंग कॉलेज में भी प्रशिक्षण के दौरान कर्नल से महिला अफसर पर दैहिक शोषण के लिए दबाव बनाया।

एक साल से मामला पेंडिंग : पीडिता की शिकायत पर पुलिस अकादमी के तत्कालीन उप निदेशक भारत सिंह ने मामले की जांच की। तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण गिरधारी नायक को सौंपी जांच रिपोर्ट में उन्होंने माना है कि कर्नल जेम्स पीएसआई का शारीरिक शोषण करना चाहते थे। उन्होंने यह रिपोर्ट पिछले साल 21 सितम्बर को ही एडीजी को सौंप दी थी।

जांच रिपोर्ट का निष्कर्ष : जांच रिपोर्ट में लिखा है कि आर्मी के एक वरिष्ठ अधिकारी कर्नल जेम्स के द्वारा, यह जानते हुए कि- वह एक आदिवासी युवती है, पीएसआई है। उसे डराना, धमकाना और अपनी पद, प्रतिष्ठा एवं पहुंच का रौब दिखा भयभीत करके, मानसिक, शारीरिक शोषण करने की नीयत से, आवेदिका के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार करने की पुष्टि होती है।

महिला आयोग से लेकर सीएम तक शिकायत : महिला पीएसआई ने कर्नल जेम्स के करतूतों की शिकायत एडीजी प्रशिक्षण, डीजीपी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के साथ ही मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग से भी की थी।
एडीजी ने कहा - लिखित में दो शिकायत : महिला अफसर के अनुसार उसने तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण गिरधारी नायक के अकादमी पहुंचने पर इस पूरे मामले की मौखिक जानकारी दी। इस पर एडीजी ने लिखित में शिकायत करने को कहा।

क्या कहा कर्नल ने
मैं (जेम्स) रायल फेमली का हूं, आर्मी का बड़ा आफिसर हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । तुम दो कौड़ी की सब- इंस्पेक्टर मेरा क्या कर लोगी, तुम्हारी बात कोई नहीं सुनेगा। इसलिए मैं जैसा बोलता हूं, वैसा करो।

मैंने तुम्हारी शिकायत डीजीपी और एडीजी से की है। अभी एक मिनट में तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। ... अभी 15 मिनट में एडीजी नायक सर तुम्हारी बर्खास्तगी का आदेश लेकर आ रहे हैं। ... तुम मेरे अनुसार चलो, जैसा मैं कहता हूं वैसा करो, मेरी बात मानो, इसका फायदा तुम्हें मिलेगा।


मामला क्या है। मुझे ध्यान नहीं है, बिना फाइल देखे कुछ बता पाना सम्भव नहीं है।
गिरधारी नायक, एडीजी, प्रशासन, योजना व प्रबंध, तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण

किसानों व ग्रामीणों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी

जैसलमेर। जिले के किसानों व नलकूपधारी काश्तकारों को छह घंटे बिजली देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। सुबह के समय बड़ी संख्या में ग्रामीण विधायक छोटूसिंह भाटी व पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां किसानों व ग्रामीणों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नलकूप क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की अवधि बढ़ाने की मांग की।

किसानों को संबोधित करते हुए विधायक भाटी ने कहा कि किसानों व नलकूपधारी काश्तकारों को पूर्व में सरकार पांच-छह घंटे बिजली देती थी, लेकिन अब यह अवधि सिमटकर चार घंटे रह गई है। बार-बार सरकार के मंत्रियों को इस संबंध में अवगत कराने पर केवल आश्वासन ही मिलता है। अभी तक एक घंटे भी बिजली की अवधि बढ़ाई नहीं गई है। पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ बिजली कम देकर अन्याय कर रही है। जैसलमेर जिले की अपनी अलग समस्याएं हैं। इसलिए यहां पर किसानों को बिजली देने के मामले में राहत देने की जरूरत है।

कलक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल
विरोध प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमण्डल कलक्टर एमपी स्वामी से मिला और उन्हें किसानों की मांग से अवगत करवाया। इस पर कलक्टर ने उनकी मांग राज्य सरकार तक पहुंचाने व किसानों के हित में सही निर्णय लेने का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, कमल किशोर, मनोहरसिंह, भंवरसिंह, पूर्णसिंह, दलपतसिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

सौंपा ज्ञापन
इस दौरान डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि सरकार ने कृषि कनेक्शनों की विद्युतापूर्ति की अवधि छह घंटे से घटा कर केवल चार घंटे कर दी है। अकाल की मार होने के बावजूद यह फैसला किसानों की फसलों को नष्ट करने के लिए लिया गया है। यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो किसान अपने नलकूप व जमीन बेचने को मजबूर हो जाएंगे।

ये हैं मांगे
बिजली की आपूर्ति 12 घंटे की जाए।
वोल्टेज की समस्या से त्रस्त किसानों की समस्या का निवारण हो।
डाबला जीएसएस पर लगे कर्मचारियों को बदला जाए।
एलटी कनेक्शन शुरू किए जाए।
जिले के सभी किसानों को बिजली की सामान्य आपूर्ति की जाए।
ट्रिपिंग की क्षतिपूर्ति की जाए।
कीता फीडर में आ रही वोल्टेज की समस्या दुरूस्त हो।