एक सप्ताह में 30 मोर मार डाले
कुचेरा इलाके में बन बागरिया कर रहे हैं मोरों का शिकार
कुचेरा पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार हो रहा है। कहीं तो मोर कुत्तों का शिकार हो रहे हैं तो कहीं क्षेत्र में सक्रिय बन बावरियों ने भी इनका शिकार करना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में करीब तीस मोर इस तरह मारे जा चुके हैं। कुचेरा के भैरूंजी चौराहे, भैरूंजी की अणगौर व आसपास के बाड़ों में बड़ी संख्या में मोर विचरण करते थे। पिछले सप्ताह में बन बागरिया इनका शिकार कर करीब करीब तीस मोर मार चुके हैं। ये लोग बबूल की झाडिय़ों में फंसाकर या गिलोल से पत्थर मार कर मोरों का शिकार कर रहे हैं। ये लोग इनके पंख और मांस बेच देते हैं। इस बारे में यहां के लोगों ने पुलिस को भी अवगत कराया लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वन विभाग के अधिकारी भी इस दिशा में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें