मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

बाड़मेर। रहो अपडेट ,तभी मिलेगी सफलता :- राठौड़

बाड़मेर। रहो अपडेट ,तभी मिलेगी सफलता :- राठौड़



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शहर के सिणधरी सर्किल के पास स्थित रावणा राजपुत समाज के छत्रावास में एज्यूकेशनल एवम बिजनेश मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवा उद्यमी , ग्रुप फोर पीपल के अध्यक्ष आज़ादसिंह राठौड़ रावणा राजपुत समाज के छात्रावास में सैकडों की संख्या में छात्रों से रुबरु हुए। 

आज़ादसिंह राठौड़ ने अपने अनुभवों से युवाओं को मोटिवेट करने के साथ -साथ कैरियर गाइडेंस के बारे में विस्तृत चर्चा की । राठौड़ ने बताया कि जो व्यक्ति धैर्य और संयम रखता है वो ही जिंदगी में आगे बढ़ता हैं। राठौड़ ने युवाओ से कहा कि राजनीति हो या बिजनेश जिस किसी भी क्षेत्र में आप जाने की रूचि रखते हो उस क्षेत्र की तमाम जानकारीयो से खुद को अपडेट रखे तभी सफलता मिलेगी। राठौड़ ने लक्ष्य हासिल करने के लिए नियमित प्रयासरत रहने की बात कही।  

प्रो निम्बसिंह पंवार ने युवाओ को मोटिवेट करते हुए कहा कि सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित करे और लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने गुरुजनों और अभिभावकों से चर्चा कर सलाह अवश्य ले। उन्होंने कहा कि आपको अपने ज्ञान का दायरा बढ़ाना होगा तभी सफल हो पाएंगे।


इस अवसर पर ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदनसिंह कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए आत्म विश्वास का होना जरुरी है उन्होंने कहा कि दुसरो पर निर्भर रहने वाले कभी सफल नहीं होते। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों उनके अनुभवों से अवगत करवाकर विश्वास दिलाया कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।

संजय शर्मा कहा कि  जीवन में  लक्ष्य होने जरुरी है , बिना लक्ष्य के जीवन में सफलता नहीं मिलती  है , उन्होंने युवाओ से कहा की फलता मिलने से हताश होने के बजाय दुगुनी ताकत से पुन: तैयारी में जुटना चाहिए। सफलता मिलकर ही रहेगी।  

रावणा राजपुत समाज के छत्रावास के छात्र मोती सिंह परिहार,भवानी सिंह तामलोर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्रसिंह दईया ने किया।

इस अवसर पर गुलाब सिंह, डॉ हरपाल सिंह राव, दुर्जन सिंह गुडिसर, नरेंद्र खत्री, छोटू सिंह पंवार, जय परमार, प्रेम सिंह निर्मोही, छगन सिंह चौहान, जगदीश परमार , अमर सिंह नगर, रतन सिंह तामलोर, मदन सिंह राठौड़, भीम सिंह देवलगढ़, प्रवीण सिंह चुली, मोती सिंह परिहार, सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।

डेटिंग के बहाने कर देता था लड़कियों का मर्डर, घर से मिली थीं ऐसी-ऐसी चीजें

डेटिंग के बहाने कर देता था लड़कियों का मर्डर, घर से मिली थीं ऐसी-ऐसी चीजें


दुनिया में ऐसे कई सीरियल किलर्स हैं, जिन्होंने अपने आतंक से दुनियाभर में काफी हंगामा मचाया था। ऐसा ही किलर था रॉडनी अलकाला। 1970 के दौर में इसने अमेरिका में एक के बाद एक लड़कियों का मर्डर करना शुरू किया था। घर से मिली थी लड़कियों की ऐसी तस्वीरें...


डेटिंग के बहाने कर देता था लड़कियों का मर्डर, घर से मिली थीं ऐसी-ऐसी चीजें




अमेरिकन पुलिस 1977 से 79 के बीच अचानक परेशान हो गई, जब एक के बाद एक कई लड़कियों का खून होने लगा। सारे मर्डर एक ही तरीके से किए गए थे। किलर पहले इन लड़कियों को डेट पर ले जाता, जहां से वो गायब हो जाती। पुलिस ने काफी छानबीन के बाद पता लगाया कि इन सब लड़कियों का रॉडनी से कॉमन कनेक्शन था। इस आधार पर रॉडनी को 1979 में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 2010 में कैलिफोर्निया कोर्ट ने उसे इस जुर्म के आधार पर मौत की सजा सुनाई। लेकिन 2013 में दो और मर्डर के जुर्म में उसे कोर्ट ने 25 साल जेल की सजा सुनाई। फिलहाल रॉडनी अमेरिकी जेल में अपनी मौत का इंतजार कर रहा है। लेकिन इस सीरियल किलर के जेल जाने के बाद जो खुलासे हुए, उसने लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल, 2013 में पुलिस ने रॉडनी के घर की तलाशी ली, जहां से उन्हें करीब एक हजार महिलाओं की फोटोज मिली थी। कुछ लोगों का मानना है कि रॉडनी ने तस्वीर में मौजूद महिलाओं को खून कर दिया था।




घर से मिली थी ऐसी तस्वीरें

पुलिस को रॉडनी के घर से कई लड़कियों और टीनएज लड़कों की तस्वीरें मिली थी। ये लड़कियां कौन थी, ये पता करने के लिए पुलिस ने सारी तस्वीरें सार्वजनिक करने का फैसला किया। हालांकि, कुछ फोटोज काफी आपत्तिजनक थे, जिन्हें पुलिस ने अपने पास ही रखा। इनमें से कुछ महिलाएं सामने आईं और तब पता चला कि ये फोटोज रॉडनी ने तब खींची थी, जब वो सीरियल किलर नहीं, बल्कि फोटोग्राफर था। जारी की गई तस्वीरों में से कई लड़कियों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई। कई लड़कियों के परिवार वाले सामने आए। जिनमें से कई लड़कियां गायब हो गई थी। कई लोगों का मानना है कि इन लड़कियों का रॉडनी ने मर्डर कर दिया था। इसलिए इनकी कोई जानकारी कभी नहीं मिल पाई।

बाड़मेर साता प्रकरण निष्पक्ष जांच की मांग; चारण और सर्व समाज ने निकाली रैली, कलेक्ट्रेट के बाहर डेढ़ घंटे प्रदर्शन



बाड़मेर साता प्रकरण
निष्पक्ष जांच की मांग; चारण और सर्व समाज ने निकाली रैली, कलेक्ट्रेट के बाहर डेढ़ घंटे प्रदर्शन

 
आरोप : दबाव की राजनीति कर सड़क दुर्घटना को हत्या के मामले में बदलने का प्रयास कर रहे हैं सांसद पूर्व सांसद
चेतावनी : प्रकरण में झूठा फंसाने का प्रयास हुआ तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे
चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी ने संबोधित किया
  बाड़मेर बहुचर्चितसाता प्रकरण को लेकर सर्व समाज चारण समाज की ओर से सोमवार को महारैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले महात्मा ईशरदास चारण छात्रावास में आमसभा हुई। जिसमें वक्ताओं ने संबोधन के साथ शांतिपूर्वक रैली निकालने का आह्वान किया। छात्रावास से कलेक्ट्रेट तक चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी समेत कई समाज के मौजिज लोगों के नेतृत्व में करीब एक किलोमीटर से लंबी रैली निकाली गई। रैली के दौरान युवाओं के हाथों में ली गई तख्तियों पर निर्दोषों को नहीं फंसाने निष्पक्ष जांच के नारे लिखे थे।

इस दौरान कई उत्साहित युवाओं ने बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पूर्व सांसद हरीश चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि साता प्रकरण को लेकर गत दिनों जाट समाज की ओर से निकाली गई रैली में पुलिस प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसमें कथित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। इसी को लेकर सोमवार को सर्व समाज चारण समाज की और से रैली आयोजित की गई और पुलिस प्रशासन को चेताया कि मामले में निर्दोषों को गलत फंसाया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रैली में भाग लेने के लिए बाड़मेर के अलावा, जालोर, सिरोही, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, पाली आदि जिलों से भी चारण समाज सर्व समाज के लोग पहुंचे। साथ ही गुजरात के कच्छ प्रांत से भी चारण गढ़वी समाज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कई अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे।

रैली में भाग लेने के लिए सोमवार सुबह से ही चौहटन आस-पास के क्षेत्र से कार्यकर्ता महात्मा ईशरदास चारण छात्रावास पहुंचने शुरू हो गए। सुबह करीब 11 बजे छात्रावास में वक्ताओं ने सभा को संबोधित करना शुरू किया। करीब 12 बजे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे रैली को लेकर पुलिस की ओर से जगह-जगह जाब्ता लगाया गया था। छात्रावास में आयोजित सभा को चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी के अलावा पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, मौलाना अब्दुल करीम, जयेशदान गढ़वी, देवेंद्र गढ़वी, रतनसिंह बाखासर, रूपसिंह राठौड़, विजयभाई गढ़वी, नैनदान जैसलमेर, रामसिंह बोथिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत, राजेंद्रसिंह भिंयाड़, हुकमाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान गणपतसिंह बाखासर, पीपा क्षत्रीय समाज के आेंकारसिंह चावड़ा, भरतदान चारण आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।

 
   
रैली में वेदानंद महाराज, ईश्वरसिंह खूहड़ी, मारवाड़ चारण समाज प्रवक्ता डॉ. बाबूदान बींजासर, पाली चारण समाज अध्यक्ष प्रदीप आढ़ा, पूर्व प्रधान जोगराजसिंह, मगरसिंह, उप प्रधान चौहटन शैतानसिंह, श्यामसिंह शिव, हिंदूसिंह चौहटन, हरिसिंह भाटी, जितेंद्रसिंह मूंगड़ा, अब्दुल रहमान मोयला, मिरासी समाज अध्यक्ष रहीमखां, हनुमानराम देवासी, चारण समाज बाड़मेर अध्यक्ष नरसिंहदान देथा, बाबूलाल प्रजापत, पाबूलाल भाटी, पदमसिंह बावड़ी, बालाेतरा चारण समाज अध्यक्ष नरपतसिंह चारण, परिक्षितसिंह पारलू, तनसिंह जुगतावत, चंद्रभान चौधरी, जमाल खान, कायम खान, प्रवीणसिंह आगोर, गणपतसिंह ताणू, रूपाराम देवासी, प्रभूराम कोली, आलमराम भील, कस्तूरसिंह आदि मौजूद थे।

बाड़मेर. चारण और सर्व समाज की ओर से निकाली गई रैली में शामिल लोग।
{इस प्रकरण में बड़ी साजिश रची गई है : तेजदान | साता सरपंच पति तेजदान साता ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया और कहा कि इस प्रकरण में पूर्णरूप से निर्दोष हूं। मेरा इस सड़क हादसे से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं। मैं किसी भी तरह की न्यायिक दैवीय परीक्षा के लिए तैयार हूं।
{सीएमके नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को मामले से अवगत कराते हुए आग्रह किया कि वे सरकार को वस्तुस्थिति बताएं और एसपी से निष्पक्ष जांच करवाने को कहें, अन्यथा इस प्रकरण में किसी को झूठा फंसाया गया तो प्रजातांत्रिक तरीके से इसका पुरजोर प्रतिकार किया जाएगा।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि अत्याचार सहन नहीं करेंगे। निर्दोषों को झूठा फंसाया तो ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि अभी तीन जगह उप चुनाव है, निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो जवाब मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का दबाव हो तो झूठा भी फंसाया जाता है, इसके कई उदाहरण भी गिनाए। उन्होंने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय छवि वाले नेता जसवंत सिंह को भी नहीं बख्शा तो हमारी हैसियत ही क्या है। उन्होंने कहा कि 35 कौम चारण समाज के साथ है, किसी को गलत नहीं फंसने दिया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चारण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीडी देवल ने कहा कि सांसद सोनाराम चौधरी तो दोगली राजनीति करते हैं और पूर्व सांसद हरीश चौधरी दगाबाजी। देवल ने कहा कि यदि ऐसे हालात का प्रतिकार नहीं किया गया तो एक समय ऐसा आएगा कि जैसे पाकिस्तान से हिंदू विस्थापित हो रहे हैं, वैसे ही बाड़मेर से अन्य लोग भागने पर मजबूर होंगे। महेंद्र भाई गढ़वी ने कहा कि गुजरात का पूरा चारण समाज अन्याय के खिलाफ साथ है।

:बाड़मेर ऊंची आवाज व्यक्ति का वर्चस्व खत्म कर देता है---आज़ाद

:बाड़मेर  ऊंची आवाज व्यक्ति का वर्चस्व खत्म कर देता है---आज़ाद 




बाड़मेर जो व्यक्ति धैर्य और संयम रखता है वो ही जिंदगी में आगे बढ़ता हैं ।जो व्यक्ति ऊंची आवाज में बात करता है उनका वर्चव जल्दी खत्म होता हैं।।युवाओ को अपनी भाषा और वाणी पर संयम रखना चाहिए।।यह बात युवा उद्ध्यमि ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा राणा राजपूत छात्रावास में आयोजित एक दिवसीय एज्यूकेशनल एवम बिजनेश मोटिवेशन शिविर के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में कही।।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपना लक्ष्य निर्धारित कर केरियर चुने।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आपकीं सफलता में आपकीं वाणी और चरित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। लक्ष्य हासिल करने के लिए खुदको समर्पित करना होगा।।उन्होंने कहा कि व्यापार में उतरने से पहले जो बिजनेश आप करना चाहते है उसके भविष्य की संभावना सर्प्रथम देखे।।उस व्यापार को पहले समझने का कार्य करे।।फिर मैदान में उतरे।।राठौड़ ने युवाओ को बिजनेश और राजनीति में सफल होने के कई टिप्स बताये।।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो निम्ब सिंह पंवार ने कहा कि युवा अक्सर दशवी पास करते केरियर चुनाव के दौरान रास्ता भटक जाते हैं।उन्होंने कहा कि युवा पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर गुरुजनों और अभिभावकों से चर्चा कर सलाह अवश्य ले।।ये महत्वपूर्ण टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता हैं।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए आपको कमरकस तैयारी करनी होगी।।पढ़ाई को अपना दोस्त बना के रखना होगा।।उन्होंने कहा कि आपको अपने ज्ञान का दायरा बढ़ाना होगा तभी सफल हो पाएंगे।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि युवा वर्ग आगे बढ़ना चाहते है तो पहली शर्त आत्म विश्वास होना बेहद जरूरी ।जो युवा आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।साथ ही शिक्षा अर्जन के समय दुसरो पे निर्भर होना छोड़ना होगा।।दुसरो पे निर्भर रहने वाले कभी सफल नही होते।।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को अब अपने आदर्श बदलने होंगे।।अब वक्त महात्मा गांधी या नेहरू को आदर्श रख लक्ष्य हासिल करने का नही हैं।उन्होंने कहा अब युवा मदन सिंह इन्दा,गंगा सिंह पुरोहित,देव कुमार भादू जेसे सफल युवाओ को अपना आदर्श बना कर तैयारी करे।।सफलता आपके कदम चूमेगी।।विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा ने कहा कि युवाओ को भेड़चाल से बचकर सुरक्षित केरियर का चुनाव करना चाहिए।।लक्ज़हय निर्धारि करने के बाद आने आपको लक्ष्य हासिल करने के लिए खुद को झोंकना ह्योग।।शिक्षा सीखने से मतलब रखती हैं।जितना सीखो उतना ज्ञान बढ़ेगा।।महोने छात्रावास की व्यवस्थाओ की तारीफ करते हुए कहा कि युवा को छात्रावास में पढ़ रहे है उनका भविज़हय उज्ज्वल हैं।।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र सिंह दैया ने कहा कि राणा राजपूत समाज शिक्षा की दृष्टि से अभी पिछड़ा हैं। फिर भी इस वर्ष मदन सिंह इन्दा ने विषम परिस्थितयो से लड़ आईएएस तक का सफर तय करने में सफल रहे।।उन्होंने कहा कि छात्रावास में अध्ययन रत छात्रों के मोटीवेशन के लिए विशेष सत्र चलाये जा रहे हैं। उन्होंने छात्रावास की प्रगति का प्रतिवेदन पेश किया।।इस अवसर पर गुलाब सिंह,डॉ हरपाल सिंह राव,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेंद्र खत्री,छोटू सिंह पंवार,जय परमार,प्रेम सिंह निर्मोही,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार अमर सिंह नगर,रतन सिंह तामलोर,मदन सिंह राठौड़,भीम सिंह देवलगढ़,प्रवीण सिंह चुली,मोती सिंह परिहार, सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।।छात्र मोती सिंह परिहार,भवानी सिंह तामलोर ने भी अपने विचार रखे।। अतिथियों का छात्रावास द्वारा साफा और मला पहना कर अभिनन्दन किया ,कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह दहिया ने किया

इन्दा का किया सम्मान

छात्रावास में अध्ययनरत छात्र योगेंद्र सिंह इन्दा के दशवी बोर्ड में बरणवे फीसदी अंक हासिल करने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।।
 रक्तदाता पुस्तिका का विमोचन

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज के रक्तदाताओं की सूची मय नाम पत्ते की प्रेम सिंह निर्मोही द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।।रक्तदान के इस सेवा कार्य मे समाज की भागीदारी की प्रसंशा की ।

सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला - 2017 पुष्कर मेले पर 3 नवम्बर को रहेगा स्थानीय अवकाश



अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला - 2017

पुष्कर मेले पर 3 नवम्बर को रहेगा स्थानीय अवकाश
अजमेर, 30 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने प्रदत्त शक्यिों के अनुसरण में पुष्कर मेला 2017 के लिए आगामी 3 नवम्बर शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।



लाईसेंस शुदा शराब की बिक्री की दुकाने 4 नवम्बर तक बंद रहेगी

अजमेर, 30 अक्टूबर। पुष्कर मेले के दौरान लोक शान्ति बनाए रखने के लिए राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 53 (1) के तहत ग्राम पंचायत देवनगर, गनाहेड़ा एवं तिलोरा की लाईसेंस शुदा शराब की बिक्री की दुकाने 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक बंद रहेगी।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम पंचायत देवनगर में नागौर रोड बांसेली, सांसी बस्ती देवनगर, बागोलायी चौराहा तथा कानस गोदाम की दुकाने बंद रहेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में वॉटर वक्र्स पम्प हाउस के पास गनाहेड़ा, नागौर रोड गनाहेड़ा, नाले के पास गनाहेड़ा तथा मोती सर रोड गनाहेड़ा गौदाम एवं ग्राम पंचायत तिलोरा में नागौर रोड ग्राम तिलोरा की दुकाने बंद रहेगी।



आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन 31 को
अजमेर, 30 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2017 के तहत मंगलवार 31 अक्टूबर को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मंगलवार को प्रातः गुरूद्वारा से मेला ग्राउंड तक आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन होगा। जिसमें आध्यात्मिक भक्तजन , संत महात्मा, तीर्थ यात्री, पर्यटक, पशुपालक, सामाजिक संगठन, स्थानीय प्रमुख मन्दिर, आश्रम, व्यापार संघ एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रातः 11 बजे शिल्पग्राम हस्तशिल्प बाजार का शुभारम्भ होगा वहीं दोपहर एक बजे अन्तर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, 5 बजे गीर एवं क्रोस ब्रिड पशु प्रतियोगिता का उद्घाटन, 5.30 बजे विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ 6 बजे होटल ओनर एसोशिएसन द्वारा महाआरती, 7 बजे वॉयस ऑफ पुष्कर फाइनल तथा सायं 8.30 बजे बेस्ट ऑफ राजस्थान प्रतियोगिता का आयोजन होगा।





सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी
अजमेर, 30 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी। जिस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर समस्त उपखण्ड, तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर विद्यार्थी एवं प्रबुद्ध नागरिकों को द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी। इसके पश्चात रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। वहीं पोस्टर नारा लेखन, चित्रकारी, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन भी होगा। एकता के महत्व को प्रदर्शित करने वाली सफाई जैसी गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा।



सभी बस्तियों की प्राथमिक आवश्यताएं पूरी हो - श्रीमती अनिता भदेल
अजमेर 30 अक्टूबर। राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि नगर की सभी बस्तियों की प्राथमिक आवश्यकताएं पूरी होनी चाहिए। प्रिया सोसायटी इस दिशा में अपने बेहतर प्रयास कर रही है।श्रीमती अनिता भदेल ने सोमवार को होटल कनक सागर में सोसायटी फॉर पार्टीसियेटरी रिसर्च इन एशिया (प्रिया) की ओर से आयोजित शहर स्तरीय बस्ती विकास समिति के सम्मेलन में मुख्य अतिथि की रूप में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के लिए अरबों रूपए खर्च कर रही है। इससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। प्रिया इस दिशा में बेहतर काम करके बस्ती के निवासियों को जागरूक कर रही है। जिससे विकास योजनाओं की सही जानकारी लोगों को मिल रही है। साथ ही स्वच्छता अभियान, नाली सड़क का निर्माण, स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर हो रही है। बस्ती के निवासियों की विकास में भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।




कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीए के सचिव श्री हेमन्त स्वरूप माथुर ने कहा कि छोटे छोटे स्तर पर विकास कार्यों को अंजाम दिया जाता है। कच्ची बस्ती के लिए बड़े स्तर पर योजना बनायी जानी चाहिए। पूरी कार्य योजना बनाने से विकास सुनियोजित होना चाहिए। उन्होंने एडीए की ओर से प्रिया को सहयोग देने का पूरा विश्वास दिलाया।

नगर निगम के पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार या नगर निगम विकास करती है लेकिन रख-रखाव की जिम्मेदारी हमारी है जिसे हम पूरा नहीं कर पाते है। उनका कहना था कि इसके लिए प्रिया को एक कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए जिससे कच्ची बस्ती के निवासियों को भरपूर लाभ मिल सकें।

सामाजिक कार्यकर्ता डीएल त्रिपाठी तथा गरीब नवाज महिला एवं बाल विकास संस्था की शगुफ्ता खान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

प्रिया के निदेशक डॉ. कौस्तुम कांति बंधोपाध्याय ने कहा कि प्रिया पिछले डेढ़ साल से अजमेर में सक्रिय नागरिक क्रियाशील शहर के अन्तर्गत काम कर ही है। प्रिया शहर की अलग अलग बस्तियों में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से काम कर रही है। प्रिया सरकार की संवैधानिक संस्थाओं से मिलकर समस्याओं का समाधान कराती है। आज संगठन गठित किया है जो संचालन समिति माध्यम से काम करेगा। प्रिया के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश यादावार ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में कीर्ति टांक वीनित कल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
अजमेर, 30 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि आमजन को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री की अजमेर यात्रा तथा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। इस दौरान पर्याप्त संवेदनशीलता अपनाते हुए प्रार्थी से सम्पर्क कर पूर्ण संतुष्ट करें। आरएसएलडीसी के माध्यम से रोजगार मेला प्रत्येक माह की 25 तारीख को आयोजित किया जाना चाहिए। साथ ही युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने पर भी फोकस किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा अधिकतम बसावटों को सिवरेज लाइनों से जोड़ा जाना आवश्यक है। जिन स्थानों में सिवरेज आरम्भ हो चुका है। उनमें सिवरेज चार्ज पेयजल के बिल के साथ जोड़ा जाएगा। सिवरेज चालू नहीं होने की स्थिति में सिवरेज चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

इस अवसर पर अतिरक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा, श्री अबु सूफियान चौहान, उप निदेशक स्वायत शासन विभाग श्री किशोर कुमार सहित समस्त स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।