शनिवार, 18 जून 2011

लापता 33 में से 18 नौकाओं का पता चला

कोलकाता।। भारी बारिश के कारण बंगाल की खाड़ी से लापता हुईं 33 में 18 मछली मारने वाली नौकाओं का शनिवार को पता लगा लिया गया।

दक्षिणी 24 पनगना जिला मजिस्ट्रेड एन. एस. निगम ने कहा कि रेडियो संचार के जरिए पता चला कि 18 नौकाएं बांग्लादेश के क्षेत्राधिकार में बह गई थीं। उनमें सवार कुछ मछुआरे बीमार पड़ गए हैं और तटरक्षक बल उन्हें निकालने के लिए जेट इंजन से चलने वाली एक नौका (होवरक्राफ्ट) भेज रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मौसम में भी सुधार हो गया है और बची हुई लापता नौकाओं का पता लगाने की कोशिशें की जा रहीं हैं। नौकाओं में सवार मछुआरों के बारे में पूछे जाने पर निगम ने कहा कि प्रत्येक नाव में 16 से 20 लोग सवार थे। 

गैंग रेप की शिकार नाबालिग से पुलिसवालों ने किया रेप

बहादुरगढ़।। हरियाणा पुलिस की वर्दी दागदार हो गई।बराही रोड से अगवा कर जिस नाबालिग लड़की के साथ चारयुवकों ने गैंग रेप किया उसी लड़की से बाद में पुलिस के दोजवानों ने भी अपनी हवस मिटाई। इसका खुलासा खुद पीड़ितलड़की ने केस की जांच कर रही पुलिस अधिकारी के सामनेकिया। यह सुनकर पुलिस स्टेशन में जांच के लिए पहुंचे एसपीसहित सभी पुलिसकर्मियों के माथे पर पसीना आ गया। जबपीड़ित लड़की से एक महिला डीएसपी पूछताछ कर रही थी ,तब लड़की ने उन्हें बताया कि चारों युवकों के बाद उनके जैसेकपड़े पहने दो पुलिस वालों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। 

इस मामले को पहले तो पुलिस ने मीडिया से छिपाने की कोशिश की मगर देर रात पुलिस ने इस बात का खुलासा करदिया। नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप करने वाले चारों युवकों को तो पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अबलड़की के इस बयान के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी एक पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है लेकिन दूसरापुलिसकर्मी थाने से फरार हो गया। 

सामूहिक गैंग रेप का यह मामला बृहस्पतिवार देर रात सामने आया जिसमें विकास नगर के रहने वाले विपुल बराही केरवि जाखौदा के रवि और अजय को पुलिस ने घटना के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। रेप के इस मामले मेंझज्जर के एसपी पतराम भी बृहस्पतिवार की देर शाम थाने में पहुंचे और पीड़िता से मिले। 

इस दौरान पीड़िता ने जो सनसनीखेज खुलासा किया इसको लेकर महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने एसपी केसामने पुलिसकर्मियों के भी इस रेप कांड में शामिल होने की बात कही। एसपी के साथ आई डीएसपी पुष्पा खत्री ने भीपीड़िता से अलग से बातचीत की तो आरोपियों के रूप में सिपाही राकेश और मुख्य सिपाही महेंद्र का नाम सामने आया।एसपी के सामने किशोरी ने सभी आरोपियों की पहचान भी की। एक पुलिसकर्मी की भी पहचान पीड़िता ने की। 

पकड़े गए सभी आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। एसपी ने आरोपी सिपाही राकेश को सस्पेंड करदिया है जबकि दूसरे आरोपी सिपाही महेंद्र सिंह को भी बर्खास्त किए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल महेंद्रफरार बताया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें महेंद्र को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। महेंद्र हिसार जिले के आदमपुरक्षेत्र का रहने वाला है।

युवक की हत्या शव उठाने से इंकार


युवक की हत्या 


युवक की हत्या शव उठाने से इंकार
 सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गडरा चोराहा पर देर रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक युवक की हत्या कर दी .पुलिस  सूत्रों ने बताया की गडरा रोड चौराहा पर एक चाय के ढाबे पर रात्री को सौ  रहे युवक की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी .शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति की लाश चौराहे के पास पड़ी हे .पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद किया .शुरूआती पूछताछ में युवक की पहचान दांता गाँव निवासी के रूप में हुई हे .हत्या की खबर आग की तरह फेल गई.जिसके कारन सेकड़ो लोग घटना एस्थल पर पहुँच गए.व्यस्ततम चौराहे पर किसी की हत्या होना चर्चा का विषय बन गया.पुलिस सूत्रों ने बताया की युवक का पस्त्मर्तम कराया जायेगा  .हत्यारों का सुराग जल्द लग जायेगा.इस ब्लाइंड मर्डर से इलाके में सनसनी फेल गई हे.समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही में जुटी थी 
युवक की पहचान अज़ीज़ खान पुत्र कदर खान निवासी दांता के रूप में हुई घटना स्थल पर मुस्लिम समुदाय के सेकड़ो लोग एकत्रित हो गए.हत्यारों की गिरफ़्तारी के बिना समुदाय विशेस के लोगो ने शव उठाने से इंकार कर दिया .चेतक चौराहे पर युवक का शव रखा गया हे,पुलिस अधीक्सक संतोस चालके,उप अधीक्सक नाजिम अली खान मौके पर सम्झैस कर रहे हे ,आसपास के गाँवो से सेकड़ो लोग मौके पर पहुँच गए हे ,पुलिस सूत्रानुसार दांता गाँव से दो युवको को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया हे .

दुनिया का सबसे उम्रदराज कैदी रिहा ,108 साल के बिहारी को शुक्रवार शाम सवा सात बजे 28 साल की कैद से मुक्ति मिली।

दुनिया का सबसे उम्रदराज कैदी रिहा 
 

लखनऊ। गोरखपुर जेल में हत्या के आरोप में बंद दुनिया के सबसे उम्रदराज कैदी बृज बिहारी आखिरकार रिहा हो गया। 108 साल के बिहारी को शुक्रवार शाम सवा सात बजे 28 साल की कैद से मुक्ति मिली। 

सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पतल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत को देखते हुए जेल प्रशासन ने मानवीय आधार पर उन्हें स्थायी रूप से अस्पताल की सुविधाएं महैया करवाई थीं। 

सूत्रों ने बताया कि,अक्टूबर 2010 में जिला मजिस्ट्रेट ने उत्तरप्रदेश के राज्यपाल को बिहारी को रिहा किए जाने के लिए एक याचिका दायर की थी। पिछले महीने 26 मई को हत्या के आरोप में बिहारी और 10 अन्य को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर कर ली थी। लेकिन बिहारी के करीबी रिश्तेदार के भी उस समय जेल में होने के कारण उनकी जमानत नहीं हो सकी। आखिर में शुक्रवार को बिहारी के बेटे ने जमानत का बांड भरकर उनकी रिहाई की राह बनाई है। 

उल्लेखनीय है कि बिहारी महाराजगंज जगन्नाथ मंदिर के महंत बनना चाहते थे। लेकिन अपना यह सपना पूरा होते नहीं देख बिहारी ने 84 साल की उम्र में चार लोगों की हत्या की साजिश रची। इस अपराध में वे 15 जून, 1987 से जेल में बंद थे। 

कमरे में कर रहे थे अश्लीलता, तभी पड़ा रंग में भंग




अलीगढ़। जिले के शाहजमाल की बस्ती महफूज नगर में स्थित एक कमरे में एक लड़का और लड़की मजे से रंगरेलिया मना रहे थे। इसकी भनक मिलते ही पड़ोस के लोगों ने हंगामा बरपा दिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने कमरे पर छापा मारा। इस दौरान लड़का भाग गया। मौका-ए-स्थल पर केवल लड़की मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर महिला थाने भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, इस कमरे में लड़के-लड़की को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सीओ राजेश कुमार के मुताबिक, महफूज नगर स्थित एक घर में युवक संग युवती आपत्तिजनक अवस्था में थे। फोर्स के साथ मौके पर युवती और मकान मालकिन महिला को पकड़ लिया, लेकिन युवक भाग गया।

सीओ ने बताया कि दानिश नाम का लड़की लोधा की युवती को अपने संग इस मकान में लाया था। लोगों ने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। मोहल्ले वालों का कहना है यहां कई दिनों से धंधा चल रहा है। लड़की पहले भी अश्लील हरकत के आरोप में जेल काट चुकी है।

 

तस्कर करता रहा मंत्रियों व अधिकारियों का स्वागत


तस्कर करता रहा मंत्रियों व अधिकारियों का स्वागत
परबतसर कुचामन-परबतसर मेगा हाईवे पर इन दिनों डोडा पोस्त की जमकर तस्करी हो रही है। रोचक बात यह है कि इस धंधे में क्षेत्र के कुछ प्रभावी व सफेदपोश लोग भी शामिल है। गुरुवार को कुचामन पुलिस की गिरफ्त में आए एक सफेदपोश आरोपी तो पेट्रोल पंप का संचालक है तथा अपने पंप पर आए दिन बड़े अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक का स्वागत करता रहा है। ऐसे में पुलिस भी उन पर हाथ नहीं डाल सकी। पुलिस की गिरफ्त में आए डोडा पोस्त के तस्कर नरेन्द्र जयपाल यहां मेगा हाईवे पर स्थित तुलसी फिलिंग पेट्रोल पंप का मालिक है। इस हाईवे से गुजरने वाले हर छोटे बड़े अधिकारी से लेकर सरकार के मंत्री यहां जलपान करते हैं। नरेंद्र जयपाल उनके स्वागत में कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ता था। क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाने के लिए इस पेट्रोल पंप पर आए दिन स्वागत समारोह होते रहते हैं। नरेंद्र जयपाल की कार से डोडा पोस्त की खेप पकडऩे से एक दिन पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का अभिनंदन किया गया था। जयपाल परबतसर के पूर्व विधायक जेठमल बरबड़ का भी रिश्तेदार है। परबतसर में उसकी छवि एक सफेदपोश व्यवसायी व कांग्रेसी पहुंच वाले नेता की है। गुरुवार को जैसे ही नरेंद्र जयपाल के डोडा पोस्त की तस्करी में पकडऩे के समाचार मिले कस्बे में हर कोई स्तब्ध रह गया। लोग चर्चा करते रहे कि यह सफेदपोश शख्स तस्करी से भी जुड़ा हुआ है क्या। जानकारों की मानें तो यह मंत्रियों को जलपान कराने के नाम पर क्षेत्र की पुलिस पर अपनी पकड़ बनाता चला गया। यह पिछले एक अरसे से डोडा पोस्त की तस्करी में जुड़ा हुआ था। गुरुवार को नरेंद्र को जिस कार में पकड़ा गया उसके पीछे प्रेस शब्द का भी इस्तेमाल किया गया था। पुलिस अब हर पहलू से इस प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।

एक सप्ताह में 30 मोर मार डाले कुचेरा इलाके में बन बागरिया कर रहे हैं मोरों का शिकार


एक सप्ताह में 30 मोर मार डाले
कुचेरा इलाके में बन बागरिया कर रहे हैं मोरों का शिकार
 कुचेरा पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार हो रहा है। कहीं तो मोर कुत्तों का शिकार हो रहे हैं तो कहीं क्षेत्र में सक्रिय बन बावरियों ने भी इनका शिकार करना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में करीब तीस मोर इस तरह मारे जा चुके हैं। कुचेरा के भैरूंजी चौराहे, भैरूंजी की अणगौर व आसपास के बाड़ों में बड़ी संख्या में मोर विचरण करते थे। पिछले सप्ताह में बन बागरिया इनका शिकार कर करीब करीब तीस मोर मार चुके हैं। ये लोग बबूल की झाडिय़ों में फंसाकर या गिलोल से पत्थर मार कर मोरों का शिकार कर रहे हैं। ये लोग इनके पंख और मांस बेच देते हैं। इस बारे में यहां के लोगों ने पुलिस को भी अवगत कराया लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वन विभाग के अधिकारी भी इस दिशा में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

मरने वाली ने लिखा, चार लोग करते थे परेशान


मरने वाली ने लिखा, चार लोग करते थे परेशान

सुसाइड नोट मिलने पर दो काका ससुर व पड़ोसी दो सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

परबतसर कस्बे के बोहरों के बास में गुरुवार को फांसी लगाकर जान देने वाली महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट मिलने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है। बीती रात उसके भाइयों व पति के पहुंचने पर पुलिस ने उनकी मौजूदगी में शव फंदे से उतारा था। वहां तलाश करने पर एक सुसाइड नोट मिला जिसमें इस महिला ने लिखा था कि दो रिश्तेदार व दो पड़ोसियों से तंग आकर आत्महत्या कर रही है। उसके भाई ने इन चारों जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार बरनाली निवासी बाबूलाल जांगिड़ ने परबतसर निवासी मूलचंद, मदन जांगिड़ तथा कैलाश व जगदीश सैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहिन कल्पना की शादी 10 साल पहले श्रवण जांगिड़ से हुई थी। श्रवण काम के सिलसिले में बाहर रहता है तथा कल्पना व उसके दो बच्चे परबतसर में पुश्तैनी मकान में रह रहते थे। बाबूलाल अपनी बहिन से मिलने तीन दिन पहले आया था तब उसने बताया कि उसका काका ससुर मूलचंद व मदन जांगिड़ व पड़ोसी जगदीश व कैलाश सैन उसे मकान से बेदखल करने के लिए तंग करते हैं, उसके चरित्र पर झूठे लांछन लगाते हैं। इससे उसका जीना दूभर हो गया है।

उसने बहिन को समझा कर शांत किया था। गुरुवार को कल्पना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे में मिले सुसाइड नोट में उसने चारों लोगों से तंग आकर आत्महत्या करना लिखा था। पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच थानाधिकारी विक्रमसिंह कर रहे हैं।

महाप्रबंधक को रिश्वत लेते पकड़ा फर्म पंजीयन को लेकर मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने दोपहर में की कार्रवाई


महाप्रबंधक को रिश्वत लेते पकड़ा
फर्म पंजीयन को लेकर मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने दोपहर में की कार्रवाई 
 नागौर उद्योग विभाग में फर्म का पंजीकरण करने के लिए रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला उद्योग केंद्र नागौर के महाप्रबंधक कब्बूराम मेहरा को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके अलावा रिश्वत राशि की मांग करने पर लिपिक सुदर्शन कुमार को भी गिरफ्तार किया है। ब्यूरो अब मेहरा व सुदर्शन को शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक मामलात न्यायालय जोधपुर में पेश करेगी।

बाड़ी कुआं निवासी किशोर गहलोत ने बाड़ी कुआं में चूडिय़ों की फैक्ट्री लगाई है। उसने जिला उद्योग केंद्र में पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। उसका कहना था कि केंद्र के जीएम उससे पैसे मांग रहे हैं। वह अपनी शिकायत लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा के पास गया। मीणा ने किशोर की शिकायत का सत्यापन कराया। इसके बाद ब्यूरो ने जाल बिछाया। गहलोत ने शुक्रवार दोपहर महाप्रबंधक कब्बूराम मेहरा को आफिस में पंद्रह सौ रुपए दिए। थोड़ी देर में ही मेहरा बाथरूम में चले गए। इस पर एसीबी टीम ने मेहरा के बाहर आते ही उससे पूछताछ शुरू की तो मेहरा ने रिश्वत राशि लेने से इनकार किया। टीम ने मेहरा के पेंट की दाहिनी जेब से 1500 रुपए जब्त किए। इस राशि पर रंग लगा था। मीणा ने बताया कि मेहरा की जेब से कुल 12 हजार रुपए की राशि जब्त की गई है। एसीबी टीम को 1500 रुपए के अलावा मेहरा की जेब से मिले 10 हजार 500 रुपए की राशि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। मीणा ने बताया कि लिपिक सुदर्शन कुमार ने महाप्रबंधक को रिश्वत राशि देने की मांग की थी। इस मांग पर ही पीडि़त ने मेहरा को यह राशि प्रदान की। ब्यूरो मेहरा व सुदर्शन को शनिवार को भ्रष्टाचार निरोधक मामलात न्यायालय जोधपुर में पेश करेगा। कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम के नरपतसिंह, गिरधारी सिंह, सुरेंद्र सिंह व राकेश कुमार के अलावा कोतवाली के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

डेढ़ क्ंिवटल पॉलीथिन जब्त


डेढ़ क्ंिवटल पॉलीथिन जब्त
 
सरूपगंज  उपखंड अधिकारी पिंडवाड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों समेत विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर करीब 150 किलो प्लास्टिक जब्त कर नष्ट किया गया। शुक्रवार को पिंडवाड़ा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग दल बनाए गए।इसमें पिंडवाड़ा तहसीलदार राजेंद्र सिंह चांदावत, उप तहसीलदार भावरी मोहम्मद इकबाल, विकास अधिकारी पिंडवाड़ा, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, सचिव, सहायक सचिव को शामिल कर नगर में प्रतिबंध के बावजूद पॉलीथिन का उपयोग करने के खिलाफ अभियान चलाकर तीन होलसेल व्यापारियों, दुकानदारों, हाथ ठेलों, सब्जी विक्रेताओं सहित विभिन्न जगहों पर तलाशी लेकर पॉलीथिन की थैलियां जब्त की गईं। यह कार्रवाई नगर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, फाटकावा, पटेल गली, सदर बाजार, झंडा गली समेत सभी जगहों व दुकानों की तलाशी लेकर करीब 150 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गईं।  

हेरोइन तस्कर 24 तक रिमांड पर










हेरोइन तस्कर 24 तक रिमांड पर

सिरोही शहर में कांडला मार्ग पर एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार तस्कर को अदालत ने 24 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया है। पूछताछ में आरोपी ने हेरोइन हरियाणा स्थित बावनठेड़ी के पूर्व सरपंच से लेना बताया है। जांच अधिकारी देवाराम चौधरी ने बताया कि हेरोइन तस्कर हरियाणा के मेवात जिले के बावनठेड़ी थाना फिरोजपुर निवासी आबिद पुत्र मोहम्मद इदरीस को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आबिद को 24 जून तक रिमांड पर रखने का आदेश दिया। पुलिस उसे पिंडवाड़ा थाने ले गई एवं पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उसे हेरोइन उसी के गांव के पूर्व सरपंच शरीफ पुत्र फजलू ने दी थी। उसे हेरोइन को किसी तरह राजस्थान की सीमा पार कराकर गुजरात तक पहुंचाना था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वह सिरोही में ही पकड़ा गया।

भूमि विवाद को लेकर हुए फायर में एक घायल

भूमि विवाद को लेकर हुए फायर में एक घायल 
भीनमाल निकटवर्ती कूकावास गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने शुक्रवार सवेरे बंदूक से फायर कर दूसरे व्यक्ति को घायल कर दिया, जिसे घायलावस्था में गुजरात रेफर किया गया। थानाधिकारी सुमेर सिंह राठौड़ ने बताया कि कूकावास निवासी कालू सिंह पुत्र तगसिंह भोमिया राजपूत, जोधपुर हॉल सांचौर निवासी पीराराम पुत्र वेनाराम चौधरी व पुर निवासी भागीरथ राम विश्नोई के बीच भूमि विवाद चल रहा था। शुक्रवार सवेरे करीब साढ़े नौ बजे भागीरथ विश्नोई व उसकी पत्नी, पीराराम चौधरी और कालू सिंह के बीच बोलचाल हो गई। इस दौरान भागीरथ विश्नोई ने कालू सिंह के ललाट पर बंदूक से फायर कर दिया। घायल अवस्था में कालू सिंह को भीनमाल के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां से उपचार के लिए गुजरात रेफर किया गया। कालू सिंह के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पीराराम चौधरी को गिरफ्तार किया। जबकि भागीरथ व उसकी पत्नी फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक जयपाल सिंह यादव ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।

फर्जी वसीयत बनाने वाली महिला जेल में

फर्जी वसीयत बनाने वाली महिला जेल में 
 आहोर एक महिला द्वारा सास के नाम पर फर्जी वसीयत तैयार कर मकान हड़पने के लिए षड्यंत्र रचने का मामला आहोर थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कस्बे की हनुमान कॉलोनी निवासी बाबूदास पुत्र मुकनदास संत ने मामला दर्ज करवाया कि उसके छोटे भाई देवेंद्र कुमार उर्फ देवीदास की पत्नी कांता देवी ने अपनी सास की ओर से अपने पक्ष में फर्जी वसीयत नामा तैयार कर मकान हड़पने का षड्यंत्र रचा। आहोर थाने के एसआई जबरसिंह राजपुरोहित ने जांच करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। एसआई जबरसिंह ने बताया कि वसीयत का फर्जीवाड़ा उसकी सास के हस्ताक्षर का मिलान करने पर पकड़ा गया। कांता की सास हस्ताक्षरकर्ता थी। जिसकी मृत्यु करीब दो वर्ष पूर्व हो गई थी, लेकिन कांता देवी ने सास के झूठे अंगूठे व हस्ताक्षर कर वसीयत तैयार करवा ली। जिसकी भनक कांता देवी के जेठ बाबूदास को लगी तो पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने पर सच्चाई सामने आ गई। आरोपी महिला को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

40 से ज्यादा नाबालिग बच्चों को श्रम मुक्त कराया


40 से ज्यादा नाबालिग बच्चों को श्रम मुक्त कराया
बाल कल्याण समिति ने पुलिस के सहयोग से व्यवसायियों के यहां कार्य कर रहे नाबालिग बच्चों को श्रम मुक्त करवाया


जैसलमेर  राजकीय बाल कल्याण समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को एक मुहिम चलाकर बाल श्रम उन्मूलन के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर दुकानों में काम कर रहे बालकों को कार्य से मुक्त करवाया गया। अध्यक्ष अशोक मोदी सहित समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड, ग्रामीण बस स्टैंड, नीरज बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में पुलिस के साथ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान विभिन्न दुकानों में काम कर रहे 40 से अधिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्ति दिलवाई गई तथा दुकानदारों एवं व्यवसायियों को पाबंद किया गया। कार्रवाई में समिति सदस्य बालकृष्ण जोशी, तुलछीदेवी, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज थानवी, रितेश माहेश्वरी, रमेश दुगट, हैड कांस्टेबल भंवरदान, कांस्टेबल मुलचंद, मगसिंह, रामनारायण आदि ने सहयोग दिया। इनके द्वारा व्यवसायियों को नाबालिग बच्चों को काम पर नहीं रखने की अपील की गई तथा वर्तमान में कार्यरत नाबालिगों को बाल श्रम से मुक्त करवाया

पुलिस चौकी पर लगे तालेे!


पुलिस चौकी पर लगे तालेे!

बाड़मेर सिवाना उपखंड सिवाना क्षेत्र के पुलिस थाना समदड़ी के अधीन बनी सांवरड़ा पुलिस चौकी पिछले छह महीनों से ताले में कैद है। गौरतलब है कि पुलिस चौकी बंद होने के कारण सांवरड़ा में देह व्यापार के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियां भी बढऩे लगी है। पुलिस चौकी दोबारा खुलवाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया, मगर कार्रवाई नहीं हो रही है।

अपराध बढऩे की आशंका: सांवरड़ा में बनी पुलिस चौकी पिछले छह माह से बंद पड़ी है। यहां देह व्यापार के ठिकानों पर पुलिस कार्रवाई के दौरान कई संदिग्ध अपराधी पकड़े जा चुके हैं। कुछ महीनों पहले सांवरड़ा में बछड़ों से भरा ट्रक भी पकड़ा गया था। वहीं सात दिनों पहले सांवरड़ा में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी को समदड़ी में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से कुछ वर्ष पूर्व देह व्यापार के खिलाफ अभियान चलाकर इसमें लिप्त लड़कियों को गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर सांवरड़ा में स्थाई चौकी का निर्माण किया गया था। जिससे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में कमी आई थी, लेकिन छह माह से चौकी बंद होने के कारण यहां पर संदिग्ध लोगों का आवागमन भी बढ़ रहा है। जिससे आपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है।

चौकी का स्टाफ थाने में: सांवरड़ा में बनी पुलिस चौकी के स्टाफ को समदड़ी पुलिस थाने में नियुक्त कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सांवरड़ा में बढ़ रहे देह व्यापार व अन्य अपराधों के मद्देनजर ग्रामीणों की ओर से मांग किए जाने पर 4 वर्ष पूर्व गांव में चौकी स्थापित की गई थी। चौकी निर्माण के लिए विभाग की ओर से लाखों रुपए खर्च भी किए गए। जिसका फायदा यह हुआ कि देह व्यापार पर काफी हद तक अंकुश लग गया था