जोधपुर। प्रदेश के गृह, विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य, स्वायत्त शासन तथा नगरीय विकास मंत्री शांति
धारीवाल ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में जितनी पारदर्शिता होगी, उतना ही आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। मंगलवार सुबह डिस्कॉम सभागार में जोधपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए धारीवाल ने अपराधों के बढ़ते ग्राफ पर पुलिस अधिकारियों को लताड़ लगाई। अपराधी चाहे कोई भी क्यों न हो, उन्हें बख्शा नहीं जाए। प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि पुलिस हर वक्त मुस्तैद रहे।
अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीजीपी मीणा ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर पुलिस अधिकारी किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में डीजीपी हरीश मीणा, एडीजी (क्राइम) प्रदीप कुमार व्यास के साथ मुख्य सचिव (गृह), आईजी (रेंज) उमेश मिश्रा, एसपी (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई, एसपी पाली अजय पाल लांबा, एसपी जालोर बारहठ राहुल, जैसलमेर ममता बिश्नोई, एसपी सिरोही कैलाश बिश्नोई तथा एसपी बाड़मेर संतोष कुमार चाल्के और रेंज के उप अधीक्षक स्तर के अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
रेंज के सभी छह जिलों के अधिकारियों ने क्षेत्रवार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्य योजना पर प्रकाश डाला। इस दौरान गृहमंत्री व डीजीपी ने उन अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के लिए नसीहत भी दी। गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से आमजन के साथ सामंजस्य व मेलजोल बढ़ाने और पुलिस की कार्यप्रणाली में अधिक से अधिक पारदर्शिता लाने की बात पर बल दिया। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव भी सुने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें