शनिवार, 18 जून 2011

तस्कर करता रहा मंत्रियों व अधिकारियों का स्वागत


तस्कर करता रहा मंत्रियों व अधिकारियों का स्वागत
परबतसर कुचामन-परबतसर मेगा हाईवे पर इन दिनों डोडा पोस्त की जमकर तस्करी हो रही है। रोचक बात यह है कि इस धंधे में क्षेत्र के कुछ प्रभावी व सफेदपोश लोग भी शामिल है। गुरुवार को कुचामन पुलिस की गिरफ्त में आए एक सफेदपोश आरोपी तो पेट्रोल पंप का संचालक है तथा अपने पंप पर आए दिन बड़े अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक का स्वागत करता रहा है। ऐसे में पुलिस भी उन पर हाथ नहीं डाल सकी। पुलिस की गिरफ्त में आए डोडा पोस्त के तस्कर नरेन्द्र जयपाल यहां मेगा हाईवे पर स्थित तुलसी फिलिंग पेट्रोल पंप का मालिक है। इस हाईवे से गुजरने वाले हर छोटे बड़े अधिकारी से लेकर सरकार के मंत्री यहां जलपान करते हैं। नरेंद्र जयपाल उनके स्वागत में कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ता था। क्षेत्र में अपना प्रभाव जमाने के लिए इस पेट्रोल पंप पर आए दिन स्वागत समारोह होते रहते हैं। नरेंद्र जयपाल की कार से डोडा पोस्त की खेप पकडऩे से एक दिन पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का अभिनंदन किया गया था। जयपाल परबतसर के पूर्व विधायक जेठमल बरबड़ का भी रिश्तेदार है। परबतसर में उसकी छवि एक सफेदपोश व्यवसायी व कांग्रेसी पहुंच वाले नेता की है। गुरुवार को जैसे ही नरेंद्र जयपाल के डोडा पोस्त की तस्करी में पकडऩे के समाचार मिले कस्बे में हर कोई स्तब्ध रह गया। लोग चर्चा करते रहे कि यह सफेदपोश शख्स तस्करी से भी जुड़ा हुआ है क्या। जानकारों की मानें तो यह मंत्रियों को जलपान कराने के नाम पर क्षेत्र की पुलिस पर अपनी पकड़ बनाता चला गया। यह पिछले एक अरसे से डोडा पोस्त की तस्करी में जुड़ा हुआ था। गुरुवार को नरेंद्र को जिस कार में पकड़ा गया उसके पीछे प्रेस शब्द का भी इस्तेमाल किया गया था। पुलिस अब हर पहलू से इस प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें