जयपुर। जयपुर आगरा रोड पर बस्सी के पास मंगलवार सुबह बोलेरो में आए बदमाशों ने टवेरा से जयपुर आ रहे छात्र छात्राओं को रोक लिया तथा गन प्वाइंट पर टवेरा व एक छात्रा का अपहरण कर ले गए। इस दौरान टवेरा तुंगा के पास मोड पर फंस गई तब छात्रा चिल्लाई तो ग्रामीण एकत्र हो गए। बचने के लिए बदमाश पास की पहाड़ी पर चढ़े तो ग्रामीणों ने एक को दबोच लिया। इस दौरान छात्रों की सूचना पर पीछा कर रही पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो एक बदमाश ने एएसआई के गोली मार दी। जिसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोपहर तक पुलिस ने पहाड़ी को घेर रखा था।
घटना के अनुसार तीन छात्र तथा दो छात्राएं इलाहाबाद घूमकर टवेरा से जयपुर आ रहे थे। बांसखो फाटक के पास छात्र छात्राओं ने चाय पी। इसके बाद जयपुर की ओर रवाना हो गए। कुछ दूर चले थे कि बोलेरो में सवार बदमाशों ने टवेरा को रोक लिया तथा छात्र छात्राओं को गन प्वाइंट पर नीचे उतार दिया। इसके बाद एक छात्रा को वापस टवेरा में बिठा कर तुंगा की ओर रवाना हो गए तथा बोलेरो को एक साथी के साथ दौसा की ओर भेज दिया।
गाड़ी फंसी तो छात्रा चिल्लाई:
तुंगा के पास घुमाव में गाड़ी तेजी से आई तो गड्ढे में जा फंसी। जिसे बदमाश निकाल नहीं सके। इस दौरान कुछ ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों को देख छात्रा जोर जोर से चिल्लाने लगी तो बदमाश गाड़ी तथा छात्रा को छोड़कर पहाड़ी पर जा चढ़े। इसी दौरान ग्रामीणों ने एक बदमाश को वहीं पर दबोच लिया तथा जमकर धुनाई कर दी। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी विक्रम मीणा सीकर के थोई का रहने वाला है तथा हिस्ट्रीशीटर है। दो बदमाश जो पहाड़ी पर भाग गए वे धौलपुर तथा अलवर के बदमाश है।
एएसआई ने ललकारा तो गोली मार दी:
बदमाश ज्यों ही पहाड़ी पर चढ़े इस दौरान पुलिस भी पीछा करती हुई आ गई। एएसआई विनोद कुमार मीणा ने बदमाशों को ललकारा तो एक बदमाश ने पहाड़ी से गोली मार दी जो विनोद के गले में लगी है। जिसको सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एएसआई की हालत स्थिर है। सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा पहाड़ी की घेराबंदी कर जांच की। दोपहर तक पहाड़ी की सर्च चल रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें