कोलकाता।। भारी बारिश के कारण बंगाल की खाड़ी से लापता हुईं 33 में 18 मछली मारने वाली नौकाओं का शनिवार को पता लगा लिया गया।
दक्षिणी 24 पनगना जिला मजिस्ट्रेड एन. एस. निगम ने कहा कि रेडियो संचार के जरिए पता चला कि 18 नौकाएं बांग्लादेश के क्षेत्राधिकार में बह गई थीं। उनमें सवार कुछ मछुआरे बीमार पड़ गए हैं और तटरक्षक बल उन्हें निकालने के लिए जेट इंजन से चलने वाली एक नौका (होवरक्राफ्ट) भेज रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मौसम में भी सुधार हो गया है और बची हुई लापता नौकाओं का पता लगाने की कोशिशें की जा रहीं हैं। नौकाओं में सवार मछुआरों के बारे में पूछे जाने पर निगम ने कहा कि प्रत्येक नाव में 16 से 20 लोग सवार थे।
दक्षिणी 24 पनगना जिला मजिस्ट्रेड एन. एस. निगम ने कहा कि रेडियो संचार के जरिए पता चला कि 18 नौकाएं बांग्लादेश के क्षेत्राधिकार में बह गई थीं। उनमें सवार कुछ मछुआरे बीमार पड़ गए हैं और तटरक्षक बल उन्हें निकालने के लिए जेट इंजन से चलने वाली एक नौका (होवरक्राफ्ट) भेज रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मौसम में भी सुधार हो गया है और बची हुई लापता नौकाओं का पता लगाने की कोशिशें की जा रहीं हैं। नौकाओं में सवार मछुआरों के बारे में पूछे जाने पर निगम ने कहा कि प्रत्येक नाव में 16 से 20 लोग सवार थे।