महिला एसआई का यौन उत्पीड़न
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में एक महिला उपनिरीक्षक (एसआई) का यौन उत्पीड़न किए जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। सेना से राज्य पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर आए कर्नल रैंक के अफसर ने आदिवासी महिला एसआई को डरा-धमका कर उसका यौन शोषण करने की कोशिश की।
महिला अफसर की शिकायत पर हुई जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इसके बावजूद कर्नल के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
"पत्रिका" के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार मामला पिछले साल अप्रैल का है। पीडित अफसर पीएसआई की हैसियत से चंदखुरी पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थी। वहां सेना से आए कर्नल जेम्स रॉयफल की ट्रेनिंग देते थे। इसी दौरान कर्नल जेम्स से इस पीएसआई को अकेले में बुलाकर बिना बात के डांटना और धमकी देना शुरू कर दिया। महिला अफसर के अनुसार जब उसने जेम्स से अपनी गलती और उनके गलत व्यवहार का कारण पूछा तो उन्होंने कहा "तुम लड़की, सब जानती हो, तुम बनो मत"। इसी तरह कांकेर स्थित जंगलवार ट्रेनिंग कॉलेज में भी प्रशिक्षण के दौरान कर्नल से महिला अफसर पर दैहिक शोषण के लिए दबाव बनाया।
एक साल से मामला पेंडिंग : पीडिता की शिकायत पर पुलिस अकादमी के तत्कालीन उप निदेशक भारत सिंह ने मामले की जांच की। तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण गिरधारी नायक को सौंपी जांच रिपोर्ट में उन्होंने माना है कि कर्नल जेम्स पीएसआई का शारीरिक शोषण करना चाहते थे। उन्होंने यह रिपोर्ट पिछले साल 21 सितम्बर को ही एडीजी को सौंप दी थी।
जांच रिपोर्ट का निष्कर्ष : जांच रिपोर्ट में लिखा है कि आर्मी के एक वरिष्ठ अधिकारी कर्नल जेम्स के द्वारा, यह जानते हुए कि- वह एक आदिवासी युवती है, पीएसआई है। उसे डराना, धमकाना और अपनी पद, प्रतिष्ठा एवं पहुंच का रौब दिखा भयभीत करके, मानसिक, शारीरिक शोषण करने की नीयत से, आवेदिका के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार करने की पुष्टि होती है।
महिला आयोग से लेकर सीएम तक शिकायत : महिला पीएसआई ने कर्नल जेम्स के करतूतों की शिकायत एडीजी प्रशिक्षण, डीजीपी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के साथ ही मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग से भी की थी।
एडीजी ने कहा - लिखित में दो शिकायत : महिला अफसर के अनुसार उसने तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण गिरधारी नायक के अकादमी पहुंचने पर इस पूरे मामले की मौखिक जानकारी दी। इस पर एडीजी ने लिखित में शिकायत करने को कहा।
क्या कहा कर्नल ने
मैं (जेम्स) रायल फेमली का हूं, आर्मी का बड़ा आफिसर हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । तुम दो कौड़ी की सब- इंस्पेक्टर मेरा क्या कर लोगी, तुम्हारी बात कोई नहीं सुनेगा। इसलिए मैं जैसा बोलता हूं, वैसा करो।
मैंने तुम्हारी शिकायत डीजीपी और एडीजी से की है। अभी एक मिनट में तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। ... अभी 15 मिनट में एडीजी नायक सर तुम्हारी बर्खास्तगी का आदेश लेकर आ रहे हैं। ... तुम मेरे अनुसार चलो, जैसा मैं कहता हूं वैसा करो, मेरी बात मानो, इसका फायदा तुम्हें मिलेगा।
मामला क्या है। मुझे ध्यान नहीं है, बिना फाइल देखे कुछ बता पाना सम्भव नहीं है।
गिरधारी नायक, एडीजी, प्रशासन, योजना व प्रबंध, तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में एक महिला उपनिरीक्षक (एसआई) का यौन उत्पीड़न किए जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। सेना से राज्य पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर आए कर्नल रैंक के अफसर ने आदिवासी महिला एसआई को डरा-धमका कर उसका यौन शोषण करने की कोशिश की।
महिला अफसर की शिकायत पर हुई जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इसके बावजूद कर्नल के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
"पत्रिका" के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार मामला पिछले साल अप्रैल का है। पीडित अफसर पीएसआई की हैसियत से चंदखुरी पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही थी। वहां सेना से आए कर्नल जेम्स रॉयफल की ट्रेनिंग देते थे। इसी दौरान कर्नल जेम्स से इस पीएसआई को अकेले में बुलाकर बिना बात के डांटना और धमकी देना शुरू कर दिया। महिला अफसर के अनुसार जब उसने जेम्स से अपनी गलती और उनके गलत व्यवहार का कारण पूछा तो उन्होंने कहा "तुम लड़की, सब जानती हो, तुम बनो मत"। इसी तरह कांकेर स्थित जंगलवार ट्रेनिंग कॉलेज में भी प्रशिक्षण के दौरान कर्नल से महिला अफसर पर दैहिक शोषण के लिए दबाव बनाया।
एक साल से मामला पेंडिंग : पीडिता की शिकायत पर पुलिस अकादमी के तत्कालीन उप निदेशक भारत सिंह ने मामले की जांच की। तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण गिरधारी नायक को सौंपी जांच रिपोर्ट में उन्होंने माना है कि कर्नल जेम्स पीएसआई का शारीरिक शोषण करना चाहते थे। उन्होंने यह रिपोर्ट पिछले साल 21 सितम्बर को ही एडीजी को सौंप दी थी।
जांच रिपोर्ट का निष्कर्ष : जांच रिपोर्ट में लिखा है कि आर्मी के एक वरिष्ठ अधिकारी कर्नल जेम्स के द्वारा, यह जानते हुए कि- वह एक आदिवासी युवती है, पीएसआई है। उसे डराना, धमकाना और अपनी पद, प्रतिष्ठा एवं पहुंच का रौब दिखा भयभीत करके, मानसिक, शारीरिक शोषण करने की नीयत से, आवेदिका के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार करने की पुष्टि होती है।
महिला आयोग से लेकर सीएम तक शिकायत : महिला पीएसआई ने कर्नल जेम्स के करतूतों की शिकायत एडीजी प्रशिक्षण, डीजीपी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के साथ ही मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग से भी की थी।
एडीजी ने कहा - लिखित में दो शिकायत : महिला अफसर के अनुसार उसने तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण गिरधारी नायक के अकादमी पहुंचने पर इस पूरे मामले की मौखिक जानकारी दी। इस पर एडीजी ने लिखित में शिकायत करने को कहा।
क्या कहा कर्नल ने
मैं (जेम्स) रायल फेमली का हूं, आर्मी का बड़ा आफिसर हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । तुम दो कौड़ी की सब- इंस्पेक्टर मेरा क्या कर लोगी, तुम्हारी बात कोई नहीं सुनेगा। इसलिए मैं जैसा बोलता हूं, वैसा करो।
मैंने तुम्हारी शिकायत डीजीपी और एडीजी से की है। अभी एक मिनट में तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। ... अभी 15 मिनट में एडीजी नायक सर तुम्हारी बर्खास्तगी का आदेश लेकर आ रहे हैं। ... तुम मेरे अनुसार चलो, जैसा मैं कहता हूं वैसा करो, मेरी बात मानो, इसका फायदा तुम्हें मिलेगा।
मामला क्या है। मुझे ध्यान नहीं है, बिना फाइल देखे कुछ बता पाना सम्भव नहीं है।
गिरधारी नायक, एडीजी, प्रशासन, योजना व प्रबंध, तत्कालीन एडीजी प्रशिक्षण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें