बलात्कार पीडिता को सरकार देगी 2 लाख रूपए
नई दिल्ली। केंद्र सरकार बलात्कार पीडितों को मुआवजा देने के लिए एक अगस्त से एक योजना की शुरूआत करेगी।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि इस योजना को मंजूरी मिल गई है और इसके लिए बजट उपलब्ध करा दिया गया है। इस योजना की शुरूआत एक अगस्त से करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना का उद्देश्य वित्तीय मदद और सहयोग सेवाएं के जरिए बलात्कार पीडितों को एक नव जीवन प्रदान करना होगा।
मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस क्षति शारीरिक एवं मानसिक दोनों की भरपाई हालांकि वित्तीय मदद की किसी भी राशि से पूरी तरह नहीं की जा सकती। इस योजना के जरिए बलात्कार पीडिता को इस योग्य बनाना है ताकि वह अपनी मानसिक दशा के साथ सहयोग और जरूरतों को पूरा कर सके।
इस योजना के तहत पीडिता को दो लाख रूपए दिए जाएंगे जबकि विशेष परिस्थितियों में इस बढ़ाकर तीन लाख रूपए भी किया जा सकता है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार बलात्कार पीडितों को मुआवजा देने के लिए एक अगस्त से एक योजना की शुरूआत करेगी।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि इस योजना को मंजूरी मिल गई है और इसके लिए बजट उपलब्ध करा दिया गया है। इस योजना की शुरूआत एक अगस्त से करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना का उद्देश्य वित्तीय मदद और सहयोग सेवाएं के जरिए बलात्कार पीडितों को एक नव जीवन प्रदान करना होगा।
मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस क्षति शारीरिक एवं मानसिक दोनों की भरपाई हालांकि वित्तीय मदद की किसी भी राशि से पूरी तरह नहीं की जा सकती। इस योजना के जरिए बलात्कार पीडिता को इस योग्य बनाना है ताकि वह अपनी मानसिक दशा के साथ सहयोग और जरूरतों को पूरा कर सके।
इस योजना के तहत पीडिता को दो लाख रूपए दिए जाएंगे जबकि विशेष परिस्थितियों में इस बढ़ाकर तीन लाख रूपए भी किया जा सकता है।