बाड़मेर में जल्द बनेगा मजदूर भवन : गोयल |
श्रमिकों को परिचय पत्र वितरित किए |
बाड़मेर |
जिले के मजदूरों के लिए जल्द ही मजदूर भवन बनाया जाएगा। कमठा मजदूर यूनियन की ओर से चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बुधवार को आयोजित श्रमिकों के परिचय पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर गौरव गोयल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों में लगे कारीगर, मजदूरों एवं हेल्परों को अपना रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में करवाएं ताकि उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। रजिस्टे्रशन करा फायदा उठाएं गोयल ने कहा कि कानून के तहत ठेकेदारों व भवन निर्माण एजेंसियों से एक प्रतिशत उपकर काट कर श्रम विभाग के कल्याण मंडल में सीधे जमा कराया जाता है। इस राशि का उपयोग मजदूरों की कल्याणकारी योजनाओं में किया जाता है। श्रम विभाग में पंजीयन धारी मजदूर के बेटे की पढ़ाई के लिए कक्षा 6 से 8 वीं तक पांच सौ व बेटी को साढ़े सात सौ रुपए, कक्षा 9 से 12वीं तक बेटे को एक हजार व बेटी को बारह सौ रुपए, स्नातक के लिए बेटे को दो हजार व ढाई हजार रुपए एवं उच्च डिग्री के लिए बेटे को तीन हजार व बेटी को चार हजार रुपए की छात्रवृत्ति श्रम विभाग की ओर से प्रदान की जाएगी। महिला श्रमिक की डिलीवरी होने पर छह हजार रुपए प्रसूति सहायता दी जाएगी। साथ ही मकान बनाने के लिए सस्ता लोन एवं सामूहिक बीमा कर जीवन सुरक्षा प्रदान की जाएगी। |
गुरुवार, 2 जून 2011
बाड़मेर में जल्द बनेगा मजदूर भवन : गोयल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें