गुरुवार, 2 जून 2011

हथियार-हेरोइन तस्करी मोस्ट वांटेड पिता-पुत्र गिरफ्तार



मोस्ट वांटेड पिता-पुत्र गिरफ्तार अदालत ने रिमांड पर भेजा

दो साल से चल रहे थे फरार, एटीएस व पुलिस टीम ने भभुते की ढाणी में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा
हथियार-हेरोइन तस्करी
बाड़मेर
भारत-पाक सीमा से हथियार व हेरोइन की तस्करी के आरोपी मोस्ट वांटेड पिता-पुत्र मूसा खां व रधवा को बीजराड़ पुलिस व एटीएस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान भभुते की ढाणी में बुधवार को गिरफ्तार किया। ये आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहे थे। गुरुवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया ।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर  भेज दिया  बीजराड़ थानाधिकारी मूलाराम व एटीएस के डीएसपी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को भभुते की ढाणी में दबिश देकर मूसा खां पुत्र सिद्दीक व रधवा पुत्र मूसा खां को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस थाना बीजराड़ लाया गया। जहां पूछताछ के लिए आरोपियों को एटीएस को सौंप दिया।

पाक से जुड़े थे तार 

भारत-पाक सीमा से हथियार व हेरोइन की तस्करी को अंजाम देने में पिता मूसा खां व पुत्र रधवा की महत्वपूर्ण भूमिका थी। सीमा पार से अवैध रूप से हथियारों की खेप पंजाब के बब्बर खालसा सरगना को भेजनी थी। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हथियारों का जखीरा तो पकड़ लिया था। मगर आरोपी मूसा व रधवा मौके से फरार हो गए थे।


प्रसव मुफ्त होगा, नवजात का 30 दिन तक खर्च उठाएगी सरकार


प्रसव मुफ्त होगा, नवजात का 30 दिन तक खर्च उठाएगी सरकार


र्माडीखेड़ा (मेवात). महिलाओं को अब सरकारी अस्पतालों में प्रसव के दौरान मुफ्त इलाज मिलेगा। उनके शिशु की देखभाल का जिम्मा भी 30 दिन तक केंद्र सरकार उठाएगी। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को हरियाणा के मेवात में इस जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

सोनिया गांधी ने देश भर की राज्य सरकारों से इस कार्यक्रम को ईमानदारी से लागू करने की अपील की। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि इस कार्यक्रम को लागू करने में देश भर में तैनात 8 लाख आशा वर्कर सहयोग करेंगी। स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के मुताबिक, केंद्र सरकार इस योजना पर प्रति वर्ष करीब 23,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
 

ये मिलेंगी सुविधाएं

प्रसूता के लिए: मुफ्त प्रसव, सिजेरियन ऑपरेशन, दवाएं, उपयोग की वस्तुएं, जांच, भोजन, रक्त सुविधा, घर से स्वास्थ्य केंद्र तक मुफ्त वाहन सुविधा इत्यादि।
 

..और नवजात के लिए: मुफ्त उपचार, दवाएं, उपयोग की वस्तुएं, रक्त व वाहन इत्यादि।

बिग बी का ‘जलसा’ खरीदना था खुद का ‘घर’ भी छूटा


बिग बी का ‘जलसा’ खरीदना था खुद का ‘घर’ भी छूटा

अहमदाबाद महाठग डॉ. अशोक जडेजा के बाद अब गुजरात में अभय गांधी नामक व्यक्ति के ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। मंगलवार रात इसकी विधिवत शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने अभय के बैंक खातों से 4.50 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। 
 अभय अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। हालांकि उसकी हरकतों का खुलासा अप्रैल में ही हो गया था। लेकिन मामला दर्ज न होने के कारण पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर पाई थी। इसका फायदा उठाकर गांधी अपनी मंगेतर, परिजनों के साथ देश छोड़ कर भाग गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस क्राइम ब्रांच ने विदेश मंत्रालय और ब्रिटिश दूतावास को अभय गांधी के बारे में अवगत करवाया है। साथ ही रिजर्व बैंक और प्रवर्तन निदेशालय से मामले में कार्रवाई की सिफारिश की है।
 
क्या हैं आरोप :
 
 अभय द्वारा गुजरात के हजारों निवेशकों को स्कीम का झांसा देकर 5,000 करोड़ रुपए का चूना लगाने की बात कही जा रही है। एसीपी मयूर चावड़ा के अनुसार, अभय की एआईएसई कैपिटल मैनेजमेंट कंपनी अहमदाबाद ही नहीं खेड़ा, नडियाद, आणंद एवं वड़ोदरा सहित राज्य के कई हिस्सों में सक्रिय थी। इसके जाल में 10 हजार से अधिक लोगों का पैसा फंसने की आशंका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभय ने दो स्कीमें चला रखी थीं। इसमें एक-एक लाख रुपए पर प्रतिमाह 15 फीसदी ब्याज और छह महीने में एक साथ 1.60 लाख रुपए देने की स्कीम शामिल हैं।
 
ठगी नेटवर्क का भांडा फूटने पर पीछे पड़ी पुलिस, कमाने थे 15,000 करोड़ डॉलर 

 दीपिका पादुकोण से विवाह का था मंसूबा
 

दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप-10 में आना चाहता था अभय गांधी

और शराब पीने वालों की उम्र 25 साल


और शराब पीने वालों की उम्र 25 साल

मुंबई. राज्य सरकार ने बियर और शराब पीने के मामले में आयु सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। यानी बियर पीने वालों की उम्र कम से कम 21 साल और शराब पीने वालों की उम्र 25 साल होनी चाहिए।

एक गांव की 25 फीसदी महिलाओं ने यदि जिलाधिकारी के पास आवेदन किया, तो जिलाधिकारी को चुनाव कराना होगा। चुनाव में अगर 50 फीसदी महिलाओं ने शराबबंदी के पक्ष में मतदान किया, तो उस गांव में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इसकी जानकारी दी। हालांकि मुख्यमंत्री यह भी मानते हैं कि नशा मुक्ति के लिए इस तरह की सख्ती काफी नहीं। उन्होंने कहा कि कानूनों के जरिए नशामुक्ति हासिल नहीं की जा सकती।

इसके लिए प्रचार-प्रसार और जनजागृति होना जरूरी है। जब तक लोगों की मानसिकता तैयार नहीं होगी, तब तक नशा मुक्ति मुमकिन नहीं। इसके मद्देनजर सरकार ने अपनी नशा मुक्ति नीति को प्रभावी रूप से अमल में लाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की जिम्मेदारी पुलिस और सीमा शुल्क विभाग को दी गई है। अगर किसी इलाके में यह बिक्री पाई गई, तो स्थानीय पुलिस अधिकारी और सीमा शुल्क अधिकारी को इसका जिम्मेदार माना जाएगा।

सामाजिक न्याय मंत्री शिवाजीराव मोघे ने बताया कि नशा मुक्ति नीति के तहत सरकार ने राज्यस्तरीय नियामक मंडल की स्थापना की है। मुख्यमंत्री उसके अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री उपाध्यक्ष होंगे। यह मंडल हर दो महीने में कामकाज की प्रगति की समीक्षा करेगा।

इसमें सामाजिक न्याय मंत्री, सीमा शुल्क मंत्री, सामाजिक न्याय राज्यमंत्री, सीमा शुल्क राज्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग, महिला व बाल कल्याण विभाग, सीमा शुल्क विभाग, सामाजिक न्याय विभाग और गृह विभाग के सचिव शामिल होंगे। मंडल के अधीन जिला और तहसील स्तर की समितियां होंगी, जो स्थानीय कामकाज की देखरेख करेंगी।

स्कूल स्तर पर ही जागृति

श्री मोघे ने बताया कि नशा मुक्ति के बारे में प्रचार-प्रसार के बाकी उपायों के अलावा इसे सभी शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल करने का फैसला भी लिया गया है। स्कूल से लेकर कालेज तक नशे की आदत से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देने के लिए अनिवार्य विषय में इसके अध्याय शामिल किए जाएंगे।

क्या है फैसला

50 फीसदी महिलाओं ने विरोध किया तो नहीं खुल सकेगी शराब की दुकान

21 साल से पहले बियर की चुस्की ली तो खैर नहीं

शराब पीने की आयु सीमा 25 वर्ष हुई

बाड़मेर में जल्द बनेगा मजदूर भवन : गोयल


बाड़मेर में जल्द बनेगा मजदूर भवन : गोयल
श्रमिकों को परिचय पत्र वितरित किए

बाड़मेर
जिले के मजदूरों के लिए जल्द ही मजदूर भवन बनाया जाएगा। कमठा मजदूर यूनियन की ओर से चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बुधवार को आयोजित श्रमिकों के परिचय पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर गौरव गोयल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे कारीगर, मजदूरों एवं हेल्परों को अपना रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में करवाएं ताकि उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। 

रजिस्टे्रशन करा फायदा उठाएं
 

गोयल ने कहा कि कानून के तहत ठेकेदारों व भवन निर्माण एजेंसियों से एक प्रतिशत उपकर काट कर श्रम विभाग के कल्याण मंडल में सीधे जमा कराया जाता है। इस राशि का उपयोग मजदूरों की कल्याणकारी योजनाओं में किया जाता है। श्रम विभाग में पंजीयन धारी मजदूर के बेटे की पढ़ाई के लिए कक्षा 6 से 8 वीं तक पांच सौ व बेटी को साढ़े सात सौ रुपए, कक्षा 9 से 12वीं तक बेटे को एक हजार व बेटी को बारह सौ रुपए, स्नातक के लिए बेटे को दो हजार व ढाई हजार रुपए एवं उच्च डिग्री के लिए बेटे को तीन हजार व बेटी को चार हजार रुपए की छात्रवृत्ति श्रम विभाग की ओर से प्रदान की जाएगी। महिला श्रमिक की डिलीवरी होने पर छह हजार रुपए प्रसूति सहायता दी जाएगी। साथ ही मकान बनाने के लिए सस्ता लोन एवं सामूहिक बीमा कर जीवन सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
 

24 घंटे के फरमान का नहीं असर


24 घंटे के फरमान का नहीं असर
निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी मिले अनुपस्थित, अन्य विभाग भी पीछे नहीं

बाड़मेर
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं कितनी चाक-चौबंद हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 33 कर्मचारियों में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या सबसे ज्यादा है। कलेक्टर के बार-बार फरमान जारी करने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन को 24घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। 

स्वास्थ्य सेवाएं नहीं चाक-चौबंद
 

कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि दल संख्या तीन के प्रभारी रवि कुमार सुमन ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरीमन्ना में मेल नर्स सुनाना राम विश्नोई, अरविंद कुमार, जीवीएन सुमित्रा व एसबी दीपक पालीवाल अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद्र सुदाबेरी में एएनएम धनुकंपा, उप स्वास्थ्य केंद्र अरणियाली में जीएनएम कैलाश विश्नोई व सुपरवाइजर दिनेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। ब्लॉक सीएमएचओ धोरीमन्ना में जीएन-1 करण सिंह, वाहन चालक तेजाराम, सहायक कर्मचारी शिव प्रसाद व डीईओ जेठाराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी में एमपीडब्ल्यू भागीरथ विश्नोई, डब्ल्यूपी शिवा राम व एमएन छोगाराम गैर हाजिर मिले।

हेलमेट की अनिवार्यता को लागू करने के निर्देश


हेलमेट की अनिवार्यता को लागू करने के निर्देश

बाड़मेर  सड़क हादसों में जान गंवाने वाले वाहन चालकों को बचाने के लिए तेरह जून से जिला पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट की अनिवार्यता को लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। शुरुआती तौर पर पहले वाहन चालकों से समझाइश की जाएगी और बाद में सख्ती से उन्हें हेलमेट पहनने के लिए बाध्य किया जाएगा। 

जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि सड़क हादसों में गुजरे तीन सालों में जान गंवाने वालों में 49 सवार दुपहिया वाहन वाले थे। इनकी मौत का मुख्य कारण हेलमेट नहीं पहनना था। सड़क हादसों में मरने वालों की तादाद को कम करने के लिए ही पुलिस ने अब शहर में हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लागू करने का निर्णय किया है। बाद में बालोतरा में भी इसे शुरू किया जाएगा।
 

पुलिस करेगी पहले प्रचार : वाहन चालकों का समझाने के लिए पुलिस पहले प्रचार करेगी। चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी चालकों को हेलमेट को बोझ नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए पहनने की बात को समझाएगी। इतना ही नहीं स्वंयसेवी संस्थाओं की मदद से नुक्कड़ नाटकों, बैनर व अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों में जागरुकता लाने का काम करेगी। पुलिस की मंशा है कि हेलमेट की शर्त को लोग अपनी सुरक्षा के मद्देनजर समझें और इसे पहनें।
 

शेयर करो आइडिया
 

पुलिस के इस अभियान में यदि आपके पास कोई आइडिया है तो उसे आप पुलिस अधीक्षक की फेस बुक पर शेयर कर सकते हैं। शहरवासियों की ओर से मिले सुझावों को पुलिस अपने इस अभियान में शामिल कर लागू करेगी। एसपी संतोष चालके ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि शहर के लोग खुद ये तय कर सकें कि उन्हें इस अभियान का हिस्सा कैसे बनना है।
 

स्कूलों में चलेगा कैंपेन
 

हेलमेट को लेकर शहर की सरकारी व निजी स्कूलों में अभियान चला कर स्कूली बच्चों को जागरुक किया जाएगा। इतना ही नहीं परिजन को यह बात समझाई जाएगी कि वे तय कर लें कि बच्चा घर से निकलने से पहले अपना हेलमेट पहन रहा है या नहीं।

तलवार से पुत्री का गला काटा


तलवार से पुत्री का गला काटा
रोल थाना क्षेत्र के साडोकन गांव की घटना
नागौर
जिले के रोल थाना क्षेत्र के साडोकन गांव में मंगलवार आधी रात को एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। रिश्तों को तार तार करने वाली इस घटना के बाद लोग सकते में है। उधर आरोपी फरार है और हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

रोल थानाधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि साडोकन गांव की शांति देवी जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह तथा उसकी पुत्री संगीता (20) रात को घर पर सो रहे थे। करीब पौने बारह बजे उसका पति पेमाराम जाट तलवार लेकर आया और संगीता की गर्दन काट दी।

संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मीणा मौके पर पहुंचे। इस बीच पेमाराम फरार हो गया।

एसपी ने कहा ‘शीघ्र करो गिरफ्तारी’ 

युवती की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद शर्मा खुद बुधवार तड़के छह बजे ही साडोकन गांव पहुंच गए। उन्होंने थानाधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली। संगीता की मां से भी घटना के बारे में पूछा। एसपी शर्मा ने थानाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि पेमाराम की शीघ्र गिरफ्तारी कर उससे पूछताछ की जाए। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए।
 

पूरा गांव सकते में
 

पिता द्वारा पुत्री की हत्या के समाचार ने पूरे साडोकन गांव को सकते में डाल दिया। घटना स्थल पर संगीता के ननिहाल पक्ष के लोग भी पहुंचे। पेमाराम के फरार होने से यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार उसने अपनी पुत्री की हत्या क्यों की? ऐसी क्या वजह रही होगी कि उसे बेटी की गर्दन काटनी पड़ी।

तलवार के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार शांति भंग के आरोप सात लोगों को पकड़ा


तलवार के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार
शांति भंग के आरोप सात लोगों को पकड़ा
जैसलमेर
पुलिस की ओर से बुधवार को गाड़ी में तलवार के साथ घूम रहे एक व्यक्ति को व गाड़ी में सवार सात व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने बताया कि पुलिस थाना जैसलमेर को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की एक बोलेरो गाड़ी में कुछ लोग हथियार लेकर शहर में घूम रहे हैं। इत्तला मिलने पर थानाधिकारी मय जाब्ते जिसमें डामराराम , मुख्य आरक्षक प्रेमशंकर, देवीसिंह की ओर से नाकाबंदी करने के दौरान बोलेरो गाड़ी में आरजे 04 टीए 0865 को रूकवाकर चैक किया तो उसमें नरपतसिंह उर्फ पप्पूसिंह पुत्र बालसिंह राजपूत निवासी छंतागर अपने हाथ में तलवार लिए हुए था।
 

गाडी में उसके अतिरिक्त कमलसिंह पुत्र गुमानसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी छंतागर, रामसिंह पुत्र बालसिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी छतांगर, नरपतसिंह पुत्रनगसिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी छतांगर, स्वरूपसिंह पुत्र झण्डसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी छतांगर, ईश्वरसिंह पुत्र काछबसिंह राजपूत उम्र 45 साल निवासी बईया, जीवणसिंह पुत्र रूपसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी बईया, लूणसिंह पुत्र तेजमालसिंह जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी बईया भी बैठे थे।
 


Shri Anup Jalota - जग में सुंदर है दॊ नाम ( Ram Bhajan )

ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण


ॐ जय श्री राधा जय श्री कृष्ण
श्री राधा कृष्णाय नमः ..

घूम घुमारो घामर सोहे जय श्री राधा
पट पीताम्बर मुनि मन मोहे जय श्री कृष्ण .
जुगल प्रेम रस झम झम झमकै
श्री राधा कृष्णाय नमः ..

राधा राधा कृष्ण कन्हैया जय श्री राधा
भव भय सागर पार लगैया जय श्री कृष्ण .
मंगल मूरति मोक्ष करैया
श्री राधा कृष्णाय नमः ..

बुधवार, 1 जून 2011

10 साल के बच्चे की दो शादी!

10 साल के बच्चे की दो शादी!
 

राजगढ़। सरकार ने भले ही शादी के लिए लड़कों की उम्र कम से कम 21 साल तथा लड़कियों की 18 वर्ष तय कर दी हो और बाल-विवाह रोकने के लिए कई कदम उठा रही हो, लेकिन देश के कई इलाकों में पीढियों से चली आ रही बाल विवाह की परम्परा आज भी जारी है। इसी परम्परा के तहत मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 10 साल के एक बच्चे की शादी करा दी गई और वह भी एक नहीं, दो-दो।

जिले के मोतीपुरा गांव की सोरम बाई ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उसकी बेटी रमा (काल्पनिक नाम) की दो साल की उम्र में ही उसके पिता ने गोलाखेड़ा के मांगीलाल के छह वर्षीय बेटे से शादी तय कर सगाई कर दी थी। रमा अभी छह साल की है। तय समय पर जब शादी की बात की गई तो पता चला कि लड़के की कहीं और शादी हो चुकी है। इस पर पंचायत बुलाई गई।

पंचायत में लड़के का पिता दोनों बहुओं को रखने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद कथित तौर पर दोनों की शदी भी करा दी गई लेकिन बाद में सोरम की बेटी को ससुराल वालों ने वापस भेज दिया और अब बुला नहीं रहे हैं। साथ ही सम्बंध खत्म करने के बदले वे पांच लाख रूपये की मांग कर रहे हैं।

राजगढ़ के जिलाधिकारी एम. बी. ओझा ने बुधवार को बताया कि 10 वर्ष से कम उम्र के एक लड़के की दो शादियों की शिकायत उनके पास आई है। उन्होंने सम्बंधित महिला से थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा है। उनके अनुसार, इस इलाके में नातरा प्रथा चलती है जिसमें बहुत कम उम्र में ही परिवार वाले लड़के-लड़कियों की शादी कर देते हैं। कई ऎसे भी मामले सामने आते हैं, जिसमें लड़की या लड़के की एक से अधिक शादी करा दी जाती है। 

हिन्दुस्तान जिंक संयंत्र में श्रमिक की मौत

हिन्दुस्तान जिंक संयंत्र में श्रमिक की मौत
 

चितौड़गढ़। वेदांता समूह के नियंत्रण वाले हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड संयंत्र में बुधवार को यहां लोहे की प्लेट के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार श्रमिक सुबह के समय ट्रक से हाईड्रो क्रेन के जरिए लोहे की प्लेटें उतार रहे थे कि हुक से एक प्लेटें खिसक गई जिसके नीचे दबने से ग्राम झाडोली निवासी भगवती लाल जाट की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में जिंक प्रबंधन शव को यहां राजकीय चिकित्सालय में आया।

गौरतलब है कि इस संयंत्र के निजी हाथों में जाने के बाद से अब तक एक महिला इंजीनियर सहित नौ कामगारों की मौत हो चुकी है। उधर, कांग्रेसी नेता राधेश्याम उर्फ मुन्ना वैष्णव तथा अन्य ने श्रमिक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग को लेकर पुढोली स्थित जिंक संयंत्र के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाया और उनके नहीं मानने पर लाठियां फटकार कर सभी को तितर बितर कर दिया। इधर जिंक प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को अस्पताल बुलवाकर उन्हें बीस लाख रूपए की मुआवजा राशि का चैक दे दिया। 

रामदेव का ऐलान: 4 जून को 1 करोड़ लोगों के साथ करेंगे अनशन

नई दिल्‍ली. बाबा रामदेव को मनाने के लिए आज सरकार ने पूरी ताकत लगा दी (विस्‍तार से पढ़ने के लिए रिलेटेड आर्टिकल लिंक www.bmrnewstrack.blogspot.com पर क्लिक करें), पर बाबा ने ऐलान कर दिया कि वह 4 जून से अनशन शुरू करेंगे। उन्‍होंने कहा कि जब तक सरकार के साथ सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बन जाती तब तक सत्‍याग्रह तोड़ने का सवाल ही नहीं है। 

उन्‍हें मनाने के लिए गए केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों के साथ एयरपोर्ट पर हुई बातचीत पर रामदेव ने कहा, 'मुझे सरकार की तरफ से आंशिक सहमति मिली है। लेकिन इस देश को व्यवस्था में निर्णायक बदलाव का इंतजार है और जब तक सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बनेगी, हमारा सत्‍याग्रह जारी रहेगा।' एयरपोर्ट पर बाबा को मनाने के लिए प्रणव मुखर्जी सहित सरकार के कई मंत्री पहुंचे थे। करीब दो से ढाई घंटे तक चली बातचीत के बाद भी सरकार बाबा को अनशन टालने के लिए राजी नहीं करा सकी।

शाम को बाबा ने दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में संवाददाता सम्‍मेलन किया। उन्‍होंने कहा कि लोकपाल के मुद्दे पर वह अन्ना हजारे के साथ हैं और सत्याग्रह के दौरान अन्ना हजारे भी उनके साथ होंगे। उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री और मुख्‍य न्‍यायाधीश को लाए जाने का उन्‍होंने विरोध नहीं किया था, बल्कि इस पर बहस की जरूरत बताई थी।

योग गुरु ने कहा कि उनकी लड़ाई ऐसे भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ है जो काला धन पैदा कर रहा है। भोपाल से दिल्‍ली पहुंचे बाबा ने पत्रकारों से कहा, 'चार जून से होने वाला अनशन और सत्‍याग्रह दिल्‍ली के रामलीला ग्राउंड में शुरू होगा। यह देश के सभी 624 जिलों में होगा और पहले ही दिन करीब एक करोड़ से ज्‍यादा लोग इस अनशन का हिस्‍सा बनेंगे। करोड़ों लोग जो इस देश को भ्रष्‍टाचार से मुक्‍त देखना चाहते हैं। व्‍यवस्‍था में पक्षपात और अन्‍याय के खिलाफ हैं, सभी लोग इस सत्‍याग्रह में हिस्‍सा लेंगे।'

बाबा ने भ्रष्‍टाचार और काला धन के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ' अब केंद्र सरकार के ऊपर है कि वो भ्रष्‍टाचार, काले धन को लेकर जल्‍द से जल्‍द कोई कदम उठाए। सिस्‍टम में सुधार को लेकर सरकार की गंभीरता सभी को दिखनी चाहिए। हालांकि वर्षों से चले आ रहे मौजूदा सिस्‍टम में सुधार का काम आसान नहीं है लेकिन हम ऐसा सुधार कराएंगे।'

प्रधानमंत्री ने भी बाबा से अनशन तोड़ने की अपील की थी, इस सवाल पर रामदेव ने कहा, 'सरकार को डराना हमारा मकसद नहीं है। हमारी लड़ाई किसी व्‍यक्ति या पार्टी से नहीं बल्कि हम राष्‍ट्रहित और जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं। किसी की आलोचना हमारा मकसद नहीं है।' उन्‍होंने कहा कि सरकार ने पहली बार गंभीरता से बात की है लेकिन जब तक निर्णायक बात नहीं होगी तब तक हम नहीं मानेंगे। राष्‍ट्रहित और जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर पहली बार व्‍यापक चर्चा हुई है। पहले से भी आधिकारिक बातचीत होती रही है, प्रणव मुखर्जी हमारे संपर्क में थे। आगे भी बातचीत होती रहेगी।' 

लोकपाल के मुद्दे पर रामदेव ने कहा, 'मंगलवार को मीडिया ने मेरी बात को तोड़मरोड़ करके पेश किया था। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि मैं जो कहता हूं, वही छापें। मैंने लोकपाल के दायरे में न्यायपालिका और प्रधानमंत्री को लाने की बात पर यह कहा था कि इस मुद्दे पर देश में बहस होनी चाहिए। लेकिन मीडिया ने मुझे लोकपाल के मुद्दे पर अन्ना का विरोधी बता दिया।' 

बाबा रामदेव की मांगें

काले धन की वापसी
रामदेव ने कहा कि मुख्‍य मुद्दा विदेशी बैंकों में जमा देश का काला धन है जिसे सरकार वापस लाकर राष्‍ट्रीय संपत्ति घोषित करे। उन्होंने कहा, 'सरकार हर हालत में काले धन को वापस लाए। योग गुरु ने कहा कि अगर सरकार काले धन को देश में लाने में कामयाब हो जाती है तो एक रुपये की कीमत 50 डॉलर के बराबर होगी।

भ्रष्टाचार
बाबा रामदेव ने कहा कि भ्रष्‍टाचार का मसला प्रमुख है। भ्रष्टाचार दीमक की तरह इस देश को खत्म कर रहा है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सशक्‍त और समर्थ लोकपाल बिल पास हो और दूसरा पब्लिक सर्विस डिलिवरी गारंटी एक्‍ट पूरे देश में लागू हो। भ्रष्टाचारियों को साधारण सजा से लेकर मृत्‍युदंड का प्रावधान होना चाहिए। हर राज्य में ऐसी अदालतें गठित की जाएं जो सिर्फ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सुनवाई करें। रामदेव के मुताबिक ऐसा करने से भ्रष्टाचार पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा।
किसानों को न्यूनतम नहीं लागत का दाम मिले
योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को यह मांग भी उठाई कि किसानों को सरकार न्यूनतम मूल्य नहीं बल्कि लागत मूल्य दे। रामदेव ने किसानों को कुशल मजदूर (स्किल्ड लेबर) की श्रेणी में रखने की मांग करते हुए कहा कि किसान विश्वविद्यालयों में तैयार नहीं होते बल्कि कई सालों की मेहनत के बाद वह खेती का काम सीखता है। उन्होंने कहा कि किसान इस देश का पेट भरता है।

हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में हो पढ़ाई
योग गुरु ने शिक्षा व्यवस्था में अंग्रेजी के बोलबाले पर कहा कि देश के सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में संबंधित प्रदेश की भाषा और संस्कृति के आधार पर शिक्षा दी जाए ताकि भारत में गरीब, किसान, मजदूर के बेटे-बेटियां ऊंचे ओहदों पर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इससे अवसर की समानता बढ़ेगी। 
सुधरे चुनावी तंत्र
बाबा रामदेव ने देश के चुनावी तंत्र में आमूलचूल बदलाव की वकालत करते हुए कहा कि चुनाव सुधार के जरिए कई मुश्किलों को हल किया जा सकता है।


अपने जिस्म का धंधा करने पहुंची अभिनेत्री गिरफ्तार

अपने जिस्म का धंधा करने पहुंची अभिनेत्री गिरफ्तार

बेंगलुरु. कर्नाटक पुलिस ने देहधंधे के आरोप में २९ साल की एक अभिनेत्री को एक दलाल महिला के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी तक इस अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इस अभिनेत्री ने अब तक दो टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकी है।
बेंगलुरु पुलिस ने यह गिरफ्तारी मंगलवार को की है। अभिनेत्री के साथ ४क् साल की एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस ने दलाल बताया है। इन दोनों के अलावा दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये चारों को शहर के एक होटल में रुके हुए थे। पुलिस को जैसे ही वेश्यावृत्ति की भनक लगी, तुरंत छापामार सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।